Category: उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के 18 थानों के लिए भवन बनाए जाएंगे। शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    दो दिन के दौरे पर आए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद और बरेली ईकाई द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। ये सरकार की प्राथमिकता है। इसी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो के थाने के लिए भी जमीन खोजी जा रही है। थाने के लिए भवन, कार्यालय, बैरक का भी निर्माण किया जाएगा। यह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगा।

  • पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला मेला मैदान में पानी की टंकी का काम रूकवाना ईओ नगर पालिका को भारी पड़ गया। काम रुकवाने आए ईओ साहब को महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा। महिलाओं ने ईओ नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    जानकारी के अनुसार पानी की दिक्कत से जूझ रहे शहर के मोहल्ला मेला मैदान व शिवपुरी में महिलाओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब वहां बन रही पानी की टंकी का काम रुकवाने के लिए नगर पालिका लखीमपुर के ईओ पहुंच गए। इस टंकी के बन जाने से मोहल्ला शिवपुरी वार्ड में भी पानी की सप्लाई को पूरा किया जा सकेगा। लेकिन काम रुक जाने से महिलाएं आक्रोशित हो गई और हमका पानी चाहिए, व ईओ हाय हाय के नारे लगाते हुए मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसको देखते हुए ईओ साहब वहां से निकल गए।

  • युवक ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

    युवक ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

    फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत नीम खेरिया गांव के पास शुक्रवार को एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

    थाना जसराना के गांव बेलनपुरी निवासी प्रदीप पुत्र मुन्नालाल एक साल पहले हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। वह गोलगप्पे बेचता था। शुक्रवार को वह बाइक लेकर घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार शिकोहाबाद के नीम खेरिया के पास आया। उसने बाइक को खड़ा किया और मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसा देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड मिला। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने शव देखते ही पहचान लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के सात भाई, दो बहनें थीं। वह परिवार में सबसे छोटा था।

    प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

  • यूपी बोर्ड : दूसरे दिन 28 हजार बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

    यूपी बोर्ड : दूसरे दिन 28 हजार बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

    -अब तक साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी नहीं पहुंचे परीक्षा केंद्र

    -सख्ती से नकलचियों के हौसले पस्त, एक नकलची पकड़ा गया

    प्र्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने अपने कक्ष में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर कंट्रोल रूम पर नजर रखने की व्यवस्था कर दी है। मोबाइल फोन से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। आज दूसरे दिन हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में सख्ती से दूसरे दिन भी 28 हजार बच्चे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचे। एक नकलची भी पकड़ा गया।

    यूपी बोर्ड की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। शुक्रवार को 4 लाख 47 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। लेकिन 28,513 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहले दिन 3 लाख 33 हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। प्रथम पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी की परीक्षा 114 केंद्रों एवं इंटर में नागरिकशास्त्र की परीक्षा 7362 केंद्रों पर हुई जिसमें हाईस्कूल में 1003 तथा इंटर में 3,71,938 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसी प्रकार द्वितीय पाली हाईस्कूल में संगीत गायन 602 केंद्रों एवं इंटर की व्यावासायिक व कृषि वर्ग की परीक्षा 1812 केंद्रों पर हुई। इनमें हाईस्कूल में 10,695 तथा इंटर में 63,865 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 25,916 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली 2,597 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पूरे प्रदेश में मात्र एक नकलची पकड़ा गया।

    सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा व्यवस्था का लगातार अपडेट किया जा रहा है। सचिव कक्ष में पूरे प्रदेश के कंमाड एवं कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए एक नया कंट्रोल रूम बना दिया गया है। यहां से सचिव एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से दृष्टि रखी जा रही है। गूगल मीट के माध्यम से जिलों के शिक्षाधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

    गौरतलब है कि, बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन लाख से अधिक कक्ष निरीक्षक की तैनाती हुई है। सभी को क्यूआर कोड वाले आईकार्ड दिए गए हैं। उत्तर पुस्तिका को भी क्यूआर कोर्ड के दायरे में लाया गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग एवं पुलिस भी सक्रिय है।

  • प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली,मौत

    प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली,मौत

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मायके आई विवाहिता के प्रेमी ने उसे भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जब विवाहिता के भाई ने उसका विरोध किया तो प्रेमी द्वारा उसे गोली मार दी। गोली लगने से वह गिर गया। उसे परिजन अचेत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

    रक्सा थाना के ग्राम खैरा निवासी 22 वर्षीय अंगद पाल के घर शुक्रवार उसके रिश्तेदारी के दो युवक मध्य प्रदेश के जिला दतिया शंकरगढ़ निवासी जितेंद्र तथा बृजकिशोर पहुंचे। किसी बात को लेकर अंगद और युवकों में कहासुनी हो गई। तभी दोनों युवकों ने तमंचा निकाल कर अंगद को गोली मार दी। गोली लगते ही अंगद जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर दोनों युवक वहां से भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर सहित रक्सा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल की।

    एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण मृतक की बहन को जबरदस्ती ले जाना बताया जा रहा है। दरअसल मृतक की बहन रीना की शादी मध्य प्रदेश के डबरा में हुई थी। लेकिन वह ससुराल वालों से अलग जितेंद्र के यहां किराए से मकान लेकर रहती थी। 14 फरवरी को रीना जितेंद्र के साथ भाग गई थी। इसकी शिकायत ससुरालीजनों ने पुलिस से की। पुलिस ने 19 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने बयान में जितेन्द्र के साथ रहना स्वीकार किया। उसके बाद उसके पिता उसे अपने साथ झांसी रक्सा में घर ले आए। आज जितेंद्र और उसका साथी रीना को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। भाई अंगद ने इसका विरोध किया, इसी बात को लेकर हमलावरों ने उसे गोली मार दी। घटना की सत्यता जानने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

  • कोर्ट ने दहेज हत्या में दोषी पति को दस और व सास-ससुर को आठ साल की सुनाई सजा

    कोर्ट ने दहेज हत्या में दोषी पति को दस और व सास-ससुर को आठ साल की सुनाई सजा

    फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को दहेज हत्या के मामले में अपर जिला जज न्यायालय प्रथम के न्यायाधीश अखिलेश कुमार पांडेय की अदालत ने आरोपी पति को दस साल की कारावास व सास-ससुर को 8-8 साल की सजा सुनाई है। साथ ही सभी आरोपियों पर 12 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

    अभियोजन कल्पना पांडे ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी बीरन 7 मई 2018 को अपने बेटी रीतू की शादी सुल्तानपुर घोष के सरौली गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र उर्फ़ बचानी के बेटे रामबाबू से की थी। शादी में दिए गए दान दहेज से असंतुष्ट पति राम बाबू के साथ ससुर हरिश्चंद्र व सास सोना देवी आए दिन अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन, अंगूठी के साथ डेढ़ लाख रुपये नगदी की मांग करते थे।

    मायके पक्ष के असमर्थता जताने पर आए दिन रीतू के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। 22 अगस्त 2022 को शाम करीब 4:00 बजे उपरोक्त ससुराल वालों ने रीतू को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। इस हादसे में रीतू की इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

    मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से छह गवाहों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। सबूतों और पत्रावली के आधार पर अदालत ने उपरोक्त अभियुक्तों को घटना का दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया है।

  • पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को 10 साल की सजा, 56 हजार रूपये का जुर्माना

    पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को 10 साल की सजा, 56 हजार रूपये का जुर्माना

    – एडीजे पंचम ने ईंट भट्ठा मजदूर का अपहरण कर हत्या करने की कोशिश के आरोप में सुनाया फैसला

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव के न्यायालय ने शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को मजदूर को बंधक बनाने और मारपीट मामले में 10 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही 56 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड, युवा स्पोटर्स व्यापारी कुशांक गुप्ता हत्याकांड केस और पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता अनुज चौधरी मर्डर केस का मास्टरमाइंड भी हैं। आरोपति ललित वर्तमान में बलरामपुर जिला कारागार में बंद हैं।

    थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी ईंट भट्ठा मजदूर ओमप्रकाश ने मूंढापांडे थाने में 25 मार्च 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी ललित कौशिक एडवोकेट, मूंढापांडे निवासी सतीश सिंह, मूंढापांडे के प्रधान पति शिवकुमार ने उसका अपहरण कर बंधक बना लिया था। इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में हुई।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कौशल गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाहों ने ललित कौशिक के खिलाफ गवाही दी और अदालत को बताया कि किस प्रकार ललित कौशिक ने एक मजदूर को बंधक बना कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में हस्ट्रीशीटर ललित कौशिक को दस साल की कैद की सजा सुनाई व 56 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। सजा सुनाए जाने के बाद ललित कौशिक को न्यायिक हिरासत में वापस बलरामपुर जेल भेज दिया गया है। ललित कौशिक पर कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसमें थाना सिविल लाइंस में 3, थाना मूंढापांडे में 4 और थाना मझोला में 2 मुकदमे दर्ज हैं।

  • सपा को एक और झटका, राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे इरफान सोलंकी

    सपा को एक और झटका, राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे इरफान सोलंकी

    कानपुर। महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए न्यायालय में दाखिल की गई याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई। याचिका खारिज होने से समाजवादी पार्टी को एक और झटका लग गया।

    सपा विधायक के अधिवक्ता भास्कर मिश्रा ने बताया कि जाजमऊ आगजनी व फर्जी आधार कार्ड समेत कई अन्य मामलों में महराजगंज जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी ने 27 फरवरी को राज्यसभा में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में अर्जी देकर अनुमति मांगी थी। न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने अर्जी खारिज कर दी है।

    समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य सभा के होने वाले चुनाव 27 फरवरी को मतदान करने की अनुमति का एक प्रार्थना पत्र एडीजे 11 में दाखिल किया था। जिसमे न्यायालय ने अपील को खारिज कर कहा की जो दिए गए प्रार्थना पत्र में सेक्शन का उल्लेख नहीं किया गया है कि किस सेक्शन में पत्र दिया गया है। विचरण को ये अधिकार नहीं है। पैरोल का कोई अधिकार नहीं है। यह कहते हुए आवेदन खारिज कर दिया। वही अभियोजन ने इसका विरोध करते हुए कहा की इस प्रार्थना पत्र में वोट देने का अधिकार मांगा है। जिसका अदालत में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है की पैरोल या एंटीसेप्ट्री बेल दी जा सके।

  • बच्ची की रेप और हत्या के आरोपी को तीस साल की जेल

    बच्ची की रेप और हत्या के आरोपी को तीस साल की जेल

    –हाईकोर्ट ने फैसले में किया बदलाव, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

    प्र्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन साल की बच्ची का रेप कर हत्या करने के मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा में परिवर्तन करते हुए तीस साल की कारावास की सजा सुनाई है।

    कोर्ट ने कहा कि याची में सुधार की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति सैयद आफताब हुसैन रिजवी की खंडपीठ ने दिनेश पासवान की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए दिया है।

    याची के खिलाफ फतेहपुर जिले के खागा थाने में रेप और हत्या सहित आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसे मौत की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए याची के पूरे जीवन के लिए आजीवन कारावास की सजा, बिना किसी छूट व लाभ के 30 साल की अवधि के लिए निश्चित अवधि की सजा में संशोधित की जानी चाहिए। ताकि उसके जीवन का मुख्य समय जेल में व्यतीत हो। याची द्वारा काटी जा चुकी सजा को छोड़कर, 30 साल की पूरी सजा भुगतने के बाद ही जेल से रिहा किया जाएगा।

  • उप्र में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष पचहत्तर प्रतिशत ही हो पायी धान की खरीद

    उप्र में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष पचहत्तर प्रतिशत ही हो पायी धान की खरीद

    लखनऊ। इस वर्ष उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य था। अब यह पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 फरवरी तक ही चलना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी को ही खरीदी बंद कर दी गयी। अब तक लगभग 790487 किसानों से 52.97 लाख मीट्रिक टन खरीद की गयी अर्थात लक्ष्य के सापेक्ष 75 प्रतिशत ही खरीदी हो पायी है। 11334.278 करोड़ रुपये का भुगतान उनके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में प्रेषित कराया गया है।

    प्रदेश के विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद अभिषेक गोयल ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में एक अक्टूबर, 2023 से 31 जनवरी तक तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में एक नवम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक खरीद की कार्यवाही चल रही है। विशेष सचिव ने बताया कि धान खरीद हेतु 70 लाख मी०टन धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित है। नामित क्रय एजेन्सी. खाद्य तथा रसद विभाग की विपणन शाखा व पी०सी०एफ०, पी०सी०यू०, यू०पी०एस०एस०, मण्डी परिषद व भा०खा०नि० द्वारा कुल 5206 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें धान विक्रय हेतु लगभग 10,45,946 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया। अब तक लगभग 790487 किसानों से 52.97 लाख मी. टन खरीद की गयी, जिसके सापेक्ष 11334.278 करोड़ रूपये का भुगतान उनके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में प्रेषित कराया गया है।

    विशेष सचिव ने बताया कि क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को धान का प्रेषण ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें मानवीय हस्तक्षेप समाप्त कर दिया गया है, जिसके कारण धान प्रेषण एवं सी०एम०आर० डिलीवरी की स्थिति में गुणवत्तापरक सुधार आया है। क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को धान का प्रेषण में प्रथम बार अधिक खरीद वाले 40 जनपदों में जी०पी०एस० युक्त वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है तथा इसकी सतत् मॉनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी किया जा सके। सी०एम० हेल्प लाईन, खाद्य विभाग के कॉल सेन्टर/टोल फ्री नम्बर, प्रदेश, मण्डल व जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा धान क्रय में आने वाली किसी भी कठिनाई का त्वरित गति से समाधान कराया जा रहा है। सी०एम० हेल्पलाईन से 91,842 किसानों को कॉल कर फीडबैक प्राप्त कर धान बिक्री व भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराया गया। खाद्य विभाग के कॉल सेन्टर पर धान खरीद से सम्बन्धित कुल 1118 प्राप्त शिकायतों में से 1090 निस्तारित हैं, शेष 28 का निस्तारण कराया जा रहा है।

    क्रय धान से निर्मित कस्टम चावल के रूप में शत-प्रतिशत फोर्टीफाइड चावल का केन्द्रीयपूल में सम्प्रदान कराया जा रहा है। अब तक कुल 26.39 लाख मी०टन फोर्टीफाइड चावल केन्द्रीय पूल में सम्प्रदान कराया गया है, जिसका वितरण एन०एफ०एस०ए०, आई०सी०डी०एस० व पी०एम० पोषण योजना के लाभार्थियों के मध्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि धान विक्रय में कृषकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए एवं क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आगाह किया कि कृषक का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।