Category: उत्तर प्रदेश

  • दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर,। पड़ोसी देश नेपाल से 10 किलो मादक पदार्थ लेकर आ रही दो नेपाली महिलाओं को सीमा के निकट चेक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद किया है। बरामद चरस एवम आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाने में वाद पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में नेपाल सीमा के निकट संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रही दो महिलाओं की स्थिति संदिग्ध देख उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुआ।

    अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना ढेबरुआ पर एनडीपीएस एक्ट का वाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा,निवासी ग्राम थवाड़ वार्डनं. 9, जिला रोल्पा (नेपाल) तथा राजकुमार पूनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासी ग्राम उवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।

  • हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    मऊ, । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 दिनेश कुमार चौरसिया ने 11 वर्ष पूर्व महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पांच आरोपियों को सुनवाई के बाद तीन सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 12-12 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

    कोर्ट ने एक आरोपी की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी। मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव का है।

    दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें गांव के ही रामअधार यादव, लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज और श्रीराम उर्फ सिरी यादव पुत्रगण चंद्रभान यादव तथा उदयभान यादव पुत्र मुन्नी यादव को आरोपी बनाया।

    वादी का कथन था कि 12 अक्टूबर 2003 की शाम 7:30 बजे उसकी मांं देवंती देवी दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर गाली और धमकी देने लगे। आरोपी राम अधार यादव ने तमंचे से देवंती देवी को गोली मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाद विवेचना आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। कोर्ट में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी फौजदारी अनिल कुमार पांडेय ने कुल 6 गवाहों को पेश कर अभियोजन का पक्ष रखा। बचाव पक्ष से कहा गया कि उन्हें झूंठा फंसाया गया है। एडीजे ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद आरोपीगण लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज यादव, श्रीराम उर्फ सिरी यादव तथा उदयभान यादव को बलवा, हत्या, गाली तथा धमकी देने के मामले में दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद सभी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 10-10 हजार रुपया अर्थदंड लगाया।

    वहीं बलवा और गाली देने के मामले में क्रमशः एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही 5-5 सौ रूपये अर्थदंड तथा धमकी देने के मामले में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। आरोपी रामअधार यादव की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी।

  • हमीरपुर में 10 घंटे में महिला समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत

    हमीरपुर में 10 घंटे में महिला समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत

    हमीरपुर, हमीरपुर जिले में 10 घंटे के अंदर महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगा ली, जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं एक का कानपुर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    कुरारा कस्बे के वार्ड-सात निवासी संतोष कुमार अनुरागी (30) पुत्र तुलसीराम ने मंगलवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी कुरारा ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। संतोष की हालत नाजुक होने पर परिजन कानपुर स्थित अस्पताल ले गए हैं। ये शादीशुदा है जो कस्बे में फुटकर गल्ला खरीदने का काम करता है। ये तीन भाईयों में सबसे छोटा है। जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव निवासी सुनील (18) पुत्र श्याम सुंदर ने आज अपने घर की दीवाल पर लगी खूंटी में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।

    घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर बिंवार थाना क्षेत्र के ढुनगवां में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    थाना प्रभारी राकेश सरोज ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को आशा (52) पत्नी राकेश ने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका का पति अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी करता है। इसके पांच पुत्र हैं, जिसमें चार बेटे बाहर मजदूरी करते हैं। बताया कि घटना के समय महिला अपने घर में अकेली थी।

  • विपक्षी दल बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घटी : नीरज शेखर

    विपक्षी दल बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घटी : नीरज शेखर

    – राज्यसभा सांसद ने कहा, सीएए धार्मिक भेदभाव का शिकार लोगों के लिए है

    बलिया,। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी होने पर कुछ विपक्षी दलों के विरोधी स्वर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घट गई।

    सीएए पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीरज शेखर ने कहा कि कानून तो यह पहले ही बन गया था अब लागू कर दिया गया है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इसका विरोध करना चाहिए। यह किसी की भी नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है। यह उनके लिए है जो अपने देश में धार्मिक भेदभाव का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कौन नहीं जानता कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ कितना अत्याचार होता है। आखिर उन्हें भारत संरक्षण नहीं देगा तो दुनिया का कौन देश उनके लिए खड़ा होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश से अपना सबकुछ छोड़कर भारत में रह रहे हिंदुओं के लिए बनाए गए और अब लागू किये इस कानून के लिए देश की मोदी सरकार का जितना धन्यवाद किया जाए कम होगा।

    श्री शेखर ने कहा कुछ विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। ये विपक्षी दल ये क्यों नहीं बताते कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दू आबादी कम कैसे हो गई। लेकिन ये तुष्टीकरण की राजनीति के तहत इस पर चुप हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही देश की सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इसीलिए विपक्षी दलों की राजनीतिक दुकान बंद हो रही है।

  • सपा विधायक इरफान की जब्त संपत्ति पर पुलिस की कड़ी नजर

    सपा विधायक इरफान की जब्त संपत्ति पर पुलिस की कड़ी नजर

    कानपुर, महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ ईडी के छापे में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई थी। ईडी को वह दो गाड़ियां थाना की जगह विधायक के आवास से मिली, जिन्हें दो वर्ष पूर्व धारा 114 के तहत जब्त किया गया था। हालांकि मामला सामने आने पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों गाड़ियों को जब्त करके थाना ले आई और जांच एसीपी कैंट कर रही है। उस दिन से हरकत में आई पुलिस विधायक की जब्त संपत्ति पर बराबर नजर रखे हुए है। इन सम्पत्तियों का मंगलवार को भौतिक सत्यापन कराया गया।

    सीसामऊ विधानसभा से लगातार तीन बार से सपा विधायक इरफान सोलंकी महिला के प्लाट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा सहित कई मामलों में इन दिनों महाराजगंज जेल में बंद है। करीब दो वर्ष पूर्व फरवरी 2022 में फरारी के दौरान तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर विधायक के खिलाफ धारा 114 व गैंगस्टर के तहत चल अचल संपत्ति राज्य सरकार के पक्ष में हितबद्ध की गई थी। लेकिन कागज में जब्त दो गाड़ियों का प्रयोग विधायक का परिवार कर रहा था और हाल ही में ईडी के छापे के दौरान दोनों गाड़ियां विधायक के आवास पर मिली थी। इससे पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आ गई और मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जांच एसीपी कैंट को दे दी।

    इसके साथ ही संबंधित थाना को निर्देशित किया समय-समय पर जब्त सभी संपत्ति का भौतिक सत्यापन भी होना चाहिये। इसको लेकर मंगलवार को संबंधित थाना जाजमऊ की पुलिस टीम ने जब्त की संपत्ति जिसमें कई प्लाट, मकान आदि हैं उनका गूगल फोटो के जरिये सत्यापन किया गया और आलाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई।

  • उप्र में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट, गरीबों को नहीं मिल रहा अस्पतालों में इलाज : अखिलेश यादव

    उप्र में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट, गरीबों को नहीं मिल रहा अस्पतालों में इलाज : अखिलेश यादव

    लखनऊ, उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट है। भाजपा सरकार में इलाज नहीं मिलने से लोग तड़प-तड़प कर मरने को विवश हैं। अस्पतालों में स्टॉफ की कमी के चलते मरीजों को न दवा मिल पा रही हैं और न हीं इलाज हो पा रहा है। मौसम परिवर्तन के कारण जनता मलेरिया बुखार, टाईफाइड, डेंगू आदि अनेक बीमारियों से परेशान है। स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं।

    यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पत्र जारी कर कही।

    अखिलेश ने भाजपा सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि सुल्तानपुर में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस न मिलने से पिकअप डाले में ले जाना पड़ा, जिससे सीएचसी केन्द्र पहुंचते ही प्रसव हो गया। कभी गवर्नर हाउस के सामने तो कभी अस्पतालों के बाहर गेट पर और गाड़ियों पर प्रसव हो रहे हैं। महिला अस्पतालों में तो अक्सर डॉक्टर रात में अपनी ड्यूटी पर ही नहीं मिलते हैं।

    अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों को भी गैरसरकारी अस्पताल मानने को तैयार नहीं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्र गर्भवती की मुफ्त जांच के लिए राजी नहीं है। लखनऊ शहर में करीब 200 निजी केन्द्रों पर गर्भवती का अल्ट्रासाउंड होता है। 140 केन्द्र सरकार की योजना में शामिल नहीं हुए हैं।

    जनता के स्वास्थ्य की राज्य सरकार को कितनी परवाह है, इससे स्पष्ट है कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा शिक्षकों के 300 पदों पर भर्ती होनी है। पीजीआई में 1803 पदों पर और सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में 93 विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती होनी है।

    भाजपा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बना तो दी पर अभी तक उस यूनिवर्सिटी का विस्तार नहीं हो सका है। आज भी अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी डॉ0 राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 9वें मंजिल पर गोमतीनगर लखनऊ में चल रही है।

    समाजवादी सरकार में एक रूपये के पर्चे पर गंभीर रोगों हार्ट, किडनी, कैंसर, लीवर आदि का भी मुफ्त इलाज हो जाता था। प्रसूताओं को अस्पताल लाने-ले जाने के लिए 102 और सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए 108 डायल एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। भाजपा सरकार में इन एम्बुलेंस सेवाओं की हालत खस्ता है। घंटों इंतजार करने के बाद भी मरीजों, घायलों को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है।

    अखिलेश यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग को समुचित बजट न मिलने और भ्रष्टाचार के चलते बहुत सारी दिक्कतों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है। सरकार हमेशा चुनावी मोड में रहती है, इसलिए जनता के स्वास्थ्य की परवाह न करके उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार से परेशान है। अब जनता के सामने एक ही विकल्प बचा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाकर अपनी जान बचा लें।

  • उप्र में मध्य और पूर्वी क्षेत्र में साफ रहेगा आसमान, पश्चिम में बूंदाबांदी की संभावना

    उप्र में मध्य और पूर्वी क्षेत्र में साफ रहेगा आसमान, पश्चिम में बूंदाबांदी की संभावना

    कानपुर,। बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है जहां दिन में धूप खिल रही है तो वहीं पछुआ हवाओं से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 50 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

    पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ निचले स्तर पर पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश होते हुए गुजर रही है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों आसमान साफ होने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, हालांकि अभी पछुआ हवाओं के चलने से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। इससे लगातार तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं और आगामी दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 90 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 36 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.5 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों मे आसमान साफ रहने के कारण वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

  • लखनऊ के लिए अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होगी फ्लाईट

    लखनऊ के लिए अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होगी फ्लाईट

    – विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल हैं सिर्फ दो विमान

    मुरादाबाद,। मुरादाबाद एअरपोर्ट पर विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल सिर्फ दो विमान हैं। इसके कारण मुरादाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए एक-एक विमान ही संचालित हो पाएगा। लखनऊ के लिए उड़ान अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होनी है। इन शहरों के लिए सेवाएं बढ़ाने या अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू करने से पहले एएआई को दूसरी कंपनी तलाशनी होगी।

    सस्ता किराया होने के कारण मुरादाबाद से लखनऊ के लिए यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलना तय है। प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी घोषणा कर चुके हैं कि मुरादाबाद से अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है।

    एअरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाई बिग के पास जो दो विमान है, उन्हें ही लखनऊ से अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व मुरादाबाद के लिए चलाया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम खुला है। जो कंपनी डीजीसीए के मानक पूरे करेगी, उसे फ्लाइट के लिए चुन लिया जाएगा। वहीं बरेली हवाई अड्डे से भी एक से ज्यादा एयरलाइन कंपनी सेवाएं दे रही हैं। जानकारों का कहना है कि जो विमान फ्लाई बिग कंपनी के पास हैं, वह भी पांच से छह महीने पहले ही आए हैं।

  • मुख्यमंत्री योगी ने नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए

    मुख्यमंत्री योगी ने नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए

    लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने वाले पांच नए मंत्रियों को मंगलवार को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों को 05 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।

    राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग दिया गया है। दारा सिंह को कारागार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाजियाबाद के साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का मंत्री बनाया गया है। भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिला है। धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग मिला है।

  • हमीरपुर बाईपास और बेतवा पुल के निर्माण न कराने पर डीएम ने लगाई फटकार

    हमीरपुर बाईपास और बेतवा पुल के निर्माण न कराने पर डीएम ने लगाई फटकार

    -सेतु निगम और लोनिवि के बड़े अभियंताओं पर कार्र$वाई के लिए शासन लेटर भेजने के आदेश

    हमीरपुर,। जिलाधिकारी ने राहुल पाण्डेय ने मंगलवार को एनएच 34 पर हो रहे जाम की दृष्टिगत आज सेतु निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की हमीरपुर बाईपास पर कराए जा रहे कार्य की समीक्षा की एवं बेतवा पुल पर कार्य के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

    जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिशासी अभियंता से कहा कि इस पुल का कार्य की स्वीकृति मार्च 2021 में मिल गई थी, तो इसका कंप्लीशन मार्च 2025 में क्यों किया जा रहा है या अभी तक क्यों नहीं बना। अधिशासी अभियंता सेतु निगम ने अवगत कराया की पुल की बनकर तैयार है किंतु एप्रोच मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाकर नहीं दिया गया है जिसके कारण कार्य अवरुद्ध है।

    अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कहा कि माइंस विभाग द्वारा मिट्टी की स्वीकृति न मिलने के कारण एप्रोच रोड नहीं बन पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अपर जिलाधिकारी को इन दोनों विभागों की धीमी कार्यशैली के विरुद्ध उनके विभागाध्यक्षों को पत्र लिखने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क का कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा, जिससे कि पुल की क्षति पूर्ण की जा सके।