Category: उत्तर प्रदेश

  • सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    फिरोजाबाद,। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मैनपुरी रोड पर शुक्रवार को मैक्स के रौंदने से बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    नगला राजा राम कंथरी निवासी बॉबी राजपूत (30) पुत्र धनपाल बाइक पर अपने भांजे विवेक निवासी नगला कलु जसराना को लेकर कहीं जा रहा था। तभी शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर एक तेज रफ्तार लोडर मैक्स ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार बॉबी की मौत हो गई। जबकि उसका भांजा विवेक नगला कलु जसराना गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुसाई भीड़ ने जाम लगा दिया। परिवार के लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो हल्की झड़प भी हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के लोगों के समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक खादी भंडार पर काम करता था।परिजनों के अनुसार मृतक व घायल आपस में मामा—भांजे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

  • कानपुर में युवक की हत्या करके शव कुएं में फेंका

    कानपुर में युवक की हत्या करके शव कुएं में फेंका

    कानपुर,। साढ़ थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई और उसके शव को कूंए में डाल दिया। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि साढ़ के गाजीपुर गांव से सूचना मिली कि हरि बहादुर सिंह उर्फ डीकर सिंह की हत्या करके शव को गांव में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर कुछ स्थानों पर खून के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। जांच एवं साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

    कुंए से शव बरामद करने के लिए दमकल कर्मियों को गाड़ी सहित बुलाया गया है। शव की तलाश जारी है। ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति पर संदेह जताया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव बरामद होते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रदेशवासियों ने 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया : योगी

    प्रदेशवासियों ने 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया : योगी

    – 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेशवासियों ने पिछले 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया है। प्रदेशवासियों ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की बेहतर स्थिति और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए ही दोबारा इस सरकार को चुना है। आज हर नागरिक के मन में सुरक्षा का विश्वास है। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि 2017 से पहले प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था।

    मुख्यमंत्री ने 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इससे 35 लाख नौजवानों को सीधे नौकरी मिलेगी, जो यह दर्शाता है कि संकल्प के साथ कानून व्यवस्था को लागू किया जाए तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। इतना ही नहीं पब्लिक परसेप्शन तय करने में भी पुलिस बल का अहम रोल है। उन्हें यह परसेप्शन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया है। इसके लिए उन्हें दोहरी मानसिकता के साथ काम करना पड़ता है। वह असामाजिक और अराष्ट्रीय तत्वाें के साथ जीरो टाॅलरेंस नीति के तहत अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं, जबकि कॉमन मैन के गुहार लगाने पर संवाद स्थापित कर उन्हें न्याय दिलाते हैं। इससे कॉमन मैन के मन में एक नया विश्वास पैदा होता है। साथ ही यह पुलिस बल की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

    समारोह में देशभर के विभिन्न बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। उनके अपने-अपने अनुभव हैं। उन अनुभवों का लाभ किस रूप में हम ले सकते हैं यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में ज्ञान के आदान-प्रदान की परंपरा वर्षों पुरानी है। लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर नौमिषारण्य है, जो हजारों वर्ष पहले ऋषियों के ज्ञान के आदान प्रदान के मंथन का केंद्र था। यहां पर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को लिपिबद्ध करने का काम किया गया था। इसमें पूरे देश भर के 88 हजार ऋषि-मुनि शामिल थे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट इसी धरोहर को आगे बढ़ाता है। योगी ने कहा कि ज्ञान वह नहीं होता है जो पुस्तकों में लिखा होता है, जबकि ज्ञान वह है जो फील्ड की ड्यूटी के दौरान आप अनुभव करते हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा। हम जब अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को जनता के सामने शेयर करते हैं तो बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से बहुत सारी चीजों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर देश के अंदर की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हैं। इस दौरान वह सख्त और सेंसिटिव पुलिस की बात करते हैं। पुलिस बल जब स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था से जुड़ जाएगी तो वर्तमान की चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

  • उत्तर प्रदेश पुलिस में अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने

    उत्तर प्रदेश पुलिस में अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रुप में पहचाने जाने वाले आईपीएस अमिताभ यश को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बनाया गया है। अभी तक स्पेशल टास्क फोर्स की जिम्मेदारी देख रहे अमिताभ यश ने शासन के आदेश मिलते ही नई जिम्मेदारी की कुर्सी सम्भाल ली।

    अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कुर्सी सम्भालते ही मुजफ्फरनगर मामले में कहा कि मुजफ्फरनगर क्षेत्र में टाइमर बम मिले हैं। अभी बम की संख्या चार बतायी जा रही है। एसटीएफ की टीम को बम मिले हैं। इसके साथ ही दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनके शुरूआत जांच में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बम बनाकर बांटने की जानकारी मिली है।

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध के लिए स्थान नहीं है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सतर्कता बरतते हुए चौकसी बढ़ायी जायेगी, जिससे कानून व्यवस्था को बनाया रखा जा सके। जनपदों की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी। वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने का क्रम जारी रहेगा। संगठित अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है, उस पर शिकंजा कसा रहेगा।

  • बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी,। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसकी बांका से गर्दन काट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद कटा हुआ सिर हाथ में लेकर वह थाने की ओर जा रहा था तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया।

    फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बसारा में रहने वाले अनिल कुमार कनौजिया ने आज सुबह अपनी पत्नी वंदना 26 वर्ष की कमरे के अंदर गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर एक हाथ में बांका व दूसरे हाथ में कटा सिर लेकर वह पैदल थाने की ओर जाने लगा। इस बीच पुलिस ने उसे चौकी के पास ही दबोच लिया। आरोपित पति की शादी आठ वर्ष पहले वंदना से हुई थी और दो बेटे भी हैं। बताया जा रहा है कि वंदना किसी दूसरे पुरूष से लगातार फोन पर बात करती रहती थी। जिसका पति अनिल कनौजिया विरोध करता था। उसने कई बार पत्नी को समझाया वह नहीं मानी। इससे परेशान होकर आज आवेश में आकर अनिल ने पत्नी की गर्दन काट हत्या कर दी।

    फतेहपुर के एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

  • सर्वोच्च न्यायालय के इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनाए निर्णय से किसान आंदोलन को मिली नई ऊर्जा : अखिलेश

    सर्वोच्च न्यायालय के इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनाए निर्णय से किसान आंदोलन को मिली नई ऊर्जा : अखिलेश

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट से इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगाए जाने पर सही ठहराते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने किसानों के लिए अपने संदेश में लिखा कि कोर्ट का फैसला किसान आंदोलन में एक नई ऊर्जा देने वाला है।

    अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रिय किसान-मजदूर भाइयों। ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किये जाने से किसान आंदोलन के अंदर एक नई ऊर्जा आई है क्योंकि इन तथाकथित राजनीतिक चंदों के नाम पर जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा की हथेली गरम करके खेती-किसानी से जुड़े कारोबारों पर कब्जा करके अपना व्यापारिक स्वार्थ साधना चाहते थे,अब वो भाजपा को चंदा नहीं देंगे। भाजपा पैसे के लालच में गांव,गरीब,किसान,मज़दूर का जो हक मार रही थी, वो सब अब धीरे-धीरे खत्म होगा।

    उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अब ये बात किसानों-मजदूरों व भाजपा विरोधी लोगों द्वारा देश के हर गाँव,गली,मोहल्ले तक पहुंचनी चाहिए कि ‘भाजपा’ कैसे अमीरों से पैसे लेकर आम जनता के ख़िलाफ़ साज़िश रचती है और भावनात्मक रूप से भोली-भाली आम जनता का शोषण करके अपना उल्लू सीधा करती है। पैसे लेकर सवाल पूछने के झूठे आरोपों पर जब किसी सांसद की सदस्यता जा सकती है, तो पैसे लेकर किसान-मजदूर विरोधी नीतियां बनाने पर तो भाजपा के सभी सांसदों की सामूहिक सदस्यता चली जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘दाने बाँटकर खेत लूटनेवाली भाजपा’ का मुखौटा अब उतर गया है। जनता जीतेगी, भाजपा हारेगी! हम सब साथ हैं।

    अखिलेश यादव ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी गुरदासपुर के सरदार ज्ञान सिंह की मौत को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भाजपा से इलेक्टोरल बॉन्ड के साथ-साथ किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौत का हिसाब भी मांगे। जीवन देनेवाले,जीवन लेनेवाले लोगों का अब अंत समय आ गया है।

  • किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है सपा : शिवपाल

    किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है सपा : शिवपाल

    इटावा। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि सपा किसानों के आन्दोलन के साथ खड़ी है।

    उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में पत्रकारों से बात करते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पर कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। कहा कि दो साल पहले भी किसानों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था,जिसमें कई किसानों की जानें गईं थी।

    उन्होंने कहा कि किसानों के आन्दोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा था और किसानों की मांगे माननी पड़ी थी,लेकिन सरकार ने अभी तक एमएसपी नहीं दी है, जिसके कारण विवश किसानों को फिर से आंदोलन करना पड़ा है। सरकार उन पर लाठियां और आंसू गैस के गोले चलवा रही है हम किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों पर इस तरह की बर्बरता करने वाले लोगों को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है।

    सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है। युवा और किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की विधायक हैं और उन्होंने भाजपा के एक बड़बोले नेता को हराया थ।

    वह स्वामी प्रसाद मौर्य को सेक्युलर नेता बताते हुए कहा कि वह सपा के साथ हैं,हम लोग आपस में बैठकर बातचीत करके निपटा लेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के एलान पर कहा कि वह (स्वामी प्रसाद मौर्य) सीनियर नेता हैं,अगर उन्हें कोई नाराजगी है तो हमलोग एक साथ बैठकर निपटा लेंगे।

    उन्होंने कहा कि यूपी में लोकनिर्माण विभाग की ओर से सड़कों के गड्ढा भरने में चालीस हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। इस सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार है। यह सरकार पिछले सात वर्षों से सिर्फ गड्ढे ही भर रही है,फिर भी सड़कों के गड्ढे खत्म नहीं हुए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रोल बॉण्ड को खत्म करने के फैसले को शिवपाल यादव ने स्वागत योग्य बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने फायदे के लिए इसे लागू किया था।

  • मुख्यमंत्री योगी के विजन से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बिल्डर प्लॉट्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू

    मुख्यमंत्री योगी के विजन से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बिल्डर प्लॉट्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू

    – जीबीसी 4.0 के बाद ग्रेटर नोएडा में 8 प्रकार के बिल्डर प्लॉट्स की होगी बड़े स्तर पर नीलामी, लगेगी अरबों रुपये की बोली

    ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) के आयोजन के साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हाउसिंग व कमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में, मुख्यमंत्री योगी के विजन अनुसार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 8 प्रकार के बिल्डर प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    उल्लेखनीय है कि 18215 से लेकर 38711 स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र वाले इन प्लॉट्स का रिजर्व प्राइस 83.78 करोड़ रुपए से लेकर 178.34 करोड़ रुपये के बीच निर्धारित किया गया है। खास बात यह भी है कि बिल्डर प्लॉट आवंटन स्कीम के जरिए जिन प्लॉट्स का ऑक्शन किया जाएगा वह ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास ही स्थित हैं। साथ ही, जिन सेक्टर्स में इस स्कीम के जरिए बिल्डर प्लॉट्स की नीलामी का मार्ग प्रशस्त होगा वह कनेक्टिविटी के लिहाज से भी बेहद अहम होगी। फिलहाल, इस स्कीम के तहत ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए जिन प्लॉट्स की नीलामी होनी है उनकी ब्रोशर डाउनलोडिंग व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा 1 अप्रैल 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

    सेक्टर 12 व सिग्मा-3 समेत कई सेक्टर के प्लॉट्स होंगे आवंटित

    मुख्यमंत्री योगी के विजन अनुसार, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 8 प्रकार के बिल्डर प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है उनमें म्यू (एमयू), ओमीक्रॉन-1ए, इटा-02, सिग्मा-3 सेक्टर 36 व सेक्टर 12 प्रमुख हैं। प्रक्रिया के अंतर्गत म्यू सेक्टर के प्लॉट नंबर जीएच-02ई (जिसका वर्ग क्षेत्र 18215 स्क्वेयर मीटर निर्धारित है) का रिजर्व्ड प्राइस 87.78 करोड़ रुपये रखा गया है। इसी प्रकार ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर में प्लॉट जीएच-01/जीएच01ए (जो कि 30470.52 स्क्वेयर मीटर में फैला है) का रिजर्व्ड प्राइस 140.16 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, इटा-02 सेक्टर के प्लॉट नंबर जीएच01ए (जोकि 28265 वर्ग मीटर में फैला है) का रिजर्व्ड प्राइस 143.02 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, सिग्मा-3 सेक्टर के प्लॉट नंबर 151 (जो कि 30000 वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है) का रिजर्व प्राइस 138 करोड़ तथा प्लॉट नंबर 207 (जो कि 38771 मीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है और स्कीम के तहत आवंटित होने वाला सबसे बड़े प्रसार क्षेत्र वाला प्लॉट है) का रिजर्व प्राइस 178.34 करोड़ रुपये रखा गई है जो कि सर्वाधिक है।

    सेक्टर 12 के 2 प्लॉट्स का भी प्रक्रिया के जरिए होगा ऑक्शन

    ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण जिन 8 चिह्नित बिल्डर प्लॉट्स के ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जीबीसी-4.0 के बाद पूरी की जाएगी उनमें ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 12 के दो केटेगरी के प्लॉट्स भी शामिल हैं। इनमें से सेक्टर 12 के जीएच-01/बी, सी, डी, ई, जे व के में 32350 वर्ग मीटर के प्लॉट भी शामिल हैं जिनका रिजर्व्ड प्राइस 130.05 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, सेक्टर 12 के ही जीएच-01/एफ, जी, एच व आई में 22558 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले प्लॉट का रिजर्व प्राइस 90.68 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार सेक्टर 36 के प्लॉट बी-255 (जिसका 13938.50 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रसार है) का रिजर्व प्राइस 67.32 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है जो कि स्कीम के तहत सबसे कम क्षेत्रफल और सबसे कम रिजर्व प्राइस वाला प्लॉट है।

    उल्लेखनीय है कि यह सभी प्लॉट्स जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण बेहतर कनेक्टिविटी युक्त हैं और यही कारण है कि भविष्य में इन क्षेत्रों का पौश रेजिडेंशियल व कमर्शियल एरिया के रूप में विकास सुनिश्चित हो सकेगा। ऐसे में, योगी सरकार ने इन प्लॉट्स की क्षमता को पहचानते हुए अभी से इस क्षेत्र का विकास शुरू कर दिया है।

  • मऊ एसपी अविनाश पाण्डेय के कार्यकाल मे ही आगामी चुनाव चाहता है विपक्ष

    मऊ एसपी अविनाश पाण्डेय के कार्यकाल मे ही आगामी चुनाव चाहता है विपक्ष

    — घोसी विधान सभा के उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह की जीत को एसपी अविनाश पाण्डेय की ईमानदारी मे गिन रहा विपक्ष

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ( खरी दुनिया)। एसपी अविनाश पाण्डेय की कार्य प्रणाली लोगो मे उनकी सराहना का कारण बनती देखी जा रही है। वर्ष २०२३ मे घोसी विधान सभा की सीट पर हुए उपचुनाव और उसके परिणाम को देखते हुए विपक्ष एसपी अविनाश पाण्डेय के ही नेतृत्व मे इस वर्ष लोकसभा का चुनाव देखना चाहता है।


    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पदीय अधिकारों और कर्तव्यो को लोगो मे उनकी सराहना का कारण बनते देखा जा रहा है। पब्लिक तो पब्लिक, राजनीतिक हलके मे मौजूद विपक्ष भी इनकी कार्य प्रणाली की चर्चा करते थक नही रहा है।

    राजनितिक हलके से छन कर आ रही चर्चाओ के अनुसार गैर भाजपा दलों मे एसपी अविनाश पाण्डेय की कार्यप्रणाली खूब सराही जा रही है।

    विपक्ष इस बात पर जोर डालता देखा जा रहा है कि आगामी लोकसभा सभा चुनाव भी जिले के ईमानदार कर्तब्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के ही करकाल मे सम्पन्न हो।

    लोगो मे एसपी की ईमानदारी की चर्चा इतनी है कि पूछिए मत, साहब के कार्यकाल मे ही बीते वर्ष घोसी विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को जीत मिली थी।

    सुधाकर सिंह की ही जीत को, बिपक्ष एसपी की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का कारण करार दे रहा है। श्री पाण्डेय जनपद मऊ मे कई साल से टिके हुए है। विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को उनके ही नेतृत्ब मे सम्पन्न होने को तय मान रहा है।

  • मऊ में अरशद जमाल को बसपा के घोसी लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत!

    मऊ में अरशद जमाल को बसपा के घोसी लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत!


    — वर्तमान में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष है अरशद जमाल


    ब्रह्मा नन्द पांडेय
    मऊ(खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की राजनीति में एक कौतुहल के संकेत मिल रहे है। समाजवादी पार्टी के बैनर तले जिले की राजनीति में हमेशा आगे रहकर नगर पालिका परिषद के कई बार अध्यक्ष रहे अरशद जमाल को बहुजन पार्टी के द्वारा घोसी से लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के संकेत है। हालांकि इसके लिए अभी तक अधिकारित सूचना नही है लेकिन चर्चाओं का बाजार गरम है।


    जिले के राजनीति हलके के अनुसार इस बार घोसी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से नगर पालिका के अध्यक्ष अरशद जमाल को अपना उम्मदवार बनाए जाने के संकेत है। सकेंत के मुताबिक अरशद जमाल को लेकर जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गरम है।

    अरशद जमाल की जिल में जुझारू नेताओं में गिनती होती है। ये कई बार जिले की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी रहे है। इनकी राजनीति की सिढियॉ में समाजवादी पार्टी को अहम माना जाता है। अरशद जमाल के नाम बीते नगर पालिका परिशद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सहित कई लोगों को रिकार्ड मतो से हराने का इतिहास है।