Category: उत्तर प्रदेश

  • सपा के पांच और बसपा के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    सपा के पांच और बसपा के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के समक्ष बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सपा, बसपा व कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कई सपा के एक पूर्व सांसद समेत सपा के पांच एवं बसपा के दो पूर्व विधायक समेत प्रदेश स्तर के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने विभिन्न दलों से आए नेताओं का पटका पहनकार स्वागत किया।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल केन्द्र और 7 वर्ष उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व भाजपा सरकार की सेवा, सुशासन तथा गरीब कल्याण की नीति के कारण जनमानस का स्नेह, समर्थन एवं विश्वास लगातार भाजपा के प्रति बढ़ रहा है।

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत की धाक भी बढ़ी है। धमक भी बढ़ी है। आज मोदी की गारन्टी विश्वास की गारन्टी है। खुशहाली की गारन्टी है। मिशन 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने के लिए मिलकर काम करना है।

    भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेता

    प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सपा के पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि, सपा के पूर्व विधायक कालीचरन सोनकर, बसपा के पूर्व एमएलसी अनिल कुमार अवाना, सपा के पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, सपा से पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी, सपा के पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर व सपा के पूर्व विधायक डॉ. राम प्रकाश कुशवाहा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं बसपा के पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. दानिश कमाल और बसपा से तीन बार विधायक छब्बू पटेल भी भाजपा में शामिल हुए।

    भाजपा में शामिल होने वाले अन्य नेतागण

    सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह राणा की पुत्री प्रियम्वदा राणा, सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह , फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेन्टस वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरिओम कठेरिया, पूर्व सांसद स्वर्गीय रामनाथ दुबे के पुत्र राजेश कुमार दुबे, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कोरी, बहुजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखलाल गौतम, झांसी से बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आर.के. अहिरवार, बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए।

    इसके अलावा बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा (ललितपुर), सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव (जौनपुर), पूर्व प्रदेश सचिव सपा छात्रसभा विवेक यादव (जौनपुर), सपा के सुल्तानपुर जिला उपाध्यक्ष अफजल अंसारी, सपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रेनु बाला, व दीपक कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से अपने समर्थकों के साथ सम्मिलित हुए।

    भाजपा में शामिल होने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष

    झांसी से डॉ. अरूण मिश्रा, मेंडू हाथरस से सचेन्द्र कुशवाहा, मुण्डरेवा बस्ती से सुनील सिंह, सादाबाद हाथरस से हेमलता, भरगेंन कासगंज से चमन खां, मोहनपुर कासगंज से पुनीत यादव, सिढ़पुरा कासगंज से कंचन गुप्ता, उसावां बदायूं से प्रियंका चौहान अपने समर्थको के साथ भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निर्वाचन समिति ने कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता किया लागू

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निर्वाचन समिति ने कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता किया लागू

    –बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ नोटरी हलफनामा देना अनिवार्य

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की निर्वाचन समिति ने वर्ष 2024-25 के कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। जिसका सभी सम्भावित प्रत्याशियों, समर्थकों को कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है। अवहेलना करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता वीएम जैदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई चुनाव समिति की बैठक में अमित कुमार निगम एवं अन्य केस में हाईकोर्ट के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट परिसर, आस पास और पूरे शहर में कोई भी प्रत्याशी या समर्थक पोस्टर, बैनर नहीं लगाएंगे। जिन प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर लगे हैं, वे अपने सभी पोस्टर, बैनर हटवा लें अन्यथा उनका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा। यह भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री का वितरण नहीं किया जायेगा।

    प्रत्याशी एवं समर्थक कोर्ट परिसर के गलियारे में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। न कोई पोस्टर या हैंडबिल वितरित करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी चुनाव प्रचार पूर्णतया वर्जित किया गया है। कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक किसी भी समारोह के बहाने किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी पार्टी, दावत आयोजित नहीं करेंगे। कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक द्वारा अन्य किसी प्रत्याशी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी या शब्दों का प्रयोग किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। सभी प्रत्याशियों को नामांकन फार्म के साथ चुनाव आचार संहिता के पालन का नोटरी शपथ पत्र के जरिए इस आशय का घोषणा-पत्र देना होगा।

  • सहायक अध्यापक भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों की जारी सूची को रद्द करने की याचिका खारिज

    सहायक अध्यापक भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों की जारी सूची को रद्द करने की याचिका खारिज

    प्रयागराज। सहायक अध्यापक भर्ती 2020 में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर गैर चयनित अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कहा कि अनारक्षित, आरक्षित सीटों के वितरण के साथ-साथ क्षैतिज आरक्षण के लिए सीटों की संख्या प्रासंगिक कानूनों और नियमों के अनुसार निर्धारित की गई है। इसमें गलती नहीं है।

    याची इस बात को स्पष्ट नहीं कर सके कि आरक्षण देने में गड़बड़ी की गई है। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को पक्षकार नहीं बनाया गया। लिहाजा, याचिका खारिज की जाती है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने श्वेता र्मार्या व 21 अन्य सहित कुल 27 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया है।

    याचियों की ओर से कहा गया कि सहायक अध्यापक 2020 भर्ती मामले में अन्य पिछड़ें वर्ग के अभ्यर्थियों (ओबीसी) को दिया गया आरक्षण सही नहीं है। याचियों की ओर से कहा गया कि सहायक अध्यापकों का चयन जिला स्तर पर किया गया था। जबकि, आरक्षण राज्य स्तर पर गलत तरीके से लागू किया गया। इसका प्रतिकूल प्रभाव अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों पर पड़ा। ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या और उन पर नियुक्ति की संख्या की सटीक जानकारी नहीं दी गई।

    याचियों ने जनपद शाहजहांपुर, झांसी, हरदोई में चयनित अभ्यर्थियों का हवाला भी दिया। जवाब में कहा गया कि अंतिम मेरिट सूची 1994 अधिनियम के तहत पद के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए जिलेवार तैयार की गई है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। याचियों की ओर से चयनित उम्मीदवारों को भी पक्षकार नहीं बनाया गया। इस वजह से याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

  • राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे पर बुधवार को मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि नौकरी का वादा करने वाले लोग सत्ता में आने के बाद युवाओं को ही भूल गए। रोजगार के नाम पर लाई गई अग्निवीर योजना भी युवाओं और सैनिकों के साथ एक धोखा है।

    शहर के घंटाघर में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एक सभा में कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होने का रास्ता बंद कर रही है। यह योजना युवाओं को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवा रोते और चिल्लाते हुए रोजगार मांग रहे हैं लेकिन उन्हें बदले में लाठियों से इनाम दिया जा रहा है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दलित, पिछड़े नहीं जा सके, यही इनकी सामाजिक समरसता है। कांग्रेस आएगी तो इन्हीं दलित-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों यानी 90 प्रतिशत का राज हो जाएगा। आज करीब 90 प्रतिशत वही आबादी परेशान है और इनकी बड़ी जगहों पर कहीं भी भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान लेकर आए हैं। यह देश नफरत नहीं, भाईचारा, मोहब्बत एक-दूजे की मदद का है। वर्तमान दौर में पिछड़े, दलित, आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा।

  • मऊ मे पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने के आरोप के साथ भीख मांगने वालो पर मुकदमा

    फेस् बुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपा नजदीकी अनिकेत चौहान की आईडी और दर्ज मुकदमे की कॉपी

    — कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने पर इलाके के रामकुमार चौहान ने संगठन संघ मांगी थी भीख

    — भीख मांगती फुटेज को अपने फेसबुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपाई अनिकेत चौहान को मुकदमे नही बनाया आरोपी

    मऊ। कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने का आरोप लगाते हुए नगर मे घूम कर भीख मांगने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते १५ फरवरी को भीख मांगते हुए वायतल फुटेज मे लोगो ने पुलिस पर “न्याय” के बदले रकम माँगने का लगाया था आरोप।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी अविनाश पाण्डेय ने वायरल वीडिओ की जांच कराकर कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने के आरोप को डिटर्जेन्ट से “धूल” दिया है। जाँच मे कोपागंज पुलिस द्वारा रकम माँगने का साक्ष्य नही मिला।

    साक्ष्य नही मिलने के कारण मामले मे इलाके के झझवा निवासी तीन ब्यक्तियों साहित कुल ६ लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये है।

    मजे कि बात यह रही कि भाजपा के नजदीकी अनिकेत चौहान के फेसबुक आईडी से वायरल फुटेज के मामले मे पुलिस ने मौन साध लिया है। वायरल करने वाले अनिकेत चौहान का पुलिस के मुकदमे मे नाम् क्यो नही ? पर चर्चाओ का बाजार गर्म है।

    सोमवार को दुराचार के आरोपी एक और भाजपा नेता पर पुलिस के संरक्षण का आरोप लगा है। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत मे इलाकई पुलिस पर दुराचार के आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाती हुई, एफ आई आर को भी बहुत मुश्किल से दर्ज किये जाने की बात कही थी।

  • बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    कानपुर। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर के घंटाघर चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना के बाद ही न्याय मिल पाएगा। चाहे जितना चिल्लाओ इस सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। आपको सताया जा रहा है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं।

    मोदी एवं योगी सरकार में युवाओं को रोजगार, महिलाओं एवं किसानों को न्याय पुलिस और न्यायालयों से नहीं मिल रहा है। पिछड़ो, दलितों एवं आदिवासियों को किनारे कर दिया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश के राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। वहां पिछड़ा, दलित और आदिवासी नहीं पहुंचे। वहां दिखाई दिए, अडानी और अम्बानी सहित देश के अन्य पंद्रह प्रतिशत के लोग ही वहां ऐसे मौके पर दिखे।

    देश में 85 प्रतिशत के लोगों को किनारे कर दिया गया है। महेज पन्द्रह प्रतिशत वालों का अब कब्जा हो चुका है। अब बहुत आवश्यक हो गया है कि देश में जातीय जनगणना होना चाहिए। जिसके बाद ही देश की जनता को न्याय मिल पाएगा। हम देश की जनता को उनका हक दिलाने के लिए देश भर का दौरा कर रहें है।

    जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हू जो हमे सुनने के लिए इतनी भारी संख्या में यहां पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

    बतादें कि राहुल गांधी यात्रा लगभग 28 किलोमीटर तय की गई थी लेकिन कतिपय कारणों से उसे महज दो किलोमीटर में ही सम्पन्न करा दिया गया।

    इस मौके जिला अध्यक्ष कांग्रेस नौशाद आलम मंसूरी, कांग्रेसी नेता अजय कपूर, अम्बुज शुक्ला, हरि प्रकाश अग्निहोत्री, टिल्लू ठाकुर, महेन्द्र सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    लखनऊ। ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी अपने लोगों को भी एकजुट करने में विफल होती जा रही है। इस बिखराव से जहां भाजपा खुश है, वहीं कांग्रेस ने अंदरखाने बसपा पर डोरे डालने शुरू कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह और कांग्रेस से अलग राह अपनाने का असर तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर पता चलेगा, लेकिन दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में निराशा है।

    समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच पड़ी दरार बढ़ती जा रही है। सिर्फ दोनों दल यह देख रहे हैं कि इसके टूट की घोषणा हम न करें, वरना दूसरे साथी दल नाराज होंगे। इधर कांग्रेस पिछले एक चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर देख चुकी है, जिसमें उसको कोई फायदा नहीं हुआ था। इस कारण उसका झुकाव ज्यादा बसपा के साथ है, लेकिन बसपा गठबंधन से अलग राह अपना चुकी है।

    सूत्रों का कहना है कि अब भी बसपा के साथ बात चल रही है। उप्र में बसपा के साथ बात बन जाती है तो फिर समाजवादी पार्टी को कांग्रेस किनारे कर देगी। बसपा के साथ जाने में कांग्रेस को फायदा दिख रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा भी समाजवादी पार्टी के बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।

    उधर समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोक दल भी अलग हो चुका है। उसके वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अलग राह अपना लिया। वहीं पल्लवी पटेल ने राज्यसभा के होने वाले चुनाव के लिए बागी तेवर दिखा दिये। इससे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उलझन में आ गये हैं और अपनों को मनाने में जुट गये हैं।

    इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्र का कहना है कि कांग्रेस की अहम के कारण क्षेत्रीय पार्टियां गठबंधन से अलग होती जा रही हैं। इससे कांग्रेस को ही नुकसान होगा। उप्र में तो कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ तो उसको खाता खोलना भी मुश्किल हो जाएगा।

  • आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    – प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड से नि:शुल्क हुआ जटिल लार की ग्रंथि में पथरी का सफल ऑपरेशन

    लखीमपुर खीरी। गरीबों को पांच लाख तक के इलाज का नि:शुल्क तोहफा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है उसे धरातल पर उतारने का काम स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर बखूबी निभा रहा है। इसी कड़ी में लार की ग्रंथि में पथरी की शिकायत से ग्रस्त एक आयुष्मान कार्ड धारक का सफल ऑपरेशन जिला पुरुष अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार रुपए है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है और मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    जिला पुरुष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आई.के. रामचंदानी ने बुधवार को बताया कि लार की ग्रंथि में पथरी से ग्रसित मरीज सुरेश (52) जो की आयुष्मान कार्ड धारक है का सफल ऑपरेशन मंगलवार को ईएनटी सर्जन डॉ मनोज शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज) व जिला अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस ऑपरेशन में जिला पुरुष अस्पताल से जनरल सर्जन डॉ आरके कोहली, एनेस्थेटिक डॉ एसके मिश्रा और डॉ सुधीर द्वारा सहयोग किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक बहुत से मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होता है। मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के बढ़ने के बाद कई जटिल ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं, जिनसे मरीजों को लाभ मिल रहा है।

    डॉ मनोज शर्मा (ईएनटी सर्जन) असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मरीज अपनी लार की ग्रंथि में पथरी का ऑपरेशन पहले करा चुका था, परंतु एक बार असफल ऑपरेशन की वजह से यह ऑपरेशन अब काफी जटिल था। टीम द्वारा जटिल प्रक्रिया से गुजरते हुए लार की ग्रंथि में पथरी की वजह से पूरी ग्रंथि को ऑपरेशन करके निकाल गया है। मरीज के मुंह में पत्थर जैसी गांठ थी। ऑपरेशन के बाद मरीज में काफी इंप्रूवमेंट है। ऑपरेशन सफल रहा है।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है और लगातार जटिल ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को इसका लाभ भी मिल रहा है। इसी के साथ जिले की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलने लगी हैं।

  • मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मेरठ। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों को रोकने के लिए लगाई बेरिकेडिंग को ट्रैक्टरों से हटा दिया गया। इसे लेकर पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई।

    भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल करके धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग की थी। जिसे ट्रैक्टरों से किसानों ने हटा दिया, इसे लेकर किसानों की पुलिस से कहासुनी और नोकझोंक हुई। किसान अपने साथ में हुक्का, खाट भी लेकर आए हैं। इस धरने में नरेश टिकैत के शामिल होने की बात थी, लेकिन वे मुजफ्फरनगर में धरने में शामिल हुए। इस कारण भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ में धरने में शामिल होने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टरों समेत घुसकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को उठाया। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है।

  • आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आजकल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और कन्नौज के यदुवंश समाज से सम्पर्क में है और 03 मार्च को लखनऊ में यादव महाकुंभ कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं। यादव महाकुंभ के आयोजक मनीष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया है। मनीष यादव और उनके टीम के सदस्य दिन-रात एक कर यदुवंश समाज को एकत्रित करने में जुटे हैं।

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार मनीष यादव ने यदुवंश समाज को एकत्रित करने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रुचि लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के भाजपा के सक्रिय नेताओं से भी वार्ता की है। यादव महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यदुवंश समाज के लोगों को सांस्कृतिक संदेश देने वाले हैं।

    मोहन यादव की सक्रियता से समाजवादी पार्टी में मंथन

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वोट बैंक माने जाने वाले यदुवंश समाज के लोगों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की सक्रियता बढ़ी है। इससे समाजवादी पार्टी में मंथन का दौर जारी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सम्पर्क वाले क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अभी प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं की है, सिर्फ धर्मेन्द्र यादव को प्रभारी बना दिया है।

    आजमगढ़ में डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता

    उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल वाले यदुवंश बाहुल्य आजमगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता सर्वाधिक है। मोहन यादव की लोकप्रियता के कारण आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहु बेहद प्रसन्न है। दिनेश लाल अपने लोकसभा क्षेत्र में फिर से मैदान में आने के लिए यादव महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाने में जुटे हैं।