Category: उत्तर प्रदेश

  • गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    – जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में अब 21 मार्च को होगी अगली सुनवाई

    – वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित सम्मान समारोह सपा नेताओं पर पर पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का है आरोप

    मुरादाबाद,। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गुरुवार दोपहर में मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई। पिछली तारीखों पर पूर्व सांसद न्यायालय में लगातार अनुपस्थिति रही थीं जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए थे। आज जयाप्रदा के हाजिर होने के बाद वारंटी रिकॉल हो गए और अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

    वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद लोकसभा के सपा सांसद डा. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने पूर्व मंत्री आजम खां, डाॅ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

    जयाप्रदा के अधिवक्ता अभिषेक भटनागर एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को अभद्र टिप्पणी के मामले में जयाप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई थी। पूर्व में स्वास्थ्य सही न होने के चलते अदालत ने उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए थे। आज वारंट रिकॉल हो गए। अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

  • पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान

    पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान

    – मतदाता फार्म 12डी से आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का करें उपयोग

    प्रयागराज,। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

    उन्होंने बताया है कि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अंदर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर मेनू के अन्तर्गत ‘कंडीडेट नॉमिनेशन एंड अदर फार्म्स’ के लिंक पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

  • यूपी विधान परिषद के सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को विधान परिषद के सभी 13 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र मिला है।

    सत्ता पक्ष भाजपा के सात, भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के एक, सुभासपा के एक और रालोद के एक उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं।

    निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ. महेन्द्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, आशीष पटेल, योगेश चौधरी, विच्छे लाल राम, बलराम यादव, शाह आलम और किरण पाल कश्यप हैं। इन सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने प्रमाण पत्र दिए।

  • महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    बरेली,। जनपद में एक दिन पहले ही महादेव ओवरब्रिज का शुभारंभ हुआ। ओवरब्रिज के दोनों ओर मुख्यमंत्री योगी, महापौर उमेश गौतम और धार्मिक तस्वीरों के पोस्टर लगे हुए थे। गुरुवार की रात विजय कश्यप नाम का युवक ओवरब्रिज से गुजर रहा था, इस दौरान उसे कई पोस्टर फटे हुए जमीन पर पड़े दिखाई दिए। पोस्टरों पर गुटखा भी थूका गया था। आरोप लगाया गया है कि भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ भी अपमानजनक हरकत की गई है। मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

    हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि इस घटना से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। जिसके बाद विजय कश्यप के साथ गौ रक्षक चंदन, ध्रुव, मंगला माता मंदिर गली नवाबन के महंत अजय शर्मा समेत कई लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने ओवरब्रिज पर कैमरे लगवाए जाने और मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

    सीओ फर्स्ट संदीप सिंह ने बताया कि नव निर्मित पुल पर लगे हुए कुछ पोस्टर फटे हुए पाए गए थे जिस पर हिंदू संगठन द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए शिकायत की गई। फटे हुए पोस्टरों को वहां से हटवा दिया गया है, हिंदू संगठन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • 32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    झांसी,। महानगर के बड़े लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों में पिछले 32 घंटों से लगातार सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी है। टीम उनके व्यापार संबंधित सभी प्रपत्रों को खंगालने में जुटी है। अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत जेएस स्टील व मीनाक्षी स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। हालांकि इस जांच और छापेमारी की कोई भी आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपयों की टैक्स चोरी की शिकायत टीम को मिली थी। उसके बाद अचानक छापेमारी की गई है।

    गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत तीन लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर उसपर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की।

    टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

  • विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमें में 19 को आएगा फैसला

    विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमें में 19 को आएगा फैसला

    – दो अभियुक्तों के जमानत पर होने के कारण बांड दाखिल न होने पर कोर्ट ने दी अगली तारीख

    कानपुर,। महराजगंज जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गुरुवार को आने वाला कोर्ट का फैसला टल गया। एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद 19 मार्च की तारीख तय की है। इरफान की पेशी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। अगली पेशी के लिए इरफान सोलंकी को कोर्ट ने तलब किया है। दो आरोपितों के जमानत बॉन्ड न होने से फैसले को टाला गया है। इस मुकदमे में अभियोजन के 18 और बचाव पक्ष के तीन गवाहों की गवाही कराई गई थी। अन्य साक्ष्य भी अदालत में रखे गए थे।

    डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आठ नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि सात नवंबर 2022 को रात आठ बजे उसका परिवार भाई की शादी में गया था। तभी रिजवान सोलंकी, इरफान सोलंकी और उनके साथियों ने मेरे घर में आग लगा दी। साजिश के तहत यह लोग हमेशा प्रताड़ित करते हैं ताकि हम लोग घर छोड़ कर चले जाएं और मेरे प्लाट पर कब्जा कर लें। आग से गृहस्थी, फ्रिज, टीवी, सिलेंडर और बाकी सामान खाक हो गया है। बाद में पुलिस ने विवेचना में शौकत, शरीफ और इजराइल आटे वाले, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना को भी अभियुक्त बनाया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी ने बताया कि इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजराइल आटे वाले के खिलाफ विचारण पूरा हो चुका है। गुरुवार को अदालत इन पांचों के खिलाफ फैसला आना था लेकिन दो अभियुक्तों के जमानत पर होने के कारण बांड दाखिल न होने पर कोर्ट ने दी अगली तारीख 19 कर दी है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्र ने बताया कि इस मुकदमे में अभियोजन ने 18 गवाह पेश किए थे।

    इरफान के वकील सईद नकवी ने बताया कि इरफान व रिजवान पूरे तरह से निर्दोष हैं। पुलिस केवल न्यायालय को गुमराह कर रही है, जिस समय आगजनी का मामला हुआ, उस समय रिजवान की लोकेशन लखनऊ थी और इरफान कानपुर के अलग-अलग जगहों पर था। इस मामले में पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। इरफान के वकील ने यह भी कहा कि जिस प्लाट में आगजनी हुई है, उसके ठीक बगल में इरफान का प्लाट है और कौन है जो अपने ही घर के बगल में आग लगा देगा, सिर्फ न्यायालय को गुमराह किया जा रहा है।

  • वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 नवचयनित उप निबंधकों को दिए नियुक्ति पत्र

    वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 नवचयनित उप निबंधकों को दिए नियुक्ति पत्र

    —नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे, चयन प्रक्रिया को सराहा

    वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में चयनित 19 उप निबंधक पद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।

    इस अवसर पर राज्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से हो रही है। पहले चयन प्रक्रिया में 4-5 वर्षों का समय लग जाता था। किन्तु अब समयानुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसका प्रमाण आज वितरित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम है।

    उन्होंने बताया कि 01 वर्ष से कम अवधि 08 माह 09 दिन में ही 2023 का चयन प्रक्रिया पूरी कर आज नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नवचयनित अभ्यर्थियों को भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि आपका व्यवहार आम जनमानस का साथ मृदुल होना चाहिए। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्टॉक होल्डिंग की तरफ से लखनऊ में स्थापित हेल्प डेस्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

    कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लीना जौहरी, महानिरीक्षक निबंधन डॉ रुपेश कुमार, अपर महानिरीक्षक निबंधन रवीश गुप्ता लखनऊ से ऑनलाइन, अपर महानिरीक्षक निबंधन पूर्व क्षेत्र शिव कुमार मिश्र, उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल हृकेश पांडेय व उप महानिरीक्षक निबंधन, वाराणसी डी0के0सैनी भी उपस्थित रहे।

    —इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

    नियुक्ति पत्र पाने वालों में अनिल कुमार यादव, महिमा मिश्रा,राहुल वर्मा, प्रज्ञा यादव, शिवम द्विवेदी, वरुण सिंह, सुशील कुमार पांडेय, कादंबरी त्रिपाठी, दीप्ति सिंह, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, अवंतिका देवी, भीमव्रत प्रताप सिंह, प्रिया, रोहित कुमार, मनीष परिहार, मुकेश चंद्रा, मुकेश त्रिपाठी तथा प्रह्लाद कुमार सरोज है। नियुक्ति पत्र पाने के बाद अभ्यथियों ने नियुक्ति प्रक्रिया की सराहना की और केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया।

  • एसपी मऊ ने मतदान केंद्र विक्ट्री इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

    एसपी मऊ ने मतदान केंद्र विक्ट्री इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, दिया निर्देश


    मऊ। आने वाले लोकसभा चुनाव मे निश्चित मतदान केंद्रो पर सुविधाओं की मौजूदगी को लेकर प्रसाशन गंभीर है। मतदान केंद्रो पर कही कोई खामी न रहे लगातार प्रसाशनिक अधिकारियो के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।


    बीते दिनों पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी द्वारा थाना दोहरीघाट के विक्ट्री इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

    इस दौरान एसपी ने केंद्र पर मौजूद खामियों को दूर लड़मे के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये गये।

  • जिले मे शांति ब्यवस्था को एसपी का रुट मार्च

    जिले मे शांति ब्यवस्था को एसपी का रुट मार्च


    मऊ। जिले मे शांति ब्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस महकमा लगातार इलाके मे चक्रमण कर रहा है। कही कोई खामी न रहे इसके लिए खुद एसपी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उतर रहे है।


    जिले मे शांति ब्यवस्था बनी रहे उसके लिए लगातार पुलिस कर्मचारी गस्त कर रहे है।

    कही कोई खामी न रहे इसको ध्यान मे रखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रूतमार्च करते है।

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को ईडी ने हिरासत में लिया

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को ईडी ने हिरासत में लिया

    -पूछताछ के लिए भारी सुरक्षा के बीच टीम पूछताछ के लिए ले गई दिल्ली

    अमेठी,। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार की सुबह खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे। घंटों की जांच पड़ताल के दौरान जांच की जद में फंसे पारिवारिक सदस्यों द्वारा कई नाटकीय घटनाक्रम किए जाते रहे। आखिरकार देर शाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे गायत्री प्रजापति के बेटों को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए टीम दिल्ली लेकर रवाना हो गई है।

    खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार तड़के छापेमारी की। इस दौरान टीम के अधिकारी भारी सुरक्षा के बीच अमेठी विधायक महराजी प्रजापति के घर पहुंची और छापेमारी की। ईडी ने विधायक सहित उनके पुत्र और बहू से पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। इस दौरान विधायक, पुत्र और बहू की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेजा गया। जहां पर इलाज के बाद विधायक के बेटे और बहू की हालत सामान्य हो गई। जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी एवं अमेठी से विधायक महराजी प्रजापति को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। इस नाटकीय क्रम के बीच भी ईडी के अधिकारी जांच करते रहे। आखिरकार देर शाम जांच में जुटी ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पूछताछ के लिए ले गई। सूत्रों की मानें तो टीम उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है।

    उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन घोटाले के मुख्य आरोपित समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित उनकी एक महिला मित्र गुड्डा देवी के घर एक साथ छापा डालकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। विधायक के दोनों पुत्र अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है। गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी ने कहा कि मेरे पिता पिछले 07 सालों से जेल में हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर सभी चीजों को सीज कर दिया है। उसके बावजूद भी लगातार टीम आये दिन प्रताड़ित करती है।