Category: उत्तर प्रदेश

  • दो पूर्व मंत्री समेत सपा-बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    दो पूर्व मंत्री समेत सपा-बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    लखनऊ,। जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में अपनी जगह तलाश रहे हैं। शुक्रवार को दो पूर्व मंत्रियों समेत सपा व बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष पार्टी के राज्य मुख्यालय पर इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

    पूर्व राज्य मंत्री अच्छेलाल निषाद (बांदा), पूर्व राज्य मंत्री व बसपा के पूर्व विधायक सिद्ध गोपाल साहू (महोबा), सपा के पूर्व एमएलसी एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह (झांसी), बसपा के पूर्व विधायक व सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुसूधन शर्मा (आगरा), उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से पूर्व शिक्षक क्षेत्र एमएलसी प्रत्याशी महेन्द्र नाथ राय (लखनऊ) और बसपा के पूर्व विधायक डा. हाफिज इरशाद (आजमगढ़) भाजपा में शामिल हुए।

    इसी तरह सपा से पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा (आगरा), सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बिपिन कुमार शुक्ला (बस्ती),पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सियावती शुक्ला (उन्नाव), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंजलि मौर्या (रायबरेली), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेलेन्द्र सिंह (आगरा), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष कुमार सिन्हा (लखनऊ), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगदत्त कोरी (लखनऊ), सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाल सिंह लोधी (आगरा) ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य तथा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रियंक पाण्डेय उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने किया।

  • सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए आत्महत्या को उकसाने वाला सुजीत गिरफ्तार

    सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए आत्महत्या को उकसाने वाला सुजीत गिरफ्तार

    लखनऊ,। लखनऊ की बीबीडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाराबंकी निवासी सुजीत शाह को गिरफ्तार किया। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए व्यापारी हर्षित टंडन को इस कदर परेशान किया कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

    बीबीडी थाने की पुलिस ने लिखे गये मुकदमे में सुजीत शाह को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर जेल भेजा। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि के लिए बार-बार हर्षित पर दबाव बनाया। ब्याज बढ़ाता गया और एक दिन हर्षित का मकान भी अपने नाम करा लिया। इसके बाद भी सुजीत नहीं माना और ब्याज की धनराशि मांगता रहा। इसके बाद 14 मार्च को हर्षित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।

  • होली पर यात्रियों को घर जाने में न हो परेशानी, रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन

    बरेली,। होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05045 और 05046 लालकुआं–राजकोट–लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार 24 और 31 मार्च को लालकुआं से और सोमवार 25 मार्च और 1 अप्रैल को राजकोट से 2 फेरों में किया जाएगा।

    05045 लालकुआं-राजकोट होली विषेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.45 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूं से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

    रेलवे की ओर से त्योहार पर जुटने वाले यात्रियों को लेकर लगतार त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े

  • जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन, । उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर शुक्रवार दोपहर विवाद के बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई।

    मुहल्ला गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश राठ रोड पर पत्थर की मूर्ति बनाने का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था। इसी बीच तीन हमलावरों आये और उसके सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारकर मौके से भाग गये। पुलिस ने अखिलेश को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अखिलेश के साथ ही चार युवक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में कुछ विवाद हुआ और अखिलेश को आरोपियों ने गोली मार दी। हमलावरों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

  • भ्रष्टाचार मामले में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक समेत तीन के खिलाफ दी गयी तहरीर

    भ्रष्टाचार मामले में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक समेत तीन के खिलाफ दी गयी तहरीर

    लखनऊ,। ग्राम्य विकास आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के आधार पर मनरेगा कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार करने वाले अम्बेडकर नगर जनपद के तीन आरोपी ग्राम प्रधान उषा पाण्डेय, ग्राम रोजगार सेवक बबिता पाण्डेय व सचिव शिवप्रकाश मिश्रा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को तहरीर दी गयी है।

    जी.एस.प्रियदर्शी ने कहा कि अम्बेडकर नगर जनपद में विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत अरमां में दो वर्ष पूर्व में मनरेगा कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार उजागर हुआ था। इसके बाद जांच पड़ताल होती रही। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी को जांच सौंपी गयी।

    उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी की जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान उषा पाण्डेय, ग्राम रोजगार सेवक बबिता पाण्डेय व सचिव शिवप्रकाश मिश्रा से 56 हजार 304 रुपयों की वसूली की गयी। वसूली की धनराशि मनरेगा के सम्बन्धित खाते में जमा करायी गयी है। वहीं एक कार्य पर दो बार भुगतान कराने की जानकारी पुष्ट होने पर विधिक कार्यवाही करने एवं एफआईआर के लिए थानाध्यक्ष को तहरीर प्रेषित करायी गयी।

  • ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भिड़ी बाइक, भाई- बहन और भांजी की मौत, छह घायल

    ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भिड़ी बाइक, भाई- बहन और भांजी की मौत, छह घायल

    मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-रीवा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बड़का घुमान के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई। मार्ग दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए , जिनमें गम्भीर रूप से घायल चार लोगों में से तीन की मंडलीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे मध्यप्रदेश की ओर से चीनी लादकर आ रहे ट्रक ने बड़का मोड़ घुमान पर बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो सड़क पर पलट गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल भी हादसे की चपेट में आ गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार, मोटरसाइकिल व ट्रक चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक गोविंन्द मौर्या अपनी बहन व तीन वर्षीय भांजी को उसकी ससुराल गुर्गी पहुंचाने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमण्डगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पांच लोगों की स्थिति को सामान्य बताया और गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

    क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घायलों में मोटरसाइकिल चालक मध्य प्रदेश निवासी गोविन्द मौर्या (27) , उसकी बहन कंचन मौर्या उर्फ सविता (27) और भांजी सीता मौर्या (03) की मौत हो गई। ड्रमण्डगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

  • जीआरपी ने लौटाए 43 लाख कीमत के यात्रियों के खोए हुए 290 मोबाइल

    जीआरपी ने लौटाए 43 लाख कीमत के यात्रियों के खोए हुए 290 मोबाइल

    झांसी,। जीआरपी पुलिस और सर्विलान्स टीम ने ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के खोने वाले 290 मोबाइल फोन को तलाश कर आज मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

    जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे कई यात्रियों के मोबाइल फोन गुम होने की दर्जनों शिकायतें दर्ज की गई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर सर्विलांस टीम को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने दर्जनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए। आज उन सभी मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर 290 मोबाइल फोन उनके सपुर्द किये गए हैं। जो मोबाइल फोन यात्रियों को लौटाए गए हैं उनकी कीमत 43 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

  • होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे चलाएगा 28 स्पेशल ट्रेनें

    होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे चलाएगा 28 स्पेशल ट्रेनें

    – उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

    मुरादाबाद, । होली के मद्देनजर रेलवे ने अप एंड डाउन की 28 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन पंजाब, दिल्ली, पूर्वांचल व राजस्थान के बीच होगा। त्योहार के मौके पर हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इन ट्रेनों में आरक्षित व जनरल दोनों टिकट लेकर यात्री बैठ सकेंगे। इसका किराया सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा होगा।

    उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी 05565-05566 सहरसा-अंबाला- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। 05521-05522 रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक चलेगी। 04518-04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 29 मार्च तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। 04060-04059 आंदविहार-जयनगर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी।

    सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 01664-01663 आनंदविहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से 25 मार्च को सुबह 11 बजकर 10 मिनट बजे चलेगी। 04010-04009 आनंदविहार-जोगबानी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11 बजकर 45 मिनट बजे चलेगी। 04068-04067 दिल्ली-डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 04004-04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 29 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 05115-05116 छपरा-आनंदविहार-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05023-05024 गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05097-05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। वहीं 05047-05048 बनारस-आनंद विहार-बनारस एक्सप्रेस 26 मार्च को बनारस से शाम 7 बजकर 20 मिनट बजे चलेगी। 05005-05006 गोरखपुर- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो फेरे लगाएगी। 05049-05050 छपरा-अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक दो फेरे लगाएगी।

  • पुलिसकर्मियों को भवनों के निर्माण के लिए 1753.41 लाख रुपये स्वीकृत

    पुलिसकर्मियों को भवनों के निर्माण के लिए 1753.41 लाख रुपये स्वीकृत

    लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व अनावासीय भवनों आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए कमिश्नरेट कानपुर व गौतमबुद्धनगर के लिए 1753.41 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

    प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना विधनू के अन्तर्गत नवीन थाना सेन पश्चिम पारा के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 816.42 लाख रुपये की लागत पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार करोड़ आठ लाख 21 हजार रुपये की धनराशि निर्गत की है। इसी प्रकार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना ईकोटेक-3 के टाइप बी आवासीय भवनों के 22 नग के निर्माण कार्य के लिए 936.99 लाख धनराशि रुपये की लागत पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार करोड़ 68 लाख 49 हजार धनराशि रुपये अवमुक्त कर दी गयी है।

    मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये गये है। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।

  • सटीएफ को कौशांबी पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया

    सटीएफ को कौशांबी पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया

    कौशांबी, । उत्तर प्रदेश में परीक्षा लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगातार कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ की कार्रवाई से पेपर लीक मामले में संलिप्त अपराधियों में भय है। इसको देखते हुए अब अपराधी आत्मसमर्पण कर अपने जुर्म से तौबा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ को कौशांबी में पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया है।

    उत्तर प्रदेश बीते माह पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने भर्ती को निरस्त कर दिया था। परीक्षा को पुन: छह माह बाद कराए जाने की घोषणा सरकार ने की है। इस बीच सरकार के निर्देश पर पेपर लीक मामले में लिप्त माफियाओं पर एसटीएफ धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। इन कार्रवाई से पेपर लीक सरगनाओं और पूरे नेटवर्क में खौफ है। कार्रवाई के डर से उप्र के कौशांबी जनपद में पर्चा लीक प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी ने एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला मुख्य आरोपी अरुण सिंह है। उसके तीन साथियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह सभी जेल में हैं।