Category: उत्तर प्रदेश

  • गाजीपुर बस हादसे में विद्युत् विभाग के तीन कार्मिक निलंबित, एक की सेवा समाप्त

    गाजीपुर बस हादसे में विद्युत् विभाग के तीन कार्मिक निलंबित, एक की सेवा समाप्त

    लखनऊ। गाजीपुर जिले में हुई बस हादसे मामले में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत् विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर, एक कार्मिक की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने बस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    उल्लेखनीय है कि गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस के हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से दुःखद हादसा हुआ है। बस में लगी आग से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी, वहीं कई लोग झुलस गए।

    ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही सख्त कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अभियंता मनीष, एसडीओ संतोष चौधरी और जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित करने और लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाते हुए, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही मंत्री श्री शर्मा ने पीड़ित परिवारों से स्वयं मिलने के लिए गाजीपुर और मऊ भी पहुंचे।

    उल्लेखनीय है कि गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिसमें 03 बच्चे और 02 महिलाएं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी, जिसमें कुल 38 बराती बस में सवार थे।

  • मवेशियों से लदी गाड़ी रोककर वसूली बाज गैंग के दो सदस्य भेजे गए जेल

    मवेशियों से लदी गाड़ी रोककर वसूली बाज गैंग के दो सदस्य भेजे गए जेल

    कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में हाइवे पर मवेशी लदी गाड़ी रोककर वसूली करने वाले के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

    उन्होंने बताया कि प्रयागराज के जीटीबी नगर निवासी फैसल अली शनिवार को फतेहपुर के अजुहा बाजार से मवेशी लेकर उन्नाव स्लाटर हाउस जा रहे थे। तभी रामादेवी फ्लाईओवर पर कार सवार चार लोगों ने जबरन उन्हें रोक लिया था। फिर आरोपितों ने पांच हजार की मांग करते हुए गाली गलौज किया था। वहीं आरोपित खुद को तथाकथित पत्रकार बताकर मारपीट कर वीडियो बनाने लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं पूछताछ के बाद आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि आरोपित गिरोह बनाकर मवेशी लदी गाड़ियों से वसूली करते हैं। दो आरोपितों में उमेश भार्गव और रूपम वर्मा के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

  • माहे रमजान का दिखा चांद, मंगलवार को पहला रोजा, मस्जिदों में नमाज तरावीह

    माहे रमजान का दिखा चांद, मंगलवार को पहला रोजा, मस्जिदों में नमाज तरावीह

    -चांद के दीदार के लिए बच्चे और महिलाएं भी घर के सदस्यों के साथ छत पर डटे रहे

    वाराणसी। मुकद्दस महीना रमजान का चांद सोमवार शाम धर्म नगरी काशी में भी दिखा। चांद का दीदार होते ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोगों ने खुशी में आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बधाई का दौर चलता रहा। मस्जिदों और इबादतगाहों में विशेष नमाज तरावीह पढ़ने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। मुस्लिम बहुल इलाकों सरैया, नक्खीघाट, बजरडीहा, मदनपुरा, पीलीकोठी, नई सड़क, दालमंडी, लल्लापुरा, पठानीटोला, सराय हड़हा, रेवड़ी तालाब, खारीकुंआ में मुकद्दस महीना रमजान को लेकर लोगों में उल्लास दिखा। नई सड़क स्थित लगड़ा हाफिज मस्जिद में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद ने भी रमजान के चांद का दीदार किया।

    समाजसेवी शकील अहमद ने बताया कि रमजान के चांद का दीदार होते ही मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई है। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में कहीं छह, ढाई तो कहीं दो पारा तरावीह पढ़ी जाएगी। माहे रमजान में पहला रोजा 12 मार्च मंगलवार से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि घरों में महिलाएं इबादत के साथ ही सहरी और इफ्तार की व्यवस्था में जुट गई हैं।

    पत्रकार जावेद बताते हैं कि रमजान का महीना बहुत ही रहमतों व बरकतों का महीना है। इस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकियों के बराबर सबाब मिलता है। इस्लाम में रमजान का रोजा रखना हर मुसलमान पर फर्ज किया गया है। रमजान को तीन अशरों में बांटा गया है। पहला 10 दिन रहमत का, दूसरा दस दिन मगफिरत का और आखिरी 10 दिन जहन्नम से आजादी का है।

  • सुभासपा के ओपी राजभर की नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने निकाली हवा

    सुभासपा के ओपी राजभर की नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने निकाली हवा

    मऊ। सूबे के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर द्वारा पीड़ितों को पीला गमछा लगा कर थाने मे जाने की दी गई नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने हवा निकल दी है। पीड़ित को न सिर्फ फरुखाबाद पुलिस ने थाने मे विठाया बल्कि मोबइल और गमछा भी उतरवा दिया।

    बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री की सपथ लेने के बाद पीड़ितों को थाने मे अपनी पार्टी का चिन्ह “गमछा” लगा कर कुछ ही दिन पहले सुभासपा के ओपी राजभर ने मंच से नसीहत दी थी कि वे पीला गमछा लगाकर थाने मे जाएंगे तो उनको पुलिस तब्जजों देगी।

    ओपी राजभर के द्वारा पीड़ितों को नसीहत दिये हफ्ते भर भी नही बिता कि फरुखाबाद पुलिस ने उनके द्वारा दी गई नसीहत की हवा निकालते हुए पार्टी के एक ब्यक्ति के साथ पुलिसिया मनमानी करते हुए गमछा उतार लिया।

    उधर जब इस मामले को लेकर खरी दुनिया द्वारा ओपो राजभर जी के मोबाइल पर रिंग की गई तो उनका फोन नही उठा। देखना है अब मंत्री जी फरुखाबाद पुलिस के इस आचरण पर कौन सी कार्यवाही करते है?

  • मऊ मे पुलिसिया हिरासत से बदमाशों को छुड़ाने के मामले की जाँच मे लग सकता है समय, याचिका ख़ारिज

    मऊ मे पुलिसिया हिरासत से बदमाशों को छुड़ाने के मामले की जाँच मे लग सकता है समय, याचिका ख़ारिज


    — बीते २८ फरवरी २०२४ को दीवानी परिसर मे पुलिस हिरासत से बदमाशों को छुड़ाने मे दर्ज प्राथमिकी की निष्पक्ष जाँच को खरी दुनिया ने दाखिल की थी जनहित याचिका


    — तथ्यगत विवेचना/ जाँच के आभाव मे दुबारा खरी दुनिया खटखटाएगी अदालत का दरवाजा

    मऊ। दीवानी न्यायालय परिसर मे बीते २८ फरवरी २०२४ को पुलिस हिरासत से असलहेधारियों को छुड़वाने आदि के मामले को लेकर खरी दुनिया द्वारा दाखिल जनहित याचिका मे सरकारी वकील द्वारा विवेचना मे समय लगने की बात कहकर अदालत ने याचिका को ख़ारिज कर दिया।


    आपराधिक घटना की त्वरित/ स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने के लिये ,खरी दुंनिया ने अपने अधिवक्ता श्री सुधीर कुमार सिंह के माध्यम से माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दिनांक 2/3/2024 को Cr PIL no 1/2024 योजित किया था ,जिसकी दिनांक 7/3/2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में सुनवाई हुई
    इस सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि ,”मामले की विवेचना जारी है ,घटना में शामिल ब्यक्तियो की संख्या अधिक है ,इस लिये ,विवेचना में थोड़ा और समय लग सकता है ।


    माननीय न्यायालय ने ,सरकारी अधिवक्ता के ,उपरोक्त कथन को ,अपने आदेश में अभिलिखित करते हुये ,विवेचना के लिये ,कुछ और समय दे दिया है । माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ,सरकार अधिवक्ता के उक्त बयान को ,रिकॉर्ड कर लिये जाने के बाद ,अब पुलिस के हाथ बध गये है ,और घटना में शामिल लोगों के बचने के सारे रास्ते बंद हो गये है ।


    बताते चले कि ,उपरोक्त् प्रकरण में यदि पुलिस द्वारा युक्ति युक्ति विवेचना नही की जाती है तो खरी दुनिया प्रकरण को एक बार पुनः माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाने का काम करेगी।

  • दो करोड़ की अफीम बरामद, खेती करने वाला गिरफ्तार

    दो करोड़ की अफीम बरामद, खेती करने वाला गिरफ्तार

    – अफीम पोस्त के पौधे व डोडा बरामद

    मीरजापुर,। एसओजी, सर्विलांस व विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विंध्याचल पुलिस ने सोमवार को पियरीभीट गांव में अवैध रुप से अफीम पोस्त के पौधों की खेती करने वाले के यहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। मौके से अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे व डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स का अवैध धंघा करने वालों को खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विंध्याचल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनकी सम्पत्तियों को जब्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

    थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि एसओजी प्रभारी संजय सिंह व प्रभारी सर्विलांस मानवेन्द्र सिंह के साथ सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र के पियरीभीट गांव में छापा मारा गया। गांव निवासी फूलचंद्र बिंद के खेत में रोपित 2675 अफीम पोस्त के पौधों एवं डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।

  • मेरठ में लापता युवक की हत्या, परिजनों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

    मेरठ में लापता युवक की हत्या, परिजनों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

    मेरठ,। सरुरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव से 22 दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई। सोमवार को हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

    डाहर गांव के लोगों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करके लोगों ने आरोप लगाया कि गौरव पुत्र राकेश 18 फरवरी को गायब हो गया था। पड़ोसी सहेन्द्र की पुत्री ललिता से गौरव का प्रेस प्रसंग था। इससे नाराज होकर एक महीने पहले सहेन्द्र, सोनू, रोहित, पंकज आदि ने गौरव के परिवार के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। गौरव के गायब होने पर परिजनों ने सरूरपुर थाने में गौरव की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 23 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की।

    दस मार्च को सरूरपुर पुलिस ने गौरव के परिजनों को बुलाया और बहसूमा थाने में अधजला शव दिखाया। परिजनों ने उसकी पहचान गौरव के रूप में की। परिजनों ने आरोप लगाया कि गौरव की हत्या करने के आरोपितों के खिलाफ सरूरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो गौरव को बचाया जा सकता था। एसएसपी ने इस मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए।

  • होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से चलेगी चार जोड़ी विशेष गाड़ियां

    होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से चलेगी चार जोड़ी विशेष गाड़ियां

    प्रयागराज, । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए होली विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे होने वाली भीड़ के कारण यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी।

    वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि 05271-05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05271 मुजफ्फरपुर से 29 मार्च से 05 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05272 यशवंतपुर से 01 से 08 अप्रैल तक दो फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य 2, स्लीपर 7, एसी तृतीय 4, एसी द्वितीय सह तृतीय 3, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

    05293-05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05293 मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05294 सिकंदराबाद से 21 मार्च से 04 अप्रैल तक तीन फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआर 1, एसएलआरडी 1, सामान्य 2, स्लीपर 5, इकॉनमी कोच 3,एसी तृतीय 6, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

    05281-05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक(ट.) सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष में 05281 मुजफ्फरपुर से 20 मार्च से 03 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05282 लोकमान्य तिलक (ट.) से 22 मार्च से 05 अपै्रल तीन फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य 2, स्लीपर 7, एसी तृतीय 4, एसी द्वितीय सह तृतीय 3, एसी द्वितीय 2 सहित 20 कोच होंगे।

    05289-05290 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष संचालन की तिथि 05289 मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 06 अप्रैल तक तथा गाड़ी 05290 पुणे से 25 मार्च से 08 अप्रैल तक 3 फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआर 2, इकॉनमी कोच 14, एसी द्वितीय 5 सहित कुल 21 कोच होंगे।

  • गाजीपुर हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने दो मंत्रियों को घटना स्थल पर भेजा

    गाजीपुर हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने दो मंत्रियों को घटना स्थल पर भेजा

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर की घटना का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर सरकार के दो मंत्रियों को घटना स्थल के लिए रवाना किया है। वे हर पल की खबर मुख्यमंत्री को देंगे।

    गाजीपुर में हाईटेंशन की चपेट में आकर एक सीएनजी बस आग का गोला बन गई। इसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

    वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं। मृतकों को पांच-पांच लाख और जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही जख्मी लोगों का मुफ्त इलाज भी सरकार कराएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और अनिल राजभर को गाजीपुर के लिए रवाना किया है।

  • एसपी ने दीवानी परिसर का किया औचक निरीक्षण, खामियों के निस्तारण को दिया निर्देश

    एसपी ने दीवानी परिसर का किया औचक निरीक्षण, खामियों के निस्तारण को दिया निर्देश

    मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा सोमवार को दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा ब्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने वहा पर मौजूद सीसी टीवी कैमरे आदि की स्थिति को जांचा।


    उल्लेखनीय है कि बीते २८ फरवरी २०२४ को समय करीब १२;२० बजे दीवानी कचहरी की सुरक्षा ब्यवस्था को कुछ वाहनो के साथ घुसे असलहेधारियों को पुलिस की हिरासत से एक अधिवक्ता द्वारा समूह मे आकर असलहेधारी बदमाशों को छुड़ा लिया गया था।

    मामले मे पुलिस ने दो सौ अधिवक्ताओं समेत २०५ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक एक अधिवक्ता द्वारा पुलिस की हिरासत से असलहेधारी बदमाशों को छुड़ाने का अपराधिक कृत्य किया गया है। इसी अधिवक्ता के यहा ये असलहेधारी आये थे, जिन्होने दीवानी परिसर की सुरक्षा मे लगे सुरक्षा गार्ड की बिना सहमति के जबरदस्ती दीवानी कचहरी मे प्रवेश किया।

    मामले की पुलिस विवेचना कर रही है। देखना है तहरीर के मुताबिक उस अधिवक्ता को पुलिस विवेचना दौरान उसको आरोप से मुक्त करती है या फिर सीसी टीवी और प्रत्यक्षदर्शी मुकदमवादी के अनुसार उस अधिवक्ताओं को आरोपित किया जाता है?। सोमवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने दीवानी परिसर मे मौजूद सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान एसपी ने खामियों को दूर करने के लिए संबंधित कर्मचारी को जरूरी निर्देश दिये जाने की बात कही है।