Category: उत्तर प्रदेश

  • मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दिन में रेकी कर रात में करते थे घटना

    मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दिन में रेकी कर रात में करते थे घटना

    फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मंगलवार की रात्रि में घरों में घुसकर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 4 शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर दिन में रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ कर सभी का चालान किया।

    थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी भूडा नहर पुल पटरी रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किये। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए बदमाशों को घेरकर 4 अभियुक्तों को पकड लिया गया । अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम जीशान पुत्र मजहर अलीखान निवासी शाही मस्जिद कटरा पठान थाना दक्षिण, आसिफ अली पुत्र शमशेर अली खां निवासी मोहल्ला कटरा पठान थाना दक्षिण, आरिफ उर्फ छोटे पुत्र मोहम्मद शौकत अली निवासी नाई वाली गली रूकनपुरा मस्जिद के पास थाना शिकोहाबाद व नगीन पुत्र मुन्ना खां निवासी मोहल्ला मसरूरगंज थाना रसूलपुर बताए हैं। पुलिस ने उनसे चोरी का माल़ बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तगणों ने बताया कि साहब हम लोगों ने 18 फरवरी की रात्रि में गढैया मोहल्ला में बन्द मकान से सोना व चांदी की चोरी की थी तथा शहर में अन्य स्थानों पर भी पूर्व में चोरी कर चुके हैं । सोने के सामान को छिपाकर रख दिया था। हम लोग अपने तरीके से बन्द घरों में चोरी करते हैं। दिन में बंद मकानों की रेकी करते हैं और रात में चोरी करते हैं ।

  • ट्रांसफार्मर सही करते समय लगा करंट,लाइनमैन की मौत

    ट्रांसफार्मर सही करते समय लगा करंट,लाइनमैन की मौत

    बदायूं, 06 मार्च (हिं.स.)। जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय बुधवार को बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। लाइनमैन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

    इस्लामनगर के गांव छीतरपुर के रहने वाले अतर सिंह लाइनमैन हैं और वह इस्लामनगर के अल्हापुर फीडर पर तैनात थे। अतर सिंह बुधवार को गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर खराब बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिससे वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गए।

    घर वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन अतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अतर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने भी जमकर हंगामा काटा। अतर सिंह के भाई रिंकू ने इस्लामनगर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अतर सिंह के परिजनों का कहना है कि अतर सिंह की मौत के बाद से अब उनके परिवार के पालन पोषण की भी चिंता सताने लगी है।

  • सपा के संजय गर्ग समेत कई अन्य नेता भाजपा में शामिल

    सपा के संजय गर्ग समेत कई अन्य नेता भाजपा में शामिल

    -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को लगातार शामिल करा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को सपा, बसपा और कांग्रेस के पूर्व विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री संजय गर्ग समेत अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन नेताओं को सदस्यता दिलाई है।

    समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संजय गर्ग ने भाजपा का दामन थामा है। गर्ग सहारनपुर से 2017 में विधायक बने थे। सपा के व्यापार सभा के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2022 में इन्हें विधानसभा चुनाव में मात मिली थी। सहारनपुर में इनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जा रही है।

    बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार गौतम ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का झण्डा उठा लिया है। गौतम गाजीपुर सदर सीट से 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2012 में सपा के विजय मिश्र से 241 वोट से हार गए थे। फिर 10 साल बाद 2022 में चुनाव मैदान में उतरे लेकिन फिर मात मिली। अब भाजपा में शामिल होकर अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं।

    तीसरा नाम पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का है। 2017 में भाजपा के टिकट पर बैरिया से विधायक चुने गए थे। 2022 में टिकट कटने के बाद बगावत करके चुनाव लड़े थे और आज फिर घर वापसी कर रहे हैं।

    डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इन्होंने डुमरियागंज लोकसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। सफलता नहीं मिली। अब भाजपा के साथ जुड़कर सियासत साध रहे हैं।

    इसके अलावा सपा के नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी भाजपा का दामन थामा है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजवादी पार्टी के जालौन से नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के साथ ही बलरामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस कुमार निगम भी शामिल हैं।

  • मेरठ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए सॉल्वर गैंग के छह सदस्य

    मेरठ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए सॉल्वर गैंग के छह सदस्य

    मेरठ। मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल में पेपर लीक के साक्ष्य मिले हैं। एसटीएफ ने इससे पहले भी सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    उत्तर प्रदेश पुलिस समेत सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं के बाद से एसटीएफ इस गिरोह को पकड़ने में जुटी थी। एसटीएफ मेरठ यूनिट पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार, कुछ पहले यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने यूपी पुलिस का पेपर लीक कर दिया था। मंगलवार की दूर रात एनएच-58 हाईवे से एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    इन आरोपितों को कंकरखेड़ा थाने ले जाया गया। आरोपितों के पास से मिले मोबाइल और लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिली। आरोपितों की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा मेरठ, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना मेरठ, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नंगला ताशी मेरठ, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर मेरठ, नवीन पुत्र सुलेख चंद और साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इस कुल 14 सदस्य हैं। पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने इन आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ दौराला शुचिता सिंह के अनुसार, फरार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

  • उप्र: पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा पर गिरी गाज

    उप्र: पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा पर गिरी गाज

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा पर गाज गिरी है। पिछले दिनों सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उप्र की योगी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

    रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनके स्थान पर राजीव कृष्णा को यह जिम्मेदारी दी गयी है। राजीव कृष्णा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ ही डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। नियुक्ति विभाग की ओर से इस संंबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा को निरस्त कर दिया था। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। तब अगले छह महीने के अंदर फिर से परीक्षा करने का निर्देश दिया गया था।

    शासन को उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा आयोग की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया था कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए। इसकी परीक्षा आगामी छह माह में फिर से कराई जाए।

    मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक और दंडात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण राज्य की एसटीएफ को संदर्भित किया जाए। एसटीएफ शीघ्रातिशीघ्र इसकी विवेचना संपन्न करेगी तथा इस कृत्य में लिप्त सभी उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

  • बिहार के गया में सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

    बिहार के गया में सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

    पटना। बिहार के गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरक्राफ्ट ने गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से उड़ान भरी थी, जिसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह खेत में जा गिरा। एयरक्राफ्ट में सवार महिला प्रशिक्षु और ट्रेनर पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना बोधगया के कंचनपुर गांव की है।

    गया ओटीए से रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट उड़ा था लेकिन अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। ग्रामीणों ने दोनों पायलटों को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला। एयरक्राफ्ट पर सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

    पायलटों द्वारा घटना की जानकारी ओटीए को दिए जाने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले गए।

  • मऊ कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल सिंह के खिलाफ कंटेम्पट की याचिका

    मऊ कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल सिंह के खिलाफ कंटेम्पट की याचिका

    — हाई कोर्ट के विधि विशेषज्ञो मे मौजूद अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह है “खरी दुनिया” के वकील

    प्रयागराज/ मऊ । उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे जनपद मऊ के कोतवाली मऊ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ खरी दुनिया द्वारा अवमान अधिनियम मे अर्जी दाखिल किये जाने की खबर है। अनिल ने अपराध संख्या २५७/२२ मे उच्च न्यायालय द्वारा समस्त न्यायिक प्रक्रियाओ पर रोक लगाने के आदेश की अवहेलना की है।

    उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विधि विशेषज्ञो मे सुमार अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने खरी दुनिया की तरफ से यह अर्जी दाखिल किया है। बतौर सुधीर कुमार सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली मऊ ने खरी दुनिया के पत्रकार और हाई कोर्ट के अधिवक्ता ब्रह्मा नंद पाण्डेय को थाना कोतवाली मे दर्ज अपराध संख्या २५७/२२ मे जिला एवं सत्र न्यायालय मऊ द्वारा जारी जमानत को निरस्त करने के लिए जो आवेदन दिया गया है, उससे मा उच्च न्यायालय के उस आदेश की इनके द्वारा अवमानना किया गया जिसमे हाई कोर्ट ने संबंधित अपराध संख्या से संबंधित समस्त न्यायिक प्रक्रियाओ पर रोक लगाई गई है।

    इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए तथ्यों को छुपाकर “खरी दुनिया” के विद्वेषपूर्ण अभियोजन को जिला एवं सत्र न्यायालय मऊ मे जमानत निरस्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है जिसके परिणाम स्वरूप इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल कुमार सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय मे अवमान अधिनियम की अर्जी दाखिल की गई है।

  • तन्हा सफर ही सही है इस भीड़ से- हर रिश्ता थोड़ी देर में बदल जाता है!!——-यूं तो शोर बहुत है अपनेपन का– वक्त के आगे हर नकाब उतर जाता है!!

    तन्हा सफर ही सही है इस भीड़ से- हर रिश्ता थोड़ी देर में बदल जाता है!!——-यूं तो शोर बहुत है अपनेपन का– वक्त के आगे हर नकाब उतर जाता है!!


    ✍🏾जगदीश सिंह ✍🏾

    आदमी मुसाफिर है आता है जाता है! आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है‌! – हकीकत का अफसाना जमाना सदियों से देख रहा है! फिर भी नसीहत के बाजार से केवल जरुरत की वसीयत ही लेना चाहता!- वास्तविकता के धरातल पर ज़िन्दगी का हर पल संघर्षों की विरासत सम्हालें निरन्तर प्रवाहमान हो रहा है! उम्र के कारवां में प्रतिपल राग, द्वेश, अनुराग, का आना जाना नियति के हाथों सम्वर्द्धन पा रहा है।

    आदमी चाहकर भी अथाह दर्द से अभिशापित जीवन में सुख की लालसा का त्याग नहीं कर पाता जब की उसे पता है जीवन का सफर शनै: शनै :आलोकित होने के बजाय विलोपित हो रहा है!एक दिन वह भी समय आयेगा जब हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा होगा!स्वार्थ की बस्ती में केवल मतलब परस्तो का ही बसेरा होगा!झंझावात करती चाहत में आहत होती जा रही आस्था के बीच उभरती दुर्ब्यवस्था जिस रास्ता का अनुगामी बनाती वह निश्चित रूप से बहुत ही कष्टदाई होता है!

    फिर भी बुलन्द सोच है आये है इस जहां में तो जीना ही पड़ेगा! ज़िन्दगी जहर है तो पीना ही पड़ेगा!-इसी फार्मूले पर चलकर हर आदमी आज उसी सोच की उसी परिधि के भीतर मायूसी की मार से विकृत होने के बावजूद अपने तिरस्कृत स्वभाव के साथ आगे बढ़ रहा है।उसे आज में ही कल का प्रतिबिम्ब दिख रहा है! मगर मुगालते मे ही फंसा कल का सपना देखते ही देखते उम्र के आखरी पडाव के तरफ कब बढ़ जाता उसे पता ही नहीं चलता। जिनके लिए अपने सम्पूर्ण जीवन का सुख त्याग कर उन अपनों के लिए सौभाग्य तलाशता रहा वहीं सफर के तन्हाई में दुर्भाग्य के दो राहे पर आहें भरने के लिए सारे रिश्तों से नाता तोड़ बेसहारा बर्बादी की मंजिल पर साथ छोड़ देते है!वह उनका शागिर्द बन जाता वह उनका हम दर्द बन जाता जिनका उनके जीवन में महज चन्द दिनों का मेल रहा है!जो जरूरी है वह हर आदमी की मजबूरी है।

    लेकिन वक्त भी गजब का खेल करता है वह हर पल का जबाब वक्त पर जरूर देता है। बस आदमी उसको नही समझता है। जो आज बो रहा है वहीं फसल तो आगे चलकर काटनी है!फिर वही यादों की बारात होगी!पश्चाताप के आंसू होंगे!लेकिन साथ कोई नहीं! दूर खड़ी मुस्कराती परछाई होगी!गहन निशा में कर्मों की याद दिलाती तन्हाई होगी!आज का बदलता परिवेश एकाकी नीरस जीवन का सन्देश दे रहा है! बस जरूरत भर साथ है फिर कौन अपना हर कोई रास्ता बदल लेता है।

    मालिक के कायनात में सभी को कर्म फल भोगने का मौका जरूर मिलता है! तभी तो कीचड़ में भी कमल खिलता है।कांटों के बीच से महकता गुलाब निकलता है!सच के सतह पर विकृत होती समरसता अब उस पायदान तक पहुंच चुकी है जहां केवल बर्बादी की ही ईबारत लिखी जा सकती है।पुरातन परम्परा का तेजी से लोप हो रहा है! आधुनिकता कि हवा जोर पकड़ रही है!और मजबूरी है उसी के शानिध्य में बसर ज़िन्दगी करनी है!सब कुछ ठहर गया है! आदमी बिल्कुल बदल गया है! झूठे मान सम्मान के लिए अभिमान में उस इम्तिहान से गुजर रहा है जिसका परिणाम कभी सुखद नहीं हो सकता!- स्वार्थ के वशीभूत अपनों का त्याग अपनी संस्कृति का परित्याग तथा हमेशा उन्माद के वहम में अहम लिए निरन्तर उस रास्ते पर चल रहा है जहां कभी मंजिल तक रास्ता पहुंचता ही नहीं। सबकुछ जानकर भी स्वयं के निहितार्थ यथार्थ को भूल कर अपने अतीत को धोखा दे रहा है आदमी !आया है सो जायेगा राजा रंक फकीर! फिर किस बात का घमंड! स्वयं को पहचानिए परमात्मा की प्रतिमूर्ति खुद में नजर आयेंगी!मेला में भी जब अकेलापन का आभाष होने लगे तो समझ लीजिए आखरी सफर की तन्हाई भरी मंजिल करीब आने वाली है।-सब कुछ अपना है यह यह वहम तथा दिन में देखने वाले सपने को त्याग कर प्रारब्ध के पारितोषिक को ग्रहण कर उस परम सत्ता के शरण में शरणागत होने में ही भलाई है जहां से फिर नये जीवन का प्रारम्भ होता है। कर भला तो हो भला!श्रद्धा सबूरी के साथ इन्सानियत का मार्ग प्रशस्त करें!जीवन की ज्योति विपत्ति के तूफानों में निर्वाध जलती रहेगी!———–

    लेखक एक समाचार पत्र के सम्पादक है
    7860503468

  • कन्नौज: मुंशी के घर चला बुलडोज़र, विरोध में अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप किया

    कन्नौज: मुंशी के घर चला बुलडोज़र, विरोध में अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप किया

    कन्नौज। तिर्वा तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं ने कार्यालयों का कामकाज ठप करवा कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता के मुंशी के घर बुलडोजर चलवाए जाने से वकीलों में नाराजगी दिखी। गुस्साएं अधिवक्ताओं ने दो दिन बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

    सपा नेता और अधिवक्ता दिगम्बर सिंह यादव के तिर्वा तहसील स्थित चैंबर में सुरेश कुमार मुंशी हैं। एक दिन पहले प्रशासन ने सुरेश कुमार के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर स्थित घर पर बुलडोजर चलवा दिया था। आरोप है कि सुरेश कुमार ने ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कब्जाकर के घेरा बनवा लिया था। जिसको बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर तिर्वा तहसील के वकीलों में सोमवार को उबाल दिखाई दिया। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर डीएम-एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की और तहसील के कार्यालयों का कामकाज ठप करवा दिया। यहां अधिवक्ताओं ने आरोप लगाए कि एसडीएम के मौखिक आदेश पर वकील के मुंशी के घर पर अवैध तरीके से बुलडोजर चलवा दिया गया। यदि अधिकारियों की ओर से कोई ठोस आश्वासन न दिया गया तो दो दिन बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    तिर्वा तहसील में जिला पंचायत सदस्य व अधिवक्ता दिगम्बर सिंह ने कहा कि सुरेश कुमार की पत्नी के नाम प्लाट का बैनामा है। उनकी साल्वेंसी बनी है और उनके नाम से जिला पंचायत में टेंडर डाले जाते हैं। वो जिला पंचायत में टेंडर न डाल पाएं, इसलिए उनको इस तरह से परेशान किया जा रहा है। उनकी साल्वेंसी निरस्त करने की साजिश की जा रही है जबकि ध्वस्तीकरण से पहले न कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई सूचना दी गई। जोकि नियम विरुद्ध है, जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है।

  • नगर पालिका में बाबू ने फर्जी रसीदें थमाकर वसूले लाखों रुपये

    नगर पालिका में बाबू ने फर्जी रसीदें थमाकर वसूले लाखों रुपये

    बांदा,। नगर पालिका परिषद में गृह स्वामियों से लाखों रुपए वसूलकर उन्हें 100-200 रुपए की फर्जी रसीद थमाई जा रही हैं। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मर्दननाका निवासी एक व्यक्ति से दो किस्तों में एक लाख रुपए लेकर बाबू ने दो फर्जी रसीदें थमा दी। पीड़ित व्यक्ति ने सोमवार को इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

    इस संबंध में मर्दन नाका के रहने वाले रज्जन खान पुत्र याकूब खां ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरे दो मकान खुटला व छावनी में है। मैंने हाउस टैक्स के संबंध में नगर पालिका जाकर वहां तैनात क्लर्क गौरव पुत्र राघवेंद्र से संपर्क किया। उन्होंने बताया था कि तुम्हारे मकान का 19000 रुपये हाउस टैक्स बकाया है। यह राशि जमा करने के बाद ही मकान का नामांतरण हो सकता है। दोनों मकानों का खर्च करीब एक लाख रुपए बताया था। जिससे मैंने अलग-अलग दो किस्तों में उन्हें एक लाख रुपए दे दिए। रसीद मांगने पर कई दिनों तक इधर-उधर टहलाते रहे। बाद में 325 और 110 रुपए की फर्जी रसीद दी, जब मैंने क्लर्क गौरव को दिए गए रुपए के संबंध में नगरपालिका में अभिलेखों में जांच कराई तो पता चला कि मुझसे ली गई धनराशि की एंट्री कहीं भी नहीं है।

    इस बारे में पूछने पर उसने रसीद देने को कहा लेकिन कई दिन तक कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी रसीद नहीं दी। भुक्त भोगी रज्जन खान ने बताया कि उक्त बाबू मेरे ही तरह कई गृह स्वामियों को चूना लगा चुका है। इसी कारण वह दो बार निलंबित भी हो चुका है। बहाल होने के बाद फिर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाता है। भुक्त भोगी गृह स्वामी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की जांच कराते हुए दोषी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।