Category: उत्तर प्रदेश

  • कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

    कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

    – रोगी कल्याण समिति ने प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को बनाएं सुदृढ़

    मीरजापुर, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। अनुपस्थित चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

    अनुपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा, गुरूसंडी, लालगंज एवं हलिया से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के विभिन्न मदों में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अहरौरा एवं हलिया को वहां से हटाकर किसी दूसरे एमओआईसी को तैनात करने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

    उन्होंने रोगी कल्याण समिति मद में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों की ओर से बीसीपीएम की तैनाती न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक बीसीपीएम की तैनाती नहीं होती है, तबतक ऐसे स्थान पर जहां बीसीपीएम न हो कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षित करते हुए उन स्थानों पर भेजा जाए।

  • नाले में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

    नाले में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

    फिरोजाबाद,। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं।

    उत्तर थाना क्षेत्र के रहना नाले में सोमवार को एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। शव देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। शव के नाले में पड़े होने की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नाले के बीच में होने के कारण बुलडोजर मंगाई और बुलडोजर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की तलाशी में पुलिस टीम को मृतक के कपड़ों से शराब के दो क्वार्टर मिले। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है और न ही उसके हाथ पर कोई नाम गुदा है।

    थाना प्रभारी उत्तर वैभव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

  • देश में सीएए लागू, अधिसूचना जारी होते ही काशी में सड़कों पर उतरी फोर्स, गलियों में गश्त

    देश में सीएए लागू, अधिसूचना जारी होते ही काशी में सड़कों पर उतरी फोर्स, गलियों में गश्त

    वाराणसी,। देश में सोमवार को ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ (सीएए) लागू होते ही काशी में पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़कों और संवेदनशील इलाकों के गलियों में गश्त के लिए निकल पड़े। शाम को केन्द्र सरकार ने सीएए लागू होने के लिए अधिसूचना जारी कर दी। पूर्व में सीएए के विरोध को देखते सतर्क अफसरों ने पूरी तैयारी के साथ पैदल मार्च किया।

    भेलूपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील और मिश्रित आबादी के खोजवां और बजरडीहा में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ अतुल अनजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने पैदल गश्त किया। अफसरों ने संकुलधारा पोखरा, गुलरिया मोड़, कश्मीरी गंज, खोजवा बाजार, गांधी चौक, सराय नंदन, लमही मस्जिद, तेलियाना, मुर्गिया टोला और अन्य क्षेत्रों में भी गश्त किया। इसी तरह एसीपी कैंट एवं शिवपुर थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ उदय प्रताप कॉलेज, भोजूबीर, गिलट बाजार, कचहरी चौराहे पर पैदल गश्त किया।

    डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी वरुणाजोन, थाना प्रभारी लालपुर पांडेयपुर ने फोेर्स के साथ पांडेयपुर, खजूरी, ताड़ीखाना तिराहा सहित आसपास के इलाकों में गश्त किया।

    गौरतलब हो कि सीएए के लागू होते ही प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी अफसरों को अलर्ट किया है। सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से निगरानी हो रही है।

  • प्रधानमंत्री मोदी चार परियोजनाओं का 12 मार्च को वर्चुअली करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

    प्रधानमंत्री मोदी चार परियोजनाओं का 12 मार्च को वर्चुअली करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

    अयोध्या,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अयोध्या की 2062 करोड़ की लागत की चार परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण प्रातः 8 बजे वर्चुअली रूप से करेंगे। इस दौरान अयोध्या में चार स्थानों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

    अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ की लागत से बनने वाले यूनिवर्सल कोचिंग मेटिनेंस का शिलान्यास व 1796.35 करोड़ की लागत से अयोध्या-सलारपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण होगा। अयोध्या कैंट स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, तिलक राम मौर्य, शैलेन्द्र कोरी मौजूद रहेंगे।

    सलारपुर रेलवे स्टेशन में 150 करोड़ की लागत से निर्मित मालगोदाम का लोकार्पण होगा। सलारपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पांडेय बादल, इन्द्रभान सिंह उपस्थित रहेंगे।

    बिल्हरि घाट कोल साइडिंग लागत 10 करोड़ का लोकार्पण व रौजागांव स्टेशन स्थित मालगोदाम 9.5 करोड़ लागत का शिलान्यास प्रधानमंत्री वर्चुअली रूप से करेंगे। बिल्हरि घाट पर आयोजित समारोह में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिपंअ रोली सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, रणधीर सिंह व रौजागांव स्टेशन पर विधायक रामचन्द्र यादव, शिवगोविन्द पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, रामदीन वर्मा उपस्थित रहेंगे।

  • अभाविप की जिद के आगे बैकफुट पर आया बुवि प्रशासन, आंदोलन समाप्त

    अभाविप की जिद के आगे बैकफुट पर आया बुवि प्रशासन, आंदोलन समाप्त

    झांसी,। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पिछले चार दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के स्थगन आदेश के बाद, उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने के लिखित आश्वासन के बाद अभाविप ने आंदोलन समाप्त कर दिया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

    उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया के में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पिछले 4 दिनों से अनशन पर थे। आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चयन संबंधी लिफाफे खोले जाने थे। कार्य परिषद की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्यालय के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।

    कार्यकर्ताओं की विशाल उपस्थिति देख विश्वविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर आ गया तथा कुलपति एवं कुलसचिव ने छात्रों के बीच जाकर तत्काल उनकी मांग मानने की घोषणा की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने न केवल भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग मानी अपितु आंदोलन के दौरान प्रकाश में आई अन्य अनियमितताओं पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

    इस आश्वासन मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। आंदोलन स्थगित करने पर प्रांत मंत्री शिवराजे बुंदेला ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय में प्रशासनिक तथा वित्तीय अनियमितता के कई अन्य मामले भी प्रकाश में आए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं। परिषद ने आंदोलन स्थगित किया है ना कि समाप्त किया है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच समिति के गठन या किसी भी अन्य विषय पर पर लीपापोती करने का प्रयास किया तो अभाविप अपना आंदोलन पुनः प्रारंभ करने के लिए बाध्य होगी।

  • उप्र के 43 कम्पनियों को 3.90 करोड़ की स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति जारी करने का आदेश

    उप्र के 43 कम्पनियों को 3.90 करोड़ की स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति जारी करने का आदेश

    – औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति की है व्यवस्था

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराने एवं स्टाम्प शुल्क जमा करने वाली 43 कम्पनियों को 3.90 करोड़ की स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने का आादेश दिया है, जिसका सीधा लाभ कम्पनियों को मिलेगा।

    मंत्री नन्दी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज निवेश का सबसे बेस्ट डेस्टीनेशन साबित हुआ है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ही सबसे बेहतर इण्डस्ट्री पॉलिसी लागू की गई है। जिसका सीधा लाभ उद्यमियों को मिल रहा है। जिसकी वजह से उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं।

    इन कम्पनियों को मिलेगा स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ

    बाबा केमिकल्स कानपुर देहात 2.90 लाख, मे.आरके सर्जिकल्स कानपुर देहात 6.23 लाख, सिद्धिविनायक फेलेक्सी पैक कानपुर नगर 6.01 लाख, पशुपति पल्सेज कानपुर नगर 3.14 लाख, चोपड़ा रीटेक रबड़ प्रोडक्ट्स लखनऊ 12.01 लाख, एचआार इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 6.24 लाख, अवनी इण्टरप्राइजेज कानपुर देहात 3.30 लाख, फुल आर्ट इण्डस्ट्रीज अलीगढ़ 01.05 लाख, राकेश इंटर प्राइजेज प्रतापगढ़ 3.07 लाख, नेवोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ 3.16 लाख, माधव इंटर प्राइजेज कानपुर देहात 5.38 लाख, गोपाल फूड्स प्रोडक्ट्स मथुरा 11.34 लाख, ब्राउन बेकरी एवं फूड प्रोडक्ट्स लखनऊ 32.23 लाख, शंकर फेनेट्रेशन एण्ड ग्लास इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 4.82 लाख, शंकर फेनेट्रेशन एण्ड ग्लास इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 5.64 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 5.06 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 6.36 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 2.28 लाख, सिग्नेचर्स प्रिंटर्स हापुड़ 8.58 लाख, प्रभात प्रोटीन फूड्स कानपुर देहात 55 हजार, शगुन फूड प्रोडक्ट्स ताजोपुर मऊ 4.14 लाख, कृष्णा ट्रेडर्स कानपुर 3.78 लाख, गोयल ग्लास वेयर प्राइवेट लिमिटेड फिरोजाबाद 25.21 लाख, केएस एण्ड संस फिरोजाबाद 3.58 लाख, अनमोल एसोसिएट्स एण्ड मार्केटिंग कम्पनी 4.24 लाख, शनि कारपोरेशन लिमिटेड बुलन्दशहर 10.98 लाख, भारत टेक्सटाइल्स मिल्स हापुड़ 5.66 लाख, केदारनाथ इण्डस्ट्रीज हरदोई 11.82 लाख, मार्स सीमेन्ट वर्क्स लिमिटेड चन्दौली 12.67 लाख, अहमद मेटर वर्क्स गोरखपुर 01.00 लाख, युनिल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गौतमबुद्धनगर 26.82 लाख, स्वास्तिक मिनरल्स एण्ड केमिकल्स इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 16.34 लाख, सिंघासिनी इंजीनियरिंग सिस्टम कानपुर देहात 5.61 लाख, सुभाष मसाला इण्डस्ट्रीज कानपुर 3.47 लाख, एलबीएल इलेक्ट्रिकल कम्पनी 1.74 लाख, ओएम सर्जिकल इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 5.70 लाख, आरके स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर देहात 4.66 लाख, एनडब्ल्यूएफपी इक्यूपमेंट कानपुर देहात 12.32 लाख, आदित्य फेलेक्सी पैक प्राइवेट लिमिटेड 80.59 लाख, मल्टी बॉक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज 12.60 लाख, आरएमपीएल इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बिजनौर 13.92 लाख, एसएन पैकेजिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ 5.08 लाख, ओम राज फूडस कानपुर देहात 22.55 लाख।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 लागू की गई है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में उद्योग स्थापित करने, उद्योगों के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराने वाले उद्यमियों को प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।

  • उप्र के 69 हजार ग्राम सभाओं को दिये जायेंगे वाद्ययंत्र : जयवीर सिंह

    उप्र के 69 हजार ग्राम सभाओं को दिये जायेंगे वाद्ययंत्र : जयवीर सिंह

    लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 18 मण्डलों के 18 ग्राम प्रधानों को ढोलक, हारमोनियम, मजीरा, घुंघरू तथा झींका वाद्ययंत्रों की किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि अगले चरण में उत्तर प्रदेश के 69 हजार ग्राम सभाओं को वाद्ययंत्र दिये जायेंगे।

    जयवीर सिंह संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर के परिसर में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना के तहत ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्र वितरित करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों की लोक संगीत एवं विरासत को संवर्धित करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है।

    उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश के समस्त ग्राम सभाओं को चरणबद्ध रूप से वाद्ययंत्रों का सेट प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल के बढ़ते प्रभाव के कारण ग्रामीण संस्कृति और लोक संगीत की शैली प्रभावित हुई है। इसको जीवंत बनाये रखने के लिए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

    पर्यटन मंत्री ने कहा कि सदियों से गांवों में अपनी लोकगायन की अनूठी परम्परा चलती आई है। मोबाइल के आने से धीरे-धीरे लोककला एवं वाद्ययंत्र विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे हैं। इस लोक विरासत एवं समृद्ध संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। लोक संस्कृति की बहुत गहरी जड़े हैं। गांव देहात की अपनी अनूठी शैली होती है। इसके माध्यम से सामाजिक एकता, भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव का ताना-बाना बना रहता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में मोबाइल के कारण लोग एकांतवादी होते जा रहे हैं, जो हमारे लोक जीवन एवं लोक संस्कृति के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

    जयवीर सिंह ने कहा कि लोक संगीत एवं कलाकार सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। राज्य सरकार लोक संगीत, कला एवं वाद्ययंत्रों को जीवित रखने के लिए ग्राम पंचायतों को किट प्रदान करने की पहल की है। धीरे-धीरे सभी ग्राम पंचायतों में वाद्ययंत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे। इससे जहां एक ओर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर प्राचीन विरासत को जीवंत बनाकर अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य भी संभव होगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास तथा राष्ट्र की मुख्यधारा में भागीदारी की शुरूआत गांव से ही होती है। गांव में ही भारत की आत्मा बसती है।

    इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कहा कि मोबाइल के दौर में लोक कलाएं विलुप्त हो रही हैं। पहले के समय में अलग-अलग संस्कारों के अवसर पर गायन वादन होता था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोक संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए वाद्ययंत्रों का वितरण किया जा रहा है।

    इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति मांडवी सिंह, सहायक निदेशक संस्कृति रेनू रंग भारती तथा अहिरवार के अलावा विचार परिवार के सामाजिक प्रतिनिधि श्री राम कृपाल सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • एक हजार करोड़ की जीएसटी फ्राड में आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

    एक हजार करोड़ की जीएसटी फ्राड में आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

    दूसरों के आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए फर्जी कम्पनियां बनाकर की टैक्स चोरी

    प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक हजार करोड़ रूपये के जीएसटी फ्राड के मामले में आरोपी को राहत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है। सरकारी खजाने को क्षति हुई है। ऐसे मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की आवश्यकता हो सकती है। लिहाजा, अग्रिम जमानत देने का मामला नहीं बन रहा है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने अंशुल गोयल की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिया। दरअसल एक न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने फर्म बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहा तो पता चला कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड से पहले ही फर्म का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस पर उन्होंने नोएडा सेक्टर-20 थाने में फ्राड (धोखाधड़ी), सरकारी कागजों में हेराफेरी सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    जांच में पता चला कि आरोपियों ने इस तरह से दूसरे के आधार कार्ड और पैन कार्ड से 26 हजार फर्जी फर्म जीएसटी में रजिस्टर्ड करा केंद्र और प्रदेश सरकार से एक हजार करोड़ का फ्राड किया। याची के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि उसे फर्जी फंसाया गया है। उसका कोई रोल नहीं है। जिन बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है, उनमें मेल नहीं है।

    जबकि, सरकारी अधिवक्ता नितेश कुमार श्रीवास्तव ने विरोध जताया। कोर्ट ने कहा कि मामले में एसआईटी जांच कर रही है। प्राथमिकी के बाद आरोपियों के नाम सामने आए हैं। यह पैन इंडिया घोटाला है। आरोपियों द्वारा जाली और फर्जी तरीके से टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया गया है। लिहाजा, याची अग्रिम जमानत पाने का हकदार नहीं है।

  • एलडीए ने मड़ियांव और हसनगंज में अवैध निर्माण सील

    एलडीए ने मड़ियांव और हसनगंज में अवैध निर्माण सील

    लखनऊ,। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने मड़ियांव और हसनगंज क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील किये। प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि जगनलाल व अन्य द्वारा मड़ियांव में घैला रोड पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर बलराम के पीछे लगभग पांच हजार वर्ग फिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराये जाने की जानकारी हुई। जिसे सील कर दिया गया।

    रवि नंदन सिंह ने बताया कि हसनगंज में इसरार अहमद, मेहंदी व अन्य द्वारा पुरनिया तिराहा से पक्का पुल को जाने वाली बन्धा रोड पर हमसफर गेस्ट हाउस के बगल में लगभग दो हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये।

    उन्होंने बताया कि विहित न्यायालय के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता राकेश कुमार ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध निर्माणों को सील किया है। इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी।

  • भाजपा के पास युवा बेरोजगार, महंगाई और किसानों की आय का कोई जवाब नहीं : अखिलेश यादव

    भाजपा के पास युवा बेरोजगार, महंगाई और किसानों की आय का कोई जवाब नहीं : अखिलेश यादव

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।

    उन्होंने पत्रकरों से कहा कि हम दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गए, विश्व गुरु बन गए। 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं। लेकिन 90 प्रतिशत पढ़ा लिखा लड़का बेरोजगार है। भाजपा के पास महंगाई और नौकरी पर कोई जवाब नहीं है। किसान की आय दोगुनी करने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण परेशान युवा आत्महत्या करने पर विवश है। भाजपा की दस साल की सरकार में कर्ज और गरीबी के कारण एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता को इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से कम से कम वह सूची आ जाएगी, जिससे पता लग जाएगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड किसने दिए हैं, सवाल यह है कि वह सार्वजनिक हो पाएगा कि नहीं।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग 46 में 56 की बात कहते थे आज बताएं वाइस चांसलर जो अप्वॉइंट हुए उसमें पीडीए कितने हुए? जिलों के अधिकारियों की पोस्टिंग में पीडीए कितने हैं? भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का केवल वोट लेना जानती है पर उन्हें हक और सम्मान नहीं देना चाहती।

    अखिलेश ने कहा कि आप देखना सबसे पहले जीत का जो संदेश आएगा वह सपा और गठबंधन का होगा। यह जो नारा देते हैं सबका साथ सबका विकास, यह सबसे ज्यादा झूठ है। यह चुनाव संविधान बचाने का है।