Category: उत्तर प्रदेश

  • भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए जुटे चुनावी विस्तारक

    भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए जुटे चुनावी विस्तारक

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी विस्तारकों ने मंडल स्तर पर कार्य योजना बनाकर सम्पर्क तेज कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए सभी विधानसभाओं में चुनावी विस्तारक दिन रात एक कर रहे हैं। विस्तारकों को पार्टी से मिले मार्गदर्शन के अनुसार नये व पुराने पदाधिकारियों, व्यापारी नेताओं, अधिवक्ता, किसान समूहों से विस्तारक निरंतर सम्पर्क कर रहे है।

    लखनऊ पूर्वी विधानसभा में सक्रिय कार्यकर्ता के आवास पर पहुचें लोकसभा चुनाव के विस्तारक श्रीप्रकाश उपाध्याय ने छोटी बैठक कर बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपनी ताकत लगाने को कहा। सक्रिय कार्यकर्ताओं की ओर से राजनाथ सिंह के पुन: उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर कर फिर से जीतेगें का संकल्प लिया।

    लोकसभा चुनाव में कैंट विधानसभा के विस्तारक विभोर ने कण्टोमेंट क्षेत्र में पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। कैंट विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता संजय ने विस्तारक से कहा कि भाजपा के हमारे नेतृत्व राजनाथ सिंह आज फिर से हमारे उम्मीदवार है और उनकी जीत सुनिश्चित है। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा जोर है।

    महापौर, एमएलसी, अध्यक्ष करेंगे बैठक

    भाजपा की ओर से लखनऊ में अपना उम्मीदवार राजनाथ सिंह को घोषित करते ही महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा ने बैठक की। तीनों ही पदाधिकारियों ने सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं से वार्ता शुरु कर दी है। लोकसभा चुनाव में चुनावी बैठकें करते हुए महापौर, एमएलसी, महानगर अध्यक्ष दिखायी देगें।

  • मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ पहुंचे, ‘यादव महाकुंभ’ में लेंगे हिस्सा

    मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ पहुंचे, ‘यादव महाकुंभ’ में लेंगे हिस्सा

    लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से यादव समाज के लोग भाग लेंगे। महाकुंभ को डॉ. यादव संबोधित करेंगे।

    डॉ. यादव के लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का काफिला गुडौरा पहुंचा।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तर प्रदेश के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले यादव मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

  • कही ^^खरी दुनिया^^ के ही तरह ^फर्जी^ तो नही है डेढ सौ से 2 सौ अधिवक्तओं के खिलाफ मुकदमा, खरी दुनिया ने उच्चस्तरीय जांच को दाखिल किया जनहित याचिका

    कही ^^खरी दुनिया^^ के ही तरह ^फर्जी^ तो नही है डेढ सौ से 2 सौ अधिवक्तओं के खिलाफ मुकदमा, खरी दुनिया ने उच्चस्तरीय जांच को दाखिल किया जनहित याचिका


    … एसपी अविनाश पांडेय ने खरी दुनिया के सच से बौखलाकर विद्वेशपुर्ण अभियोजन को दर्ज करा चुके है फर्जी तीन मुकदमे, कही दिवानी कचहरी की घटना भी तो नही है फर्जी की जांच के लिए खरी दुनिया ने उच्चस्तरी जांच के लिए योजित किया है जनहित याचिका


    ब्रह्मा नन्द पांडेय – एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद


    मऊ। वतौर एसपी अविनाश पांडेय के कार्यकाल में दर्ज मुकदमें में अधिकांश के फर्जी और तथ्यहीन होने की आशंका को लेकर ‘‘खरी दुनिया’’ ने बीते 28 फरवरी 2024 को दिवानी कचहरी में पुलिस हिरासत से असलहेधारियों को भगाए जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए खरी दुनिया ने जनहित याचिका का सहारा लिया है।

    सच बोलने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने मे इंट्रेस्टेड रहे एसपी अविनाश पाडेय ने कही उसी तरह से तो नही डेढ सौ से 200 अधिवक्ताओं के खिलाफ नही मुकदमें कायम कर दिए जैसे उन्होने खरी दुनिया के खिलाफ फर्जी तौर से कायम कर अपनी कालर टाईट की है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्रकार वकील को अक्सर अपने पदीय अधिकारों के दुरूपयोग में ले कर विद्वेषपुर्ण अभियोजन की कार्यवाही उनके पूरे कार्यकाल में चर्चाओं मे ंरही है। एसपी ने विद्वेशपूर्ण अभियोजन में खरी दुनिया के ख्लिफ 3 मुकमदें कायम कराए है जिससे प्रभावित होकर बीते 28 फरवरी 2024 को दिवानी कचहरी में पुलिस हिरासद से अधिवक्ताओं के द्वारा असलहेधारियो को भगाने का आरोप तो नही लगाया गया है! की निष्पक्ष जांच के लिए खरी दुनिया ने जनहित याचिका का सहारा लिया है।

    एसपी के इस दर्ज मुकदमें में एक पत्रकार का भाई के साथ अधिवक्ताओं को आरोपित किया गया है।

  • पाँच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना उप्र

    पाँच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना उप्र

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने भारत में शीर्ष स्थान पर कायम रहते हुए नया कीर्तिमान 5 करोड़ से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का आंकड़ा पार किया है। पिछले 1 वर्ष में उप्र में इस योजना के अंतर्गत 2.80 करोड़ से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

    उप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं वाली इस योजना के क्रियान्वयन में बेहतरी का प्रयास निरंतर किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि यूपी इस योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित विभिन्न मापदंडों में यूपी देश भर में प्रथम स्थान पर है।

    योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे देश में आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में अब तक पूर्व के 5 वर्षों में बने 3.06 करोड़ के अतिरिक्त केवल 8 माह के अंतराल में 1.94 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जोकि इस अभियान के अंतर्गत बनाए गए आयुष्मान कार्ड की संख्या के आधार पर सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक है।

    वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड/ नगर पंचायतों में विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है ।

    सीईओ सचिस संगीता सिंह ने बताया कि 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है , यह उपलब्धि केंद्र स्तर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सतत सहयोग, राज्य के उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व व आयुष्मान भारत की टीम, जमीनी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, ANM, मेडिकल ऑफ़िसर, आशा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के संगठन और कार्य के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस उपलब्धि के साथ-साथ प्रतिदिन इस योजनान्तर्गत निःशुल्क उपचार पाने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि परिलक्षित हुई है इस योजनान्तर्गत पूर्व में औसतन प्रतिदिन भर्ती मरीजों की संख्या 2 हज़ार थी जो की बढ़कर प्रतिदिन औसतन लगभग 8 हजार हो गई है।

    देश में योजना के लाभार्थियों के उपचार हेतु 5000 से भी अधिक निजी एवं सरकारी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इन अस्पतालों में सामान्य बीमारियों से लेकर कैंसर, हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों का भी उपचार संभव है।

  • भाजपा का विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान छह मार्च से शुरू

    भाजपा का विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान छह मार्च से शुरू

    – भाजपा आम जनता से अपने घोषणा पत्र के लिए लेगी सुझाव

    झांसी। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि हर लोकसभा में एलईडी वैन डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव इकट्ठे किये जायेंगे। इसका शुभारंभ 06 मार्च से किया जाएगा। एलईडी वैन प्रत्येक लोकसभा में प्रमुख स्थानों पर जाएगी और वहां पर जनता से पत्र के माध्यम से सुझाव भरवा कर जमा किए जाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा कार्यालय में सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार व एमएलसी रमा निरंजन ने संयुक्त रुप पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

    उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के मुख्यालय में पदाधिकारियों, विभिन्न अभियान प्रमुखों के साथ बैठक में समीक्षा की जाएगी। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बोलती है और हमेशा हमने जो वायदे जनता से किये हैं उनको पूरा किया है। चाहे वो राम मंदिर निर्माण हो या आर्टिकल 370 को हटाना, ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या विकास कार्य।

    लोकसभा में एलईडी वैन के अलावा भाजपा सभी जिलों एवं विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी तथा कोहॉर्ट ग्रुप के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करेगी। अपने सभी प्रकोष्ठों के माध्यम से भी विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यक्रम और गोष्ठियां होगी। भाजपा घर-घर जनसंपर्क कर रही है। इसमें भी नमो ऐप के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए डिजिटल माध्यम का भी प्रयोग करना सुनिश्चित किया है। बताया कि कोई भी व्यक्ति 9090902024 नंबर पर कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड करके भी सीधे पार्टी को भेज सकता है। विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे बाज़ार, बस्ती, साप्ताहिक बाज़ार, मंडी, भाजपा जिला कार्यालय, लोकसभा कार्यालय, कचहरी, कॉलेज आदि जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुझाव पेटिकाएं लगाई जाएंगी।

    मार्च प्रथम सप्ताह से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ होगा। छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संवाद करेंगे। नारी शक्ति वंदन अभियान के इस लाइव संवाद को पार्टी के लोग चयनित स्थानों पर जनता के साथ लाइव देखेंगे और सुनेंगे। बूथ चलो-बूथ जीतो, गांव चलो अभियान, दीवार लेखन अभियान, नमो एप, युवा चौपाल, नारी शक्ति वंदन, प्रकोष्ठों के क्षेत्रीय सम्मेलन होगे।

    पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी विधानसभा प्रभारी प्रदीप सरावगी, विनोद नायक, जिला सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, कपिल बिरसैनिया आदि उपस्थित रहे।

  • मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने तीन पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

    मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने तीन पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

    झांसी। मऊरानीपुर नगर पालिका में बोर्ड की मीटिंग के दौरान तीन पार्षदों पर पालिका अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। जिसकी लिखित शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से की। इस पर पुलिस ने पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास पार्षदों के साथ बोर्ड की मीटिंग में मौजूद थी। इस दौरान ईओ द्बारा नगर विकास के संबंध में जानकारी दे रहे थे। तभी तीन पार्षदों द्वारा मीटिंग के दौरान अभद्रता और शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसका अन्य पार्षदों द्वारा विरोध किया। वही अध्यक्ष द्बारा समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर दी। जिसकी शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने पार्षद अभिषेक, फिरोज खान व प्रेम पाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

  • पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के नमो ऐप एम्बेसडर बनने पर प्रधानमंत्री की तरफ से आया उपहार

    पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के नमो ऐप एम्बेसडर बनने पर प्रधानमंत्री की तरफ से आया उपहार

    –सौ दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में हासिल किया था पूरे देश में पांचवा स्थान

    –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है : अभिलाषा गुप्ता

    प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नमो ऐप पर 100 दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में पूरे देश में टॉप 5 में स्थान बनाने वाली प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को प्रधानमंत्री की तरफ से उपहार भेजा गया है। जिसे स्वीकार करते हुए पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नमो ऐप पर पूरे देश में 100 डे चैलेंज और ब्रांड एम्बेसडर मुहिम चलाया गया। जिसमें देश भर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके आधार पर पूर्व महापौर ने नमो ऐप विकली चैलेंज में पूरे देश में टॉप 5 में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया। उसके बाद मंथली चैलेंज में पूरे देश में पांचवा स्थान हासिल किया।

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐप की तरफ से भेजा गया विकसित भारत एम्बेसडर की डायरी, टी-शर्ट, कैप और बैंड पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व बदलावों, सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है। भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है।

    इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद बीपी सरोज, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्रा, लोकसभा संयोजक डॉ. अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

  • विंध्याचल मंडल में गेहूं खरीद आरंभ, पंजीयन व नवीनीकरण कराने पहुंचे किसान

    विंध्याचल मंडल में गेहूं खरीद आरंभ, पंजीयन व नवीनीकरण कराने पहुंचे किसान

    मीरजापुर। पहली बार प्रदेश भर में क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की खरीद आरंभ हो गई। विंध्याचल मंडल में पहले दिन शुक्रवार को गेहूं खरीद के लिए 7141 किसानों ने आनलाइन पंजीयन कराया।

    संभागीय खाद्य नियंत्रक विंध्याचल मंडल प्रभाकांत द्विवेदी ने बताया कि मीरजापुर में 3793, संत रविदास नगर में 1128 और सोनभद्र में 2220 सहित 7141 किसानों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। इसमें से 3857 किसानों के रकबे का सत्यापन भी हो चुका है।

    क्रय केंद्र मंडी समिति मीरजापुर में खाद्य विभाग के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह और राजकुमार सिंह तथा हलिया में क्रय केंद्र पर किसानों ने गेहूं बेचने के लिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि खरीद वर्ष 2024-25 में गेहूं बेचने के लिए किसानों से गेहूं की खरीद एक मार्च से 96 क्रय केंद्रों पर आरंभ हो गई। 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का गेंहू क्रय किया जाएगा। किसान साइबर कैफे या मोबाइल से स्वयं आनलाइन पंजीकरण व नवीकरण कर सकते हैं। धान बेचने के लिए पंजीयन करा चुके किसानों को पुनः पंजीयन नहीं कराना होगा, केवल नवीनीकरण करना होगा। गेहूं बिक्री के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण हो रहा है। मोबाइल नंबर दर्ज कराकर एसएमएस से प्राप्त ओटीपी भरकर पंजीकरण कराएं। किसान को स्वयं या नामित सदस्य का विवरण भरकर आधार नंबर फीड कराना होगा।

  • निर्वाचन आयोग ने दूसरे दिन मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

    निर्वाचन आयोग ने दूसरे दिन मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

    -मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

    लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आयोग ने अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

    इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधानसभा के तिलक हॉल में कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। कॉफी टेबल बुक के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों, सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) की झलकियों को प्रदर्शित किया गया है।

    कॉफी टेबल बुक में मतदाता जागरूकता तथा देश का फॉर्म को भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही किस तरह से सोशल मीडिया पर “मैं हूँ ना!“ जैसे अभियानों ने मतदाताओं को अपने विवरण सत्यापित करने के लिए प्रेरित किया और शुद्ध एवं समावेशी मतदाता सूची सुनिश्चित हो पाई, इसका भी उल्लेख किया गया है।

    इसके अलावा कॉफी टेबल बुक में स्वीप द्वारा युवाओं और नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से धरातल पर संचालित की गईं गतिविधियों को भी फोटोग्राफ के माध्यम से दिखाया गया है। पोस्टर प्रतियोगिताओं, मेहंदी सेशन और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी दर्शाए गए हैं।

    बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त के साथ वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, उप निर्वाचन आयुक्त आरके गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त एमके साहू, महानिदेशक बी0 नारायण, निदेशक दीपाली मासिरकर, निदेशक शुभ्रा सक्सेना, सचिव पवन दीवान और संयुक्त निदेशक अनुज चांडक, उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

    शनिवार को प्रेस वार्ता करेगा भारत निर्वाचन आयोग

    उत्तर प्रदेश भ्रमण के तीसरे दिन यानि शनिवार को निर्वाचन आयोग की टीम सबसे पहले योजना भवन से मतदाता जागरूकता के लिए एलईडी वैन को फ्लैग ऑफ करेगी। उसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक तत्पश्चात इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ आयोग की बैठक होगी। इसके बाद आयोग की टीम विधानसभा के तिलक हाल में प्रेस वार्ता करेगी।

  • जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र

    जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र

    -सभी जिला मुख्यालयों पर जन आकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी भाजपा

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन आकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी। जनाकांक्षा पेटियों के माध्यम से जनता के विचार, जनता की आकांक्षाओं तथा जनता की अपेक्षाओं का संकलन किया जाएगा, जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेगा।

    भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि भाजपा जिला स्तर पर जनाकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी। ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ रथों के माध्यम से जनाकांक्षा पेटियों में जनता की आकांक्षाओं के संकलन के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पेटियों के माध्यम से सम्पर्क व संवाद करने जनता के दरबार में पहुंचेगें।

    लोकमत के अनुरूप लोकतंत्र के संचालन की पक्षधर भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी पांच वर्षों में अपनी परम्परा के अनुरूप जनाकांक्षाओं को पूरा कर अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करेगी।

    भाजपा के सांसदों सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि शनिवार को जिला मुख्यालयों पर प्रेस वार्ता करेगें। भाजपा प्रेस वार्ता के माध्यम से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का संकल्प तथा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को मीडिया के साथ साझा करेगी।