Category: उत्तर प्रदेश

  • जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की विकास ने नींद उड़ा दी हैः प्रधानमंत्री

    जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की विकास ने नींद उड़ा दी हैः प्रधानमंत्री

    PM Modi Azamgarah UP Election 

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से देशभर की 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ा माने जाने वाला आजमगढ़ आज विकास के कई नए अध्याय लिख रहा है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि आज यह क्षेत्र जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ऊपर उठ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास पर लोगों के इस भरोसे से विपक्ष के इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टीकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।”

    विकास परियोजनाओं को राजनीतिक कहने वाले विपक्ष के नेताओं को प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ उनका उद्घाटन भी हुआ है। वहीं िइससे पहले केवल घोषणा होती थी। योजनाएं न लागू होती थीं और न ही परियोजनाएं पूरी होती थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि का उल्लेख किया और कहा कि आज किसानों को मिल रही एमएसपी कई गुना बढ़ गई है।

  • उप्र में 2018 से लेकर 2023-24 तक 2.57 लाख आवासों का आवंटन हुआ

    उप्र में 2018 से लेकर 2023-24 तक 2.57 लाख आवासों का आवंटन हुआ

    लखनऊ,। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2018-19 से लेकर 2023-24 तक कुल 2.57 लाख आवासों का आवंटन किया जा चुका है। खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत खासतौर पर पिछड़ी जातियों का विशेष ध्यान रखा गया है। बड़ी संख्या में मुसहर, कोल, वनटांगिया, थारू, सहरिया, चेरो, बैगा, नट और बोक्सा जातियों से जुड़े लोगों को आवास प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही दिव्यांग और दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को भी योजना का भरपूर लाभ मिला है, जबकि कुष्ठ रोग, कालाजार और जापानी इंसेफेलाइटिस/एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी आवास उपलब्ध कराए गए हैं।

    मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार ने 2018-19 से 2023-24 तक मुसहर जाति से जुड़े लोगों को 47,795 आवास, कोल को 29,923, वनटांगिया को 4,838, थारू को 3,233, सहरिया को 6,979, चेरो को 5,367, बैगा को 1,584, नट को 2,220, बोक्सा को 164, और पछइया लोहार को 17 व गढ़इया लोहार को 11 आवास प्रदान किए गए हैं। जबकि 71,257 आवास दिव्यागंजन को प्रदान किए गए हैं तो दैवीय आपदा से अपना मकान गंवाने वालों को भी 78,101 आवास दिया गया। इसके अलावा कुष्ठ रोग से पीड़ित 5,021, जेई/एईएस को 674 और कालाजार पीड़ितों को 249 आवास आवंटित किए गए।

    20 मार्च तक सभी जनपदों को लक्ष्य हासिल करने के निर्देश

    राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक कुल 2,57,433 आवासों का आवंटन किया गया है। इसमें 2.57 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 2.27 लाख आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं, जबकि शेष 30,150 आवास निर्माणाधीन हैं। तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक 3136.04 करोड़ रुपये की धनराशि भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है, जिसमें 2964.36 रुपये व्यय भी किए जा चुके हैं जो प्राप्त राशि का 94.52 फीसद है।

    संभावना है कि जल्द ही निर्माणाधीन आवासों को भी पूर्ण कर सरकार आवंटियों को घर की चाबी सौंप देगी। अमरोहा, शामली, बरेली, बिजनौर और भदोही जनपद लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक आवास पूर्ण करने वाले जनपदों में शीर्ष पर हैं। वहीं अन्य जनपदों को भी 20 मार्च तक लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए गए हैं।

    मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूरी तरह राज्य सहायतित योजना है, जो दो फरवरी 2018 को प्रारम्भ की गई थी। इसके तहत वो लोग या परिवार योजना का लाभ लेने के पात्र हैं, जिन्होंने प्राकृतिक आपदा के कारण अपना घर गंवा दिया हो। इसके अलावा कालाजार से प्रभावित आवासविहीन परिवार, वनटंगिया एवं मुसहर, सहरिया, कोल, थारू, नट, चेरों, पछइया लोहार/ गढ़झ्या लोहार एवं बैगा (जनजाति), बोक्सा वर्ग एवं बंजारा (अन्य पिछड़ा वर्ग) के आवासविहीन परिवार और जेई/एईएस/कुष्ठ रोग से प्रभावित आवासविहीन परिवार एवं दिव्यांगजन परिवार भी पात्र श्रेणी में आते हैं। इसमें वो आवासविहीन परिवार भी आते हैं जो पात्र हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता सूची में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हैं। हालांकि वर्तमान में सरकार प्रथम चार श्रेणियों में ही आवास आंवटन कर रही है।

  • प्रधानमंत्री ने 34,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    प्रधानमंत्री ने 34,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां 34 हजार 700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास नहीं था। अपराध का बोलबाला था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति ही नहीं बल्कि विकास की भी दिशा तय करता है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी के सत्ता में रहते ऐसा विकास संभव नहीं था। पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया। आज कानून व्यवस्था ठीक है और तेजी से विकास हो रहा है। आज महाराजा सुहेलदव के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहा है। आजगढ़, गाजीपुर, मऊ समेत आस-पास के जिलों के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यूपी में डबल इंजन की सरकार जब से आई है, तकदीर और तस्वीर दोनों बदली है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह आंकड़े बता रहे हैं। बीते सालों में लाखों करोड़ का विकास कराया है। आज यूपी में निवेश आ रहा है। आज यूपी की पहचान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। सदियों से इंतजार राम मंदिर का निर्माण से हो रही है। काशी, मथुरा जैसे क्षेत्रों का विकास से हो रही है।

    मोदी ने कहा कि इसलिए परिवारवादी लोग बौखलाए हुए हैं। वे मोदी को आए दिन अपशब्द कह रहे हैं। वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं। 140 करोड़ के लोग ही मेरा परिवार हैं। जो देश कह रहा है, उत्तर प्रदेश कह रहा है और आजगढ़ कह रहा है कि अबकी बार 400 पार। इन विकास कार्यों के लिए आजमगढ़ के लोगों को बधाई देता हूं। इसके बाद मोदी ने मोबाइल का फ्लैश लाइट चालू कराया और कहा कि यह विकास का उत्सव है।

    इसके अलावा आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ के नवीन टर्मिनल-3 का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • उप्र के जौनपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

    उप्र के जौनपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

    जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट संस्थान के पास आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर शनिवार देर रात कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

    केराकत क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि मरने वालों में गजाधर शर्मा (60), उनके पुत्र अनिश (35), जवाहर शर्मा (55), उनका पुत्र गौतम शर्मा (18), बजरंग शर्मा की पत्नी सोनम (32) और पवन शर्मा की पत्नी रिंकू (33) हैं। गजाधर की पत्नी मीना, अवधेश का पुत्र जीतू और बजरंग शर्मा का सात साल का पुत्र युग शर्मा घायल है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ये सभी एक ही परिवार के और बिहार के सीतामढ़ी के निवासी थे।

    उन्होंने बताया कि सभी लोग गजाधर शर्मा पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज कार से जा रहे थे। कार में परिवार के नौ सदस्य मौजूद थे। शनिवार रात करीब ढाई बजे के आसपास कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में चार पुरुष एवं दो महिला हैं। तीन लोगों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से आजमगढ़ रवाना, पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से आजमगढ़ रवाना, पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

    वाराणसी। ‘अपनी काशी’ में रात्रि प्रवास के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। इसके पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर प्रधानमंत्री मोदी को लेने के लिए बरेका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में 34676.29 करोड़ की 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे आजमगढ़ सहित उत्तर प्रदेश में बन कर तैयार पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।

    अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि प्रवास के दौरान काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगा आध्यात्मिक उर्जा से लबरेज प्रधानमंत्री कभी समाजवादी पार्टी का सियासी दुर्ग रहे आजमगढ़ से पूर्वांचल के साथ बिहार तक सियासी समीकरण साधेंगे। सियासी जानकार बताते हैं कि वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में विकास को नजीर बना प्रधानमंत्री आजमगढ़ जनसभा से लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगेंगे।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी, मिर्जापुर,आजमगढ़ मंडल के दस जिलों के 14 संसदीय सीटों में भाजपा को 09 सीटों पर विजय मिली थी। ऐसे में हारी सीटों पर पुन: कमल खिलाने के लिए भाजपा नेतृत्व ने पूरी तैयारी की है। इसी कड़ी से प्रधानमंत्री मोदी की आजमगढ़ में जनसभा को जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पांच साल बाद एक बार फिर आजमगढ़ में विकास की नई इबारत लिखेंगे।

  • सुभासपा राजभर समाज की पार्टी नही होकर अब बाप बेटा की पार्टी है: रामजीत


    मऊ। सुभासपा, राजभर समाज की पार्टी न होकर केवल बाप बेटा की पार्टी है। यह कहना सुभासपा के बागी नेता रामजीत राजभर का है। मीडिया से बातचीत मे रमजीत ने सुभासपा के ओपी राजभर से कई सवाल भी किये है।


    राम जीत राजभर ने मीडया से बातचीत मे कहा की घोसी लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन ने सुभासपा के अरविन्द राजभर को टिकट दिया है और यह टिकट उनके खाते गया है तो वे चुनाव लड़े, लेकिन वे किस मुँह से जनता के बींच वोट मांगने जाएंगे? उन्होंने सवाल किया कि क्या वे योगी बाबा को मठ पर वापस भेजनें की धमकी दिये थे, बाजा बजवाने की धमकी दिये थे, क्या इसी के नाप पर वह जनता से मत मांगेगे ?

    उन्होंने कहा की सुभसपा राजभर समाज की पार्टी नही होकर अब बाप बेटा की पार्टी है।

  • जौनपुर में भाजपा जिलामंत्री की हत्या में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर में भाजपा जिलामंत्री की हत्या में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्रांर्गत सात मार्च को अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव (52) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने मुख्य आरोपित को धर दबोचा।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने के लिय टीमें गठित की। क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने भाजपा नेता की हत्या में फरार आरोपित को रीठी गड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपित ग्राम विशुनपुर निवासी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का आपराधिक इतिहास भी है।

  • बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने बहन के प्रेमी को गोली मार दी। युवक बहन के गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने से नाराज था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव निवासी टीकाराम ने बताया कि उसके बेटे गौरव का गांव की ही दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों ने इसकी जानकारी होने पर युवती के घर शादी का प्रस्ताव भेजा, लेकिन लड़की के घरवाले गौरव से शादी कराने को राजी नहीं हुए। युवती के परिजनों की मर्जी के बिना गौरव और युवती ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इस बात पर युवती के परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई। गौरव गाजियाबाद में ही ऑटो चलाता है और युवती को लेकर गाजियाबाद में ही रहने लगा। शुक्रवार की रात गौरव गाजियाबाद से अपनी बीमार मां को देखने गांव कबट्टा आया था। कुछ समय रुकने के बाद करीब देर रात गौरव गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला। घर से कुछ ही दूरी पर युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौरव पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव घायल हो गया और उसने छिपकर अपनी जान बचाई। गोली मारने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    परिजनों ने गौरव को मेरठ के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरव के पिता टीकाराम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खरखौदा इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

  • गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की तारापुरी में गली में गांजा बेचने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी। हमलावरों ने घर में भी तोड़फोड़ की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    तारापुरी स्थित आरा मशीन वाली गली निवासी इमरान का आरोप है कि उसका पड़ोसी शोएब अपने साथियों के साथ मिलकर गली में गांजा बेचता है। शुक्रवार रात को भी इमरान गली में गांजा बेच रहा था, तभी उसके साथ मौजूद युवकों ने गली से जा रही महिलाओं पर कमेंट किया। विरोध करने पर आरोपितों ने इमरान के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ इमरान को जमकर पीटा और उसे गोली मार दी। लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, इमरान से विवाद के बाद शोएब नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इमरान के घर में तोड़फोड़ करते हुए गोलियां चला दी। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • आजमगढ़ में पीएम मोदी 34.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

    आजमगढ़ में पीएम मोदी 34.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

    सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

    एडीजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

    आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 34.5 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को पीएम के जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ही आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम ने जहां जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों का जहां आवश्यक निर्देश दिए, वहीं निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट पर सीएम ने समीक्षा बैठक भी की। बैठक में भी अधिकारियों का सीएम ने आवश्यक निर्देश देने के बाद रवाना हो गए।

    वहीं एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया भी आजमगढ़ पहुंचे और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी की है। सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रीफ किया जा चुका है। उनको ड्यूटी के बारे में समझाया जा चुका है। उसका रिहर्सल भी किया जा रहा है। एडीजी ने आश्वस्त किया कि हमारे जनपद आजमगढ़ में जो इतना बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री का हो रहा है, वह बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा मल्टीबल होती है। इसके साथ ही जनपद में चेकिंग आदि कराई जा रही है। हवाई अड्डे के आस-पास के इलाके व गांवों में वैरिफिकेशन की एक्सरसाइज की गई है। बड़े वृहद स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंदुरी में जो हवाई अड्डा है, उसका लोकार्पण करेंगे। उसके साथ ही साथ एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य कई विभागों की 34.5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास यहां पर होगा। पीएम के आने के समय के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी समय संभावित है। करीब 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।