Category: उत्तर प्रदेश

  • गैंगस्टर के पांच दोषियों को पांच-पांच वर्ष का कारावास

    गैंगस्टर के पांच दोषियों को पांच-पांच वर्ष का कारावास

    फिरोजाबाद, । न्यायालय ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के पांच दोषियों को 5-5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना टूंडला पुलिस ने 21 मई 1998 को हृदेश बिहार पुत्र बाबूराम, सत्यवीर पुत्र पंछी लाल, टिल्लू पुत्र केशव, सर्वेश पत्र मुंशीलाल, भुरंगी पुत्र रामजीलाल, फुलवर पुत्र सूबेदार तथा सर्वेश बिहारी पुत्र बाबूराम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

    मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट कोर्ट संख्या नौ राजीव सिंह की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक मुरारी लाल लोधी ने बताया कि मुकदमे के दौरान भूरंगी, फुलवर तथा सर्वेश की मौत हो गई।

    न्यायालय के सामने कई साक्ष्य पेश किए गए। न्यायालय ने हृदेश, सत्यवीर, टिल्लू, सर्वेश तथा नीरेश को दोषी माना। न्यायालय ने उनको पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उन पर पांच-पांच हजार रुपया अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • सीएम योगी बरेली वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, महादेव ओवरब्रिज के साथ आदिनाथ चौक का करेंगे लोकापर्ण

    सीएम योगी बरेली वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, महादेव ओवरब्रिज के साथ आदिनाथ चौक का करेंगे लोकापर्ण

    बरेली,। सीएम आदित्यनाथ योगी बरेली वासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महादेव ओवरब्रिज और आदिनाथ चौराहे का भी लोकापर्ण करेंगे। प्रशासन की ओर से बुधवार को सीएम योगी के बरेली आगमन की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी। सीएम योगी बरेली कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे।

    सीएम योगी खासतौर पर बरेली वासियों को 105 करोड़ की लागत से बनने वाले महादेव ओवरब्रिज की सौगात के साथ आदिनाथ चौक का लोकापर्ण कर बरेली की जनता को समर्पित करेंगे। हालांकि मंगलवार को बड़ी संख्या में मजदूर ओवरब्रिज को फाइनल टच देने में लगे रहे। एक तरफ मजदूर ओवरब्रिज का रंग रोहन का काम करते रहे तो कुछ मजदूर ओवरब्रिज पर हल्की फुल्की रिपेयर की काम को निपटाते रहे।

    भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे जनसभा स्थल बरेली कॉलेज पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण सभा स्थल से करेंगे। वापसी में वह आदिनाथ चौराहे पर बने डमरू का लोकार्पण करेंगे।

    एसपी क्राइम और एसपी ग्रामीण ने परखी व्यवस्थाएं

    एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और सीओ अनीता चौहान ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशानुसार आदिनाथ चौक और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सीएम की सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र भी बरेली कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने जनसभा के मद्देनजर स्थल पर पहुंचने वाले नेताओं एवं लोगों के वाहनों के पार्क खड़े होने के स्थल को देखा, इसके बाद उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    105 करोड़ की लागत से बना है 1306 मीटर का है कुतुबखाना ओवरब्रिज। बरेली कुतुबखाना पुल की लम्बाई 1306 मीटर है। इसे बनाने में 105 करोड़ की लागत आई है। पुल के निर्माण होने से शहर की आबादी बिना जाम के इधर से उधर तो जा सकेगी तो दूसरी ओर शहर में सरकारी काम, बाजार के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी फायदेमंद साबित होगा। पुल से आपको दिल्ली जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा, खासतौर से जिला अस्पताल की आर्थोपेडिक विभाग का गुम्बद, डाक विभाग का गुम्बद, शहर से सटा गुरुद्वारा के साथ खूबसूरत मस्जिद, साथ ही आधुनिक घंटाघर यह सब शहर को एक नया रूप देने में मददगार साबित होने वाले हैं।

  • महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    गाजियाबाद,। लोनी थाना इलाके में महिला समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार द्वितीय की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषी ने एक साथ चार लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। पौने तीन साल पहले 10 लाख रुपये उधार न देने पर दोषी ने ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लो सामूहिक हत्या सामूहिक नी थानाक्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन परिवार के साथ रहते थे। 27 जून 2021 की रात साढ़े 10 बजे भतीजा अयूब उनके घर आया और 10 लाख रुपये उधार मांगे। रईसुद्दीन ने पैसे उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद अय्यूब रात में उनके घर ही रूक गया।

    उधार पैसे न देने से नाराज अयूब ने देर रात करीब ढाई बजे पहले ताऊ रईसुद्दीन को एक गोली मारी। इसके बाद तहेरे भाई अज्जू को दो गोली, इमरान को तीन गोली व सोती हुई ताई फातिमा की एक गोली मारकर हत्या की। उसने अज्जू की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस गई। जिस कारण वह बच गईं। इसके बाद वह फरार हो गया।

    पुलिस को बरगलाने के लिए उसने इस मामले में रईसुद्दीन के बेटे व तहेरे भाई अलीमुद्दीन से लूट और हत्या की शिकायत दिलवा दी। तहरीर भी अयूब ने खुद ही लिखी थी। अलीमुद्दीन से सिर्फ हस्ताक्षर करा लिए थे। अफसाना ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के मकान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो अयूब घर में घुसते व बाहर निकलते हुए कैद हुआ।

    उसकी शर्ट का बटन जो अज्जू से हाथापाई के दौरान टूट गया था, वह भी रईसुद्दीन के घर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना कबूली। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मामले कि सुनवाई के बाद अयूब को फांसी की सज़ा सुनाई है।

  • नव स्थापित सोलर एवं विंड पैनल को सांसद ने किया समर्पित।

    नव स्थापित सोलर एवं विंड पैनल को सांसद ने किया समर्पित।


    गुडवत्तापूर्ण बिजली सुविधाओं से लैस हुआ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट

    पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के सपने को मूर्त रूप देने में लगे चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ संजय सिंह के प्रयासों को उस समय बल मिला जब पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सांसद नीरज शेखर एवं उनकी पत्नी सुषमा शेखर ने अपनी बेटी रनिया शेखर की परियोजना को पूर्ण करते हुए चिकित्सालय को विधुत सुविधाओं से लैस कर दिया। पंद्रह केवीए सोलर आधारित ऊर्जा एवं बारह केवीए की पवन ऊर्जा के सनयंत्र का उन्होंने मंगवलार को उद्घाटन कर हॉस्पिटल को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पुरे अस्पताल का भ्रमण किया एवं भर्ती मरीज़ो से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की अस्पताल के लिए बिजली की ज़रुरत काफी होती है। सोलर बिजली प्लांट लगने से बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर अस्पताल निदेशक डॉ संजय सिंह ने उनको पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। गुडवत्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह ने सुषमा सेखर को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। निदेशक डॉ संजय सिंह ने सांसद परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री जी के सपनो को पूरा करने के लिया ये अस्पताल पूरी तरह अग्रसर है और ग्रामीण इलाको में उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करना ही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर अस्पताल के प्रशाशनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह ,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह , डॉ मृदुल राय,डॉ आनंद मोहन ,डॉ वरुण ,आदि लोग मौजूद रहे।

  • जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    मेरठ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

    जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को थाना परतापुर, ग्राम काशी एवं ग्राम अंजौली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। थाना परतापुर में बैठक कर थाना स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र जमा किए जाने आदि की कार्रवाई तत्काल पूरी की जाए। थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर लोगों के साथ बैठक की जाए। डीएम ने एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर पानी, शौचालय, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई इत्यादि व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूरी करने को कहा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसडीएम सदर कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • रायबरेली को मोदी सरकार का तोहफ़ा,14 से चलेगी वंदे भारत

    रायबरेली को मोदी सरकार का तोहफ़ा,14 से चलेगी वंदे भारत

    रायबरेली।मोदी सरकार ने रायबरेली को वंदे भारत ट्रेन का तोहफ़ा दिया है।मंगलवार को अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई।इसमें एक ट्रेन अब रायबरेली से गुजरेगी,जिससे यहां के निवासियों को भी इस बेहतरीन ट्रेन से सफ़र का मौका मिलेगा।गोरखपुर से प्रयागराज की इस ट्रेन से अब रायबरेली की सीधे गोरखपुर तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया और यात्रियों के साथ यह 14 मार्च से चलने लगेगी।

    उल्लेखनीय है कि जिस वंदे भारत ट्रेन की आज शुरुआत हुई है,वह पहले गोरखपुर से लखनऊ तक चलती थी।इसे अब प्रयागराज तक बढ़ाया गया है।22549 नम्बर की यह ट्रेन रायबरेली 11 बजकर 46 मिनट पर पहुंचेगी।इसका ठहराव दो मिनट ही होगा।इसके बाद प्रयागराज के लिए निकलेगी।उसी दिन यह वापस 4 बजकर 56 मिनट पर आएगी और दो मिनट बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी।गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या और बस्ती होकर आएगी।जिसका बड़ा फ़ायदा रायबरेली और आसपास के लोगों को मिलेगा।अब अयोध्या और गोरखपुर के लिए रायबरेली से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।जिससे समय की भारी बचत होगी।वंदे भारत ट्रेन के मिलने से रायबरेली वासियों में खुशी की लहर है और लोग इसे मोदी सरकार का तोहफ़ा मान रहे हैं।

  • माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी,सजा बुधवार को

    माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी,सजा बुधवार को

    वाराणसी। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में यहां विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत ने मुख्तार अंसारी को दोषी पाया है। न्यायालय बुधवार दोपहर में इस मामले में सजा सुनाएगी।

    अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के मामले में दोषमुक्त कर दिया है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 1990 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 34 साल बाद मुख्तार अंसारी पर दोष सिद्ध हुआ है। अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वर्चुअल अदालत में पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनी। फिर सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फैसले के लिए 12 मार्च की तिथि मुकर्रर की।

    —जुर्म की दुनिया में जब चल रहा था सिक्का,तब लिया था फर्जी तरीके से लाइसेंस

    माफिया मुख्तार अंसारी की जब गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल के जनपदों में सियासत और जुर्म की दुनिया में सिक्का चलता था। तब उन्होंने रसूख का फायदा उठा कर दस जून 1987 को एक दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद अपने लोगों से साठ-गांठ कर गाजीपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति लेकर शस्त्र लाइसेंस ले लिया था। मामला गरमाने पर तब सीबीसीआईडी ने चार दिसंबर 1990 को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर सहित पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के खिलाफ न्यायालय में वर्ष 1997 में आरोप पत्र दाखिल हुआ था। लम्बी खिंच रही सुनवाई के दौरान ही लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई थी। इस केस में अभियोजन पक्ष नेे प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और पूर्व डीजीपी देवराज नागर सहित दस गवाहों का बयान लिया था। इस मामले में सुनवाई कर रहे विशेष जज (एमपी एमएलए ) न्यायमूर्ति अवनीश गौतम की कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया है।

  • सीएए को लेकर उप्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बरकार : पुलिस महानिदेशक

    सीएए को लेकर उप्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बरकार : पुलिस महानिदेशक

    लखनऊ,। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को देशभर में लागू कर दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में अलर्ट घोषित किया है।

    डीजीपी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सीएए को लेकर लगातार यह संभावनाएं जतायी जा रही थी कि जल्द ही सरकार इसे लागू कर देगी। इसको लेकर हम पहले से तैयारी की थी और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था।

    उन्होंने कहा कि मैं यह पुन: स्पष्ट करना चाहूंगा कि सीएए एक ऐसा रूल है कि जिसके साथ किसी की नागरिकता जानी नहीं है। बल्कि ऐसे लोग हैं जो पड़ोसी देशों से धार्मिक कारणों से परेशान होकर भारत आये हैं उन्हें नगारिकता दी जाएगी। उनकी संख्या भी कम है और इसका व्यापक असर भी दिख रहा है। सभी धार्मिक नेताओं ने अपनी सकरात्मक बयान दिया है।

    उन्होंने कहा कि जहां कानून व्यवस्था की बात है तो इसके लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। 179 कंपनी पीएसी, 100 सीएपीएफ भी मिली है चुनाव दृष्टिगत हम उसका भी उपयोग कर रह हैं। इसके अलावा जितने भी तकनीकि संसाधन है, सीसीटीवी कैमरे, टूल कैमरा आदि अन्य तैयारियां जो संवेदनशील प्रकरणों को लेकर की जाती है वो सब की है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हमारे सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग सभी धार्मिक गुरू, समितियों के साथ बैठक कर सुलझा लेंगे।

    उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर जहां पहले दिक्कतें हुई थी वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कहीं से भी कोई भी व्यक्ति गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।

  • उप्र : बसपा और कांग्रेस को हांसिए पर ला चुकी भाजपा, इस बार सपा के वोट में सेंध की लगा रही जुगत

    उप्र : बसपा और कांग्रेस को हांसिए पर ला चुकी भाजपा, इस बार सपा के वोट में सेंध की लगा रही जुगत

    लखनऊ, । 2009 तक उप्र का विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव सपा और बसपा ही एक दशक से प्रमुख पार्टियां हुआ करती थी। कांग्रेस और भाजपा के मत एक समान हुआ थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश से साफ हो गयी। बसपा भी घटती ही गयी, अब उसके उठने के इस चुनाव में भी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस और बसपा के वोट भाजपा में सिफ्ट होते चले गये। अब इस बार सपा के परंपरागत वोट में सेंध लगाने की तैयारी भाजपा कर रही है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाकर और उनकी गतिविधियों को उप्र में बढ़ाते हुए भाजपा ने इसका संकेत दे दिया है।

    उप्र में 2009 तक जहां कांग्रेस का मत भाजपा के आस-पास हुआ करता था। सपा और बसपा लोकसभा चुनाव में भी प्रमुख पार्टियां थीं। वहीं आज कांग्रेस और बसपा निचले पायदान पर हैं। 2009 में 18.25 प्रतिशत मत पाकर 21 सीटों पर कब्जा जमाने वाली कांग्रेस 2019 में मात्र 6.36 प्रतिशत मत पाकर एक सीट पर सिमट गयी। वहीं 2009 में 20.27 प्रतिशत वोट पाकर मात्र 10 सीट जीतने वाली भाजपा 2019 में 49.56 प्रतिशत मत पाकर 62 सीटों पर अपने दम पर कब्जा जमाया। उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी दो सीटें जीतीं।

    बसपा का 2009 में 27.42 प्रतिशत मत था। वहीं 2019 में उसको 19.43 प्रतिशत मत मिले थे। 2019 में उसका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था, लेकिन 2014 में भी अपने दम पर लड़ने पर भी मायावती ने 19.60 प्रतिशत मत थे। 2014 में एक भी सीट बसपा ने नहीं जीता था, जबकि 2019 में गठबंधन की स्थिति में बसपा ने 10 सीट जीते थे। इस तरह से 2009 में 23.26 प्रतिशत मत पाने वाली सपा को 2019 में 18.11 मत पायी। 2014 में अकेले चुनाव लड़ने पर भी उसको 22.20 प्रतिशत मत ही मिले थे, जबकि उसको पांच सीटों पर जीत मिली थी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद पूरा विपक्ष जैसे-जैसे भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश की। वैसे-वैसे मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ता गया। इसमें सबसे ज्यादा बसपा को नुकसान हुआ और कांग्रेस का वोट लगतार भाजपा की तरफ खिसकता गया। अभी तक सपा का वोट सिफ्टिंग भाजपा की तरफ होता नहीं दिख रहा था, लेकिन इस बार मोहन यादव के बहाने सपा के परंपरागत वोट काटने की जुगत में लग गयी है।

    2004 के लोकसभा चुनाव में उप्र में पार्टियों के वोट शेयर पर नजर दौड़ाएं से प्रदेश में सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी को वोट मिले थे। 26.74 प्रतिशत मत पाकर समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं बसपा को 24.67 प्रतिशत मिले थे, जबकि भाजपा को 22.17 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 12.04 प्रतिशत मिले थे। आरएलडी 4.49 प्रतिशत वोट मिले थे। 2004 के बाद से ही सपा पुन: उभर नहीं सकी। हालांकि उसके परंपरागत वोट शेयर कभी नहीं खिसके। अब उसी वोट को खिसकाने के प्रयास में भाजपा लगी है।

  • उप्र को तीन नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

    उप्र को तीन नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

    -पीएम मोदी ने लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

    लखनऊ,। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वर्चुअली इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

    मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें पीएम ने लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक किया गया है।

    परियोजनाओं की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताई खुशी

    मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के विकास को रफ्तार देतीं 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया।

    इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी सहित देश के लिए 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार प्रदान किया। देश में माल परिवहन की सुगमता के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की माल गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई। ‘विकसित भारत’ के नवनिर्माण को विस्तार देतीं इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार।’ माना जा रहा है कि पीएम द्वारा यूपी के लिए रेलवे से संबंधित शुरू की गईं इन परियोजनाओं से प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ने से इन स्थानों पर यात्री अब और अधिक सुविधा के साथ अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे।

    पीएम मोदी ने कुंभ और अयोध्या का भी किया जिक्र

    कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। इसमें भी 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सिर्फ रेलवे के प्रोजेक्ट देश को मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या के साथ ही इनके रूट का भी विस्तार कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी।

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इस बार तो कुंभ का मेला होने वाला है तो इसका और भी महत्व बढ़ जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत भी और विकास भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए आस्था से जुड़े हुए पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। आज देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेनें चल रही हैं। यही नहीं, आस्था स्पेशल ट्रेनें तो देश भर से रामभक्तों को अयोध्या तक ले जा रही हैं। अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चली हैं और इनके माध्यम से 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला के दर्शन किए हैं।