Category: उत्तर प्रदेश

  • पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    जालौन,। जनपद में सोमवार देर रात एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद पुलिस की सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं।

    सीओ राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौनी माता मंदिर के पास यमुना पुल पर औरैया से शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थीं। सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दंपति को गोली मारने वाले बदमाश क्षेत्र में फिर लूट की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ कुठौंद थाना पुलिस ने जालौनी माता के पास चेकिंग शुरू की, तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई पुलिस को दिखाई दी।

    पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गयी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए। जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर और सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ डूंडा दूसरा हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ रंगोली पुत्र साहब सिंह निवासी जनपद इटावा निकला।

    पुलिस ने गोली से घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण, 23 हजार 412 रुपए नकद और दो अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा घायल बदमाश पंकज के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

  • देवदह ग्राम प्रधान सुजाता ने मजदूर बन सरकारी खाते से निकाली रकम

    देवदह ग्राम प्रधान सुजाता ने मजदूर बन सरकारी खाते से निकाली रकम

    मऊ। विकास खंड रतानपुरा के ग्राम पंचायत देवदह मे ग्राम प्रधान सुजाता ने खुद को मजदूर करार दे सरकारी खाते से धन हड़पने मे जुटी हुई हैं । वर्ष २०२२ मे सुजाता ने ४८९१२ रुपये खुद को मजदूर बताकर सचिव को अपने साजिस मे लेकर अपने खाते मे उतार लिया है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा की ग्राम प्रधान सुजाता के द्वारा सरकारी धनों की बंदरबाट मे जमकर पदीय अधिकारों की आड़ मे दुरुयोग किया जा रहा है।

    वर्ष २०२२२ के नवम्बर माह की १६ तारीख को सुजाता द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से ४८९१२ रुपये की धनराशि को अपने ब्यक्तिगत खाते मे खुद को मजदूर बताकर हड़प लिया गया है। सुजाता का यह अपराधिक कृत्य एक बड़ा उदाहरण है।

    इस गाव मे अधिकांश ऐसे लोगो को ग्राम पंचायत के खाते से धन दिया गया है जो ग्राम प्रधान के करीबी है और वे मजदूरी भी नही किये है। सिर्फ मजदूरी के नम पर ग्राम पंचायत के खाते से निकाली गई धनराशि की जाँच कर दी जाये तो ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नही रोकी जा सकेगी।

  • दबंग महिला ने पहले 25 लाख में बेच दी जमीन, फिर उसी जमीन में कर लिया कब्जा

    दबंग महिला ने पहले 25 लाख में बेच दी जमीन, फिर उसी जमीन में कर लिया कब्जा

    बांदा,। एक दबंग महिला ने 25 लाख 25 हजार में अपनी जमीन बेच दी। जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने जमीन को समतल करा कर उस पर चारों ओर से बाउंड्री बनाकर गेट लगवाया। तीन माह बाद इस महिला ने उस प्लांट पर अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया। जमीन का असली मालिक जमीन में कब्जे को लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देकर जमीन वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है।

    शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेढू तलैया निवासी वजीर खान पुत्र स्व नजीर खान ने जिला अधिकारी और डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र अब्दुल रहमान सऊदी अरब में कई वर्षों से रहकर मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जिसने सऊदी अरब से आने के बाद भूरागढ़ की रहने वाली महिला से लगभग दो विस्वा से ज्यादा भूमिधरी जमीन लेकर 25 लाख 25 हजार में जमीन का बैनामा कराया, जिनकी रजिस्ट्री 25 अक्टूबर 2023 को हुई थी।

    रजिस्ट्री करवाने में लगभग साढे़ चार लाख रुपए का खर्च आया। रजिस्ट्री के बाद जमीन को समतलीकरण कर कर चारों ओर से बाउंड्री कराकर एक दरवाजा भी लगाया गया। इस पर लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आया। जब मैं अपने परिवार के साथ उस प्लाॅट में रहने के उद्देश्य से गया तो उक्त दबंग महिला ने मुझे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए किसी गंभीर अपराध में फंसाने की चेतावनी देते हुए भगा दिया,जिससे मेरा पूरा परिवार परेशान है। महिला ने उक्त प्लाॅट पर अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया है।

    वजीर खान ने आरोप लगाया कि उक्त दबंग महिला शातिर व बदमाश किस्म की है। इसके पूर्व में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठ चुकी है तथा कई लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनकी हत्या भी कर चुकी है।उक्त महिला के पास आय का कोई स्रोत भी नहीं है। इसके बावजूद आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए हुए हैं। उसने अपना आलीशान बंगला बना रखा है।

    वजीर खान ने आशंका व्यक्त की है कि अगर उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो महिला द्वारा मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कराया जा सकता है। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में सोमवार को जिला अधिकारी से मिलकर महिला के खिलाफ कार्रवाई करने और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।

  • लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    बलिया,। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है।

    अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी सोमवार को गड़वार थाना क्षेत्र में पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व में फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने जनपदवासियों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।

  • नगरों के विकास से नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : ए.के. शर्मा

    नगरों के विकास से नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : ए.के. शर्मा

    लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ ही उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। नगरों के समृद्ध विकास के साथ ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले, उनके जीवनस्तर में सुधार हो, इसके लिए योगी सरकार संकल्पित है। इसी दृष्टि से नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक लागत की 3419 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे।

    प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिए यहां की नगरीय व्यवस्थापन को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही। प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए कई विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। नगरों को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा।

    नगर विकास मंत्री ने बताया कि विभाग की 22 योजनाओं के तहत नगरों के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। इसमें 9458.66 करोड़ रूपये लागत की 3150 कार्यों का शिलान्यास तथा 1632.58 करोड़ रूपये लागत की 269 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

  • गाजीपुर हादसे पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दुखी

    गाजीपुर हादसे पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दुखी

    लखनऊ,। गाजीपुर जिले में एक बस के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से हादसा हो गया। विद्युत करंट से बस में लगी आग से पांच लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी, वहीं कई लोग झुलस गए हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    श्री शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाते हुए, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये। साथ ही वे पीड़ित परिवारों से स्वयं मिलने के लिए गाजीपुर पहुंच रहे हैं। गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास विद्युत की हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। इसमें 05 लोगों की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम जा रही थी, जिसमें कुल 38 बराती सवार थे। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंच गई है।

  • एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम सिकंदरपुर, बलिया को याची के पक्ष में प्रेषित सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव का अनुमोदन लटकाए रखने के कारण की जानकारी के साथ 18 मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रतिभा देवी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता का कहना है कि 27 सितम्बर 23 को उसके पक्ष में सस्ते गल्ले की दूकान का लाइसेंस देने का प्रस्ताव पारित किया गया और एसडीएम को अनुमोदनार्थ भेजा गया है। किंतु वह कोई आदेश पारित नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने एक फरवरी 24 को सरकारी वकील से जानकारी मांगी थी। अगली तिथि पर फाइल कोर्ट में नहीं आई। इसके बाद तय तिथि पर फाइल आई तो पता चला कि सूचना के बावजूद एसडीएम सिकंदरपुर ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है।

  • तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम ने काटा था वेतन

    तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम ने काटा था वेतन

    जालौन,। जालौन में कोंच तहसील परिसर में लेखपाल धरने पर बैठे गए। धरने पर बैठे लेखपालों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लेखपालों ने तहसीलदार व एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।

    उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले काम में लापरवाही करने को लेकर एडीएम कोंच ने 16 लेखपालों पर 1 दिन के वेतन काटने की कार्रवाई की थी। इसको लेकर लेखपालों का आक्रोश पनप उठा और सोमवार को तहसील भर के लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और वेतन कटने की कार्रवाई को लेकर तहसीलदार और एसडीएम पर गंभीर आरोप भी लगाए।

  • अब नहीं चलेगा खेल, कार्मिकों की सूची कराएं उपलब्ध वर्ना नपेंगे अधिकारी

    अब नहीं चलेगा खेल, कार्मिकों की सूची कराएं उपलब्ध वर्ना नपेंगे अधिकारी

    मीरजापुर, लोक सभा चुनाव-2024 को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निंरजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की।

    उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग के रेगुलर स्टाॅफ व संविदा स्टाॅफ सहित प्रत्येक की सूची एनआईसी को उपलब्ध करा दें। यदि किसी का नाम छोड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में लगाए जाने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध में समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों के सापेक्ष लगाई जाने वाली कार्मिकों की संख्या तथा कुल कार्मिकों की संख्या उपलब्ध कराई जाए। सभी कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। कहा कि छह मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कराएं ताकि ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कक्षवार टीम बनाकर पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मशीन चलाकर प्रशिक्षित किया जाए। माईक्रो आब्जर्वर फ्लाइंग स्काट, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए।

    स्वीप कार्यक्रम बढ़ाएंगी मतदान प्रतिशत, लाएगी जागरूकता

    निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके तहत साइकिल एवं बाइक रैली, दिव्यांग बंधुओं की व्हील चेयर रैली, चुनाव पाठशाला का आयोजन, पेटिंग, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जनपद के लोकप्रिय गायक व गायिकाओं के मतदान के प्रति संदेश गीत की रिकार्डिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं करते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत लोगों में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के अलावा महिलाओं की भी वोटिंग में अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

    मतदान केंद्र पर जाने के लिए तैयार करें रूट चार्ट

    कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिसकार्मिकों की संख्या, उनके लिए भारी एवं हल्के वाहन, यातायात व्यवस्था, बाहर से आने वाली फोर्स के रूकने की व्यवस्था एवं रूकने के स्थान पर समुचित पेयजल, शौचालय प्रकाश आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्हाेंने कहा कि पोलिंग पार्टियां जिन मतदान केंद्रों पर जाएं, उसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन पोलिंग सेंटरों पर भारी वाहन मतदान केंद्र तक न पहुंच पाएं, वहां हल्के वाहनों से कार्मिकाें को भेजा जाए।

    मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधा

    उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी मतदान, मतदेय केंद्रों पर फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि कहीं कोई भी वस्तु उपलब्ध न पाई जाए तो तत्काल वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

  • किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलाना शासन की प्राथमिकता : मुख्य सचिव

    किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलाना शासन की प्राथमिकता : मुख्य सचिव

    लखनऊ, । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आलू उत्पादन, भण्डारण व बाजार मूल्य के संबंध में सोमवार को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलाना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। किसानों को आलू के भण्डारण और विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। आलू के सीजन से पहले सभी मंडियों को क्रियाशील करा दिया जाये।

    उन्होंने कहा कि आलू के रेट तथा कोल्ड स्टोरेज की क्षमता और उपलब्धता को सम्बन्धित पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट कराया जाये। मुख्यालय स्तर पर भी जनपद स्तर से इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाये। उन्होंने कहा कि पुराने कोल्ड स्टोरेज को पूरी तरह से मार्डनाइजेशन कराया जाये।

    बैठक में बताया गया कि देश में कुल आलू उत्पादन का लगभग 35 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। प्रदेश में छह लाख से अधिक किसानों द्वारा आलू की खेती की जाती है। प्रदेश में गत वर्ष 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 243 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ था। वर्तमान में औसत बाजार मूल्य 1039 रुपये प्रति कुन्तल (दिनांक 07 मार्च, 2024), जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 63 प्रतिशत अधिक है।

    वर्तमान वर्ष में गत वर्ष की अपेक्षा शीतगृहों की संख्या एवं भण्डारण क्षमता में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश में कुल 17092355.37 मीट्रिक टन के 2048 शीतगृह उपलब्ध है, जिसमें 11964648.76 भण्डार हेतु स्थान रिक्त है। जनपदों में आलू भण्डारण व्यवस्था सुचारु करने के लिए प्रतिदिन अनुश्रवण एवं मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया।

    बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव उद्यान बी0एल0मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।