Category: उत्तर प्रदेश

  • अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे सभी मैच

    लीग में सहवाग, मुनाफ, रैना, गेल, यूसुफ व हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे

    ग्रेटर नोएडा। भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) की ओर से होने वाली इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) देहरादून के स्थान पर अब ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होगी। लीग का शुभारंभ 23 फरवरी को होगा और फाइनल मैच 3 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, क्रिश गेल और वीरेन्द्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।

    यह जानकारी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने दी। रविवार को प्रवीण त्यागी ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले आईवीपीएल के सभी मैच देहरादून में होने थे, लेकिन वहां स्टेडियम की कुछ अड़चनों को देखते हुए अंतिम समय में आईवीपीएल के सभी मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

    उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस लीग का उद्घाटन कर सकते हैं। गडकरी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल और 100 स्पोर्ट्स के तत्वावधान में होने वाली इस लीग में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस सहित कुल छह टीमें खेलेंगी। लीग में कुल 18 मैच होंगे। लीग मैचों की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और इन दोनों सेमीफाइनल मैचों के विजेताओं के बीच खिताबी मुकाबला 3 मार्च को होगा। विजेता टीम को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि सभी मैचों के लिए केवल टिकट के आधार पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा और इसके लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसकी टिकट 499 रुपये और 2899 रुपये रखी गई है। 2899 रुपये वाली टिकट के साथ लंच और टी भी मिलेगी। लीग मैच दिन में 2.30 से और दूसरा मैच 7 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। त्यागी ने बताया कि लीग के मैचों का सीधा प्रसारण यूरो स्पोर्ट चैनल, दूरदर्शन और फैनकोड पर किया जाएगा।

    इस मौके पर भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष त्यागी ने प्राधिकरण से स्टेडियम में दर्शकदीर्घा बनवाने की भी मांग की। प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के सचिव सुधीर कुलकर्णी और 100स्पोर्ट्स के संस्थापक रविन्द्र भाटी मौजूद रहे।

  • उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा दूसरे दिन जारी है। योगी सरकार के कड़े निर्देश के तहत रविवार को भी नकल बिहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। आरक्षी परीक्षा में अब तक कुल 122 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। शनिवार और रविवार को दो पाॅलियों में सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न होगी। सुबह 10 से 12, दोपहर 3 से 5 बजे दो पाॅली की परीक्षा में लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। योगी सरकारी की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उप्र एसटीएफ की टीमें एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय है।

    सूत्रों की मानें तो पहले दिन की परीक्षा शनिवार को 96 जालसाज एवं सॉल्वर पकड़े गए थे। हालांकि दूसरे दिन भी एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें कड़ी निगरानी में लगी हुई हैं। प्रयागराज एवं एटा में सबसे अधिक सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल 122 जालसाज एवं सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं।

    उप्र पुलिस भर्ती में लगभग 15.50 लाख महिलाएं सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहीं। बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल। दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड के 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाॅयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश है। नकल माफियाओं पर यूपी एसटीएफ की विशेष नजर। परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ के लोग लगे हैं। परीक्षा केंद्रों की एसटीएफ निगरानी कर रही है।

    कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन का कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देख कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।

  • बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया। पुलिस की सतर्कता से आरक्षी भर्ती परीक्षा में जालसाजों द्वारा खेल करने के सारे प्रयास फेल हो गए हैं। पुलिस ने भर्ती परीक्षा के पहले दिन तीन गैंग के ग्यारह सदस्यों समेत अब तक चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने इन गैंग के संपर्क में आने वाले अभ्यर्थियों वाले परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप से निगरानी के निर्देश दिए हैं।

    एसपी देव रंजन वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। रसड़ा में गुरूवार को अभ्यर्थियों से करीब नौ लाख रुपये वसूलने वाले दलाल सलीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई थी। वहीं, रामदहिनपुरम इंटर कॉलेज आमघाट में शनिवार को अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर बिहार के रहने वाले अजय यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सघनता से जांच-पड़ताल की गई तो तीन गैंग सामने आए। जिसमें पहला गैंग अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल का है। इसका लीडर अभय श्रीवास्तव सुल्तानपुर में लैब टेक्नीशियन है। दूसरा गैंग फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव का है। इस गैंग का सरगना मध्यप्रदेश के कटनी में वन विभाग में कांस्टेबल है। जबकि तीसरा गैंग गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव व निखिल यादव का है। उन्होंने कहा कि अभय श्रीवास्तव और फतेहबहादुर का गैंग दलाली का गैंग है। ये अभ्यर्थियों को झांसा देकर पैसे वसूलने का काम कर रहे थे। इनके पास काफी ब्लैंक चेक और कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जबकि गिरिजाशंकर का गैंग अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ और अन्य प्रकार की डिवाइस मुहैया करा कर पेपर आउट कराने की कोशिश कर रहा था। गिरिजाशंकर के गैंग को पकड़ा तो इनके पास से ब्लूटूथ और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस मिले हैं। इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थियों की सूची संबंधित परीक्षा केन्द्रों को दे दी गई है। जो विशेष रूप से चेक किए जाएंगे और उनकी निगरानी की जाएगी।

  • राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में रोक चले गए वायनाड

    राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में रोक चले गए वायनाड

    भदोही। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को स्थगित करते हुए वायनाड चले गए। रविवार यानी 18 फरवरी को अपनी यात्रा का शुभारम्भ प्रयागराज से करेंगे। जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें भदोही में रात्रि विश्राम करना था और अगली सुबह यहां से यात्रा को प्रारम्भ करना था।

    कांग्रेस नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र तमिलनाडु के वायनाड चले गए। वाराणसी में अपनी यात्रा के दौरान लोगों से संपर्क कर रहे थे लेकिन वायनाड में किसी आवश्यक कार्य से वह सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम पांच बजे वायनाड के लिए रवाना हुए।

    भारत जोड़ो नया यात्रा कार्यक्रम के तहत उन्हें रात्रि भदोही विश्राम करना था। जबकि इसके पहले वह भदोही के राजपुरा, इंदिरा मिल होते हुए अपने निर्धारित विश्राम स्थल मुंशीलालपुर पहुंचते। लेकिन भदोही की यात्रा बीच में ही स्थगित कर उन्हें वायनाड जाना पड़ा। इस दौरान काफी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए मौजूद रहे लेकिन लोगों को मायूस ही लौटना पड़ा।

    कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी आवश्यक काम से यात्रा को वाराणसी में ही रोक वायनाड चले गए। वायनाड में उनकी उपस्थिति बहुत आवश्यक थी। इसलिए वह भदोही नहीं पहुंच पाए। 18 फरवरी की यात्रा वह प्रयागराज से तीन बजे शुरू करेंगे। प्रियंका गांधी की गैर मौजूदगी को लेकर पूऐ गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका जी अस्वस्थ हैं इसीलिए यात्रा में शामिल नहीं हो पाई।

    इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि राहुल गांधी की वायनाड में विशेष जरूरत है इसलिए वह भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर कर रहे हैं। 18 फरवरी की यात्रा वह प्रयागराज से शुरू करेंगे। लेकिन पार्टी के लोगों ने यह जानकारी नहीं उपलब्ध कराई कि किस विशेष काम से राहुल गांधी े भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में रोककर वायनाड के लिए प्रस्थान किया।

  • मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

    मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

    -भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने जारी किया पत्र

    -आन्जनेय कुमार सिंह के रामपुर के डीएम रहते आजम खान पर दर्ज हुए थे छह दर्जन मुकदमें

    मुरादाबाद। वर्ष 2005 के सिक्किम कैडर के आईएएस व मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उत्तर प्रदेश में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ा दी गई है।

    भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली की ओर से भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया द्वारा 17 फरवरी को जारी पत्र में अधिसूचना भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम, 1954 के नियम 6 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी देती है। पॉलिसी में छूट के तहत 14 फरवरी के बाद छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए सिक्किम कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में प्रवेश किया जाएगा।

    आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फरवरी माह में यूपी के रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। इसके एक साल बाद आन्जनेय का पांच वर्षीय डेपुटेशन पूरा होना था। हालांकि आन्जनेय ने जब डीएम बनने के बाद आजम खान पर शिकंजा कसना शुरू किया तो केंद्र ने उनके डेपुटेशन को दो साल के लिए और बढ़ा दिया। आन्जनेय ने इसी दौरान तमाम ऐसी संपत्तियां आजम और उनके परिवार से मुक्त कराई, जिनपर अवैध कब्जे का आरोप था। इसके अलावा उन्होंने आजम खान को भूमाफिया तक घोषित कर दिया।

    आन्जनेय कुमार सिंह के रामपुर के जिलाधिकारी रहते पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर छह दर्जन मुकदमे दर्ज हुए। सात साल की समयावधि पूरी होने पर आन्जनेय एक और साल यानि 2023 तक डेपुटेशन पर रहे, इसी बीच उन्हें उप्र शासन ने मुरादाबाद मंडल का मंडलायुक्त बना दिया था। बीते वर्ष एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति की अवधि उत्तर प्रदेश में और बढ़ा दी गई थी, जो दो दिन पहले पूरी हो गई। अब फिर एक बार आन्जनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति बढ़ा दी गई हैं।

  • वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसी परीक्षा केन्द्र राजातालाब स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज के बाहर से भी एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने सॉल्वर की पहचान बिहार नालन्दा निवासी राजाराम और परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप के रूप में की है।

    एसीपी राजातालाब के अनुसार पुलिस की भर्ती परीक्षा में सुबह की पाली में परीक्षा केन्द्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा सॉल्वर राजाराम को थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने पकड़ा। परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववा प्रताप को भी टीम ने पकड़ लिया।

    एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पाली में परीक्षा होनी है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे ४ गिरफ्तार

    मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे ४ गिरफ्तार


    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
    मऊ( खरी दुनिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा २०२३ के दौरान शनिवार को पुलिस ने अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे चार लोगो को परीक्षा देते पकड़े जाने की खबर है। छानबीन के बाद पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाही करने मे जुट गई है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने परीक्षा के शुरुआत मे ही चार लोगो को प्रारम्भिक पूछताछ् मे संदिग्ध पाया था। जांच के दौरान उनको परीक्षा देने से रोके बिना, उनकी जांच मे दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ लिया गया। पकड़े गये बिहार, यूपी के बताये जाते है

    एसपी अविनाश पाण्डेय ने चार लोगो की गिरफ्तारी की बात को स्वीकार करते हुए कार्यवाही की बात कही है।

  • रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    बस्ती। जनपद के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक के साथ एक किशोरी का शव मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेज विधिक कार्यवाही कर रही है।

    पुलिस की माने तो युवक के शव की पहचान गौर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी 15 वर्षीय सतीश चौधरी के रूप में हुई है। जबकि किशोरी की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों का सहयोग ले रही है। चर्चा इस बात की है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

  • पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    – पांच पिस्टल, 10 तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार इनामी आरोपित समेत तीन असलहा तस्करों को क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी आरोपी राजा बाबू पुत्र भोला बिंद निवासी सूरहा सहित अन्य दो असलहा तस्कर पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को बरबकपुर मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।

    प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि असलहा तस्करों का एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रांत बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचा जाता है।

  • राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, न्याय यात्रा की सफलता की कामना की

    राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, न्याय यात्रा की सफलता की कामना की

    वाराणसी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए बाबा से कामना की। उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा का आज दूसरा दिन है।

    दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी ने गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्होंने कभी नफरत नहीं देखी। यात्रा में भाजपा और संघ के लोग भी आए। उन्होंने हमसे अच्छे से बात भी की। यह देश तभी मजबूत होता है जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उन्होंने कहा कि अब तक 4,000 किलोमीटर की यात्रा की है। इस दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मुझसे मिलीं। उन सबने अपनी पीड़ा बताई। देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से पैसा निकालकर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है। दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आपका हक आपको वापस लौटाती है।

    इसके पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंची। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव से न्याय यात्रा जैसे ही गंगा नदी पर बने राजघाट पुल पर पहुंची, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे से अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। राजघाट पुल पर राहुल का काफिला पहुंचने के कुछ समय पहले कुछ युवकों ने काले झंडा लहराते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के साथ जयश्री राम के नारे लगाए। हालांकि पुलिस की सक्रियता से प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए।

    कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप पर सवार होकर राजघाट और भदउचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे। यहां पहले से ही हजारों की सख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल की अगवानी की। राहुल के साथ उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र समेत कई प्रमुख नेता भी हैं। प्रदेश में राहुल की यात्रा का आज दूसरा दिन है।

    शहर में लगभग 12 किलोमीटर की न्याय यात्रा गोलगड्डा से आगे बढ़ी तो साथ में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम पीलीकोठी आदमपुर के रास्ते रोड शो की शक्ल में शहर की ओर बढ़ा। न्याय यात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक हुए ज्ञानवापी मोड़ पर जाकर कुछ देर के लिए रूकी। यहां राहुल और यात्रा में शामिल नेताओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी पुन: न्याय यात्रा में शामिल होकर गादौलिया पहुंचे। यहां आमलोगों को संबोधित करने के बाद भदोही जिले के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अनुसार गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल पहले कांग्रेस नेता होंगे जो इस मार्ग पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चौक पहुंचने पर राहुल ने मलइयों का लुत्फ भी लिया। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से बातचीत भी की। राहुल ने वाराणसी पहुंचने से पहले पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम के आश्रम में भी हाजिरी लगाई और आश्रम के संतों से आशीर्वाद लिया।