Category: उत्तर प्रदेश

  • उर्दू पोस्टर के जरिए रिझाने चली भाजपा

    उर्दू पोस्टर के जरिए रिझाने चली भाजपा

    बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा दिन का समय नहीं रह गया है। सभी समुदायों का दिल जीतने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में स्थित प्रमुख स्थलों जैसे दरगाह, खानकाह और मस्जिदों के पास पोस्टर आदि लगाए गए, इसके लिए खास नारा दिया गया है।

    बरेली महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अध्यक्ष अनीस अंसारी ने बरेली की दरगाह और मस्जिदों के पास उर्दू में छपे पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सब का विश्वास की बात करती है। अल्पसंख्यक समाज को बड़ी तादाद में लाभ हुआ है और बहुत लाभार्थी हैं और हमने जो हमारी दरगाह है मस्जिद हैं खंकाएं हैं मदरसे हैं इस तरह की जगह है उनके आसपास से हम अपना कैंपेन चला रहे हैं कि ‘ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है।’

    एक बार फिर से मोदी सरकार उर्दू में इसलिए बनाया गया है क्योंकि करोड़ों लोगों की भाषा आज भी उर्दू है और जो लोग उर्दू को जानते हैं। जो उर्दू को पढ़ते हैं वो उर्दू से लगाव भी रखते हैं। हम उन्हीं की भाषा में उन तक पहुंच बना रहे हैं, जिससे अपनत्व होगा।

    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद अहमद महामंत्री, शकील अहमद, फिरोज अहमद कैंट विधानसभा प्रभारी, इस्लाम कुरैशी, इस्लाम सुल्तानी, शाकिर रजा हाजी जी, चांद बाबू, सैयद फैसल, जावेद, शादिया गौस, परवीन वारसी, अकबर हुसैन प्रभारी, डा नायाब हुसैन, अमन अंसारी प्रभारी, कमर खान, नजर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

  • पूर्व मंत्री सहित 6 ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

    पूर्व मंत्री सहित 6 ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

    विवादित स्थान पर प्रतिमा रखने पर लिखा गया मुकदमा

    झांसी। बीते रोज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर विवादित स्थान पर महापुरुषों की प्रतिमा रखने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित छह ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    कोतवाली थाना निरीक्षक सुधाकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि संत की बगिया से परंपरागत तरीके से संत रविदास जी की जयंती पर जुलूस निकाला जाता है। इस परंपरा के चलते आयोजकों व कमेटी के सदस्यों तथा समाज के लोगों द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष आयोजक तथा समाज के लोगों ने आश्वासन दिया था की जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालेंगे और संत की बगिया आश्रम पर जुलूस समाप्त कर देंगे।

    24 फरवरी 2024 को जुलूस गुदरी मोहल्ला से प्रारंभ होकर मिनर्वा रानी महल, बड़ाबाजार, मैरी तिराहा होते हुए संत की बगिया पहुंचा। जहां बने एक कमरे में रखी संत रविदास जी की प्रतिमा और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को समय करीब चार बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व डॉक्टर रघुवीर चौधरी, के नेतृत्व में आयोजक उमाशंकर अहिरवार, दीपक, वीरेंद्र, सुनील, मनोज, सहित 60 से 70 लोग आए और सभी लोग मूर्ति रखे हुए कमरे का ताला खोलकर पूजा अर्चना करने के बहाने घुस गए। हम पुलिस वालों के साथ अभद्रता करने लगे। पुलिस के मना करने पर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर नारेबाजी करते हुए विवादित जमीन पर संत रविदास जी और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा रख दी। इस घटना पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री, संघर्ष जारी रहेगा

    इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मसले को वहीं निपटा दिया गया था। इसके दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया जाना समझ से परे है। हालात ये है कि जबर मारे और रौन न देय जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है।

  • मऊ मे फर्जी मुकदमे मे खरी दुनिया के खिलाफ आरोप पत्र की तैयारी मे पुलिस

    मऊ मे फर्जी मुकदमे मे खरी दुनिया के खिलाफ आरोप पत्र की तैयारी मे पुलिस


    — ग्राम प्रधान ने विज्ञापन छपने के बदले मे 3 साल पहले दी गई रकम को खिलाफ खबर छपते ही उधारी की दी करार, फिर पुलिस ने बनाया रंगदारी का इतिहास, दर्ज किया फर्जी मुकदमा


    (तथ्य से सत्य तक)


    मऊ। “खरी दुनिया” को बिज्ञापन की रकम दिये ग्राम प्रधान के काले कारनामो का प्रकाशन होते ही, ग्राम प्रधान ने बिज्ञापन मद मे दी रकम को उधार लिया बताते हुए मांगने पर खरी दुनिया पर खबरें प्रकाशित करने का लगाया आरोप तो खबरों से खार खाई पुलिस ने ग्राम प्रधान द्वारा विज्ञापन मद मे दी गई रकम को “रंगदारी” मे ली गई रकम का आरोप लगा “खरी दुनिया” को जेल भेजनें मे फर्जी मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र देने की तैयारी मे जुट गई है।

    ” पुलिस् ने खरी दुनिया की इस ऑडिओ क्लिप का जानबूझकर नही लिया संज्ञान् , आरोप पत्र बाद इसी आदियों क्लिप के साथ पुलिसिया आरोप पत्र को चुनौती देने की तैयारी मे है”

    तथ्य् के अनुसार विकास खंड रत्नपुरा के देवदह ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2020 मे उनके मुटाविक बिज्ञापन प्रकाशन बाद खरी दुनिया के खाते मे दी गई रकम को ग्राम प्रधान ने 3 साल बाद उसी रकम को इधारी की बता कर खरी दुनिया पर उधारी की रकम को माँगने पर खबर प्रकाशन का आरोप लगाया गया।

    “खरी दुनिया” की खबरों से खार खाये एसपी को मौका मिला और उन्होंने मामले मे खरी दुनिया के खिलाफ थाना हलधरपुर मे अपराध संख्या २५०/२3 अंतर्गत धारा 389,506 का अपराध दर्ज कर तुरंत खरी दुनिया की गिरफ्तारी कर ली।

    जबकि मुकदमे के मुताविक अपराध जमानतीय था और पुलिस को ही जमानत पर आरोपी को रिहा किया जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने खरी दुनिया को जेल भेजनें की मंशा से रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहा पर डांट सुनने के बाद विभेचक ने पीबी पर हस्ताक्षर करवाते हुए 41ए की नोटिस पर भी हस्ताक्षर करवाए थे।

    इस मामले के सिवाय पूर्व के एक मामले मे पुलिस ने गिरफरारी दौरान अदालती आदेशों की अवहेलना भी करने से बाज नही आई जिसको लेकर खरी दुनिया ने अवमान अधिनियम का सहारा लेते हुए मा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटया है।

    जमानतीय अपराध मे गिरफ्तारी दौरान अदालती आदेश की अवमान मे , अब हाई कोर्ट घूमेगी पुलिस


    मऊ । खरी दुनिया के खिलाफ विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे पुलिस ने अदालती आदेशों को भी ताक पर रखने से पीछे नही हटी है। पुलिस गिरफ्तारी दौरान मा० सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री डी के बसू बनाम पश्चिम बंगाल मे पारित दिशा निर्देशों का पुलिस ने उल्लंघन किया है।

    हालाँकि पुलिस द्वारा खरी दुनिया की गिरफ्तारी दौरान ही अदालती आदेशो की अवहेलना नही की गई है।

    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के कार्यकाल मे जिन भी मामलो मे गिरफ्तारी हुई है उसमे से अधिकांश मामलो मे गिरफ्तारीं दौरान मा उच्चतम न्यायालय के द्वारा श्री डी के बसु बनाम् पश्च्छिम बंगाल के मामले मे परित दिशा निर्देशों की खुलेआम् अवहेलना की गई है। खुद के खिलाफ पुलिसिया इस अपराधिक कृत्य को लेकर “खरी दुनिया” ने अवमान अधिनियम का सहारा लिया है।

    ग्राम प्रधान से वर्ष 2020 के बाद 2023 मे कुल ८ बार ही उसकी मोबाइल पर वार्ता हुई है। इसके बाद ग्राम प्रधान से खरी दुनिया की कभी बात नही हुई है।

  • आपराधिक मामलों में ट्रायल कोर्ट के त्वरित रिपोर्ट न भेजने पर हाईकोर्ट खफा

    आपराधिक मामलों में ट्रायल कोर्ट के त्वरित रिपोर्ट न भेजने पर हाईकोर्ट खफा

    -हाईकोर्ट ने महानिबंधक को अनुपालन कराने का दिया ओदश

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्टों द्वारा आपराधिक मामलों की रिपोर्ट त्वरित नहीं भेजने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि इससे मुकदमों की सुनवाई में देरी हो रही है और बिना किसी गलती के आरोपित व्यक्तियों की कैद लम्बी हो रही है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने प्रयागराज फूलपुर के निवासी मनोज तिवारी की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि हाईकोर्ट के आदेश का विधिवत अनुपालन किया जाए।

    मामले में याची के खिलाफ फूलपुर थाने में आठ वर्ष पूर्व आपराधिक षड़यंत्र, हत्या सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोपित ने हाईकोर्ट के समक्ष जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर रखी है। कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश में ट्रायल कोर्ट से मामले में विवरण तलब किया था। लेकिन, अभी तक रिकार्ड न आने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट के महानिबंधक को आदेश दिया है कि वह मामले में ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड तलब करें।

    कोर्ट ने याची के मामले में कुल आठ बिंदुओं पर रिकॉर्ड तलब किया है। इसमें आरोप पत्र दाखिल करने की तिथि, आरोप तय की तिथि, गवाहों की सूची आदि का विवरण तलब किया है। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई दो दिन बाद यानी 29 फरवरी को करेगी।

  • गोंडा मे “एंटी करप्शन टीम” के हत्थे चढ़े मऊ के बाबू धर्मेश राय

    गोंडा मे “एंटी करप्शन टीम” के हत्थे चढ़े मऊ के बाबू धर्मेश राय

    — धर्मेश राय मऊ से स्थानत्रित होकर गोंडा के सीएमओ दफ्तर मे चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल का देख रहे थे काम

    गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी-करप्शन ऑर्गनाइजेशन) की ट्रैप टीम ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर तैनात कर्मचारी मऊ जिले के धर्मेश राय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार सीएमओ दफ्तर मे तैनात बाबू धर्मेश कुमार राय ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिलाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी से पांच हजार रुपये की मांग की थी। तय समय पर धर्मेश कुमार को जैसे ही बन विभाग के कर्मचारी ने उन्हे चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के लिए त्य रकम को इनके हाथ मे दिया, एंटी करप्शन टीम ने उन्हे रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हंड़कंप मचा हुआ है।

    सूत्रों पर यकीन करे तो कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विशुनपुर बैरिया निवासी वन विभाग के कर्मी रघुराज सोनकर सीएमओ कार्यालय से चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल देख रहे वरिष्ठ सहायक धर्मेश कुमार राय ने प्रतिपूर्ति पास कराने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

    इसकी शिकायत रघुराज ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। शिकायतकर्ता से मिलकर भ्र्ष्टाचार निवारण संगठन ने जाल बिछा कर आज गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाना गोंडा के ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दी।

  • मऊ मे निजी नर्सिंग होम संचालको से लिफाफे लेकर एसपी ने “खरी दुनिया” को दिलवाई थी धमकी

    मऊ मे निजी नर्सिंग होम संचालको से लिफाफे लेकर एसपी ने “खरी दुनिया” को दिलवाई थी धमकी

    एसपी अविनाश पाण्डेय द्वारा अपने कर्मचारी से “खरी दुनिया” को दिलवाई गई धमकी भरी चेतावनी का साक्ष्य

    मऊ। जिले के अवैध निजी नर्सिंग होम संचालको से दूरी दर्शा कर “लिफाफा” वसूलने वाले पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने इन हॉस्पिटलो से संबंधित “खरी दुनिया” द्वारा प्रकाशित खबरों को दबवाने के लिए ही अपने कर्मचारी से “खरी दुनिया” को “धमकी” भरी चेतावनी दिलवाई थी।

    एसपी की धमकी के बाद खबरों का प्रकाशन नही रुकने पर एसपी ने “खरी दुनिया” के खिलाफ इन अबैध निजी हॉस्पिटलो से लिफाफा लेकर “खरी दुनिया” के खिलाफ विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे फर्जी मुकदमे मे मिथ्या साक्ष्य गढ़ कर खरी दुनिया को जेल मे डाला था।

    एसपी के इस अपराधिक कृत्य का खुलासा तब हुआ जब एसपी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर मे चिकित्सकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे शिरकत कर सम्मान लेने का काम किया।

    खरी दुनिया को उसके मोबाइल पर सर कलम करने की धमकी देने वाले अवैध हॉस्पिटल संचालक की रिकॉर्डेड धमकी पर एसपी ने आरोपी से लिफाफा ले नही की आज तक विधिक कार्यवाही

    बहरहाल लिफाफे की “जल्दी” मे “खरी दुनिया” के खिलाफ एसपी का अपने मातहतो के साथ साजिस रचकर उसे निर्दोष होते हुए दोषी बनाने के खेल मे एसपी साहित दो अन्य कर्मचारी भी अदालती आदेश को भी ताक पर रख कर अवमान का अपराध कर चुके है।

    “खरी दुनिया” ने IGRS के माध्यम से पुलिस महानिदेशक से मामले मे विभागीय कार्यवाही को आवेदन दे चुका है।

  • अलग-अलग सड़क हादसों में 11 की मौत, 20 घायल

    अलग-अलग सड़क हादसों में 11 की मौत, 20 घायल

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है।

    शाहजहांपुर जिले में मंगलवार भोर में हुए सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए एक साथ कार में सवार होकर परीक्षा केंद्र जैतीपुर जा रहे थे। तभी कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में की। घायलों में रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति हैं।

    इसी तरह बदायूं जिले में मंगलवार दोपहर को जरीफनगर थाना क्षेत्र स्थित दहगवां गांव के पास कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक गुड्डू और उसके साथी आरिश, करन, रजत, अकबर उर्फ सईया घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अकबर उर्फ सईया की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं।

    इसके अलावा बलिया जिले में बैरिया थाना अन्तर्गत सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से वापस लौट रही दो जीप व एक टमाटर लदी पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गयी। यह दुर्घटना सोमवार रात की है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (09), राज गुप्ता (11), राजेन्द्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात शामिल है। मरने वालों में यश गुप्ता और राज गुप्ता दोनों सगे भाई हैं। जबकि दस लोग घायल हैं।

  • झांसी : बदला मौसम का मिजाज,सुबह से हो रही ओलावृष्टि व बारिश से फसलें हुई बर्बाद

    झांसी : बदला मौसम का मिजाज,सुबह से हो रही ओलावृष्टि व बारिश से फसलें हुई बर्बाद

    झांसी समेत प्रदेश के 17 जिलों में बरसात का अलर्ट,किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें

    झांसी,। सप्ताह का मंगलवार किसानों के लिए अमंगल के साथ शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों की गर्जना, बिजली व तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के समाचारों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई। डरे-सहमे किसान इन्द्र देव से अपनी फसलों की रक्षा करने की प्रार्थना करते नजर आए तो कहीं ओला वृष्टि से बचने के लिए टोटके भी किए गए। जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि व तेज बरसात से फसलें बर्बाद होने की भी खबरें लगातार आ रही हैं।

    भारतीय कृषि को किसानों के लिए मौसम का जुआ कहा जाता है। किसानों को अपनी फसलों की बुवाई से लेकर उत्पादन के साथ उनके सुरक्षित घर पहुंचने तक मौसम पर ही निर्भर रहना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों का बुरा हाल रहता है। कभी सूखा, कभी अतिवृष्टि तो कभी ओला वृष्टि किसानों को चिंतित रखती है। मंगलवार की सुबह से ही तेज बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया। किसान डरे हुए हैं। वही खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सता रही है। इसके अलावा बारिश की ठंडी बूंदों ने सर्दी का फिर से एहसास करा दिया और सर्दी से बचने के लिए लोग अपने अपने घरों में दुबक के बैठे हुए है। झांसी के मऊरानीपुर के तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश जारी है।

    झांसी में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से किसानो की मुसीबत बढ़ा दी है। वही खेत में खड़ी किसानो की फसल पर ओला वृष्टि से नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। झांसी जिले के बबीना में लहर ठकरपुरा में हुई बारिश के साथ ओला वृष्टि से किसानो की फसल खेत में ही नष्ट होने की कगार पर है। मंगलवार की सुबह से हो रही बारिश से जहां झांसी के बबीना और मोठ के अलावा मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई। ग्राम तिलेरा में आकाशीय बिजली की चपेट में एक भैंस की मौत हो गई। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के तुड़यन खिरक कटेरा में ओला वृष्टि के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

    इन गांवों में हुई ओलावृष्टि

    झांसी में लहर ठकरपुरा, किच्लवारा, खजराहा, मोंठ क्षेत्र के मुनकपुरा, चेलरा, नंदपुरा, सेना, जौरा, सिमरिया, लड़वरा और पुंछ क्षेत्र के धौरका, सिंकदरा, बाबई, बरौदा समेत 25 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई।

    फसलों के साथ सब्जियों को नुकसान

    झांसी में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की फसल बिछ गई। मटर, चना, मसूर को भी नुकसान हुआ है। झांसी के भरारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि बारिश-ओले से खेत में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है।

    आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के मुताबिक, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं।

  • विद्युत संविदा कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव, 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

    विद्युत संविदा कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव, 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

    लखनऊ। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने शक्ति भवन पर घेरा डाला और अपनी मांगों को लेकर विशाल सत्याग्रह किया। मंगलवार को अपना वेतन बढ़ाने सहित अन्य माँगों के समर्थन के साथ ही चेयरमैन के तानाशाही और मज़दूर विरोधी रवैए के विरोध में संविदा कर्मचारियों द्वारा दिन भर नारेबाज़ी की गई।

    सत्याग्रह के बाद महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष आशीष गोयल से मिलकर 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।चेयरमैन द्वारा महासंघ के साथ अगले हफ़्ते वार्ता कर मांगों का समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया गया।

    महासंघ के प्रमुख नेताओं में मो. काशिफ, भोला सिंह कुशवाहा, पुनीत राय, योगेश सिरोही, राम भूल सैनी, रियाजुद्दीन, राजेश्वर सिंह, अशोक राय, संजय सिंह, मुदस्सिर चौहान, नवल किशोर सक्सेना, सुनील गोस्वामी, सतीश तिवारी, इंद्रेश राय, प्रवीण सिंह, राहुल कुमार, वेद प्रकाश राय आदि प्रमुख लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

    महासंघ द्वारा संविदा श्रमिक को 18 हजार एवं लाइनमैन तथा एसएसऔ को 22000 रुपये वेतन , हटाए गए निर्दोष आउटसोर्स कर्मियों को पुन: बहाल किए जाने, संविदा कर्मियों की मृत्यु के उपरांत 10 लख रुपए मुआवजा दिए जाने, सभी जिलों में ईएसआई की सुविधा प्रदान किए जाने, रिक्त 70000 पदों पर संविदा कर्मियों को समायोजित किए जाने तथा आउट सोर्स एसएसओ को हटाकर पूर्व सैनिकों को रखने का आदेश वापस लिए जाने की मांग की गई है।

  • आठ सपा पदाधिकारियाें को भारी मुचलके में पाबंद करने का नोटिस जारी

    आठ सपा पदाधिकारियाें को भारी मुचलके में पाबंद करने का नोटिस जारी

    हमीरपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस ने सुमेरपुर कस्बे के आठ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से चुनाव में खतरा बताकर उन्हें भारी मुचलके में पाबंद करने की संस्तुति की है। पुलिस की इस चालानी रिपोर्ट में एसडीएम सदर की अदालत ने हरी झंडी दिखाकर भारी मुचलके में एक वर्ष के लिए पाबंद करने का आदेश दिया है।

    सुमेरपुर कस्बा निवासी कुलदीप शुक्ला, अजय उर्फ कल्लू यादव, वसीम सिद्दीकी, सुशील उर्फ पिंटू यादव, नंदकिशोर शिवहरे, सलीम मुहम्मद, राकेश उर्फ गंगा प्रसाद यादव, प्रेम नारायन उर्फ बऊवा यादव समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी हैं। कुछ लोग पदाधिकारी रहे भी हैं।

    इन सपाइयों से पुलिस ने चुनाव में खतरा बताकर चालानी रिपोर्ट एसडीएम सदर के न्यायालय में प्रस्तुत की थी। एसडीएम सदर के न्यायालय ने सभी लोगों को भारी मुचलके में एक वर्ष की अवधि के लिए पाबंद करने का आदेश पारित करके नोटिस जारी किया है। पुलिस सपा पदाधिकारियों के यहां पहुंचकर नोटिस तामील करा रही है।