Category: उत्तर प्रदेश

  • कदाचार मे उलझा अधिवक्ता रूपेस पाण्डेय का अधिवक्ता लाइसेंस

    कदाचार मे उलझा अधिवक्ता रूपेस पाण्डेय का अधिवक्ता लाइसेंस

    — विपक्षी से मिलकर खरी दुनिया के मुकदमे को वापस लेने वाले अधिवक्ता रुपेश कुमार पाण्डेय के वकालत के पंजीकरण को समाप्त करने को राज्य विधिज्ञ परिषद से शिकायत

    मऊ। मूवक्कील का हित छोड़ बिपक्षी से मिलकर मूवक्कील की विना सहमति के मुकदमा समाप्त कराने वाले लिफाफेबाज अधिवक्ता रुपेश कुमार पाण्डेय के पास उनका अधिवक्ता लाइसेंस रहेगा की नही ? का निर्णय अब राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज को निर्णय लेना है। “खरी दुनिया” ने बिकाऊ अधिवक्ता रुपेश कुमार पाण्डेय की करतूत को लेकर राज्य विधिज्ञ परिषद के यहां प्रत्यावेदन देकर इनके अधिवक्ता लइसेंस को निरस्त करने की मांग की है।


    उल्लेखनीय है की जनपद मऊ मे अबैध तरीके से संचालित राहुल हॉस्पिटल के चिकित्सक सुरेंद्र नाथ राय और हॉस्पिटल की मालकिन मीरा राय के द्वारा मुख्य अग्नि समन अधिकारी सुभाष सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से अग्नि समन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र बना कर “अन कंपाउंडेबल” राहुल हॉस्पिटल के भवन का नक्शा पास कराने को लेकर एक मुकदमा दाखिल किया गया था।

    इस मुकदमे की पैरवी के लिए दीवानी कचहरी के अधिवक्ता रुपेश कुमार पाण्डेय को खरी दुनिया ने अपना वकील नियुक्त किया था। इसके बावजूद बतौर अधिवक्ता यह वकील कभी भी खरी दुनिया के मुकदमे मे पैरवी को अदालत नही जाता था। खुद खरी दुनिया इस मामले की पैरवी करती रही। खरी दुनिया की खबरों से खार खाये राहुल हॉस्पिटल आदि से लिफाफे लेकर इस अधिवक्ता ने खरी दुनिया पर पहले रंगदारी का मुकदमा क़ायम कराया जब इसमे वह “खरी दुनिया” की गिरफ्तारी नही करा सका तो उसने इस मुकदमे को ही राहुल हॉस्पिटल से हाथ मिलाकर अपने क्लाइंट के विरोध मे जा कर मुकदमे को ही वापस ले लिया है।

    अधिवक्ता के इस कदाचार को लेकर खरी दुनिया ने राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज मे शिकायत कर इसके अधिवक्ता लाइसेंस को समाप्त करने की मांग की है।

    समय रहते यदि राज्य विधिज्ञ परिषद ने अधिवक्ता को नोटिस कर सुनवाई नही की शुरु, तो खरी दुनिया उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे याचिका भी दायर करने की तैयारी मे है

  • यूपी बोर्ड : सोमवार को दोनों पालियों में महत्वपूर्ण परीक्षा, सख्त रहेगी व्यवस्था

    यूपी बोर्ड : सोमवार को दोनों पालियों में महत्वपूर्ण परीक्षा, सख्त रहेगी व्यवस्था

    -हाईस्कूल में अंग्रेजी एवं इंटर में भौतिक विज्ञान की परीक्षा

    -बोर्ड मुख्यालय से दिन भर चली जिलों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक

    -सेंटरों पर लापरवाही मिलने पर नपेंगे केंद्र व्यवस्थापक, होगी कार्रवाई

    प्रयागराज। सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा का एक और महत्वपूर्ण दिन है। प्रदेश के सभी 8272 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में महत्वपूर्ण विषयों हाईस्कूल में अंग्रेजी एवं इंटर में भौतिक विज्ञान की परीक्षा होने जा रही है। प्रथम पाली में 28,75,055 एवं द्वितीय पाली में 17,36,106 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के दौरान व्यवस्था काफी सख्त रहेगी।

    यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता मिलने पर जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सबसे पहले कार्रवाई केंद्र व्यवस्थापक पर ही होगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आगाह कर दिया गया है। सेंटरों में केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही मोबाइल का जरूरत पड़ने पर प्रयोग कर सकेंगे। बोर्ड मुख्यालय से सचिव ने रविवार को दिन में कई जिलों के शिक्षाधिकारियों के साथ गूगल मीट करके दिशा निर्देश दिए।

    आगरा प्रकरण के बाद यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान और कड़ाई कर दी है। परीक्षा केंद्रों में सभी के मोबाइल ले जाने पर ही रोक लगा दी है। अब जरूरत पड़ने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कमांड रूम से जिस भी परीक्षा केंद्र में लापरवाही दिखी वहां के केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की परीक्षा को सकुशल कराने को लेकर रविवार को दिन भर यूपी बोर्ड में अफसर नई रणनीति पर काम करते रहे। 75 जिलों के पर्यवेक्षकों से एक-एक कर मीटिंग की गई।

    गौरतलब है कि 4 मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटर में कम्प्यूटर व्यवसायिक वर्ग एवं कृषि वर्ग की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हाईस्कूल में सुरक्षा विषय एवं इंटर में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र व तर्कशास्त्र की परीक्षा होगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी पर्यवेक्षक, सचल दस्ते, जोनल मजिस्ट्रेट फील्ड में रहेंगे। कमांड रूम से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी क्यूआरटी की नजर बनी हुई है। इस काम के लिए अलग से विशेषज्ञ लगे हुए हैं।

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

    -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 3 घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों का कराया अभ्यास

    मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तीन घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया।

    रविवार को दोपहर में थानों के प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने पुलिस लाइन के परेड मैदान में जमकर पसीना बहाया। करीब तीन घंटे तक संवेदनशील स्थितियों को नियंत्रित करने, असलहों के उपयोग और समय पर टीम गठित कर एक्शन लेने के संबंध में जानकारी दी गई। एसएसपी ने बारी-बारी से सभी को टीम में बांटकर अभ्यास भी कराया। इसके बाद पैलो अलार्म का अभ्यास किया गया। इस दौरान एक साथ 12 से 15 टीमें गठित करके वाहनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भेजकर स्थितियों को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया गया।

  • यादव महाकुंभ में मुख्यमंत्री यादव बोले- यादव समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं

    यादव महाकुंभ में मुख्यमंत्री यादव बोले- यादव समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं

    लखनऊ,। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को यादव महाकुंभ में समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश का जिक्र किए बिना कहा कि यादव समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं है। उत्तर प्रदेश में चार-चार बार मुख्यमंत्री का पद जिनके घर में था उनसे पूछना चाहिए था कि उन्होंने यादव समाज के लिए क्या किया।

    डॉ. यादव ने लखनऊ जिले के गुड़ौरा में आयोजित यादव महाकुंभ में कहा, मैं एक किसान परिवार का बेटा अभाव एवं कठिनाइयों में पला-बढ़ा हूं। मेरे पिता राजनीति में भी नहीं हैं। मुख्यमंत्री नहीं थे। इन व्यवस्थाओं को वह जानते भी नहीं हैं लेकिन भाजपा ने हमें आगे बढ़ाने का काम किया।

    यादव महाकुंभ के दौरान सामने से कुछ लोगों ने पोस्टर लहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यादवों के साथ अत्याचार हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह जाकर उनसे बताओ जिनके घर में चार-चार बार मुख्यमंत्री का पद रहा।

    डॉ. यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण की जहां बात होगी और वहां उल्टा- पुल्टा नहीं होगा तो मजा नहीं होगा। यह हमारे वंश में तो सामान्य बात है। कुश्ती नहीं हुई तो काहे का यादव। लाठी में दम नहीं तो काहे का यादव। उन्होंने कहा कि यादव समाज कालियानाग की चुनौती से डरता नहीं है बल्कि कालियानाग को वश में करके नृत्य करते हुए समाज में शांति का संदेश देता है। उन्होंंने कहा कि सबका साथ सबका विकास मोदी की गारंटी है।

    यादव महाकुंभ को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर यादव महाकुंभ के आयोजक मनीष यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया।

  • उप्र में अभी भी बारिश के बने हैं आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना

    उप्र में अभी भी बारिश के बने हैं आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना

    – कानपुर में 24 घंटे के अंतराल में हुई 31.4 मिमी बारिश

    कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और तीन दिनों से स्थानीय स्तर पर बारिश हो रही है। कानपुर में बीते 24 घंटे में 31.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही मेघ गर्जन और ओलावृष्टि भी स्थानीय स्तर पर होने की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। इस चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर पश्चिमी अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण को अब पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर एक प्रेरित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है।

    संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम पर है। पांच मार्च की रात से एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर आ सकता है।

    मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन स्थानीय स्तर पर लगभग सभी जनपदों पर बारिश की संभावना है। मेघ गर्जन और ओलावृष्टि फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव के आसार हैं। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है इस दौरान फसलों में सिंचाई के कार्य को स्थगित रखें।

    उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 23.2 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 92 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 7.8 किमी प्रति घंटा रही और 24 घंटे के अंतराल में 31.8 मिमी बारिश हुई।

    मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे और सोमवार तक मध्य तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

  • पुलिस मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली, गिरफ्ता

    पुलिस मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली, गिरफ्ता

    -मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, पुलिस टीम को दो लाख का इनाम

    कानपुर। फीलखाना थाना इलाके में फूलबाग चौराहे से 24 फरवरी को दो साल के मासूम के अपहरणकर्ताओं से रविवार भोर पहर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों अपहरणकर्ताओं के पैर में गोली लगी और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया और टीम को दो लाख रुपयेे इनाम दिया जाएगा।

    डीसीपी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फूलबाग में फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करने वाली गुड्डा का दो वर्षीय बेटा 24 फरवरी को वहीं पर खेल रहा था। इस बीच बाइक सवार युवकों ने मासूम का अपहरण कर लिया।

    सूचना पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी एस के सिंह सहित पुलिस टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर फीलखाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया और शहर के करीब तीन सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

    रविवार भोर पहर पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों अपहरणकर्ता फीलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट के पास दिखाई दिये। इस पर नाकाबंदी की गई और पुलिस टीम को देखकर अपहरणकर्ता भागने लगे और फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की और दोनों अपहरणकर्ताओं के पैर में गोली लगी। दोनों अपहरणकर्ताओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उनकी निशानदेही पर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    बहन के लिए मासूम का अपहरण

    डीसीपी मुख्यालय ने बताया कि पूछताछ में मुख्य अभियुक्त किदवई नगर निवासी रज्जन ने कहा कि उसकी बड़ी बहन की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे। इस पर उसके परिजन ताने मारते थे। इसको लेकर छोटी बहन नीतू से चर्चा की गई और यह तय हुआ कि किसी बच्चे का अपहरण कर बड़ी बहन को दे दिया जाये। इसके लिए एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी दोस्त पंकज को भी शामिल किया गया। 24 फरवरी को पकंज के साथ हम दोनों बाइक से निकले और फूलबाग बस अड्डे के पास कई बच्चे खेलते दिखे और उनके पास कोई नहीं था। इस पर मासूम कार्तिक का अपहरण कर लिया और बड़ी बहन को यह कहते हुए सुपुर्द कर दिया कि फतेहपुर निवासी सीमा से बच्चे को गोदनामा लिया गया है। इसके लिए फर्जी स्टाम में लिखा पढ़ी की गई और बड़ी बहन के परिवार को यह बताया गया कि साढ़े चार लाख रुपये में सीमा से बात हुई है। इस पर उसके परिवारीजन आधा रुपया भी दे दिये।

  • बलिया-बिहार के लिए वरदान होगा इंदिरा आईवीएफः दयाशंकर सिंह

    बलिया-बिहार के लिए वरदान होगा इंदिरा आईवीएफः दयाशंकर सिंह


    -परिवहन मंत्री ने बलिया में इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का किया शुभारंभ


    बलियाः बलिया सहित बिहार तक बांझपन से ग्रसित महिलाओं के लिए यह नया इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर वरदान सिद्व होगा। यह बलिया जनपद का पहला आईवीएफ केंद्र है।

    मऊ के बाद शारदा नारायण हास्पिटल के इस नए केंद्र से स्थानीय लोगों को अब बांझपन के उपचार के लिए महानगरों में नहीं जाना होगा। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह उदगार केंद्र का उदघाटन करने के बाद व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकी से युक्त यह इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं की सुनी गोद में किलकारियां गुंजेंगी।

    सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बलिया के लोगों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक उपहार है। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह, डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह एवं डॉ मधुलिका सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों के साथ एमएलसी प्रतिनिधि उत्कर्ष सिंह व रसड़ा विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने केंद्र का भ्रमण किया।

    इस अवसर पर जगत नारायण सिंह, शारदा सिंह, पूर्व एसडीएम अरुण कुमार सिंह, सुष्मिता सिंह, रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष अजीत सिंह सहित राजनीति व चिकित्सा जगत की दर्जनों हस्तियां उपस्थित रहीं। डॉ संजय सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि शारदा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में निःसंतान महिलाओं के लिए किया गया प्रथम प्रयास है। निकट भविष्य में इसे अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। डा सिंह आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया।

  • लखनऊ सीतापुर हाइवे पर खड़ी कार में मिला पशु अधिकारी का शव

    लखनऊ सीतापुर हाइवे पर खड़ी कार में मिला पशु अधिकारी का शव

    लखनऊ,। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड पर एक कार के अंदर मिले युवक के शव की कुछ ही घंटे में शिनाख्त कर ली गई। युवक हरदोई में तैनात पशु अधिकारी के रूप में की है।

    थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड स्थित बड़ी बाजार के सामने कार में औंधे मुंह एक युवक पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के लिए तलाशी ली गई। जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान इंदिरानगर के पटेल नगर योजना सेक्टर-आठ विमल कुमार सिंह (44) के रूप में की। वह हरदोई में पशु अधिकारी के रूप में तैनात था। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले : सीएम योगी

    जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले : सीएम योगी

    – स्मार्ट सिटी ही नहीं यूपी के युवा भी बनेंगे स्मार्ट : मुख्यमंत्री

    – साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन व टैबलेट का उपहार

    – प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का सीएम ने किया शिलान्यास

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। यदि किसी ने ऐसा किया तो वह जिंदगी भर के लिए जेल में सड़ेगा। सरकार, उसके बाप-दादा की प्रॉपर्टी भी जब्त कर लेगी।

    मुख्यमंत्री योगी रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट और 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने 15 विद्यार्थियों को टैबलेट और 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन अपने हाथों से प्रदान किया। इस इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 26 माध्यमिक विद्यालयों में 17.35 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों तथा 141 माध्यमिक विद्यालयों में 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास भी किया। चार इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उन्होंने स्मार्ट क्लास का प्रमाण पत्र सौंपा।

    यूपी के युवा बनेंगे स्मार्ट : योगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं होगी बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर यूपी के युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2021 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना लांच कर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। इसका उद्देश्य युवा शक्ति को डिजिटली सक्षम बनाना है ताकि भविष्य में कोरोना जैसी कोई महामारी पठन पाठन को बाधित न कर आए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भौतिक रूप से पठन पाठन ठप हो गया था तब पीएम मोदी ने तकनीक से जुड़ने का विजन दिया। आज इसी का अनुसरण करते हुए प्रदेश में 20 लाख युवाओं को बिना भेदभाव स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन और टैबलेट में केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं। तकनीकी रूप से सक्षम होकर युवा आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे यूपी को डिजिटल इंडिया का अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का उपयोग पाठ्यक्रम और सरकार की लाभकारी योजनाओं को जानने के लिए करें।

    जर्जर नहीं रहेंगे माध्यमिक विद्यालय

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर माध्यमिक विद्यालयों को इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की गई है। सरकार पैसा दे रही है, कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट अलंकार में राजकीय विद्यालय के लिए सरकार शत प्रतिशत अनुदान देती है जबकि सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय को 75 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है और 25 प्रतिशत हिस्सा विद्यालय प्रबंधन को देना होता है। संस्कृत विद्यालयों को इसमें 90 प्रतिशत अनुदान मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जर्जर हालत से मुक्ति दिलाने के साथ नियमित सफाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। सीएम ने बताया कि आज प्रदेश भर के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। गोरखपुर मंडल में 69 विद्यालयों में इसके तहत कार्य होंगे।

    प्रीमियम स्मार्ट क्लास के लिए सीएसआर फंड से दे रहे पैसा

    मुख्यमंत्री योगी ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रीमियम स्मार्ट क्लास की चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए सीएसआर फंड से पैसा दिलाया जा रहा है। स्मार्ट क्लास को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़कर इसे और उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का उपयोग जरूर करें, पूरी दुनिया इससे जुड़ रही है। इसे लगाने वाली कंपनी कुछ समय तक फ्री सर्विस देगी। उन्होंने कहा कि जब आप सीखना प्रारम्भ करेंगे तो कहीं भी मात नहीं खानी पड़ेगी।

    नए यूपी में शिक्षा व्यवस्था हो रही नई

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नई हो रही है। सरकार इसी हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। सरकार का संकल्प है कि यूपी का युवा दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने हर जिले में अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश बदल चुका है। यहां सुरक्षा है तो समृद्धि भी है। आजीविका है तो आस्था का सम्मान भी है। जबकि पहले युवा, आस्था, समृद्धि और सुरक्षा की चर्चा नहीं होती थी। 2014 के पहले यही हालात थे। आज देश, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

    फिर एक बार मोदी सरकार का दिया नारा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने का मतलब देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हर व्यक्ति और भारत को विकसित बनाना है। मोदी सरकार में कोई दुश्मन आंखें नहीं दिखा सकता। अगर दिखाएगा तो उसे सबक भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्मार्ट क्लास के सिस्टम को डेमो प्रेजेंटेशन से समझा।

  • पंचायत के बाद महापंचायत का ऐलान पुलिस ने दी धमकी

    पंचायत के बाद महापंचायत का ऐलान पुलिस ने दी धमकी

    बागपत, । बागपत जिले के गोठरा गांव में रविवार को पंचायत आयोजित की गई। पुलिस कर्मियों ने पंचायत को रोकने का प्रयास किया, तीखी नोंकझोंक के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पर सहमति बन गई। चेतावनी दी गई है अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो महापंचायत की जाएगी।

    मामला शनिवार दोपहर का है जब रटौल संत मेरी इंटर कॉलिज में इंटर का पेपर देने के लिए एक छात्रा को ले जा रहे हैं उसके भाई निखिल पर रटौल के कुछ युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया। हमले में गोठरा निवासी युवक निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको बागपत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ 307 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ गोठरा गांव में पंचायत का ऐलान ग्राम प्रधान द्वारा कर दिया गया। रविवार सुबह 9:00 बजे पंचायत आरंभ हुई मौके पर पहुंची खेकड़ा पुलिस ने पंचायत को रोकने का प्रयास किया। जिसके चलते ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई। ग्राम प्रधान द्वारा मामले को शांत कराया गया।

    चौकी इंचार्ज रटौल ने भरी पंचायत में सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी दो दिन में गिरफ्तार नहीं हुए तो महापंचायत की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे इसके साथ ही पेपर देने जा रहे छात्रों की सुरक्षा का भी वादा पुलिस से लिया गया है। इस पंचायत में ग्राम प्रधान के साथ पीड़ित परिवार के लोग व सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।