Category: उत्तर प्रदेश

  • काम न करने वाले पंचायत सहायकों की सेवाएं होंगी समाप्त

    काम न करने वाले पंचायत सहायकों की सेवाएं होंगी समाप्त

    हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पाडेय की अध्यक्षता में विकास कार्याें की विभिन्न पैरामीटर यथा आवास, ग्राम विकास, पंचायतीराज में हो रही खराब प्रगति के संबंध में सचिवों की समीक्षा बैठक मंगलवार को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।

    बैठक में सभी विकास खण्डों के सचिवों के विकास के विभिन्न पैरामीटर में खराब प्रगति करने वाले सचिवों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विकास की गति प्रदान करने में सचिव एक धुरी की भूमिका अदा करता है। आपके कार्याें के द्वारा ही जनपद की छवि बनती व बिगड़ती है।

    उन्होंने सचिवों से रूबरू होते हुए कहा कि विकास के विभिन्न पैरामीटर में खराब चल रहे सचिव अपनी कार्यशैली में सुधार करें। आप लोगों की कार्यशैली की वजह से प्रदेश में जनपद की छवि खराब हो रही है। जो भी पंचायत सहायक काम नहीं कर रहे हैं, उनको प्रस्ताव पास करके सेवा समाप्त करें। काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

    उन्होंने कहा कि तंत्र में काम करने वालों की जगह है, काम न करने वालों की कोई जगह नहीं है। बैठक में चार्ज न देने वाले निलंबित सचिवों की सूची बनाकर संबंधित सचिवों को चार्ज देने का एक अवसर प्रदान करने के बाद चार्ज न देने वाले सचिवों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने के निर्देश संबंधित को दिए।

  • बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर लूटा

    बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर लूटा

    मेरठ। हस्तिनापुर कस्बे की मनोहरपुर कॉलोनी में सोमवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

    हस्तिनापुर कस्बे की मनोहरपुर कॉलोनी वार्ड नंबर एक में स्थित गोरखनाथ आश्रम में सोमवार की देर रात दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश घुस गए। इन बदमाशों ने आश्रम के महंत दलबीर नाथ महाराज को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर जेवरात और नकदी लूट ली। मंगलवार को हस्तिनापुर थाने में महंत ने तहरीर देकर कहा कि सोमवार की देर रात वह आश्रम में अपने धुने के पास सो रहे थे, इस दौरान बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। तमंचे के बल पर महंत के कानों के आठ तोले सोने के कुंडल और आश्रम में रखी नकदी लूट ली। लूटपाट कर बदमाश आश्रम से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों को महंत ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। महंत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उनके आश्रम में लूट की घटना हुई थी। पुलिस अभी तक उस मामले में भी कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

  • साथी को गोली मारने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं की हड़ताल

    साथी को गोली मारने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं की हड़ताल

    मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो गुटों के संघर्ष में गोली लगने से अधिवक्ता के घायल होने के मामले में पुलिस ने दस नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, साथी को गोली लगने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी।

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अंबेडकर रोड पर सोमवार की रात दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हो रहा था। वहां से गुजर रहे अधिवक्ता अजय गोयल को फायरिंग में गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दस नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, धमकी देना व उपद्रव जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक आरोपित आदित्य उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। उधर अपने साथी को गोली लगने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी में हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया। कचहरी परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए विनोद काजीपुर ने कहा कि अधिवक्ता अजय गोयल की जिस प्रकार परिवार के सामने ही गोली मारी गई। उससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश है। बैठक में वीके शर्मा, अरुण शर्मा, सुशील शर्मा, रवि कुमार, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

    विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

    सरफराज अहमद

    मऊ । को रोटरी क्लब प्राइड mau के तत्वाधान में भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मऊ में प्राइड बैडमिंटन लीग का शानदार आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राइड अध्यक्ष रो० अतुल कुमार जायसवाल एवम जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सब्बरवाल जी द्वारा किया गया ।

    लीग के प्रथम पुरस्कार विजेता मनीष सर्राफ एवं प्रमोद यादव की जोड़ी रही वहीं द्वितीय पुरस्कार पशुपतिनाथ एवं अनुपम चौबे की जोड़ी के नाम रहा और तृतीय पुरस्कार के विजेता सत्यप्रकाश सिंह एवं आशुतोष की जोड़ी रही वहीं उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार शाश्वत गुप्ता के नाम रहा। अन्त में सभी विजेताओं को रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष अतुल कुमार जायसवाल एवम सचिव विशाल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


    कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रघुनन्दन अग्रवाल एवं मनीष सराफ के द्वारा इस प्राइड बैडमिंटन लीग का सफल आयोजन किया गया . DSO श्री सबरवाल जी और रोटरी क्लब प्राइड mau के अध्यक्ष अतुल जैसवाल, सचिव विशाल शर्मा एवं सदस्यगण सुशील अग्रवाल, आलोक खण्डेलवाल, विजय अग्रवाल, विनोद वर्मा, राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, आजाद यादव, अरुण अग्रवाल, Ratnesh सिन्हा, बृजेश उमर आदि उपस्थित रहे।

  • झांसी में किसानों का नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया

    झांसी में किसानों का नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया

    झांसी। किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी दर निर्धारित करने को लेकर दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहां पर किसानों के साथ हो रही बर्बरता और सरकार की उदासीनता से नाराज झांसी में किसानों ने मऊरानीपुर के नेशनल हाइवे झांसी-खजुराहो पर जमकर प्रदर्शन किया।

    किसानों के साथ हो रहे बर्बरता पूर्ण रवैये को लेकर मऊरानीपुर में किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर की मदद से जाम लगा दिया। उनके साथ महिला किसान भी थीं। इसकी सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली प्रभारी अखलेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना। वहीं किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा समझाने के बाद जाम खुलवाया गया। उपजिलाधिकारी को किसानों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

  • ढाई हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदाता सूची पर जताई आपत्ति

    ढाई हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदाता सूची पर जताई आपत्ति

    –दो दिनों बाद जारी होगी अंतिम सूची, मतदाताओं की संख्या 10 हजार के पार जाने की सम्भावना

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी होने वाले चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची पर ढाई हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। अब इन आपत्तियों पर विचार करने के दो दिन बाद नई मतदाता सूची जारी की जाएगी।

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एसोसिएशन की ओर से 21 फरवरी को मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। इसमें कुल 8208 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था। जिसमें 75 वरिष्ठ अधिवक्ता, 438 महिला अधिवक्ता और 7795 पुरूष अधिवक्ताओं को मतदान के लिए योग्य पाते हुए सूची जारी की गई थी। सूची जारी करने के साथ अधिवक्ताओं से आपत्ति मांगी गई थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम समय 23 फरवरी निर्धारित की गई थी लेकिन आपत्तियां अधिक होने के कारण आपत्ति दर्ज करने के समय को सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं की ओर से तकरीबन ढाई हजार आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। अब इन आपत्तियों पर विचार विमर्श किए जाने के दो दिन बाद मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि नई मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 10 हजार से अधिक पहुंच सकती हैं। अधिवक्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों में मुकदमों की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद नाम न होना, बार सदस्यता शुल्क जमा होने के बावजूद सूची में नाम न आना आदि शामिल है।

    इसको लेकर अधिवक्ताओं की ओर से तीन दिनों तक जमकर आपत्तियां दर्ज कराई गईं। भावी प्रत्याशियों ने भी बहुत से अधिवक्ताओं का नाम शामिल कराने के लिए काउंटर पर खड़े रहे। अधिवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बार की तरफ से पहले से जारी सूची अधिवक्ताओं को परेशान करने वाली रही। कार्यकारिणी और चुनाव कमेटी को आपत्ति दर्ज कराने वाले अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लेना चाहिए।

  • जौनपुर सड़क हादसे में मरने वाले छह मजदूरों की पुलिस ने की शिनाख्त

    जौनपुर सड़क हादसे में मरने वाले छह मजदूरों की पुलिस ने की शिनाख्त

    जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर समाधगंज बाजार के पास रविवार की देर रात मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में छह मजूदरों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को सभी मृतकों की पहचान कर ली है। चार मृतक एक ही गांव के बताए गए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस मकान के छत की ढलाई कर सात मजदूरों को लेकर घर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए वाहनों फंसे घायलों को बाहर निकालकर सिकरारा सीएचसी भेजा, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई।

    एएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीसाहपुर गांव निवासी पुन्नीलाल के बेटे नीरज सरोज (28), तेज बहादुर के बेटे राजेश सरोज (45), राजेश विश्वकर्मा के बेटे संग्राम विश्वकर्मा (25), चांई मुसहर (30), वीरपालपुर गांव के रमाशंकर के बेटे अतुल सरोज (30) और बथुवार गांव के रामचंद्र बिंद के बेटे गोविंदा बिंद (30) के रूप में हुई है। घायलों में अलीशाहपुर निवासी मंगला प्रसाद प्रजापति के बेटे अरविंद प्रजापति (31), राम उजागर के बेटे पंकज सरोज (30 ) और देवरिया के माझा वीरसेन के राम केवल की बेटी सरोज शामिल हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

    वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

  • यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी के हाथ नहीं आ रहा सरगना, तलाश में पुलिस की दबिश जारी

    यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी के हाथ नहीं आ रहा सरगना, तलाश में पुलिस की दबिश जारी

    मुरादाबाद। बीते दिनों मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना योगेश की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम ने आरोपित के घर और उसके रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपित और उसके साथी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। मामले में पुलिस एक सॉल्वर समेत तीन आरोपितों को जेल भेज चुकी है।

    थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां 17 फरवरी शनिवार को सुबह की पाली में बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।इसी दौरान थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर पत्थरखेड़ा निवासी अभिषेक कुमार का बायोमैट्रिक सत्यापन किया गया तो एरर आ रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम अवनीश कुमार बताया था। वह बिहार के सीतामढ़ी निवासी है।

    पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से मनीष को पकड़ लिया था। इसके अलावा अभ्यर्थी अभिषेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि उसे और कुमार गौरव को बिहार के चंपारण जनपद के बरवाड़ा सितार ढाका निवासी अभिनव आलोक लेकर आया था जबकि अभिषेक और मनीष से ठाकुरद्वारा के राजोपुर मिलक निवासी योगेश यादव और उसके रिश्तेदार सुचित कुमार निवासी विजय नगर डूगरपुर थाना ठाकुरद्वारा ने दस-दस लाख रुपये में सॉल्वर बैठाने का सौदा तय किया था।

    सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। योगेश और सुचित की गिरफ्तारी को उसके घर और रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी गई थी। अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।

  • हमीरपुर में 14 साल की मासूम के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म

    हमीरपुर में 14 साल की मासूम के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म

    -एफआईआर दर्ज होते ही आरोपितों ने छोड़ा गांव

    हमीरपुर,। हमीरपुर जिले में एक 14 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। रविवार को घटना की सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन इस मामले की एफआईआर दो दरिंदों के खिलाफ दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होते ही दोनों आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गए है।

    यह घटना हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं। एक गांव के मंदिर में यज्ञ के साथ मेला लगा था। गांव की चौदह साल की मासूम अपनी सहेलियों के साथ घर से मेला देखने गई थी। मेला देखने के बाद यह मासूम घर लौट रही थी तभी रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने उसे घसीटकर बेतवा नदी किनारे ले गए और मासूम के साथ दोनों ने दरिंदगी की। मासूम दरिंदों के सामने चीखती और चिल्लाती रही लेकिन दोनों का दिल नहीं पसीजा। घटना के बाद मासूम को छोड़कर मौके से दोनों फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह मासूम अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इस घटना को लेकर थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस की टीमें

    हमीरपुर के सदर सीओ राजेश कमल ने रविवार को बताया कि मासूम के साथ दो युवकों ने दरिंदगी की है। परिजनों की तहरीर पर दीपक और सुनील के खिलाफ गैंगरेप की धारा-376 (डी), 506 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही दोनों दरिंदे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में किए जाएंगे।

  • प्रयागराज मंडल के 91 चयनित अभ्यर्थिंयों को दिया गया नियुक्ति पत्र

    प्रयागराज मंडल के 91 चयनित अभ्यर्थिंयों को दिया गया नियुक्ति पत्र

    प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रो0 प्रीतम दास प्रेक्षागृह में प्रयागराज मंडल के 91 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इनमें 65 अभ्यर्थी बिजली विभाग, 7 अभ्यर्थी आयुर्वेद विभाग तथा 19 अभ्यर्थी डेंटल सर्जन के थे। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकभवन सभागार, लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत कुल 1782 पदों हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केशरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चयनित अभ्यर्थिंयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया सम्पादित हो रही है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थिंयों से अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ निर्वहन करते हुए लोगों की सेवा करने के लिए कहा।

    सांसद केशरी देवी पटेल ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि चयनित अभ्यर्थी जनता के लिए अच्छा कार्य करेंगे। सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया सम्पादित करते हुए युवाओं को रोजगार देने का कार्य रही है। महापौर गणेश केसरवानी ने बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के कारण ही नवयुवक तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं तथा देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के चयनित अभ्यर्थियों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।