Category: उत्तर प्रदेश

  • प्रधानमंत्री मोदी नहीं, उनके पास बैठे 90 लोग चलाते हैं देश: राहुल गांधी

    प्रधानमंत्री मोदी नहीं, उनके पास बैठे 90 लोग चलाते हैं देश: राहुल गांधी

    प्रतापगढ़। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वह सिर्फ भाषण देते हैं। उनके पास बैठे 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ नगर में पहुंचे हैं। लालगंज के सांगीपुर में कांग्रेस सांसद गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब पैदा हुए तो वह जनरल कैटेगरी में थे। वर्ष 2000 में उनकी कास्ट को ओबीसी में डाल दिया गया था। यह जो बात आपको बता रहा हूं, वह आपको हिन्दुस्तान के टेलीवीजन पर नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति के कितने गरीब, आदिवासी, दलित और ओबीसी के पास कितना धन है, यह नहीं पता। यह तब पता चलेगा जब इकोनॉमी आर्थिक सर्वे होगा। सच्चाई तब सामने आएगी कि पिछड़ों के पास कितना धन है, अमीर जनरल कास्ट और अऱबपतियों के पास कितना धन है, जिस दिन ऊपर लिख दिया जाएगा, उस दिन सारे के सारे बब्बर शेर जाग जाएंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते

    कांंगेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते। 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं। नरेन्द्र मोदी के पास बैठे यही लोग डिसाइड करते हैं कि बजट का पैसा कहां जाना है। आपके प्रधानमंत्री को इसके बारे में समझ नहीं है, वह सिर्फ भाषण करना जानते हैं। अदाणी और अंबानी ने उन्हें वहां बैठाया है। जनरल कास्ट के गरीब व्यक्ति को भी उसका अधिकार नहीं दिया।

    इस दौरान राहुल गांधी ने कई युवाओं और मीडियाकर्मियों से उनके नाम पूछे। राहुल ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में अदाणी का चेहरा दिखा, ऐश्वर्या और अमिताभ को देखा। किसी किसान, मजदूर को देखा। देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उनका आपने राम मंदिर में चेहरा देखा, क्यूं नहीं देखा। मीडिया वाले कुछ भी कर लें, इस तूफान को अब नहीं रोका जा सकता। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल, 73 फीसदी जग जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 50 फीसदी ओबीसी और 15 फीसदी दलित रहते हैं। वहीं आदिवासियो की संख्या 8 फीसद है। मोदी सरकार इन सभी लोगों को शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरा काम 73 फीसदी को सोने की चिड़िया में से धन दिलवाने का है, आपको आपका अधिकार दिलाकर रहूंगा।

    इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रतापगढ़ की सीमा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनकी यात्रा जिला मुख्यालय से होकर लीलापुर, सगरा, लालगंज से होकर घुईसरनाथ और सांगीपुर होकर निकली। लालगंज के सांगीपुर में लोगों को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ अमेठी के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधान मण्डल दल नेता आराधना मिश्रा मोना आदि मौजूद रहे।

  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    -संभल में लगे ‘अवधपुरी से कल्कि धाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’ जयघोष

    मेरठ। संभल जनपद में सोमवार को श्री कल्कि धाम के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में नया भारत विकसित हुआ है। इस नए भारत की ओर पूरी दुनिया आशाभरी दृष्टि से देख रही है। उन्होंने कहा कि संभल में भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि प्रभु फिर से सनातन की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि संभल में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की अगुवाई में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को श्री कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ। भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि अवतार का श्री कल्कि धाम मंदिर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसमें पांच वर्ष का समय लगेगा। मंदिर में भगवान विष्णु के दस अवतारों के लिए दस अलग-अलग गर्भगृह बनाए जाएंगे। यह विश्व का अनोखा मंदिर होगा। इससे संभल के आसपास के क्षेत्र का भी चौतरफा विकास होगा। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी का भी विकास हो रहा है। श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है।

    श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह संतों का समूह सनातन धर्म के सपने को पूरा होते देखने को आया है। जब-जब धरती पर अधर्म उमड़ता है,सज्जनता पर खतरा होता है,तब-तब धर्म की रक्षा के लिए,अधर्म के नाश के लिए भगवान अवतार लेते हैं। संभल में भगवान श्री कल्कि के अवतरित होंगे। भगवान श्रीराम के सारे काज प्रधानमंत्री के करकमलों के द्वारा हुए हैं। आज संभल में श्री कल्कि धाम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री के द्वारा हुआ है। दुनिया में रामराज की स्थापना का समय आ चुका है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में पांच शदी का इंतजार खत्म हुआ और वहां पर श्रीराम लला विरोजमान हुए। प्रधानमंत्री ने अबूधाबी में भगवान श्रीनारायण के भव्य मंदिर का उद्घाटन में भाग लिया। पिछले दस वर्षों में एक नए भारत का दर्शन किया है। इस नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा है और राष्ट्र को नई समृद्धि के सोपान पर पहुंचाने का संकल्प भी है। युवाओं की आजीविका की व्यवस्था है तो भारत की आस्था का सम्मान भी है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम में श्रीरामलला का पुनः विराजमान होना। बद्रीनाथ व केदारनाथ के पुनरोद्धार का काम संपन्न होना। उज्जैन में महाकाल लोक की पुर्नस्थापना होना। यह नए भारत की तस्वीर है। युवाओं की आजीविका की भी गारंटी है तो आस्था की भी गारंटी है। यही मोदी की गारंटी है। यह आस्था का सम्मान है। जिन लोगों ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया,वह आजीविका नहीं दे पाए और ना आस्था को सम्मान दे पाए।

    उन्होंने कहा कि दुनिया के 200 देश भारत की संस्कृति के साथ जुड़े हैं। प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन हुआ। भारत के पास यशस्वी नेतृत्व है जो भारत को समझता है। यह यशस्वी नेतृत्व ही वैश्विक मंच पर भारत के गौरव और सम्मान को बढ़ाता है। पूरी दुनिया आशाभरी निगाहों से देख रही है। आजादी के बाद पहली बार भारत इस चीज को महसूस कर रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है तो भारत के अंदर भी हर तबके का व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल की कारीगरी और हस्तशिल्प को भी आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। बटन बनाने की नई तकनीक से जोड़कर चीन को प्रतिस्पर्धा दे रहा है। अमरोहा की ढोलक,मुरादाबाद की ब्रास के आइटम नए रूप में आगे बढ़ रहा है। संभल में औद्योगिक कलस्टर और गंगा एक्सप्रेस वे विकसित हो रहा है। प्रयागराज कुंभ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग गंगा एक्सप्रेस वे से पहुंचेंगे। संभल में श्री कल्कि भगवान इस कलियुग के अंत में अवतार लेकर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

  • अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में रविवार की देर रात अरहर के खेत में एक युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरम्भ की। खेत में पड़े युवक का सिर कूंचा गया था जिससे उसकी पहचान में नहीं हो पा रही थी। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान थी। कुछ दूरी पर काले रंग की जैकेट दिखीं। वहीं पर रुमाल, जूता और चाबी पड़ी थी।

    विंध्याचल क्षेत्र के गैपुरा निवासी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पंकज तिवारी ने टेक्निशियन अमित (30) पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी खगड़िया बिहार के लापता होने की तहरीर रविवार की शाम विंध्याचल थाने पर और उसके परिजन को दी। बिहार से आए परिजन ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

    थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि खेत में शव मिला है। युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • जौनपुर में दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल

    जौनपुर में दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल

    जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोचन बाजार के पास स्थित भवनाथपुर ग्राम में एक दर्शनार्थियों से भरी बस के पलट जाने से करीब 28 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की हालात गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

    यह घटना उक्ता थाना क्षेत्र के एनएच 56 वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर रविवार को देर रात हुई। दुर्घटना की खबर मिलते ही रात में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर रेसक्यू किया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है। जहां से पांच गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

    पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के जनपद शिप्रा (शिवपुरी) से बस संख्या यूपी 82 टी 9724 से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आये थे। बाबा का दर्शन पूजन करके बीते देर रात अयोध्या श्रीराम के दर्शन के लिए निकले थे। त्रिलोचन बाजार के पास भवनाथपुर लगभग डेढ़ बजे रात को पहुंचे थे कि बस चालक की लापरवाही से बस पलट गई और सड़क के किनारे नीचे चली गयी। बस में कुल 63 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में करीब 28 दर्शनार्थी घायल हो गए।

    दुर्घटना की खबर मिलते ही जलालपुर की पुलिस और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए रेहटी सीएचसी पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 18 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि 5 का उपचार सीएचसी पर किया जा रहा है। पांच गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। सभी दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन करने के बाद रामेश्वरम जाने वाले थे।

    घटना के संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव कुमार ने बताया कि बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के पास दर्शनार्थियों से भरी एक बस पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी घायलों को सीएससी रेहटी पहुंचाया,जहां 28 लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया,जहां से पांच गंभीर को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह सभी लोग मध्य प्रदेश की शिवपुरी से दर्शन करने के लिए वाराणसी काशी विश्वनाथ आए थे तत्पश्चात यह अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टूरिस्ट बस में कुल 63 लोग सवार थे सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है,साथ ही इनको उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

  • शादी में की हर्ष फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज

    शादी में की हर्ष फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। इस हर्ष फायरिंग में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी।

    बीती 15 फरवरी को कोतवाली रुड़की को क्षेत्र के ग्राम बरहमपुर में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किए जाने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी की।

    इस हर्ष फायरिंग में शशि पत्नी सुभाष निवासी आदर्श नगर के दो जगह छर्रे लगे, परंतु रिश्तेदारी होने के कारण आयोजक ने घटना को पुलिस से छुपाते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले को वहां से भगा दिया। साथ ही अन्य रिश्तेदार व घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने को कहा। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने शादी समारोह के आयोजक ललित गिरी निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की व फायर करने वाले एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

  • नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को लेंगे बड़ा निर्णय

    नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को लेंगे बड़ा निर्णय

    लखनऊ, । समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के बड़े नेताओं से नाराजगी है। इसका कारण है कि वो मेरे बयान को निजी बताकर मेरी बातों को टालते रहते है। आगामी 22 फरवरी को बड़ा निर्णय होगा। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर मेरी भूमिका अहम रहेगी।

    स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोई पहल नहीं की गयी है। इससे स्वामी प्रसाद की नाराजगी बढ़ी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक दूसरे महासचिव सलीम शेरवानी ने पार्टी को छोड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा उजागर कर दिया है।

    स्वामी प्रसाद मौर्य केे समर्थकों को दबे शब्दों में कहते हुए पाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रिश्ते खत्म कर नई राजनीतिक पारी शुरु करेंगे। स्वामी प्रसाद अपने दल पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लोगों से वार्ता की है।

  • एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    – 25-25 हजार रुपये का था इनाम, घटना में अजय सहित आठ लोग थे शामिल

    कानपुर,। अपना दल (एस) की रैली पर पथराव व हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां अजय ठाकुर पर पुलिस ने इनाम एक लाख रुपया कर दिया है तो वहीं घटना में शामिल अन्य सात गुर्गों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। इनमें दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी की तलाश चल रही है।

    डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 28 जनवरी को बर्रा थाना के एलआईजी जरौली फेस-1 निवासी आलोक कुमार ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके सात गुर्गों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने अपना दल (एस) की रैली पर पथराव किया और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। पथराव में चार लोग घायल भी हुए हैं। मामले में जांच के दौरान अजय ठाकुर के समर्थन में खुद को भाजपा नेता बताने वाले गजेन्द्र सिंह ने पुलिस आयुक्त और मेरे सीयूजी पर फोन कर अभद्रता की। इस पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    अजय ठाकुर पर दर्ज हैं 25 से ज्यादा मुकदमे

    अपना दल एस की रैली में हमले के बाद फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। गैंगस्टर अजय ठाकुर के खिलाफ बर्रा, किदवई नगर, नौबस्ता समेत कई थानों में हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, बलात्कार समेत 25 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

  • पीएम उच्चतर शिक्षा योजना के तहत उप्र को मिला सर्वाधिक 740 करोड़ रुपये का अनुदान

    पीएम उच्चतर शिक्षा योजना के तहत उप्र को मिला सर्वाधिक 740 करोड़ रुपये का अनुदान

    लखनऊ। भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को देश में सर्वाधिक अनुदान स्वीकृति किया गया है। प्रदेश को विभिन्न मदों में लगभग 740 करोड़ का अनुदान जारी किया गया है। स्वीकृति अनुदान का उपयोग विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा जर्जर हो चुके पुराने भवनों के रेनोवेशन करने पर किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप सरकार का लक्ष्य प्रदेश में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है, जिससे विश्वविद्यालयों और उसके संबद्ध महाविद्यालयों को लाभ होगा। अनुदान का उपयोग उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु निर्धारित मापदंडों और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करके उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाएगा

    डिजिटल शिक्षा के बुनयादी ढांचे को किया जाएगा विकसित

    प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अन्तर्गत चिन्हित न्यूनतम सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) के क्रम में असेवित क्षेत्रों में नए राजकीय मॉडल महाविद्यालयों के लिए अनुदान प्रदान किया गया है। केंद्र प्रायोजित योजना का उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों को वित्त पोषण तथा सभी उच्च संस्थानों को समान विकास प्रदान कर उच्च शिक्षा प्रणाली को ठीक करना है। योजना के अन्तर्गत 2026 के अंत तक सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को 35 फीसद तक बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश में इस अनुदान का उपयोग डिजिटल शिक्षा के तरीकों के लिए बुनयादी ढांचे को विकसित करने के लिए किया जाएगा। जिससे राज्य के सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के लिए उच्च शिक्षा के विभिन्न अवसर सुनिश्चत हो सकें। प्रदेश में उच्च शिक्षा में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी-ओबीसी और विशेष योगजन व्यक्तियों को शामिल करने के लिए अनुदान का उपयोग किया जाएगा।

    यूपी के कुल 14 विश्वविद्यालयों को मिला अनुदान

    बहु-अनुशासनात्मक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) के अन्तर्गत चिन्हित देश भर के 26 विश्वविद्यालयों में से उत्तर प्रदेश के 06 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया गया है। इनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को 100-100 करोड़ की धनराशि दी गई है। इसी तरह विश्वविद्यालयों के सुदृढीकरण के अंतर्गत चिन्हित पूरे देश में 52 विश्वविद्यालयों में से उत्तर प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया गया। इनमें डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 20-20 करोड़, जबकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को 19,99,99,000, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज को 19,99,97,000, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया को 13,38,90,000 और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु को 6,53,11,262 रुपये प्रदान किए गए।

  • पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

    फिरोजाबाद,। एसओजी व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड किया है। टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग के अकुंल कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी गागई थाना मक्खनपुर, अमित पुत्र राजकुमार उर्फ दरोगाराय, शिवजी यादव पुत्र रामनारायम यादव निवासी अख्ता थाना बैरगनिया जिला सीतामडी बिहार व रवि पुत्र रामबलि महतो निवासी मढिया थाना सुनवरशाह जिला सीतामडी बिहार को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी दीपू यादव निवासी पटना तथा विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी जेवडा थाना मक्खनपुर मौके से भाग गये। अभियुक्तगण के कब्जे से 9 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, एक वोटर कार्ड, दो एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, एक आवेदन फार्म, 2 मोबाइल तथा 25000 रुपये नगद बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ करते हुए बरामद प्रपत्रों के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त अमित व शिवजी तथा रवि ने बताया कि हम तीनों को दीपू यादव, जो कि कूटरचित तरीके से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराता है, ने बताया कि मेरा मिलने वाला विजय कुमार जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह परीक्षार्थी उपलब्ध कराता है। हम सभी मिलकर परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उनसे रुपये लेकर उनकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते के कूटरचित प्रपत्र तैयार करके फोटो मिक्स कराकर व लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं। हम तीनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपये लेते हैं और फिर असली परीक्षार्थी के उंगली चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम देने जाते हैं। हमारे पास जो कागज बरामद हुए हैं उसमें आठ नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है।

  • हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    गोरखपुर,। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित इशू हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मृत्यु के बाद मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल करने वाले रैकेट के आठ सदस्यों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। सीएमओ की रिपोर्ट के बाद इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    पुलिस के मुताबिक जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें अस्पताल संचालक, डॉक्टर, एंबुलेंस चालक, स्ट्रक्चर चलाने वाले स्टाफ सहित आठ की गिरफ्तारी हुई है।

    पुलिस टीम ने जिन आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन यादव, नितिन यादव, रनजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार दीपू, इंद्रजीत, सार्थक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता शामिल हैं।