Category: उत्तर प्रदेश

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद : कृष्ण कूप के पूजा की मांग को लेकर अर्जी दाखिल

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद : कृष्ण कूप के पूजा की मांग को लेकर अर्जी दाखिल

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के सीढ़ियों के पास स्थित कृष्ण कूप की नियमित पूजा की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की गई है। कहा गया है कि होली के बसोड़ा पर इसकी विशेष पूजा होती रही है और यह पूजा जमाने से चली आ रही है। लेकिन इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से अनावश्यक आपत्ति की जा रही है। इसे रोका जाना चाहिए।

    यह अर्जी महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दाखिल की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे 18 सिविल वादों में वाद संख्या 13 के वादी हैं और उन्होंने भी 1968 में श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघ और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच हुए समझौते को चुनौती देते हुए मस्जिद को मिली ढाई एकड़ भूमि दिए जाने की मांग की है। मामला न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ के समक्ष लम्बित हैं। कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 13 मार्च की तिथि तय की है। उस दिन इस अर्जी पर भी सुनवाई हो सकती है। मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से बहस जारी है।

    दाखिल अर्जी में याची की ओर से यह दावा किया गया है कि कृष्ण कूप शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों के पास स्थित है। पुराने जमाने से ही यहां पूजा होती आ रही है। श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ ने इस कूप का निर्माण कराया था। कूप हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। होली के बाद बसोड़ा पर शीतला माता की पूजा होती है। यहां बच्चों का मुंडन सहित धार्मिक क्रियाएं कराई जाती हैं। इस दिन कृष्ण कूप की पूजा का भी प्रचलन है। 2022 में यहां विवाद होने पर पुलिस बल की तैनाती कर पूजा कराई गई थी। होली के बाद महिलाएं यहां पूजा को जाएंगी। उनकी पूजा में कोई व्यवधान न हो। लिहाजा, पूजा के अधिकार के साथ उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए।

  • गैर इरादतन हत्या के दोषी को सात वर्ष का कारावास

    गैर इरादतन हत्या के दोषी को सात वर्ष का कारावास

    फिरोजाबाद,। न्यायालय ने बुधवार को गैर इरादतन हत्या के दोषी को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    सुहाग नगर निवासी एक युवक को 14 जनवरी 2009 को लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बाद में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता दलवीर पुत्र नेकसे लाल निवासी सुहाग नगर ने रामचंद्र के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

    मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय कोर्ट नंबर 2 अतुल चौधरी की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे एडीजीसी मनोज शर्मा ने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए गए।

    गवाहों की गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने रामचंद्र को दोषी पाया। न्यायालय ने उसे सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर 10 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उसे तीन महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • रायबरेली में लगे पोस्टर, ‘रायबरेली पुकारती प्रियंका’

    रायबरेली में लगे पोस्टर, ‘रायबरेली पुकारती प्रियंका’

    रायबरेली। प्रियंका गांधी को लेकर रायबरेली में पोस्टर व होर्डिंग्स लगाने की होड़ मची हुई है। कुछ दिनों से पूरे शहर भर में इस तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें प्रियंका गांधी से यहां चुनाव लड़ने का आग्रह किया जा रहा है। अब ‘रायबरेली पुकारती प्रियंका गांधी’ लिखी यह होर्डिंग्स शहर भर में लगाई गई है।

    प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थकों ने जो पोस्टर व होर्डिंग्स लगाए गए हैं, उनमें लिखा है- ‘कांग्रेस के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं, रायबरेली पुकारती है, प्रियंका गांधी जी आइए’। इन पोस्टरों में प्रियंका गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीरें हैं।

    उल्लेखनीय है कि इस सीट पर गांधी परिवार का कब्जा रहा है। इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी करती थीं। जिसके बाद बीस साल तक सोनिया गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व करती रहीं। लेकिन अब वह राज्यसभा सदस्य बन गई हैं। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी यहां से सोनिया गांधी की जगह प्रियंका गांधी को कमान सौंपना चाहती है।

    रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने 2014 और 2019 में मोदी-बीजेपी की लहर के बाद भी जीत हासिल की। 2019 में बीजेपी ने इस सीट पर दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा था। तब सोनिया गांधी ने उन्हें करीब 1 लाख 67 हजार वोटों से हराया था।

  • लखनऊ में शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से दो सिलेंडर फटे, दंपति समेत पांच की मौत

    लखनऊ में शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से दो सिलेंडर फटे, दंपति समेत पांच की मौत

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे दो गैस सिलेंडर चपेट में आने से तेज धमाके के साथ फट गए। इस विस्फोट में मकान की छत ढह गई और उसकी चपेट में आकर पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर रेस्क्यू करते हुए झुलसे लोगों को बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

    काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता हजरत साहब कस्बा में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में बीती रात ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आकर परिवार के नौ लोग घायल हो गए। धमाके के साथ में मकान में लगी आग की सूचना पर थाना पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया और घटना में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को निकालते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गई। चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुशीर अली जरदोजी का काम करने के साथ-साथ पटाखा का भी कारोबारी था। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

    इस हादसे में मुशीर पुत्र पुत्तू (50) उसकी पत्नी हुस्न बानो (45), रइया पुत्री बबलू (07), अजमद की पुत्री उमा और हिना (02) की मौत हो गई है। झुलसे लोगों में ईशा पुत्री मुशीर(17),लकब पुत्री मुशीर (21), मुशीर के बहनोई अजमद (34) व अनम (18) पुत्री बबलू (मुशीर के भाई) का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

    हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक/मुकुंद

    समरससमरससमरस

    लखनऊ में सिलेंडर फटा, पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत03/06/2024 08:26:34 AMHigh

    National\Hindi\06HNAT2.txtNewsTitleNewsDatePriorityHasImageCategoryFileName

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    -आजमगढ़ जाने के पूर्व शहर में रात्रि विश्राम करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे

    वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ जाने के पहले 09 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही जिला प्रशासन और भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में विभिन्न कार्यक्रमों और जनसभाओं में भाग लेने के बाद रात में वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच बरेका गेस्टहाउस में पहुंचेंगे।

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पूर्वाह्न दस बजे बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदुरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जनपद में अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री आजमगढ़ से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

    लोकसभा चुनाव के घोषणा के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में रात्रि प्रवास भाजपा संगठन के नजरिए से बेहद अहम है। वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह वाराणसी आ रहे हैं। शहर में आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में भाजपा जुट गई है। माना जा रहा है कि बरेका में रात्रि प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री पार्टी संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर इकाई के साथ ही पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर तैयारियों की फीडबैक ले सकते हैं और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ायेंगे।

    गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके पहले 22 फरवरी की रात वाराणसी आए थे। उन्होंने बरेका में रात्रि विश्राम किया था और अगले दिन 23 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। एक पखवाड़े के अंदर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ने अमेठी में 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ने अमेठी में 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया

    रायबरेली में कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी : स्मृति ईरानी

    अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची और अपने संसदीय क्षेत्र के अमेठी के पांचों विधानसभाओं में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता में विजय हासिल करने वाली महिलाओं को अपने हाथों से पुरस्कार दिया। इसके बाद अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लगभग 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

    कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि एक सामान्य कार्यकर्ता को देश की सबसे चुनौती भरी लोकसभा क्षेत्र अमेठी में वर्ष 2014 में इस विश्वास के साथ भेजा गया था कि नामदार के सामने कामदारों का परिश्रम रंग लाएगा। वर्ष 2014 में चुनाव हारने के बाद में पांच साल अमेठी की सेवा में रही। मेरी इसी सेवा के देखते हुए वर्ष 2019 में अमेठी ने मुझे सबसे बड़ा आशीर्वाद अपनी जनप्रतिनिधि अपनी सांसद बना कर दिया। विगत 5 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में अमेठी में एक लाख से अधिक परिवारों ने अपने लिए घर पाया। चार लाख परिवारों ने जीवन में पहली बार अपने घरों में नल पाया। ढाई लाख से भी ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें गैस का सिलेंडर मिला। तीन लाख परिवार ऐसे हैं जिनको किसान सम्मान निधि मिला है।

    अमेठी में गांधी खानदान ने 30 साल पहले मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन उसे वादे की पूर्ति गांधी खानदान नहीं कर पाई। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अमेठी के इतिहास में पहली बार मेडिकल कॉलेज देकर यहां पर चिकित्सा की व्यवस्था को सुदृढ़ किया।

    स्मृति ईरानी ने कहा कि इन पांच सालों में अमेठी पहली बार अपने इतिहास में एक्सप्रेस-वे से जुड़ी। अमेठी में पहली बार किसान विकास केंद्र खुला। साथ ही मृदा परीक्षण केंद्र खुला। यह हम सबके लिए आश्चर्य की बात थी कि अमेठी में मेरे यहां आने से पहले कभी खाद की रैक नहीं उतरी थी। जिला मुख्यालय पर ऐसे कई विकास के कार्य हैं जो हम बड़े ही गर्व के साथ पूर्ण निष्ठा से काम करने के बाद जनता के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते हैं और इसी के चलते पार्टी ने पुनः हमें अमेठी की जनता का सेवा का मौका दिया है। इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व की ऋणी हूं कि मुझे अपने घर में दोबारा सेवा करने का मौका मिला।

    उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, लेकिन अपने आप में यह अजीब मंजर है कि कांग्रेस को इस बार अमेठी में प्रत्याशी घोषित करने में इतना समय लग रहा है। इतना चिंतन और मंथन कर रही है, यह कांग्रेस की हार का संकेत है।

  • सेवा दिवस के रुप में मना डॉ संजय सिंह का जन्मोत्सव

    सेवा दिवस के रुप में मना डॉ संजय सिंह का जन्मोत्सव



    जिले के सभी क्षेत्रों में लगा निःशुल्क शिविर, 891 की जांचकर बटीं दवाएं
    मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल के डॉ संजय सिंह का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाये जाने की खबर है। इस दौरान नगर के कई इलाके मे निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

    नगर के मलीन थारु बस्ती, प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कालोनी, मऊ महादेव मंदिर, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल, जगत नारायण हास्पिटल, इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, शारदा नारायण नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा गड़वा में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर निःशुल्क जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया।

    इस दौरान सभी स्थानों पर मिष्ठान एवं प्रसाद का वितरण किया गया। शारदा नारायण हास्पिटल प्रांगण में आयोजित हुए भव्य समारोह में जनपद के दर्जनों चिकित्स, समाजसेवी व राजनैतिक दलों के लोगों ने डॉ सिंह का जन्मदिन की शुभकामना दिया।
    इस अवसर पर डॉ संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े पूर्वांचल के विकास में सर्व समाज तक स्वास्थ्य की सुरक्षा पहुंचाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

    विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं को अति न्यून खर्च पर आमजन तक पहुंचाने का ध्येय लेकर शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य के साथ ही समाज के सभी क्षेत्रों यथा खेल, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और रोजगार से जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। जन्मदिन पर शुभकामना देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि लोगों का स्नेह-प्रेम हमेशा कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देता है। लोगों की अपेक्षाओं पर सदा खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा। विविध स्थानों पर लगे शिविर में 891 लोगों की जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

  • हम किसी से कम है का, तीन सीटों की मांग की है मैने : ओम प्रकाश राजभर

    हम किसी से कम है का, तीन सीटों की मांग की है मैने : ओम प्रकाश राजभर

    मऊ। राजभर मतदाताओ की संख्या से राजनीति मे बड़े हुए सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर खुद को किसी से कम नही मानते है। वे घोसी समेत पूर्वांचल की तीन सीटों पर चुनावी मैदान मे उतरने का ख्वाब देख रहे है।


    घोसी विधान सभा के उप चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन मे अपनी ही “बिरादरी” से “दूर” साबित हुए सुभसपा के ओम प्रकाश राजभर को भाजपा द्वारा बीते मंगलवार को मंत्रालय मे जगह देते ही वे खुद को राष्ट्रीय राजनितिक पार्टियों के बराबर पाने लगे है।

    श्री राजभर ने सपथ के बाद बुद्धवार को मऊ मे पत्रकारों से बातचीत मे खुद को किसी से कम नही होने का खुलासा किया है।।

    मऊ मे पत्रकारों से बातचीत मे ओम प्रकाश राजभर ने कहा की वे किसी से कम नही है, उन्होंने मऊ गाजीपुर बलिया की तीन सीटों पर अपनी पार्टी के लिए सीट निश्चित करने की मांग की है, जिसमे से फिलहाल मऊ की सीट ही फाइनल है। ओम प्रकाश राजभर की बातो मे दूसरी सीट पर भी बात किये जाने की बात की गई है तो गाजीपुर, बलिया घोसी की भी सीट को अपना बनाने की भी बातो का खुलासा किया गया है।

  • जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    जौनपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    उल्लेखनीय है कि जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना के तहत जनपद में चल रहे कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी वसूलने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने मंगलवार को दोषी करार ठहराया है। धनंजय सिंह को पुलिस ने न्यायिक अभीरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया है। 

  • दूल्हे ने प्रस्तुत किया आदर्श, लौटाए दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए

    दूल्हे ने प्रस्तुत किया आदर्श, लौटाए दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए

    मेरठ। मेरठ में दूल्हे ने शादी के दौरान लोगों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। शादी में मिले दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए दूल्हे ने वापस लौटा दिए और शगुन के केवल 551 रुपए लिये। दूल्हे की इस पहल को समाज में सराहा जा रहा है।

    आज जहां करोड़ों रुपए का दहेज विवाह में दिया जा रहा है, वहीं मेरठ में हुई एक शादी में दूल्हे ने समाज के सामने नया आदर्श प्रस्तुत किया। सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के टपरी गांव निवासी कुशलपाल सिंह के बेटे मनीष पुंडीर की शादी मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव निवासी सुनील सोम की बेटी मीना सोम से तय हुई। मंगलवार रात को टपरी से बारात आई। बारात के स्वागत के बाद टीके की रस्म शुरू हुई तो दुलहन पक्ष की ओर से दूल्हे को साढ़े पांच लाख रुपए की थाली दी गई। इस पर दूल्हे ने साढ़े पांच लाख रुपए वापस लौटा दिए और शगुन के केवल 551 रुपए स्वीकार किए।

    टीके की रकम लौटाने पर लड़की पक्ष घबरा गया और समझा कि लड़के पक्ष को और पैसा चाहिए। इस पर दूल्हे से सारी बात पूछी गई तो मनीष ने कहा कि उसके लिए दुल्हन ही दहेज है। वह बारात में फिजूलखर्ची नहीं चाहता और अपने साथ केवल 21 बाराती लेकर आया है। यह सुनकर ससुराल पक्ष की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और दूल्हे की बात की चर्चा पूरे गांव में फैल गई।

    मनीष के बड़े भाई आशीष पुंडीर सामाजिक कार्यकर्ता है। मनीष की गांव में सेटरिंग की दुकान है। दूल्हे का यह प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और सभी इसे सराहनीय कदम बताकर प्रशंसा कर रहे हैं।