Category: उत्तर प्रदेश

  • कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    -रेलवे और जेके समूह के बीच हुआ एमओयू, करोड़ों रुपये का है प्रोजेक्ट

    -सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा लोको रेलवे ग्राउंड

    कानपुर, । शहर के क्रिकेटरों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें एक और विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम मिल जाएगा। यानी अब उत्तर मध्य रेलवे का जीटी रोड स्थित प्रसिद्ध खेल मैदान (लोको रेलवे ग्राउंड) का कायाकल्प होने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे और जेके सीमेंट संगठन के बीच एमओयू भी साइन हो चुके हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। इस प्रकार अब लोको रेलवे ग्राउंड सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा।

    रेलवे स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए जेके सीमेंट समूह के नंबर वन डॉक्टर निधि पति सिंघानिया और उत्तर मध्य रेलवे के मंडल महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी गुरुवार को भूमि पूजन के साथ अधिकारिक एमओयू साइन करेंगे। इस स्टेडियम के नवनिर्माण से क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि उत्तर में ग्रीन पार्क और पालिका तो दक्षिण में केवल यही एक स्टेडियम ही क्रिकेटरों के लिए एकमात्र विकल्प है।

    बताते चलें कि कानपुर में क्रिकेट अकादमी की तो बाढ़ है, लेकिन उन स्थानों पर क्रिकेटरों को उचित सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे उनके करियर का विकास नहीं के बराबर हो पाता है। इस स्टेडियम के निर्माण हो जाने के बाद क्रिकेटरों को विश्व स्तर की सुविधाएं मिलने का सिलसिला जरूर शुरू हो जाएगा। जेके समूह की ओर से नगर में पहला स्टेडियम कमला क्लब था। इसके बाद अब यह स्टेडियम क्रिकेटरों की पहली पसंद भी साबित हो सकता है। टाटमिल चौराहे के पास जीटी रोड स्थित उत्तर मध्य रेलवे के इस मैदान में भूमि पूजन के बाद इसके नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसका पूरा खर्च जेके सीमेंट की ओर से वहन किया जाएगा।

  • हाईकोर्ट ने प्रैक्टिस प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

    हाईकोर्ट ने प्रैक्टिस प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

    -कहा, याचिका में अनुभयजन्य डेटा का अभाव, सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्टों के आधार पर की गई है दाखिल

    प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ऑफ इंडिया को ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं को तीस दिन में सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस उनके घर भेजे जाने वाली जनहित याचिका पर निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया है।

    कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका को 2019 के सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्टों के आधार पर दाखिल किया गया है। इसमें अनुभयजन्य डेटा का अभाव है। लिहाजा, याचिका खारिज करने योग्य है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरून भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने प्रतीक शुक्ला की याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

    हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका अच्छे उद्देश्यों के लिए दाखिल की गई है। याचिका में इस बात को इंगित किया गया है कि जिन केंद्रों पर एआईबीई परीक्षा आयोजित होती है, वहां कदाचार हुआ है और परीक्षा देने वाले उसमें शामिल हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि याची ने वर्ष 2021 में इसी तरह की एक याचिका दाखिल की थी, जिसे उसने वापस ले ली थी और लगभग तीन साल बीत जाने के बाद फिर वही याचिका दाखिल कर दी। याचिका में कोई बदलाव नहीं किया गया।

    मामले में याची की ओर से जनहित याचिका दाखिल कर बार कौंसिल ऑफ इंडिया और यूपी बार कौंसिल ऑफ इंडिया को दो बिंदुओं पर निर्देश देने की मांग की गई थी। पहली मांग थी कि जिन केंद्रों पर एआईबीई आयोजित हो रही है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और परीक्षा में शामिल होने वालों के यहां तीस दिनों के भीतर प्रैक्टिस ऑफ सर्टिफिकेट (प्रैक्टिस प्रमाणपत्र) उनके घर भेज दिए जाएं। कहा गया कि एआईबीई हर साल आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें हर साल परेशानी सामने आ रही हैं। इस वजह से परिणाम रोक दिए जाते हैं।

  • वाराणसी नगर के सभी भवनों में लगेगा क्यूआर कोड, महापौर ने किया विमोचन

    वाराणसी नगर के सभी भवनों में लगेगा क्यूआर कोड, महापौर ने किया विमोचन

    -भवनों में क्यूआर कोड लगने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम वाराणसी

    वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगेगा। बुधवार को महापौर अशोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के मीटिंग सभागार में क्यू आर कोड का विमोचन कर इसका शुरुआत किया। इसी के साथ वाराणसी नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है, यहां डिजिटल पेमेंट के लिए अब हर घर के बाहर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी।

    इससे भवन स्वामी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही स्कैन के जरिए गृहकर, जलकर और कूड़ा उठाने का बिल एक साथ जमा कर सकेंगे। महापौर ने नगर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर के सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने के लिए निगम के अफसरों को निर्देशित किया था। नगर निगम के कम्प्यूटर सेल ने एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। एक्सिस नगर निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में निःशुल्क क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है। क्यूआर कोड से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं दैनिक उपस्थिति की भी मानिटरिंग की जायेगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। जिससे यह ज्ञात होगा कि इस घर से कूडे का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दुबे आदि मौजूद रहे।

  • झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    लखनऊ, । आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने झांसी के प्रेम नगर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकरी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है।

    नितिन ने नकली शराब फैक्ट्री मामले में निर्देश दिए कि तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल व वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण दे। आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा।

    आबकारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में होली का त्योहार है, सभी जिलों के आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सतर्कता के साथ अपने जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाएं। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

  • दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    -न्यायालय के आदेश पर थाना मैनाठेर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

    मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी युवती ने 156/3 के तहत न्यायालय में दर्ज कराए वाद में आरोप लगाते हुए क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के दौरान आरोपित प्रापर्टी डीलर के मित्र ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बना ली थी और घटना के बाद भी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया। मामले में कोर्ट ने थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार को थाना मैनाठेर पुलिस ने मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपित और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

    पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मामा ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी प्रॉपर्टी डीलर फरहद खान से एक मकान का सौदा 12 लाख रुपये में तय किया था। एडवांस में फरहद खान को दो लाख रुपये दिए थे, जबकि बाकी दस लाख रुपये बैनामे के वक्त देने की बात तय हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एडवांस में दिए दो लाख रुपये उसने प्रापर्टी डीलर को दिए थे। युवती का आरोप है कि उसे पता चला कि प्रापर्टी डीलर ने मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और उसके मामा के दो लाख रुपये भी वापस नहीं दिए। रुपये मांगने पर आरोपित ने ईद बाद भी रकम नहीं दी। 20 दिसंबर 2023 को युवती ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मैनाठेर थाने में तहरीर दी थी। मगर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया।

  • कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    -एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर सीओ बिलारी करेंगे जांच

    मुरादाबाद। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी युवक ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र के एक युवक ने उसकी कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

    कुंदरकी क्षेत्र निवासी मुदस्सिर ने एसएसपी को बताया कि छह माह पूर्व थाना भगतपुर क्षेत्र के युवक से उसकी मुलाकात हुई। उसने उससे अपनी नौकरी लगवाने के लिए कहा था। कुछ समय बाद आरोपित युवक ने उससे कहा कि वह कनाडा में उसे इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिला देगा, जहां वेतन के रूप में 35 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके बाद पीड़ित ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए। तीन माह का समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो पैसे की डिमांड की। इस पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली है।

  • फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

    फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

    फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास,फैसले से चेहरा लटका

    वाराणसी,। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में वाराणसी के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

    स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने 36 साल पुराने इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को आईपीसी की धारा 428, 467, 468, 120बी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत आरोप सिद्ध होने पर मंगलवार को दोषी करार दिया था। सजा सुनाए जाने के वक्त मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। एक अन्य मामले में बांदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मुख्तार को आठवीं बार सजा हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में भी मुख्तार को उम्रकैद की सजा हुई थी।

    अभियोजन पक्ष के अनुसार मुख्तार अंसारी ने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर के जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से मुख्तार ने संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर सीबीसीआईडी ने 4 दिसंबर 1990 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध 1997 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो जाने के कारण उसके विरुद्ध 18 अगस्त 2021 को मुकदमा समाप्त कर दिया गया। कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह और अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ला ने पक्ष रखा।

    कोर्ट ने आईपीसी 467/120बी में उम्रकैद और एक लाख जुर्माना, 420/120बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुर्माना, 468/120 बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुर्माना,आर्म्स एक्ट में 6 माह सजा एवं दो हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह सजा पूर्व की सभी सजाओं के साथ चलेगी।

  • नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    – 220 लीटर स्प्रिट के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद

    मीरजापुर, अवैध व अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण कर बेचने वाले गैंग का कछवां पुलिस ने भंडाफोड़ किया। शराब के अवैध करोबार में लिप्त दो लोेगों को गिरफ्तार कर मौके से 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यूआर कोड समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की।

    पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस, आबकारी विभाग व कछवां पुलिस की संयुक्त टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक अलग कमरे में अपमिश्रित शराब निर्माण करने व बेचने की सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मौके से दो लोगों अरविन्द कुमार गुप्ता व प्रतीक पांडेय को गिरफ्तार किया। मौके से प्लास्टिक के पांच जरिकेन में रखी 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल अपमिश्रित देशी शराब अंकित ब्लू लाइम ब्रांड, नकली क्यूआर कोड, ढ़क्कन, सिंक कैप, खाली शीशी, ड्रायर मशीन, कीपिया, इंजेक्शन प्लास्टिक के निडिल, सिरिंज तथा लोहे का सूजा बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कछवां थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

    शराब को नशीली बनाने के लिए करते है स्प्रिट का प्रयोग

    थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दो अन्य साथियों की मदद से नकली अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण करते हैं। इसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने के लिए स्प्रिट एवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते हैं। इसे शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढ़क्कन लगाकर असली देशी शराब के रूप में बेचते हैं।

  • जेल में बंद संजय सिंह की पत्नी अनीता ने सम्भाली चुनाव की कमान

    जेल में बंद संजय सिंह की पत्नी अनीता ने सम्भाली चुनाव की कमान

    लखनऊ,। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में बड़े चेहरे रहे संजय सिंह के जेल में बंद होने के बाद उनकी पत्नी अनीता सिंह ने लोकसभा चुनाव की कमान सम्भाली है। नई दिल्ली से मुख्य सचेतक बन कर आये दिलीप पाण्डेय के साथ अनीता सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव रणनीति पर बैठक की।

    लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने के लिए विचार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी प्रांत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को बुधवार को पत्रकारपुरम स्थित प्रदेश कार्यालय पर बुलाया गया। इस बैठक को दिलीप पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत, संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने संबोधित किया।

    अनीता सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। देश में जो भी आवाज उठा रहा है, उसके विरुद्ध ईडी, सीबीआई की कार्यवाही शुरू हो जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने की सोच रही है। जो आम लोगों के लिए लड़ाई लड़े। जिस भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने की इच्छा हो, वे सभी आवेदन करें। समाज से भी जो टिकट मांगेंगे, उनका पूरा सम्मान किया जायेगा।

  • प्रतापगढ़ में कार और बस की टक्कर में तीन की मौत

    प्रतापगढ़ में कार और बस की टक्कर में तीन की मौत

    प्रतापगढ़, । प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा जाने के कारण कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गयीं।

    पुलिस ने यह जानकारी दी। कुंडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह ने बताया कि कार सवार लोग प्रयागराज से मनगढ़ धाम दर्शन करने जा रहे थे तभी प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर बिसहिया गांव के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गया।

    सीओ ने बताया कि हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए, जिनको स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अनुज गोस्वामी (32), वैष्णवी गोस्वामी (30) और गुनगुन गोस्वामी (छह) को मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि अनीता गोस्वामी (40) और ट्विंकल गोस्वामी (25) को प्रयागराज रेफर कर दिया l पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।