Category: उत्तर प्रदेश

  • अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं ने बोली हिंदी तो मंगवाई गई माफी, विरोध

    अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं ने बोली हिंदी तो मंगवाई गई माफी, विरोध

    झांसी,। महानगर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं द्वारा हिन्दी शब्दों का प्रयोग करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने का मामला सामने आया है। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झांसी महानगर मंत्री सुयश शुक्ला के नेतृत्व में थापक बाग स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह देख स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

    विद्यार्थी परिषद को सूचना मिली थी कि सुबह प्रार्थना के समय प्रधानाचार्य ने हमारी मातृभाषा हिंदी का अपमान करते हुए कक्षा 9वीं की दो छात्राओं से हिंदी के दो शब्द बोलने पर उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया और उनसे प्रार्थना के समय सार्वजनिक माफी मंगवाई और उनको सार्वजनिक अपमानित व दोनों का मानसिक उत्पीड़ित किया।

    महानगर मंत्री सुयश शुक्ला ने बताया की अभविप ने तुरंत ही इसके विरोध में कदम उठाया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया और अभसविप ने स्कूल मैनेजमेन्ट से बच्चों को आश्वासन दिलवाया गया कि भविष्य में हमारी मातृ भाषा बोलने पर ऐसी कोई कार्यवाही बच्चों पर स्कूल मैनेजमेंट द्वारा नहीं की जाएगी।

    राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनेंद्र गौर ने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हिंदी बोलने पर छत्राओं को सार्वजनिक मानसिक उत्पीड़न नहीं करना चाहिए था और अगर भविष्य में ऐसा कोई भी विषय कहीं से भी आएगा तो अभाविप एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिला संयोजक हर्ष जैन ने कहा कि मैनेजमेंट को सिर्फ बच्चों से ही नहीं बल्कि उन दोनों छात्राओं के अभिवावकों से भी सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

    इस दौरान विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह,देव पांडे,संकल्प कुशवाहा,तिलक राज, शिवम राठौर,तेजस सिंह,उन्नति मिश्रा,सुरभि पांडे,अर्पित अग्रवाल, अर्जुन यादव,दिव्यांशु शुक्ला,निशेन्द्र,राजपूत,शुभम पालीवाल,राजीव तिवारी निशांत कुशवाहा मनीष तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    मथुरा। उड़िसा से रेलमार्ग द्वारा राजस्थान होकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप को मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तांगा स्टैण्ड से एनसीसी तिराहे के बीच में सप्लाई करने से पूर्व ही छह अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। मथुरा पुलिस अब पकड़े गए आरोपितों से गांजा तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी हासिल करने में जुटी है।

    गुरुवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी छोटे लाल सदर बाजार के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के मध्य पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुलिस संदिग्ध आती हुई एस क्रास और टाटा टिगोर कार सवारों में लोगों को पकड़ लिया और कारों की तलाशी ली गई तो कारों में 32 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।

    पुलिस ने रवि,प्रदीप,भारत,पुष्कर सिंह,राकेश और वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनसे अहम जानकारी हासिल की जा रही है। पकड़े गए आरोपित गांजा की बड़ी खेप उड़िसा से ट्रेन से भरतपुर तक लेकर आए थे। भरतपुर से गांजे को अलग-अलग कार में लाद करके मथुरा लेकर आए। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि प्राप्त जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जिन लोगों को गांजा सप्लाई किया जाना था। उनका भी पता किया जा रहा है।

  • SNH के डा राहुल को उनके ३९वे जन्म दिवस पर पत्रकार सरफराज ने पुष्प गुच्छ सौप, दी शुभकामनाये

    SNH के डा राहुल को उनके ३९वे जन्म दिवस पर पत्रकार सरफराज ने पुष्प गुच्छ सौप, दी शुभकामनाये


    (ब्यूरो)
    मऊ (खरी दुनिया)। शारदा नारायण हॉस्पिटल के हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ राहुल कुमार के ३९ वे जन्म तिथि पर लोगो ने शुभकामनाये दी।

    इस क्रम मे खरी दुनिया के संवाददाता सरफराज अहमद ने डा राहुल को पुष्प गुच्छ के साथ उनके ३९ वे जन्मदिन पर शुभकामनाये दी। सरफराज अहमद अपनी शुभकामनाये उनके कार्यालय पहुंचकर दी। डा राहुल शारदा नारायण हॉस्पिटल मे हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ है।

  • प्रयागराज से पांच श्रमिक इजराइल जाने के लिए चयनित

    प्रयागराज से पांच श्रमिक इजराइल जाने के लिए चयनित

    प्रयागराज। इजराइल में निर्माण कार्य, सिरेमिक टाइल्स, आयरन बेल्डिंग, प्लास्टर और बिल्डिंग फ्रेम वर्क के लिए कुशल कारीगरों को सेवायोजित किए जाने के सम्बंध में प्रदेश सरकार की पहल के अंतर्गत श्रमिकों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें अभी तक प्रयागराज के पांच श्रमिक दक्षता परीक्षण में पास हुए हैं। चयनित श्रमिकों के पुलिस सत्यापन के बाद मेडिकल, वीजा व शेष औपचारिकता पूरी कराई जाएंगी।

    यह जानकारी सहायक श्रम आयुक्त लालाराम ने दी है। उन्होंने बताया है कि पात्र श्रमिकों का दक्षता परीक्षण 23 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आईटीआई, अलीगंज लखनऊ में कराया गया था। उन्होंने बताया है कि इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो इसराइल जाने के इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के सम्बंध में पंजीकरण नही कराया है। वह अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय उप श्रमायुक्त, 9 मेयो रोड, प्रयागराज में तत्काल सम्पर्क करें। जिससे फरवरी माह के अंत में आईटीआई अलीगंज लखनऊ में होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके।

    सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा। जिन श्रमिकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया गया था किंतु उनका आवेदन किन्ही कारणवश अपात्र पाया गया था एवं वे दक्षता परीक्षण में शामिल नहीं हुए थे, वे भी कार्यालय में सम्पर्क करते हुए उक्त त्रुटियों को दूर करते हुए पुनः आवेदन कर सकते हैं।

  • सनातन की रक्षा के लिए महाराजा सुहेलदेव ने लड़ी थी बड़ी लड़ाई : अनिल राजभर

    सनातन की रक्षा के लिए महाराजा सुहेलदेव ने लड़ी थी बड़ी लड़ाई : अनिल राजभर

    महाराजा सुहेल देव की जयंती पर बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा

    वाराणसी। महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर बुधवार को सारनाथ स्थित हवेलिया चौराहा से सुहेलदेव उद्यान तक गाजे-बाजे के शोभायात्रा निकाली गई। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राजभर समाज सहित अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए।

    शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, बग्घी के साथ सुहेलदेव समर्थक सुहेलदेव अमर रहें के नारे लगाते हुए सुहेलदेव उद्यान पहुंचे। उद्यान में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं महापौर अशोक तिवारी ने सुहेलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

    इस दौरान आयोजित सभा में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज राष्ट्रवीर महाराजा सुहेल देव का जन्मदिवस है। इस अवसर पर राजभर समाज के साथ ही हर वर्ग, हर समाज के लोग महाराजा सुहेल देव को नमन करने लिए यहां आए हुए हैं।

    मंत्री ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए महाराजा सुहेलदेव ने बड़ी लड़ाई लड़ी थी और दुश्मनों को मौत के घाट उतारा था। उस काल खंड में उन्होंने अयोध्या की भी रक्षा की थी। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महापुरुषों को सम्मान करने का जो अभियान है वो आज चरितार्थ हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि मुझे ठीक से याद है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने अयोध्या आए थे। और जब काशी विश्वनाथ काॅरिडोर का लोकार्पण करने आए थे। तब उन्होंने अपने भाषण में भगवान सुहेल देव का उल्लेख किया और उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

    मंत्री राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेल देव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। महाराजा सुहेल देव के नाम से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बहराइच में महाराजा सुहेल देव का भव्य स्मारक बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही आजमगढ़ में विश्वविद्यालय एवं बहराइच में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य प्रदेश भाजपा सरकार कर रही है।

    उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेल देव को जितना मान सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है उतना किसी और सरकार ने कभी नहीं दिया। राजभर ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। काशी में विश्वनाथ काॅरिडोर और अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने के बाद देश और दुनिया से लोग काशी और अयोध्या आ रहे हैं। जिससे पर्यटन के साथ साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

    मंत्री ने कहा कि देश को फाइव ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर अशोक तिवारी ने की। सभा में फागू राजभर, मोहनराजभर, संजय सिंह, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, कमलेश मौर्या, प्रकाश राजभर, जगदीश राजभर, गुरुदयाल राजभर, अजय राजभर, मुन्ना निषाद, शेखर राजभर आदि शामिल रहे।

  • बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए विस्फोट में बच्चे समेत चार की मौत

    बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए विस्फोट में बच्चे समेत चार की मौत

    मुख्यमंत्री योगी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

    चित्रकूट। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख एवं घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता तथा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने निर्देशित किया है कि इस हादसे की एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी प्रकरण की जांच करेगी। मुख्यमंत्री योगी इस हादसे की पल-पल की खबर भी ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घायलों को नि:शुल्क उपचार कराने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना तथा परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यालय कर्वी के चित्रकूट इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार की शाम होने वाली आतिशबाजी की तैयारी के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

    विस्फोट इतना तेज हुआ कि वहां मौजूद तीन लोग उछलकर दूर जा गिरे। एक युवक करीब 25 फीट ऊंचाई में उछलने के बाद दो खंडीय छत पर गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है,जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर उन घायलों की भी मौत हो गई है।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण सिंह, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय मौके पर पहुंचे। अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस हादसे की वजह तलाशने के लिए छानबीन कर रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त प्रशासन कर रहा है। आतिशबाजी टीम के संचालकों से पुलिस जानकारी जुटा रही है।

    जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। जिसमें जिस स्तर पर लापरवाही हुई है, उन पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं। अभी तक घटना में शामिल कई लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने घटना के लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बगैर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये कार्यक्रम करने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

  • युवक का अपहरण कर हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास

    युवक का अपहरण कर हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास

    फिरोजाबाद। न्यायालय ने बुधवार को युवक का अपहरण कर हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना रामगढ़ क्षेत्र के कोहिनूर रोड दीदामई निवासी हसनूर ने 13 जनवरी 2014 को थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया कि आरिफ पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली 07 मौहल्ला शीतल खां रोड़ थाना रामगढ़ व बन्ने खां पुत्र नन्ने खां निवासी मौहल्ला हथौडा कस्बा थाना जलेसर जनपद एटा ने उसके पुत्र अली हसन की हत्या करने के लिए उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर शव को गायब कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद दोनों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

    मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 09 राजीव सिंह की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे एडीजीसी प्रिय प्रताप चौहान ने बताया मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने पेश किए गए। गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने आरिफ व बन्ने खां को दोषी माना। न्यायालय ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उन पर 35-35 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें दो-दो वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

  • सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से भरा पर्चा, रायबरेली से अब कौन?

    सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से भरा पर्चा, रायबरेली से अब कौन?

    रायबरेली। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र की सांसद सोनिया गांधी के इस फैसले से यह माना जा रहा है कि अब वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी।

    वर्ष 2004 से 2019 तक सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार जीत चुकी हैं। वर्ष 1999 में वह पहली बार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और जीतीं। इसके बार यह सीट उन्होंने राहुल गांधी के लिए छोड़ दी।

    सोनिया ने अपनी सास इंदिरा गांधी के बाद लंबे समय तक रायबरेली से चुनाव लड़ा और जीता। हालांकि 2019 के बाद यहां उनका आना जाना कम हो गया, तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि उनका यह अंतिम चुनाव होगा, जिसका संकेत उन्होंने अपनी कई सार्वजनिक सभाओं में दिया था।

    रायबरेली सीट गांधी परिवार के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है। प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता से इस बात की अटकलें लगने लगी हैं कि वह इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी।

    रायबरेली सीट से पहली बार वर्ष 1952 के चुनाव में सोनिया गांधी के ससुर फ़िरोज गांधी ने चुनाव लड़ा और जीता। वह 1952 और 1957 में यहां से जीते। सोनिया की सास इंदिरा गांधी ने इसे मजबूती दी और यहां से 1967, 1971 और 1980 में विजयी रहीं। रायबरेली में गांधी परिवार से चुनाव लड़ने और जीतने का सिलसिला आगे भी चलता रहा। वर्ष 1980 एवं 1984 में अरुण नेहरू ने चुनाव जीता। गांधी परिवार की ही शीला कौल 1989 एवं 1991 में रायबरेली से सांसद रहीं। वर्ष 1999 में कैप्टन सतीश शर्मा यहां से सांसद बने। सतीश शर्मा को गांधी परिवार का सबसे विश्वास पात्र माना जाता था।

    हालांकि रायबरेली में गांधी परिवार को कई झटके भी लगे। वर्ष 1977 के चुनाव में यहां से जनता पार्टी के राजनारायण जीते और 1996 एवं 1998 के चुनाव में यहां से भाजपा उम्मीदवार विजयी रहा। बावजूद इसके यह सीट गांधी परिवार के लिए सबसे अहम रही है। वर्ष 2024 में प्रियंका गांधी के चुनावी राजनीति की शुरुआत भी यहीं से करने की तैयारी है।

    उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी पहली बार 1999 में अमेठी क्षेत्र से सांसद चुनी गईं। इसके बाद वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली सीट से जीतीं। मई 2006 में लाभ के पद को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उपचुनाव के जरिए वह दोबारा सांसद चुनी गईं। इसके बाद 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में सोनिया ने रायबरेली सीट से जीत हासिल की।

  • एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    कानपुर। श्रम विभाग के साथ लगभग एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का बुधवार को खुलासा किया गया। इस मामले में साइबर थाने एवं सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने एक युवती समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    गिरोह के कब्जे से दो लाख उन्तालीस हजार नगद एवं सात मोबाइल, पांच लैपटाप, एक सोने का चेन, समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है। पुलिस आयुक्त ने इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हैकर कानपुर नगर के सजेती निवासी उदित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा हालपता लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र और महाराष्ट्र नागपुर वीर सावरकर नगर फेस 2 एमआईडीसी ऐरिया बुटी बोरी निवासी नैन्सी ठाकुर पुत्र गोविन्द, सजेती निवासी अंकित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा, मुरादाबाद जनपद के मोजपुर थाना क्षेत्र के बासिदपुर डिगरी गांव निवासी मोहम्मद यासीन, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी ललित कश्यप,सीतापुर के आर्दश नगर सेक्टर 01 निवासी विनय दीक्षित है।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल कल्पना श्रीवास्तव की तहरीर पर एक फरवरी 2024 को कानपुर के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। यूपीबीओसीडब्लू द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत अनुदान के लिए फर्जी आवेदन कर उनकी आईडी व अधिकारियों के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग कर डीएलसी तथा एलसी की आईडी को स्क्रीप करते हुए लगभग कुल 196 अपात्र श्रमिकों के खाते में लगभग एक करोड़ 7 लाख की धनराशि का साइबर धोखाधड़ी कर ट्रांसफर कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने अपराध से आयी हुई 64 लाख रूपए को भी फ्रीज करा दिया गया है।

    पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस पूरी साइबर धोखाधड़ी का मास्टर माइंड उदित मिश्रा है जो की पूर्व में सजेती घाटमपुर में सी.एस.सी चलाता था। इसी दौरान वह अपनी महिला मित्र नैंसी ठाकुर तथा गैंग के सदस्य मुनाजिर,अर्जान,यासीन,ललित कश्यप,मस्तान व सीतापुर निवासी विनय दीक्षित के संपर्क में आया। नैंसी ठाकुर कंप्यूटर साइंस में बीटेक है,उदित मिश्र ने भी यूटयूब तथा अन्य माध्यम से साइबर सिक्योरिटी के कई ऑनलाइन कोर्स किए है। यह टीम श्रम विभाग की वेबसाइट पर की प्रोग्रामिंग तथा मौजूद बगक्स वेबसाइट की सुरक्षा खामियों एवं मौजूद बग की पहचान कई तरह के बाईपास तलाश कर लिए थे, जिससे की बिना एल.ई.ओ.के वेरिफिकेशन के ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया को स्कैन कर डीएलसी का अप्रूवल कर लिया।

    उन्होंने बताया कि सीतापुर निवासी विनय दीक्षित जो मंडलीय श्रम विभाग में संविदा पर सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। उसने श्रम विभाग के एलसी एवं डीएलसी के यूजरनेम पासवर्ड की सूची की डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध कराया और इस तरह पूरा खेल किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

  • बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

    बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

    -आतिशबाजी के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हुआ हादसा

    -मृतकों और घायलों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन

    चित्रकूट। जनपद में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम चल रहे थे। इस दौरान एक तेज विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आतिशबाजी के लिए रखे बम में हुए विस्फोट इतना तेज था कि 2-3 किलोमीटर तक धमाका सुनाई पड़ा। मृतकों के चीथड़े उड़ गए थे। मौके पर पहुंचे डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

    उल्लेखनीय है कि चित्रकूट जनपद में 13 फरवरी से बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से चित्रकूट इंटर कॉलेज परिसर में किया जा रहा है।

    बुधवार की शाम आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया था। आयोजन की तैयारी करते समय अचानक तेज विस्फोट हो गया। जिससे आसपास खेल रहे एक बच्चे समेत चार लोग चपेट में आ गए। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक किसी मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मौके पर नौ एम्बुलेंस और चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां राहत बचाव में जुटी हुई है। डॉग स्क्वायड घटनास्थल की जांच कर रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

    पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने घटना के लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बगैर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये कार्यक्रम करने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।