Category: उत्तर प्रदेश

  • पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    अमेठी। पांच वर्षों के बाद सोमवार को अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी और मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक साथ जिले में मौजूद रहेंगे। देश के दो दिग्गजों के प्रवास से अमेठी का सियासी पारा गरम है।

    दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी सोमवार को अमेठी पहुंच रहे हैं। अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। वहीं अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी।

    कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार दोपहर बाद अमेठी पहुंच रही है, जिसका जिले के 23 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इसी के साथ गांधीनगर के ऐंधी टोल प्लाजा के पास शाम 4 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं से अगले दिन 20 फरवरी को वह फुरसतगंज नहर कोठी होते हुए रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।

    भाजपा नेताओं के मुताबिक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं। हालांकि स्मृति ईरानी का यह दौरा पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत जगह-जगह अमेठी की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। तब से यह पहली बार है जब दोनों नेता एक ही दिन जिले में मौजूद रहेंगे। हालांकि चुनाव हारने के बाद से राहुल चौथी बार अमेठी आ रहे हैं।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा : 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    पुलिस भर्ती परीक्षा : 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    झांसी,। छिटपुट अव्यवस्थाओं के बीच तथा पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व मुन्ना भाई गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार होने के बाद दोनों दिनों की चारों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। शनिवार व रविवार दो दिनों में 4 पालियों में 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 81,008 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 5,584 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। इस प्रकार कुल 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहले दिन 96 प्रतिशत तो दूसरे दिन 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों ही दिनों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

    प्रदेश के 60 हजार पुलिस सिपाही पदों के लिए झांसी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई। रविवार को दोनों पालियों में सभी 47 केंद्रों पर कुल 43,269 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। इनमें से 39,419 ने ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए परीक्षा दी। जबकि 3877 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार सुबह की पाली में 21,648 में से 20,269 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे, जबकि 1379 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 19150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2498 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    बीते रोज शनिवार को 47 केंद्रों पर दोनों पालियों में 43,269 अभ्यर्थियों को हाजिर होना था। इसमें 41,589 ने परीक्षा दी थी, जबकि 1707 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। पहली पाली में 21,648 में से 20,875 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे थे, जबकि 773 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 21,648 में से 20,714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    गौरतलब है कि जिले में 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा में 47 केंद्रों पर कुल 86,592 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।

  • पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गोली लगने से घायल

    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गोली लगने से घायल

    कानपुर। सचेडी थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधी की पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान रविवार देर शाम गोली लगने से घायल हो गया। गोली से घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके खिलाफ घाटमपुर थाने से गोवध अधिनियम के तहत पच्ची हजार का इनाम घोषित किया गया है।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गोली से घायल दिलशाद पुत्र शमशेर कानपुर के घाटमपुर का निवासी है। रविवार देर शाम पुलिस टीम को एक लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटमपुर से गौवध निवारण अधिनियम में वांछित व 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी घाटमपुर, कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में मौजूद है। जिस सूचना पर थाना सचेंडी, बादशाही नाका, फीलखाना एवं जनपदीय क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसकी लोकेशन लेकर तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। इस दौरान वह अपने आप को घिरता देख और गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलशाद ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया। फायरिंग के दौरान जिसमें दिलशाद के बायें पैर में एक गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। हालांकि पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके खिलाफ 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा, एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस एवं एक अदद 315 बोर खोखा कारतूस एवं एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उक्त घटना के संबंध में थाना सचेंडी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

  • प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति व उसके परिवारजनों पर प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कप्तान के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने रविवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले में 6 नामजद आरोपितों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें मकान बनवाने के लिए प्लाट खरीदना था। पति मनोज कुमार की मुलाकात मझोला के जयंतीपुर चौकी खेत्र के दानिशनगर निवासी वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी से हुई। वासिक ने दंपति को जयंतीपुर में 400 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाया और उसे अपना बताया।

    पीड़िता के अनुसार 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से चार लाख नकद और 7.45 लाख रुपये ऑनलाइन समेत कुल 11 लाख 45 हजार रुपये दे दिए। शेष 55 हजार रुपये बैनामे के समय देने की बात हुई। बाद में पता चला कि जो प्लाट उन्हें दिखाया गया था,, वह वासिक का नहीं है। हकीकत का पता चलने पर उसने रुपये मांगे तो 23 किश्त में आरोपित वारिस और उसके परिवार वालों ने कुल 01 लाख 90 हजार 500 रुपये वापस किए। शेष रकम देने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।

    थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मामले में रविवार को आरोपित वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी, उसकी पहली पत्नी, दूसरी पत्नी साजिया परवीन, बेटे नवी कमर उर्फ नविया, नातिक और अली खां उर्फ हमजा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का केस दर्ज किया गया है।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्व गोरखपुर के पत्रकार साहित २ के खिलाफ मुकदमा

    मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्व गोरखपुर के पत्रकार साहित २ के खिलाफ मुकदमा

    दर्ज प्राथमिकी की कॉपी

    –सहरोज निवासी मृत्युंजय राय और गोरखपुर के बताये जा रहे रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा पर ४१९.४२०.१२० बी मे दर्ज हुआ मुकदमा

    — अभ्यर्तियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर ५० हजार से ६ लाख तक मांग करने का मृत्युंजय पर लगा है आरोप

    — धोखाधड़ी के आरोपी मृत्युंजय राय के पास से पुलिस ने बरामद किया प्रवेश परीक्षा के फोटो स्टेट की गई छ कापिया

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )

    मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्षा २०२३ मे अभ्यर्थियों को पास करा नौकरी दिलाने के मामले मे थाना कोपागंज की पुलिस द्वारा गंगा प्रसाद विन्द की तहरीर पर एक पत्रकार साहित दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। पुलिस ने यह मुकदमा भा० द० वि० की धारा ४१९,४२० और १२० बी मे अपराध संख्या ३७/२०२४ के रूप मे दर्ज किया है।.थाना कोपागंज मऊ मे यह मुकदमा उप निरीक्षक गंगा राम विन्द की तहरीर पर दिनांक 16.02.2024 को दर्ज किया गया है।

    तहरीर के मुताबिक 30नि0 गंगा राम बिन्द मय हमराह का विजय विश्वकर्मा का0 संजीव सिंह का० शिवबच्चन यादव मय सरकारी वाहन UP54 G 0181 जीप मय चालक का मंजीत कुमार के साथ भ्रमण पर् थे। इस दौरान आरक्षी भर्ती परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते हुये डाड़ी चट्टी पर मौजूद रहकर संदिग्ध ब्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि इसी बींच उप निरीक्षक गंगा राम विन्द को मुखबिर नें आकर सूचना दिया गया कि ग्राम सहरोज निवासी मृत्युजंय राय पुत्र स्व० बैकुंठ राय सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियो से परीक्षा पास कराने का वादा करते हुये परीक्षा से पूर्व पच्चास हजार रूपये तथा कुल छः लाख रूपये प्रति ब्यक्ति मांग की गयी है इनके द्वारा ग्राम सहरोज के रहने वाले अजय राजभर, विजय राजभर, नीतेश राय, सर्वेश यादव जय नरायण त्रिपाठी से परीक्षा में पास कराने की बात हो चुकी है आज रेवरीढीह डायर्जन के पास मृत्युजंय राय रेवरीढीह निवासी सत्यम गौड़ से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के सम्बन्ध में बात चीत करने वाले है यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है।

    सूचना पर विश्वास करके 30नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह मय मुखबिर के रवाना होकर रेवरीढीह डायर्जन से पहले सरकारी वाहन को खड़ा करके डायर्जन के पास पैदल ही छिपते छिपाते पहुंचे तो मुखबिर नें इशारा करके बताया कि साहब वही ब्यक्ति है जो डायर्जन के पास खड़े है, बताकर वापस मुड़कर चला गया कि हमराही कर्मचारीगण के मदद से डायर्जन के पास खड़े ब्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मृत्युजंय राय पुत्र स्व. बैकुठ राय निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया पकड़े गये मृत्युजंय राय से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इस दौरान मृत्युंजय राय ने बताया कि मैं सत्यम गौड़ से परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात चीत कर रहा था मैं इनको बता रहा था कि मेरे परिचित प्रदीप मिश्रा रिपोर्टर गोरखपुर है जिनका मो0न0 9621053991 है।

    इनके माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवा दूंगा इसकी ऐवज में कुल छः लाख रूपये के बात कर रहा था किन्तु इनके द्वारा पैसे देने में इंकार कर दिया इसके आलावा मैने ग्राम सहरोज के अजय राजभर, विजय राजभर सर्वेश यादव, जयनरायण त्रिपाठी, नीतेश राय के सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात कर लिया है तथा इनके प्रवेश पत्र की छाया प्रति अपने सहयोगी प्रदीप मिश्रा को व्हाटसप से भेजा दिया हैं पकड़े गये मृत्युजंय राय द्वारा अपने साथी प्रदीप मिश्रा के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर परीक्षार्थियो से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के प्रलोभन देकर पैसो की मांग की गयी।

    इनका यह कृत्य दंडनीय अपराध है पकड़े गये मृत्युंजय राय की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो इनके पहने लोवर के दाहिने जेब से सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को पांच अदद् प्रवेश पत्र की छाया प्रति क्रमशः 1. अजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 1823803 2. विजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 3836483 3. नितेश राय पुत्र गुड्डू राय रो0न0 7837010 4. सर्वेश यादव पुत्र राम नाथ यादव रो0न0 5830240 5.जय नरायण त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कांत त्रिपाठी रो0न0 31024123 बरामद हुआ तथा इनके कब्जे से मोबाइल फोन रेडमी 5G आसमानी कलर चालू हालात में जिसमें जियो कम्पनी का सिम जिसका नम्बर 9305355030 लगा है जिसका IMEI 1.

    864985066987683 2.864985066987691 बरामद हुआ मोबाइल का व्हाटसप ऐप चैट खोलने पर प्रदीप मिश्रा से इनके व्हाटसप एप चैट व काल के प्रमाण तथा परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र भेजने के प्रमाण है जिसका उचित माध्यम से प्रिन्ट निकाला गया । तथा धारा 65B साक्ष्य अधिनियम के तहत लिया गया। मौके पर मौजूद सत्यम गौड़ पुत्र विजय गौड़ से पूछने पर बताया कि मृत्युंजय राय ने मुझे यहां बुलाया था और मुझसे सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु छः लाख रूपये मांग रहे थे मैने इंकार कर दिया इस बात की गवाही कही भी देने को तैयार है ।

    हमराही कर्मचारी से सत्यम गौड़ के बयान का विडियो ग्राफी कराया गया। मृत्युजंय राय का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 419,420,120B भादवि का दंडनीय अपराध बताकर समय 21.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद पांच अदद् सिपाही भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र की छाया प्रति व एक अदद् मोबाइल को एंव पांच अदद् पांच अदद् व्हाटसप चैट के मुद्रित प्रति को एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर सील सर्व मुहर व नमूना मुहर तैयार कर कब्जा पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी के समय जनता के गवाह सत्यम गौड़ मौजूद है फर्द मौके पर मुझ उ0नि0 द्वारा लिखकर पढ़कर सुनाकर एंव सर्व सम्बन्धित के आलामात बनवाये जा रहे है ।

  • दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    गोरखपुर। बिहार प्रांत के बक्सर जिला के सुकर टोला निवासी विजय कुमार सिंह यादव का पुत्र और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर के रूप में चिन्हित विकास कुमार एकबार फिर गिरफ्तार किया गया। परीक्षा के दूसरे दिन इसे गुलरिहा पुलिस ने धर दबोचा। रविवार को हो रही प्रथम पाली की परीक्षा में यह एक अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक इसके साथ दो अभ्यर्थियों बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी टिकरिया, और नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा भी गिरफ्त में आये हैं। पुलिस की मानें तो बक्सर का यह सॉल्वर रविवार की प्रथम पाली में गिरफ्तार हुआ। यह इस दिन की परीक्षा में अभ्यर्थी नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुआ है।

    इसे 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा के दौरान भी शाहपुर स्थित सेक्रेट हार्ट इण्टर कालेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था। शनिवार को यह अभ्यर्थी बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी जंगल टिकरिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था।

    पुलिस का दावा है कि इनके पास से एक प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, ओएमआर सीट की वर्क कार्बन कापी, एडमीट कार्ड, एडमीट कार्ड की छाया प्रति बरामद हुआ है।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    बलिया। यूपी एसटीएफ ने जिले की पुलिस के साथ मिलकर पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक सरकारी शिक्षक सहित तीन अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शिक्षक मऊ जिले के घोसी में एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है।

    उभांव थाने के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर रविवार को तीन लोगों को बेल्थरा रोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पकड़ा गया है जो पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में थे। गिरफ्तार हुए तीनों में से एक स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी बेडवारा थाना रामपुर मऊ के घोसी में बतौर शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है। उसके साथ उपेंद्र यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव जीयूतपुरा फरसाटांड़ थाना उभाव व मारकण्डेय यादव पुत्र श्रीकांत यादव निवासी चक महमूद थाना उभाव को भी गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने जानकारी दी कि तीनों ने पुलिस परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपये का सौदा किया था।

    उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर इन लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया था। लेकिन वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। जिसके बाद तीनों ने रविवार को दोबारा पैसा कैसे लिया जाए उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे। तभी पकड़ लिया गया।

    उन्होंने बताया कि ये सब जिन लोगों के साथ काम में लगे थे उनमें से कुछ मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए। पेपर जिनके माध्यम से मिलना था उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर अंगद साहनी निवासी तेनगुनिया थाना उभाव तथा ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजाशंकर पुत्र रामनाथ निवासी बेल्थरा रोड तथा बिहार का मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार का रहने वाला है। इन्हीं लोगों के माध्यम से गिरफ्तार तीनों लोगों को पेपर मिलना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बलेनो कार, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, पांच प्रवेश पत्र की छायाप्रति, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, बीस हजार रुपये नगद व दो प्रश्नपत्र की छायाप्रति बरामद किया गया है।

  • हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    – प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता

    लखनऊ,। वाराणसी मंडल ने प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराते हुए अपने नाम कर लिया। वहीं प्रयागराज एवं अयोध्या मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

    उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में वाराणसी मंडल की खिलाड़ियों ने लखनऊ मंडल के खिलाफ तालमेल भरा खेल दिखाया और विजेता ट्रॉफी जीत ली। वाराणसी मंडल इस मुकाबले में मध्यांतर तक 9-1 गोल से आगे थी।

    वाराणसी की ओर से काजल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए। वहीं प्रीति पटेल व काजल यादव 2-2 गोल करने में सफल हो सकीं। लखनऊ की ओर से डाली ने 4 व शिवानी ने 2 गोल किए। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने विजेता वाराणसी मंडल को विजेता ट्रॉफी व उपविजेता लखनऊ मंडल को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने स्वागत किया।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संघ के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद एवं लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. सुमंत कुमार पाण्डेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • अखिलेश पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाकर सलीम शेरवानी ने छोड़ी सपा

    अखिलेश पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाकर सलीम शेरवानी ने छोड़ी सपा

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) अभियान पर एक और गहरी चोट लगी है। पांच बार के सांसद रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शेरवानी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

    अखिलेश को लिखी चिट्ठी में शेरवानी ने कहा कि पीडीए के नाम पर राजनीति हो रही है। मुसलमानों की उपेक्षा के कारण महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। जल्द ही भविष्य का फैसला लूंगा। राज्यसभा के चुनाव में किसी मुसलमान को नहीं भेजा गया। बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं होता लेकिन किसी मुसलमान को भी यह सीट मिलनी चाहिए थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे लगता है सपा में रहते हुए मुसलमान की हालत में बहुत परिवर्तन नहीं हो सकता। इसके लिए मेरा इस्तीफा दे देना ही ठीक है। इसके बाद का निर्णय सोच विचार कर करूंगा।

    उल्लेखनीय है कि शेरवानी चार बार सपा और एक बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह सपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। इसके बाद उनकी घर वापसी हो गई थी।

    इससे पहले वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मौर्य ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ महासचिव पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं।

  • चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    हरिद्वार। चाकू की नोक पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। हरकी पैडी के पास आज एक आरोपित की पहचान की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित शशांक डबराल पुत्र स्व. सुभाष डबराल निवासी ग्राम थलीसैंण थाना थैलीसैंण जिला पौडी गढ़वाल हाल सुभाषघाट हरकी पैडी हरिद्वार व अभिषेक पुत्र स्व. हरी नारायण निवासी सुभाषघाट हरकी पैडी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व एक चाकू की बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

    गौरतलब है कि बीते रोज कोतवाली रानीपुर पर अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वाटर नं. ए-156 टाइप-2 सेक्टर 1 बीएचईएल ने 16 फरवरी की सायं सेक्टर 1 गांधी पार्क के पास दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन लेने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।