Category: उत्तर प्रदेश

  • गाजीपुर मे बस हादसे के मृतको के परिजनों को ५-५ लाख और घायलों के इलाज के साथ ५०-५० हजार की सरकारी सहायता

    गाजीपुर मे बस हादसे के मृतको के परिजनों को ५-५ लाख और घायलों के इलाज के साथ ५०-५० हजार की सरकारी सहायता

    मऊ। गाजीपुर के महारे गाव मे सोमवार को बारात लेकर जा रही बस को हाई टेंशन तार की चपेट मे आने के कारण मरे लोगो के परिजनों को और घायलों को सरकार की तरफ से राहत की घोषणा की गई है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के फेसबुक वाल के मुताबिक सीएम ने घटना मे असमय मरे लोगो के परिजनों को फ़ौरी तौर पर राहत पहुंचाने मे असमय काल के गाल मे समाये लोगो के परिजनों को ५-५ लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ ५०-५० हजार रुपये की घोषणा की गई है।

  • गाजीपुर मे बारातियों से भरी बस आई हाई टेंशन तार की चपेट मे, २५ की मौत,

    गाजीपुर मे बारातियों से भरी बस आई हाई टेंशन तार की चपेट मे, २५ की मौत,

    मऊ/गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के महारे स्थित मंदिर मे शादी को बस से बारात साथ जा रहे २५ लोगो की बस को हाई टेंशन तार के निचे आने मौत हो गई। बारात मे शामिल अधिकांश के मऊ जिले का निवासी बताया जा रहा है। मृतक बस मे सवार थे।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार गाजीपुर जनपद के महारे शिव मंदिर मे शादी को बस मे सवार बारातियों की बस उपर से जा रहे हाई टेंशन तार की चपेट मे आ गई, जब तक सभलते बस आग का गोला बन गई और उसमे रखे साजो समान समेत बाराती जलने लगे।

    फिलहाल इस मामले मे किसी अफसर की अधिकृत सूचना खरी दुनिया के पास नही लेकिन मौके पर पुलिस के साथ इलाकाई लोगो की मौजूदगी है। बारातियों मे शामिल मऊ के खिरिया काझा के निवासी बताये जा रहे है

  • घर में घुसकर किशोरी से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

    घर में घुसकर किशोरी से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार,। पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग किशोरी घर पर अकेली थी। इस बीच पड़ोस का एक व्यक्ति उसके घर में घुस गया और उसकी किशोरी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। महिला ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित इरफान के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ ओर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • आजमगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू हुई पहली उड़ान, यात्रियों में दिखा उत्साह

    आजमगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू हुई पहली उड़ान, यात्रियों में दिखा उत्साह

    यात्रियों ने पीएम व सीएम को दिया धन्यवाद

    संसद निरहुआ बोले, अभी तो यह झांकी है, दिल्ली मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है

    आजमगढ़, 1 आजमगढ़ जिले के मंदुरी में स्थित आजमगढ एयरपोर्ट से सोमवार को पहली उड़ान सेवा शुरू हो गई। पहली उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के हुई। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में उत्साह दिखा और उन्होने इसके लिए पीएम व सीएम को धन्यवाद दिया। वही पहली उड़ान का जायजा लेने के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी एयरपोर्ट पहुंचे और कहा कि अभी तो यह झांकी है, दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है।

    बता दें की आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में मंदुरी में स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट भी शामिल रहा। सोमवार को पहली उड़ान को देखते हुए गेट के अंदर व बाहर भारी संख्या में जवान तैनात रहे। फ्लाई विंग कंपनी का 19 सीटर विमान लखनऊ से आजमगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचा। विजविलटी कम होने के कारण पहली फ्लाइट के आने में करीब आधे घंटे का बिलंब हुआ। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में काफी उत्साह दिखा। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे सुमितत्र अग्रहरी, पुनीत चौहान, मिलिंद सिंह ने कहा कि काफी लंबे इंतजार के बाद आज पहली उड़ान में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट काफी खुबशुरत बना है। सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

    एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान चलाया जा रहा है। आज पहले दिन विजबिलटी कम होने के कारण विमान लखनऊ से करीब 20 मिनट देर से आजमगढ़ पहुंचा। उन्होने बताया कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन विमान का संचालन किया जायेगा।

    वही एयरपोर्ट पर पहली उड़ान का जायजा लेने पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अभी यह उड़ान सिर्फ लखनऊ तक ही हो रही है, लेकिन आने वाले समय में देश के अंदर व देश के बाहर भी यहां से उड़ान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट आजमगढ़ की जनता के लिए हवाई यात्रा का एक सुगम व सुलभ व्यवस्था बनकर उभरेगा, तथा आजमगढ़ सहित आसपास के कई जनपदों की जनता इस एयरपोर्ट से लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री से इसके विस्तार के संबन्ध में बात भी हुई है। सांसद निरहुआ ने कहा कि अभी तो यह झांकी है, दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है।

  • सात करोड़ रुपये शासकीय धन गबन मामले में शामिल लेखाकार ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ा

    सात करोड़ रुपये शासकीय धन गबन मामले में शामिल लेखाकार ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ा

    वाराणसी,। लगभग 07 करोड़ रु की शासकीय धन गबन में शामिल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई के तत्कालीन लेखाकार श्रीप्रताप सिंह को आर्थिक अपराध शाखा (ईओब्ल्यू ) वाराणसी की टीम ने राबर्ट्सगंज सोनभद्र से दबोच लिया।

    आरोपी लेखाकार के खिलाफ गाजीपुर के थाना गहमर में वर्ष 2017 में शासकीय धन के धोखाधड़ी से गबन किए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को आवंटित किया था। फरार आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ/वाराणसी लाल साहब यादव ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और रोहित सिंह की टीम गठित की थी।

    इस मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है।

  • उप्र विधान परिषद चुनाव में सपा के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया

    उप्र विधान परिषद चुनाव में सपा के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन है। इस चुनाव में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। तीनों उम्मीदवारों ने विधान भवन पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

    उप्र विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने बलराम यादव, किरण पाल ने नामांकन कराया। जबकि तीसरे उम्मीदवार के रूप में हाल में पार्टी में शामिल हुए गुड्डू जमाली को भी सपा नेतृत्व ने विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है। सपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ नहीं थे। हालांकि नामांकन की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण उपस्थित थे।

  • कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक, जल्दी होगी नामों की घोषणा

    कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक, जल्दी होगी नामों की घोषणा

    लखनऊ। प्रदेश के अपने हिस्से आये 17 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए प्रदेश कार्यसमिति ने मंथन तेज कर दिया है। रविवार को प्रदेश कार्यालय पर चुनाव कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें एक-एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिए मंथन किया गया। उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी सप्ताह केन्द्रीय चुनाव समिति से भी नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

    रविवार को हुए मंथन में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय मौजूद थे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, विधानमंडल दल के नेता अराधना मिश्रा, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, सुप्रिया श्रीनेत्र शामिल थे। चुनाव समिति ने 17 लोकसभा सीटों पर एक-एक नाम का मंथन किया। इसके बाद उनमें से लगभग तीन नामों का चयन करने की प्रक्रिया पूरी की गयी, जो केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। इस चुनाव समिति में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर भी चर्चा की गयी।

    कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि तीन नामों का ही कोई नियमावली नहीं है। एवरेज तीन का रहता है, लेकिन किसी लोकसभा सीट पर चार तो किसी पर दो या एक भी नाम हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा नामों को फाइनल किये जाने की संभावना है। अंशु ने बताया कि हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्षेत्र में लगे हुए हैं। चारों तरफ प्रचार अभियान चल रहा है। इस बार उप्र से भाजपा साफ हो जाएगी।

  • सरयू नदी में डूबने से कानपुर के तीन युवकों की मौत

    सरयू नदी में डूबने से कानपुर के तीन युवकों की मौत

    कानपुर। अयोध्या के संत तुलसीदास घाट पर रविवार को स्नान के दौरान कानपुर के छह युवक डूब गये, जिसमें तीन की मौत हो गई। तीन किसी तरह से बाहर निकल आए। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई अयोध्या के लिए रवाना हो गये।

    बर्रा थाना क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी निवासी छह युवक कृष्णा सहगल, हर्षित अवस्थी, रवि, अमन शर्मा, प्रांशू सिंह चौहान और कनिष्क शनिवार की शाम को अयोध्या में रामलला दर्शन को निकले थे। रविवार रामलला के दर्शन-पूजन के लिए सभी युवक संत तुलसीदास घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके साथी बचाने के लिए आगे बढ़े और तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे।

    मृतकों में रवि मिश्रा (20), प्रांशु सिंह चौहान (18) व हर्षित अवस्थी (18) की मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पड़ोसी व नजदीकी लोग सांत्वना देने के लिए घर पहुंचने लगे। पड़ोसी करुणेश ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी हुई सभी के परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं।

  • मऊ के घोसी से भाजपा गठ -बंधन द्वारा अरविन्द राजभर को उम्मीदवार बनाये जाने की खबर पर संशय !

    मऊ के घोसी से भाजपा गठ -बंधन द्वारा अरविन्द राजभर को उम्मीदवार बनाये जाने की खबर पर संशय !

    — भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता मुन्ना दुबे द्वारा अरविन्द राजभर को भाजपा गठबंधन द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बारे मे किसी सूचना से इनकार खोल रही ओपी राजभर की राजनीति की पोल

    मऊ। लोक सभा चुनाव के लिए घोसी सीट से सुभासपा के अरुण राजभर द्वारा अरविन्द राजभर को NDA गठबंधन द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने को लेकर ट्वीटर पर बधाई जारी कर अप्रत्यक्ष रूप अरविन्द को भाजपा संगठन द्वारा उन्हे उम्मीदवार बनाये जाने के किये गये खुलासे पर सवाल उठना शुरु हो गया है। स्थानीय भाजपा नेता के ब्यान ने अरविन्द को घोसी से उम्मीदवार बनाये जाने पर दी गई बधाइयो पर संदेह पैदा कर दिया है।

    उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सुभासपा के ओपी राजभर द्वारा घोसी समेत दो सीटों को लेकर बात करते हुए मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर खुद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की ही जा रही थी कि अगले दिन सुभासपा के अरुण राजभर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोसी लोकसभा सीट पर अरविन्द राजभर को भाजपा गठ बंधन द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई जारी कर टिकट की लाइन मे खड़े कई दिग्गजो की सांसे अटका दी गई।

    खरी दुनिया से लेकर कई मीडिया घरानो ने ओपी राजभर के ब्यान के साथ खबर भी प्रसारित की। मजे कि बात यह रही कि लोकसभा चुनाव के लिए घोसी सीट से अरविन्द को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा / बधाई केवल सुभासपा के लोगो के द्वारा ही की जा रही थी। कही किसी भाजपाई द्वारा अरविन्द के नाम पर हामी नही प्रदर्शित की जा रही थी।

    इसी बींच मीडिया से बातचीत मे भाजपा के स्थानीय नेता मुन्ना दूबे द्वारा अरविन्द को घोसी लोक सभा सीट पर उम्मीदवार बनाये जाने की पार्टी की किसी अधिकृत सूचना से इनकार ने सियासी पारा गर्म कर दिया है

  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता का आभावः डॉ संजय सिंह

    ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता का आभावः डॉ संजय सिंह



    रोटरी क्लब, शारदा नारायण हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ स्वास्थ्य संवाद
    -खीरीकोठा मधुबन में निःशुल्क शिविर का आयोजन में 783 की जांच कर दी गई दवाएं
    मऊः रोटरी क्लब, शारदा नारायण हास्पिटल, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत एवं घोसी नव निर्माण मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खीरीकोठा मधुबन बाजार में रविवार को स्वास्थ्य संवाद तथा वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संवाद में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 783 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा ब्लड जांच, शुगर, बीपी, सांस की निःशुल्क जांच सहित दवाओं का वितरण किया गया।
    इस अवसर पर निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने कहा कि ग्राम्यांचल में स्वास्थ्य को लेकर अभी बहुत सी भ्रांतियां हैं। स्वास्थ्य जागरुकता के आभाव में ग्रामीण मरीज बेहतर सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। जनपद में इस कमी को पूरा करने के लिए रोटरी क्लब और जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगों को बीमारियों के बारे में जागरुक किया जा सके। रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि असहाय व निशक्त लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब सतत प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सेहत के लिए जागरुक करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल के प्रशासनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह बताया कि सरकारी दर पर ही ग्रामीण गरीबों के लिए जननायक में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर रोटरी सचिव सौरभ बर्नवाल, राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह, गुणवत्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ रेहान, डॉ सरिता, डॉ नेहा मौर्या, डॉ एससी तिवारी, डॉ अजय सिंह, राकेश अग्रवाल, डॉ एस खालिद, डॉ आनंद मोहन सहित दर्जनों लोगों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।