Category: उत्तर प्रदेश

  • वाराणसी में भारतीय तिथि के अनुसार मना गणतंत्र दिवस, शंकराचार्य घाट पर फहरा तिरंगा

    वाराणसी में भारतीय तिथि के अनुसार मना गणतंत्र दिवस, शंकराचार्य घाट पर फहरा तिरंगा

    वाराणसी। काशी पुराधिपति की नगरी में शनिवार को भारतीय सनातनी तिथि के अनुसार देश का गणतंत्र दिवस मनाया गया।

    शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वावधान में गठित सार्वभौम गंगा सेवा अभियानम की पहल पर संवत् 2080 विक्रमी माघ शुक्ल अष्टमी पर जुटे बटुकों और धर्म प्राण नागरिकों ने गंगा-तिरंगा कार्यक्रम में गणेश पूजन,ध्वज पूजन किया। इसके बाद ध्वजारोहण का राष्ट्रगान गाया गया। फिर राष्ट्र नदी गंगागान, वैदिक राष्ट्रमन्त्र के बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रध्वज को नमन कर पथ संचलन किया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अखण्डानन्द महाराज के दण्डी संन्यासी शिष्य स्वामी प्रज्ञानानन्द ने कहा कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर सनातनधर्मियों को वैदिक व भारतीय परम्परा संस्कृति के अनुसार अपना हर त्योहार व पर्व मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि सनातनधर्मी अपनी जड़ से जुड़े रहें।

    गंगा तिरंगा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि वेदांताचार्य श्री भगवान दास महाराज ने कहा कि जो समाज अपने परम्परा व संस्कृति से जुड़ कर नहीं चलता, उसका विनाश हो जाता है।

    ब्रह्मचारी शिष्य परमात्मानन्द ने कहा कि शास्त्र में कहीं भी अलग से भारत माता का वर्णन नहीं आता है। भारत माता कौन है कैसी दिखती है ऐसा कहीं भी वर्णन नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में गौ माता ही भारत माता हैं। गौ कटती रहे और हम ‘भारत माता की जय’ करें और गणतंत्र दिवस मनाएं यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि माता के बिना भारत और सनातन धर्म की हम कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। महोत्सव की अध्यक्षता साध्वी पूर्णाम्बा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का संदेश भी सुनाया गया।

    इस मौके पर साध्वी शारदाम्बा, आचार्य रंजन शर्मा, आचार्य भूपेन्द्र मिश्रा,आचार्य अभिषेक दुबे,त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय, संजय पांडेय आदि शामिल रहे।

  • अयोध्या में 10155 करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश

    अयोध्या में 10155 करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश

    -20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का योगी सरकार ने मार्ग किया प्रशस्त

    लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में बीते माह जनवरी में यहां 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए। अब 19 से 21 फरवरी के मध्य होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए योगी सरकार यहां के लगभग 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

    प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी को विकास की नई पहचान दिलाई है, लिहाजा यह निवेशकों को आकर्षित कर रही है। 19 फरवरी को होने वाले जीबीसी में यहां 10155.79 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावित हैं। पर्यटन के क्षेत्र में यहां 3129 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यहां सर्वाधिक तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से किए जाने की तैयारी है।

    19 फरवरी को होने वाले जीबीसी 4.0 के तहत प्रस्तावित निवेश व रोजगार सृजन

    विभाग प्रस्तावित निवेश रोजगार सृजन

    आवास 3409 करोड़ 535

    पर्यटन 3129 करोड़ 6396

    पशुपालन 14 करोड़ 93

    आयुष 15 करोड़ 100

    सहकारिता 57.37 करोड़ 100

    दुग्ध विकास 150 करोड़ 285

    ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 107 करोड़ 50

    चिकित्सा शिक्षा विभाग 48.15 करोड़ 327

    एमएसएमई 189 करोड़ 1775

    वन विभाग 575 करोड़ 675

    उच्च शिक्षा विभाग 505 करोड़ 630

    उद्यान विभाग 445 करोड़ 6200

    आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 100 करोड़ 500

    तकनीकी शिक्षा 113 करोड़ 598

    यूपीसीडा 1230 करोड़ 1320

    माध्यमिक शिक्षा 70 करोड़ 200

    अयोध्या में निवेश करने वाले टॉप 10 प्रोजेक्ट

    प्रोजेक्ट निवेश रोजगार

    द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा 3000 करोड़ 100

    पक्का लिमिटेड 550 करोड़ 600

    क्रिसेंडो इंटीरियर्स 500 करोड़ 100

    महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय 480 करोड़ 480

    अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड 250 करोड़ 200

    भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स प्रा. लि. (ताज ग्रुप होटल) 176.26 करोड़ 100

    सिबॉन टेक्नोलॉजिस लिमिटेड यूके 175 करोड़ 50

    श्रीराम कृपा होटल्स प्रा. लि. (मैरियट ग्रुप) 155 करोड़ 150

    पनास ड्रीम वल्रड एलएलपी 143 करोड़ 178

    पीईसीएस इंफ्रा प्रा. लि. 107 करोड़ 50

  • पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    फिरोजाबाद,। एसओजी व थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके आधार व एडमिट कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष उत्तर वैभव सिंह ने सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर, रमनेश कुमार पुत्र सुजान सिंह निवासी मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह व नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर शामिल है। जिनके कब्जे से आठ आधार कार्ड, सात एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ, 16 अंगुल छाप पेपर, एक पासबुक,एक चैकबुक,एक स्टाम्प स्याही पैड,एक पेन, चार सिलिकॉन पट्टी, एक एलईडी लाईट व 20,200 रूपये बरामद किए हैं।

    उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थियों की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पर बैठता है। बताया कि उसके पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं।

    अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों इस काम के लिए परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते हैं। फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिह्न बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढ़ाकर तथा आधार कार्ड पर उसी का फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते हैं। हमारे पास जो कागज मिले हैं उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये हैं। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले हैं,ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी हमारे 5-5 लाख रूपये तय हुये थे,लेकिन इन्होंने केवल 57 हजार रुपये ही दिए हैं। बाकी 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था।

    एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश गैंग लीडर है। इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • मऊ मे संदिग्ध ४ परीक्षार्थियों की जाँच मे जुटी पुलिस – एसपी अविनाश पाण्डेय

    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा २०२३ के दौरान शनिवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रो की जाँच मे रहे। प्रसाशनिक इस जाँच मे चार परीक्षार्थियों को संदिग्ध पाया गया। इन परीक्षार्थियों का डिटेल उनके आधार कार्ड से नही मिलने पर बिना हिरासत पुलिस जाँच मे जुटी है।


    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने परीक्षा दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान कुल ४ परीक्षार्थी ऐसे मिले है जिनके डिटेल उनके आधार कार्ड की डिटेल से बहुत हद तक मिल नही रही है।

    पुलिस द्वारा इन परीक्षार्थियों को बिना हिरासत मे लिए उनकी जाँच किये जाने की एसपी ने जानकारी दी है। पुलिस ने इन 4 संदिग्ध परीक्षार्थियों के नाम का खुलासा नही किया है।

  • बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी, । जिले में बिछ रहे सड़कों के जाल में एक सड़क का नाम और जुड़ गया है। जनपद के विभागीय अधिकारियों की मेहनत से आखिरकार पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस सड़क को बनाने के लिए बजट पास कर दिया। सालों से जर्जर पड़ी रामनगर सहादतगंज रोड के निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। पहली किश्त के रूप में चार करोड़ की धनराशि निर्गत भी हो गए है। टेंडर फाइनल होते ही विभाग काम शुरु कराएगा।

    करीब 16 किमी. लम्बी यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी, जो बीते तीन-चार सालों से जर्जर है। इसको बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक ने पिछले साल भी प्रस्ताव भेजकर बड़ी पैरवी की थी, लेकिन कार्य नहीं हो सका था। इस वित्तीय वर्ष में फिर इसके निर्माण के लिए प्रयास हुआ। सांसद ने भी मंत्री को पत्र लिखा। छह महीने तक इस मार्ग निर्माण की पैरवी हुई और लखनऊ तक के अफसर इसे देखने आए। यह सड़क पूरी उखड़ी है व जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिस पर निकलना कठिन है।

    अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने मंत्री से मिल कर सड़क की उपयोगिता बताई तथा कहा कि इस मार्ग से शिव भक्त कांवरियें भी कांवर लेकर पैदल महादेवा आते हैं। इसके बनने से बड़ी सुविधा मिलेगी। इस तरह के प्रयास ने सड़क निर्माण को मंजूरी दिला दी। इसकी लागत 16 करोड़ आएगी, जिसमें पहली किश्त चार करोड़ जारी कर दी गई है।

    सहायक अभियंता अजीत पटेल ने बताया कि तहसील भवन मोड़ से परसा मोड़ तक करीब 16 किमी. सड़क का निर्माण जल्द ही किया जाएगा।

  • बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया,। उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली कर रहे शख्स को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसने परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से आठ लाख 99 हजार रुपये लिए थे। उसके कब्जे से एक आईफोन, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, मूल अंक प्रमाण पत्र व चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

    यूपी में शनिवार से दो दिवसीय आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने व किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये पुलिस का सर्विलांस सेल, एसओजी, साइबर सेल व एलआईयू लगातार सक्रिय हैं। सोशल मीडिया सेल भी नजर बनाये हुए हैं। इसी बीच रसड़ा पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने में एक व्यक्ति सक्रिय है। जिसका नाम सलीम अंसारी पुत्र नईमुद्दीन अंसारी निवासी उत्तर पट्टी थाना रसड़ा है। यह पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली कर रहा है। पहले से निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर रसड़ा पुलिस ने बीती रात्रि ने कोटवारी मोड़ के पास बलिया मार्ग पर अंसारी इण्टरप्राइजेज फर्म पर दबिश दिया। वहां मौजूद शख्स पुलिस टीम को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए सलीम अंसारी की तलाशी में उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र, 12 मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, चार खुद के फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आई फोन व एक डायरी बरामद की गई।

    पुलिस पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए हैं। पुलिस के अनुसार इसके पहले भी और कई परीक्षाओं में सलीम ने अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा लिया है। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों से पांच लाख 49 हजार रूपये लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा कर लिया है। साथ ही साढ़े तीन लाख नकद लिया था।

  • सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    बदायूं, । जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से बाइक सवार मौसेरे भाइयों की शुक्रवार रात मौत हो गई। जबकि हादसे में बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए।

    मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र (29) अपनी बहन रेखा और बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले मौसेरे भाई सुखपाल के साथ बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि तीनों लोग अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने गए थे। तभी मूसाझाग बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने की वजह से उसमें सवार धर्मेंद्र और सुखपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रेखा को डायल 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पूरी घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

    मूसाझाग थानाध्यक्ष ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई है। दोनों शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। आज शनिवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • काशी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

    काशी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

    – न्याय यात्रा के शहर में प्रवेश से पूर्व राजघाट पुल पर राहुल गांधी वापस जाओ के लगे नारे

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश कर गई। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के पड़ाव से न्याय यात्रा जैसे ही गंगा नदी पर बने राजघाट पुल पर पहुंची पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे से अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

    राजघाट पुल पर राहुल गांधी के काफिले के आने के कुछ देर पहले कुछ युवकों ने काला झंडा लहराते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के साथ जयश्री राम का नारा भी लगाया। यह देख पुलिस बल ने वहां से हटा दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप पर सवार राजघाट, भदउचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे। यहां पहले से ही हजारों की सख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अगवानी काशी का परम्परागत उद्घोष हर-हर महादेव के साथ पार्टी का ध्वज लहराते हुए किया। राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय आदि भी है। यूपी में राहुल गांधी के न्याय यात्रा का दूसरा दिन है।

    शहर में लगभग 12 किलोमीटर की न्याय यात्रा गोलगड्डा से आगे बढ़ी तो साथ में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम पीलीकोठी आदमपुर के रास्ते रोड शो की शक्ल में शहर की ओर बढ़ा। न्याययात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक हुए ज्ञानवापी मोढ़ पर जाकर कुछ देर के लिए रूकेगी। यहां राहुल गांधी और यात्रा में शामिल नेता काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा कर यात्रा की सफलता के लिए बाबा से आर्शिवाद मांगेगे। दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी पुन: न्याय यात्रा में शामिल होंगे। यहां से न्याय यात्रा गादौलिया पहुंचेगी। यहां आमलोगों को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी गोदौलिया से रथयात्रा मार्ग से आगे बढ़ेगी।

    पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस रास्ते अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अनुसार गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक कोई भी कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी पहले कांग्रेसी नेता होंगे, जो इस मार्ग पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।

  • इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    -यूपी सरकार की पूंजी निवेश से सम्बन्धित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

    कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शनिवार को एक दिवसीय विशेष उद्यमिता ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को प्रदेश में नवाचार की संस्कृति के साथ जोड़ने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर सीएसजेएमयू में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

    मुख्यमंत्री कार्यालय के स्पष्ट निर्देशों के तहत विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में होने वाले इस कार्यक्रम में यूपी में होने वाले आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- @ 4.0 के तहत पूंजी निवेश आकर्षण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

    विवि के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अध्यक्ष भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ संजय आर भूसरेड्डी एवं विशिष्ट वक्ता विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उप्र शासन शेषमणि पांडेय होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से सैंकड़ों की संख्या में युवा शिरकत करेंगे। जिन्हें नवाचार के क्षेत्र में विकसित हो रही कार्य संस्कृति के बारे में एवं उद्यमिता के क्षेत्र में यूपी में हो रहे अभूतपूर्व योजनाओं के बारे में शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही किस प्रकार से युवा एक सफल उद्यमी बनकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं, इस पर भी विमर्श किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में शनिवार सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ वेबसाइट पर भी किया जाएगा।

  • तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    – उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 के सचिव ने दिया आदेश

    – पुलिस भर्ती परीक्षा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की वजह से हुआ परिवर्तन

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी 17 फरवरी दिन शनिवार को होने वाले तहसील दिवस में परिवर्तन किया है। अब यह 17 फ़रवरी दिन शनिवार की जगह 20 फ़रवरी मंगलवार को आयोजित होगा। इस बावत उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 की ओर से आदेश जारी किया गया है।

    अनुभाग सचिव घनश्याम चतुर्वेदी की ओर से जारी यह आदेश सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव, राहत व चकबंदी आयुक्त, निजी सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव और सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किया गया है। तहसील दिवस की तिथि व दिन परिवर्तन का करण बताते हुए अनुभाग सचिव ने कहा है कि शनिवार यानी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा है और 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। इस वजह से अधिकांश अधिकारी इनमें व्यस्त रहेंगे। फलस्वरूप, तहसील दिवस को 20 फरवरी को आयोजित किया जाये।