Category: उत्तर प्रदेश

  • दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना

    दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना

    जौनपुर, । अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद सिंह यादव ने सुजानगंज क्षेत्र में हुई नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को 10 वर्ष की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा बुधवार को सुनायी।

    घटना की प्राथमिकी पीड़िता की मां ने दर्ज करायी थी। वादी के अनुसार घटना 6 मई 2019 को रात 1:00 बजे आरोपित नन्हें यादव ने पीड़िता को फोन करके बुलाया और बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। दो दिन तक अपने दोस्त के यहां रखा। फिर वहां से प्रयागराज ले गया। फिर मुंबई ले गया। वहां पीड़िता के साथ दुराचार किया। आरोपित के घर से फोन आया तो वह पीड़िता को इलाहाबाद ले आकर छोड़ दिया।

    प्रयागराज से पीड़िता के बड़े पिता और आरोपित नन्हें के पिता उसे लेकर घर आए। पुलिस ने पीड़िता का डाॅक्टरी परीक्षण कराया तथा मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज़ हुआ। पुलिस ने विवेचना करके कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। सरकारी वकील राजेश उपाध्याय व कमलेश राय ने कोर्ट में गवाहों का बयान अंकित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपित नन्हें को दुष्कर्म का दोषी पाते हुए 10 साल की सजा सुनायी।

  • लोकसभा चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव : अखिलेश यादव

    लोकसभा चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव : अखिलेश यादव

    लखनऊ,। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। यह जनता के जीवन-मरण का चुनाव होगा। लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण सब पर खतरा है। भाजपा 2024 का चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है। मतदान के समय धांधली की तैयारियां है। ऐसे में जन सामान्य, जो मतदाता भी है, उसे ही अपने अधिकार और वोट की रक्षा करनी है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी है।

    अखिलेश यादव बुधवार को प्रदेश मुख्यालय के डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरी तरह व्यवस्था चौपट है। भाजपा सरकार में लूट मची है। उसका रास्ता खतरनाक है। भाजपा सरकार हर स्तर पर विफल है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे वादे विज्ञापनों में दर्शाएं जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता बूथस्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत कर पीडीए का संदेश जन-जन तक पहुंचाए। समाजवादी सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताएं और समाजवादी पार्टी-गठबंधन के प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने में कोई कोरकसर न छोड़े।

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में भारी रोष है। विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमें लगाकर जेल भेजा जा रहा है। व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसान महंगाई और कर्ज से परेशान है। उसकी आय दोगुनी करने का वादा जुमला निकला। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। नौकरियों की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से छात्र-नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। भाजपा सरकार बेरोजगारों को नौकरी न देने के लिए पेपर लीक करवा रही है। नौकरी रोजगार न मिलने से नौजवान हताश और आक्रोशित है।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की ली है। नोटबंदी-जीएसटी से व्यापारी परेशान है। सरकार की नीतियां दवा कम्पनियों को मुनाफा पहुंचाने का काम कर रही हैं। राष्ट्रीय सम्पत्तियों को एक-एक कर बेचा जा रहा है। पूरे व्यापार पर कुछ उद्योगपतियों का कब्जा हो गया है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आदि एजेंसियों के जरिए डरा-धमका कर भाजपा के पार्टी फण्ड में वसूली की जा रही है। साढ़े छह हजार करोड़ रूपये के इलेक्टोरल बॉण्ड के जरिए चुनावी चंदा लिया गया है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाली नीतियों को हवा दी जा रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार के रिकार्ड बन रहे है। लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। वैसे भी डॉ0 राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जिन्दा कौमे पांच साल इंतजार नहीं करती। मतदाताओं को जल्द ही यह अवसर मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत होने जा रही है। समाजवादी पार्टी और पीडीए मिलकर सामाजिक, आर्थिक न्याय की अन्तिम लड़ाई लड़कर भाजपा की केन्द्र सरकार को सत्ता से हटाने जा रही है।

  • सीबीआई ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

    सीबीआई ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

    कानपुर,। फर्म के पंजीकरण के नाम पर रिश्वत लेना सेन्ट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया। पीड़िता ने सीबीआई को मामले से अवगत करा दिया और बुधवार को जब पीड़ित इंस्पेक्टर को रिश्वत का रुपया दे रहा था उसी दौरान रंगे हाथों सीबीआई ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली ऑफिस से अधिकारिक जानकारी दी गई कि कानपुर के रावतपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी में एक इंस्पेक्टर की बराबर शिकायतें मिल रही थी कि वह बिना रिश्वत के काम नहीं करता। हाल ही में कानपुर के ही एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उपरोक्त इंस्पेक्टर फर्म के पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहा है। इस पर सीबीआई की टीम ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए रणनीति बनाई। रणनीति के तहत पीड़ित शिकायतकर्ता ने किसी तरह से मान मनौव्वल करते हुए इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये में तैयार कर लिया। शिकायतकर्ता और सीबीआई की टीम की आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित हुआ कि बुधवार को रिश्वत का रुपया इंस्पेक्टर को देना है। सीबीआई ने रिश्वत के रुपयों में केमिकल लगा दिया और शिकायतकर्ता वहीं रुपया इंस्पेक्टर को दे दिया। इसके फौरन बाद ऑफिस में दाखिल हुई सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों अधिकारी को दबोच लिया। गिरफ्तारी करने के बाद हाथ धुलवाकर टीम ने तकनीकी रुप से पुष्टि कर दी कि इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली। इसके बाद सीबीआई टीम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करते हुए उसके घर भी पहुंची और जांच पड़ताल के बाद किसी अज्ञात स्थान पर इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।

  • महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

    महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

    फिरोजाबाद, । जसराना थाना पुलिस, एसओजी टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या में वांछित 15 हजार रुपये का इनामी ग्राम एनी सनौरा निवासी अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार को उतरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

    एसएसपी ने बताया कि छह जनवरी को पलिया दोयम निवासी निर्मला देवी ने थाना जसराना पर अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर पुत्र सोनू की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

    पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू की पत्नी प्रीती ने अपने पति व अपनी सास को नींद की दवा देकर अपने प्रेमी व अन्य साथियों के सहयोग से अपने पति की हत्या कर फंदे पर लटका दिया था।

    पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सह अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार फरार था, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

  • पूर्व प्रधान की हत्या मामले में पिता-पुत्र समेत पांच को आजीवन कारावास

    पूर्व प्रधान की हत्या मामले में पिता-पुत्र समेत पांच को आजीवन कारावास

    – सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने सुनाया निर्णय

    चित्रकूट। जमीनी विवाद की रंजिश में पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक को 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

    जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुन्दर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि बीती 11 नवम्बर 2017 को मानिकपुर थाने में गढ़चपा गांव के निवासी राजधर विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार उसके पिता बब्बू विश्वकर्मा 11 नवम्बर 2017 की शाम 6:30 बजे भैंस लेकर घर से डेरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में एयरटेल टॉवर के पास रोड़ में ही अशोक की पंचर की दुकान में कुछ लोग बैठे थे। उसके पिता बब्बू के वहां पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे छेरिहाई गढ़चपा निवासी अशोक शुक्ला उर्फ नोहर, उसका बेटा संदीप, गढ़चपा निवासी कल्लू विश्वकर्मा, उसका बेटा शुभम उर्फ भगवानदास व तीरथ प्रसाद गौतम ने लाठ, झूमर, हथौड़ा और सब्बल से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले से उसके पिता मौके पर ही गिर गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर सामने खेत में काम कर रहे उसके चाचा और वह स्वयं मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पिता को बुरी तरह से घायल कर हमलावर पहाड़ों की ओर भाग निकले। जिस पर उन्होंने डायल 100 को सूचना दी और घायल पिता को लेकर जिला अस्पताल सोनेपुर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    राजधर के अनुसार उसके पिता पूर्व प्रधान बब्बू विश्वकर्मा का जमीनी मुकदमा न्यायालय में हमलावरों के साथ चल रहा था। जिसकी पैरवी वह करते थे। इसके चलते उन पर यह हमला किया गया था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हमलावरों को गिरफ्तार किया था। साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।

    बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीले सुनने के बाद सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने बुधवार को निर्णय सुनाया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर आरोपी अशोक शुक्ला उर्फ नोहर, संदीप, कल्लू विश्वकर्मा, शुभम उर्फ भगवानदास व तीरथ प्रसाद गौतम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक को 15 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

  • प्रतिष्ठित लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    प्रतिष्ठित लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    झांसी,। महानगर के बड़े लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। पिछले करीब पांच घंटे से टीम प्रपत्र खंगालने में जुटी हुई है।

    बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर सीजीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की। टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। समाचार लिखे जाने तक करीब पांच घंटे से कार्रवाई चल रही है। जबकि बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

  • मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने 46 लाख गृहकर बकाये पर किया भवन कुर्क

    मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने 46 लाख गृहकर बकाये पर किया भवन कुर्क

    -सिविल लाइन्स स्थित पत्रिका हाउस प्रा.लि पर अटैचमेंट की कार्यवाही

    प्रयागराज,। नगर निगम ने गृहकर अभियान के अंतर्गत बुधवार को सिविल लाइंस स्थित पत्रिका हाउस प्रा.लि पर 46 लाख रूपये बकाये को लेकर अटैचमेंट की कार्यवाही की है।

    मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया है कि नगर विकास विभाग उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बकाया गृहकर जमा करने के लिए समझाया जा रहा है। किन्तु वर्षों से बकाये के रूप में गृहकर न जमा करने वाले ढीठ एव अड़ियल भवन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। यह निगम की गृहकर वसूली नीति बना दी गयी है।

    जिस पर अमल करते हुए आज जोनल कार्यालय कटरा के अन्तर्गत वसूली टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर भवन संख्या 18/14 एवं 12/16 पत्रिका मार्ग सिविल लाइन्स स्थित ‘‘पत्रिका हाउस‘‘ पर बकाया गृहकर की धनराशि 46 लाख भुगतान न करने पर उसे कुर्क करते हुए अटैचमेन्ट की कार्यवाही की।

    उन्होंने बताया कि आज सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि 14 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूल की गयी। कार्यवाही के दौरान जोन 03 कटरा की वसूली टीम में कर अधीक्षक झम्मन सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश पाण्डेय, पंकज गर्ग, इन्फोर्समेंट दस्ता एवं थाना सिविल लाइन्स के आरक्षी उपस्थित रहे।

  • तीन स्थानों का गुलाल चढ़ेगा बाबा विश्वनाथ के भाल, कैदियों ने किया तैयार

    तीन स्थानों का गुलाल चढ़ेगा बाबा विश्वनाथ के भाल, कैदियों ने किया तैयार

    अयोध्या और मथुरा के हर्बल गुलाल से काशी में होगी होली की शुरूआत

    वाराणसी,। महाशिवरात्रि पर विवाहोत्सव के बाद रंगभरी एकादशी (20 मार्च) को श्री काशी विश्वनाथ के गौने की तैयारियां टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास में शुरू हो गई है। बाबा के गौना बरात में निकलने वाली पालकी यात्रा में इस बार अयोध्या और मथुरा के गुलाल की वर्षा होगी। अयोध्या से राम भक्त मंडली ने विशेष अबीर-गुलाल जहां तैयार किया है। वहींं, मथुरा कारागार के बंदियों ने भी हर्बल अबीर बनाकर बाबा को अर्पित करने के लिए भेजा है।

    महंत परिवार के पं. वाचस्पति तिवारी ने बताया कि शिव-पार्वती के गौना उत्सव को खास बनाने के लिए मथुरा जेल में बंद कैदी खास गुलाल तैयार करने में जुटे हैं। जेल में अरारोट में सब्जियों को मिलाकर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। हर्बल गुलाल बनाने के लिए अरारोट में पालक को पीसकर प्राकृतिक हरा रंग निकाल कर इसे तैयार किया जा रहा है। इसी तरह मेथी को पीसकर हल्का हरा रंग, चुकंदर को पीसकर लाल रंग, हल्दी पाउडर का प्रयोग कर पीला गुलाल तैयार किया जा रहा है। इसमें खुशबू बनी रहे इसके लिए बिना केमिकल वाला इत्र मिलाया जाएगा।

    काशी में उड़ता है हजारों क्विंटल गुलाल

    काशी में बाबा विश्वनाथ की परंपरा से जुड़ा गौरा के गौना के अवसर पर महंत आवास से निकले वाली पालकी पर हर साल हजारों क्विंटल गुलाल उड़ाया जाता है। इस बार मथुरा जेल के कैदियों के साथ अयोध्या के एक श्रद्धावान बाबा के गौना के लिये हर्बल गुलाल भेजेंगे।

    वाचस्पति तिवारी ने बताया कि मथुरा के जेल अधीक्षक का कहना है कि कैदियों से गुलाल बनवाने के पीछे दोहरा उद्देश्य है। एक तो उनमें हो रहे सुधार के बाद उन्हें सामाजिक स्वीकृति मिले। दूसरे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के योग्य बनाया जाए। ताकि जेल से रिहा होने पर वह समाज के बीच रहकर अच्छा व्यवहार कर सकें। तिवारी के अनुसार इस बार अयोध्या के कर्मकांडी ब्राह्मण आचार्य अनिल तिवारी ने शिव-पार्वती के गौना के लिए विशेष अबीर भेजने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में यह पहल की गई है। अब प्रतिवर्ष बाबा विश्वनाथ के लिए उनके अनन्य प्रिय श्रीराम की नगरी से अबीर-गुलाल भेजा जाएगा।

    वहीं, विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया बाबा के पालकी यात्रा वाले रास्ते में व्यवसायी संघ सवा कुतंल हर्बल गुलाल रंगभरी एकादशी पर महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के बीच जुटने वाले भक्तों के बीच वितरित करता है।

  • मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ के ”विकास” की दी सौगात

    मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ के ”विकास” की दी सौगात

    उन्नाव,।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैतृक गांव पहुंचकर प्रतिमा का अनवारण किया । सीएम ने 241.26 करोड़ की 103 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया है । सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित कर 2024 के लिए माहौल बनाते हुए जनता में जोश भरा । मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कड़ा पहरा रहा । मंच से पंडाल तक सीएम की 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रही । जिलाधिकारी गौरांग राठी , पुलिस अधीक्षक एस एस मीना सीधे तौर पर पल -पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे ।

    उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के जवाहर नवोदय विद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कहा कि अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के श्रीचरणों में नमन करता हूं । कहा कि पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर गुलाब सिंह लोधी के सम्मान को बढ़ाया है । हम सबका संकल्प विकसित भारत है। जिसके लिए हर नागरिक को पंच प्रण करना है । कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया । ब्रिटेन को पछाड़कर 5 वीं अर्थव्यवस्था के तौर पर दुनिया भारत स्थापित हुआ । 2024 में भारत को दुनिया की 3 अर्थव्यवस्था बनाना है। 10 वर्षों में भारत बदला है , नया भारत बना है ।

    मुखमंत्री ने कहा कि यूपी की अब रोजगार , सुरक्षा , शिक्षा से पहचाना हो रही है । उन्नाव क्रांति से लेकर साहित्य की उर्वरा धरा है । कभी गुलाब सिंह लोधी पुलिस की गोली से शहीद हुए आज पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र गुलाब सिंह लोधी के नाम से है , जहां पुलिस कर्मी प्रशिक्षण ले रहे हैं। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को विकसित होना होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 वर्षों में 6 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर उठे है । उत्तर प्रदेश से गुंडा माफिया गायब हो गए हैं ।जनता से अपील की सपा , बसपा , कांग्रेस न तो रोजगार , न तो सुरक्षा दे सकते हैं । तो वोट को बर्बाद क्यों करना। डबल इंजन की सरकार ने रोजगार, सुरक्षा के साथ विरासत को भी संजोया है। मुख्यमंत्री ने 2024 में पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने की अपील की । 21 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश की । साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए सुरक्षा व्यवस्था को गिनाया ।

  • नारकोटिक्स टीम को छापेमारी में मिला छह कुंतल गांजा

    नारकोटिक्स टीम को छापेमारी में मिला छह कुंतल गांजा

    हमीरपुर,। इस समय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है जो उड़ीसा, तेलंगाना से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते क्षेत्र में लाकर तस्करी कर रहे हैं। बुधवार को एनटीएफ झांसी और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर खेत में लगे नलकूप वाले घर से कुंतलों गांजा बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा गांजे की नापतौल जारी है, जबकि किसी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं हो सकी है।

    क्षेत्र में बढ़ रही गांजा तस्करी को लेकर काफी समय से एनटीएफ झांसी और एनटीएफ आगरा की टीमें लगातार गांजा तस्करों पर नजर बनाए हुए थीं, जिसके बाद एनटीएफ झांसी के प्रभारी चण्दन पाण्डेय ने बुधवार को अपनी टीम के साथ,नाॅरकोटिक्स विभाग की डागस्क्वायड, क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी की अगुवाई में मौदहा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका के निकट छिरका निवासी पन्ना लाल मिश्रा के खेत में लगे नलकूप वाले घर में छापेमारी कर कमरे से लगभग सात कुंतल हरा गांजा बरामद किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नहीं हो सकी है।

    कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत पांच लाख से अधिक है। तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिले गांजा की नापलौल पूरी नहीं होने के कारण गांजे की अनुमानित लागत का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, इसके पहले बिंवार पुलिस द्वारा एक ट्रक गांजा और कस्बे के पेट्रोल पंप पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने एक लावारिस कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप बरामद की थी, जबकि छिटपुट गांजा तो क्षेत्र में आये दिन पकड़ा जाता है।