Category: उत्तर प्रदेश

  • ज्ञानवापी में नमाज रोकने की मांग को लेकर विहिप का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

    ज्ञानवापी में नमाज रोकने की मांग को लेकर विहिप का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

    फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन देकर ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने पर रोक लगाये जाने की मांग उठाई।

    अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और काशी के ज्ञानवापी में मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोकने लगाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी किया।प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि 1669 में औरंगजेब ने भगवान शिव की नगरी काशी में ज्ञानवापी परिसर स्थित मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण कराया गया था।

    केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास से पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में श्रंगार, मंडप, ज्ञान मंडप, ऐश्वर्य मंडप मूर्ति, शिवलिंग, स्वस्तिक आदि के प्रमाण मिले हैं।जिसके बाद न्यायालय ने रिपोर्ट के आधार पर मुसलमानों के द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

    हमारी मांग है कि मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज को बन्द कराकर ज्ञानवापी को ही हिंदुओं को सौपा जाया। जिससे वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा सके।

    इस मौके पर रमा शंकर शुक्ला, संगीता गुप्ता, निरंजन श्रीवास्तव, स्वामी दयानंद बाबा, अर्जुन प्रसाद, डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडेय, करन सिंह पटेल, राजा राम मौर्य, श्रवण कुमार,पुष्पा गुप्ता, शशिकांत मिश्रा सहित संगठन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बाराबंकी में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

    बाराबंकी में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

    बाराबंकी। हैदरगढ़ पुलिस ने बिहार से डोडा (पोस्ता छिलका) खरीद कर हरियाणा जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चार पहिया वाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

    हैदरगढ़ थाना पुलिस ने मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर दो तस्कर पंजाब राज्य के रहने वाले सुखचैन सिंह, गोपी सिंह को बड़ा गांव कस्बा के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 89 किलो 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा (पोस्ता छिलका), कार और अन्य चीजें बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया तस्कर मादक पदार्थ बिहार से खरीदकर हरियाणा ले जाया जा रहा था। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

  • आजमगढ़ में ऑटो रिक्शा में दो बोरी में पशु का मांस मिला

    आजमगढ़ में ऑटो रिक्शा में दो बोरी में पशु का मांस मिला

    आजमगढ़। जहानागंज थाना के जहानागंज कस्बा में सोमवार को ऑटो रिक्शा में पशु का मांस दो बोरी मिलने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा रोक लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस की बोरियो व ऑटो रिक्शा को कब्ज़े में ले लिया।

    जहानागंज कस्बा में सोमवार को जा रहे एक ऑटो रिक्शा में लदी दो बोरियों से खून टपकता देख स्थानीय लोगों ने ऑटो को रुकवाया तो चालक ऑटो को छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बोरी में पशु के मांस को देखा तो इसकी सूचना जहानागंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोरी समेत ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया। बरामद मांस समेत ऑटो रिक्शा को पुलिस जहानागंज थाना पर ले गई।

    मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जहानागंज कस्बा में ऑटो रिक्शा में दो बोरी मांस के साथ एक पोटली में काले रंग की पड़वे की खाल बरामद की गई है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि यह मांस भी पड़वे का है। मांस की जांच के लिए पुलिस इसको प्रयोगशाला भेज रही है। मामले में शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

  • यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    – यूपीसीए से जुड़े अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

    कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडों को उखाड फेंकने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गयी है। प्रदेश क्रिकेट संघ से जुड़े अधिकारी उत्तम केसरवानी ने ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही शासन के आलाधिकारियों जैसे डीजीपी, खेल सचिव, कानपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी के नाम भी संलग्न पत्र भेजकर मामले को जल्द ही सुलटाने की मांग दोहरायी है।

    मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में यह साफ तौर पर अंकित किया गया है कि उनके जैसे ईमानदार एवं न्यायप्रिय मुख्यमंत्री के शासनकाल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर में बहुत बड़ा घोटाला तथा भ्रष्टाचार बीते कई सालों से निरंतर किया जा रहा है। इन घोटालों व भ्रष्टाचार को निम्नलिखित तरीकों से दर्शाया गया है। पत्र में इंगित है कि प्रदेश की लगभग सभी आयु वर्ग की टीमों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न नहीं करवायी जाती। यही नहीं टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने के बजाए उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता जिनसे धन की रिश्वत ली गयी हो। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमन्त्री को अवगत करवाया है कि चयनकर्ता धन उगाही कर खिलाड़ियों का टीम में शामिल करने का काम करते आ रहे है जिसके चलते योग्य खिलाड़ी टीम में खेलने वाले अवसर से वंचित रह जाते हैं।

    वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि हाल ही में दौरे पर गयी अंडर 14 की टीम में 15-16 खिलाड़ियों के स्थान पर 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इस टीम में मूल रुप से खेलने वाले मात्र 16-17 खिलाड़ी होते हैं। शेष सभी खिलाड़ियों को घुमाने क्रिकेट किट देने आदि के नाम पर धन की उगाही की गयी है। जबकि खिलाड़ियों के आने-जाने के टिकट मात्र पर अनुमानितः 22 हजार का खर्च उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को वहन करना पड़ता है।

    उन्होंने इस कृत्य में संघ की ओर से शामिल विवेक चटर्जी, सिद्धार्थ यादव, अनुराग व सागर आदि संलिप्त बताया है। यह सभी तथ्य संस्था के सीईओ अंकित चटर्जी के संज्ञान में भी हैं। इस प्रकार न केवल धन की बर्बादी की जाती अपितु अवैध धन की वसूली की जा रही है एवं प्रतिभाशाली योग्य खिलाड़ी वंचित रह जाते हैं। अंडर 23 वर्ग में अकरम सैफी द्वारा मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के नाम पर मुस्लिम समुदाय के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है। अतः प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के हितों के दृष्टिगत मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराएं ताकि संघ को बदनामी के दाग से बचाया जा सके और दोषियों को संघ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।

  • कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को घायल किया

    कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को घायल किया

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोमवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले अर्जुन जायसवाल ने अपनी पत्नी निशा (36) और चार साल की बेटी आश्वी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया है।

    क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। निशा और उसकी बेटी के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल की सभी पहलुओं पर जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन जबतक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिलती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

  • फिरोजाबाद: हत्या के दस दोषियों को उम्रकैद

    फिरोजाबाद: हत्या के दस दोषियों को उम्रकैद

    फिरोजाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को जानलेवा हमला कर युवक की हत्या के दस दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी पर अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    मामला वर्ष 2010 का थाना टूंडला का है। अभियोजन के अनुसार तालेवर सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम टूंडली थाना टूंडला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके सहखातेदार राजपाल सिंह, शेर सिंह, भूरी सिंह व बच्चू सिंह खेत के जोतने बोने पर झगड़ा फसाद करते थे इसलिए उसने बंटवारे का मुकदमा एसडीएम के यहां कर रखा था जो विचाराधीन है। 27 जून 2010 को 12:00 बजे शेर सिंह, राजपाल सिंह, भूरी सिंह, रंधीर, प्रहलाद, बच्चू सिंह, पुष्पेंद्र उर्फ भूरा, जितेंद्र, प्रदीप व राजेश निवासी टूंडली थाना टूंडला एक राय होकर हथियारों से लेस होकर ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत पर पहुंचे और खेत को जोतना बोना शुरू कर दिया। जब वह उसका पुत्र योगेंद्र, इंद्रजीत व हेमेंद्र सिंह व पत्नी भगवान देवी खेत पर पहुंचे तो इन लोगों ने जान से मारने की नियत से हम लोगों को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे हम सब घायल हो गए। मारपीट में पुत्र हेमेंद्र को गंभीर चोट आई। अस्पताल ले जाते समय हेमेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत शेर सिंह, बच्चू सिंह, राजपाल, जितेन्द्र, रंधीर, प्रहलाद, पुष्पेन्द्र, प्रदीप, भूरी सिंह, राजेश के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।

    मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरवीर सिंह की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की तैयारी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि न्यायालय में कई गवाहों ने गवाही दी तथा कई साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। न्यायालय ने गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर सभी दस अभियुक्तों को दोषी माना। न्यायालय ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने सभी दोषियों पर 30-30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

  • ज्ञानवापी तहखाना में पूजा मामला में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 15 फरवरी को

    ज्ञानवापी तहखाना में पूजा मामला में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 15 फरवरी को

    प्रयागराज,। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी तहखाने में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पूजा की अनुमति देने की जिला जज के आदेश की वैधता की चुनौती अपीलों की सुनवाई जारी है। अपीलार्थी अधिवक्ता के अनुरोध पर अगली सुनवाई की तिथि 15 फरवरी तय की गई है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने मसाजिद कमेटी की तरफ से जिला जज के दो आदेशों की चुनौती अपीलों की सुनवाई करते हुए दिया है। अपीलार्थी की तरफ से पूरक हलफनामा दाखिल किया गया। आदेश की प्रमाणित प्रति दाखिल की गई। अपील दाखिले का दोष समाप्त कर कोर्ट ने नियमित नंबर देने का आदेश दिया। वादी विपक्षी अधिवक्ता ने धारा 107 की अर्जी दाखिल की, जिसे पत्रावली पर रखा गया।

    मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट की नजीरों के हवाले से तर्क दिया कि अदालत अंतरिम आदेश से फाइनल रिलीफ नहीं दे सकती। प्रश्नगत मामले में तहखाने में पूजा की अनुमति देकर वस्तुतः सिविल वाद स्वीकार कर लिया है। यह भी कहना था कि सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 152 के अंतर्निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए अदालत मूल आदेश की प्रकृति में बदलाव का आदेश नहीं दे सकती। गुप्ता ने कहा जिला अदालत ने 17 जनवरी को अर्जी स्वीकार कर केवल एक रिलीफ ही दी। दूसरी मांग पर आदेश नहीं देना ही अनुतोष से इंकार माना जाएगा।

    वरिष्ठ अधिवक्ता एस एफ ए नकवी ने कहा कि 17 जनवरी 24 के मूल आदेश से जिला जज ने जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञानवापी का रिसीवर नियुक्त किया है। जिसमें विवादित भवन की सुरक्षा व देखरेख करने व किसी प्रकार का बदलाव न होने देने का निर्देश दिया है। और 31 जनवरी 24 के आदेश से बैरिकेडिंग काट कर तहखाने में पूजा के लिए दरवाजा बनाने तथा ट्रस्ट को पुजारी के जरिए तहखाने में स्थित देवी देवताओं की पूजा करने की अनुमति देकर अपने ही आदेश का विरोधाभासी आदेश दिया है। जो कानून के खिलाफ है।

    उन्होंने कुछ दस्तावेज़ दाखिल करने के लिए समय मांगा। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। यह भी कहा कि तहखाने पर किसका अधिकार है यह साक्ष्यों के बाद सिविल वाद के निर्णय से तय होगा। जिला जज ने अंतरिम आदेश से फाइनल रिलीफ देकर गलती की है।

  • प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे में 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे, रविदास मंदिर भी जाएंगे

    प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे में 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे, रविदास मंदिर भी जाएंगे

    -कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने लोकार्पित होने वाले परियोजनाओं को लेकर बैठक की

    बोले- परियोजनाओं में कोई कमी न रहने पाये

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करने के साथ 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में गतिमान विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोकार्पित होने वाली विभिन्न विभागों के परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की कमिश्नर ने जानकारी ली।

    कमिश्नर ने सभी संबंधित विभागों से परियोजनाओं के बारे में एक पेज लिखित, उसकी अच्छी क्वालिटी की एचडी फोटो, वीडियो तथा सभी लिखित कार्यों को मंगल फॉन्ट में उल्लिखित करने को कहा। एनएचएआई ने वाराणसी-औरंगाबाद छह लेन चौड़ीकरण के कार्य के बारे में बताया। अफसरों ने बताया कि लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं तथा बचे हुए कार्यों को 15 फरवरी तक पूरा करा लिया जायेगा। मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी, सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, रमना में बन के तैयार वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग तथा संत रविदास मंदिर के पुनरुद्धार कार्य के तैयारियों का जानकारी लेते हुए सभी को जल्द से जल्द कार्यों को अंतिम रूप देने को कहा।

    मंडलायुक्त ने शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा भी लिया। जिसमें बड़ा लालपुर में निफ्ट का कैम्पस, बीएचयू में बनने वाली नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी कार-पार्किंग, भेल द्वारा करखियांव में एडवांस्ड रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, संत गुरु रविदास म्यूजियम व पार्क समेत विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

    जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विभिन्न विभागों से लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए कहा कि लोकार्पण को तैयार विभिन्न परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने पाये इसका सभी संबंधित विभाग ध्यान देंगे।

    बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ समेत एनएचएआई, लोकनिर्माण, पर्यटन, जलनिगम के अफसर मौजूद रहे।

  • फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में एक ही परिवार के 5 लोगों पर केस दर्ज

    फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में एक ही परिवार के 5 लोगों पर केस दर्ज

    – जनपद संभल के शिकायतकर्ता ने मुरादाबाद के एसएसपी से लगाई थी न्याय की गुहार

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने जनपद संभल निवासी व्यक्ति की तहरीर पर धोखाधड़ी कर फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में थाना कटघर क्षेत्र के एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है।

    जनपद संभल के नया बाजार बहजोई निवासी देवेश कुमार ने बीते दिनों मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि कटघर के मोहल्ला गाड़ी खाना में गीता सिंह राठौर पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह राठौर का परिवार रहता है। आरोप लगाया कि गीता सिंह ने अपने बेटे अनुकूल सिंह और बेटी शिखा सिंह, सृष्टि सिंह और श्वेता सिंह के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करके सदर तहसील से 17 दिसंबर 2018 को वारिसान प्रमाणपत्र जारी करा लिया। इसमें आरोपी गीता सिंह ने अपनी विवाहित बेटी सृष्टि सिंह को अविवाहित दर्शाया। देवेश कुमार के अनुसार बाद में आरोपितों ने इस फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र को विभिन्न न्यायालयों में अनुचित लाभ के लिए लगाया।

    शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले की शिकायत राज्यपाल से की गई तो उनके आदेश पर जांच करके एडीएम सिटी वारिसान प्रमाणपत्र निरस्त करने का आदेश दिया जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ने 21 जून 2021 को स्वर्गीय गुलाब सिंह राठौर का वारिसान प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया, लेकिन आरोपितों पर कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिसके बाद देवेश कुमार ने मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई। जिस पर कप्तान ने संबंधित थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

    थाना सिविल लाइन एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार को तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • दुष्कर्मी नेताओं को बचा रही भाजपा : अल्का लांबा

    दुष्कर्मी नेताओं को बचा रही भाजपा : अल्का लांबा

    लखनऊ। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पंच न्याय में एक न्याय है महिला न्याय, कांग्रेस प्रतिबद्ध है हर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए, कांग्रेस संघर्षरत है हर महिला को न्याय का हक मिलने तक। ये बातें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अल्का लांबा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।

    अल्का लांबा ने कहा कि भाजपा जिस तरह से अपने दुष्कर्मी नेताओं को बचा रही है, उससे उसका महिला विरोधी चेहरा उजागर होता है। उन्होंने सोमवार को यहां भाजपा के कथित रूप से दुष्कर्मी नेताओं का एक पोस्टर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली बेटियों का शोषण करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को सरकार का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। उसी पोस्टर में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली, पूर्व भाजपा विधायक रामदुलार गौर, भाजपा नेता पदम राजन, कन्हैयालाल मिश्रा, पूर्व सांसद चिन्मयानंद, पूर्व मंत्री संदीप सिंह सैनी जैसे भाजपा से जुड़े और महिलाओं के प्रति अपराध में संलिप्त नेताओं की करतूत उनकी तस्वीरों समेत शामिल हैं।

    लांबा ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति अपराध उ0प्र0 में होते हैं। महिला कांग्रेस प्रतिबद्ध है हर पीड़िता की मदद के लिए, उन्हें न्याय दिलाने के लिए। उन्होंने नारी न्याय योद्धा बनने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर ( 9891802024 ) भी जारी किया। लांबा ने कहा कि ‘‘डोनेट फॉर न्याय’’ अभियान के तहत महिला कांग्रेस पूरे सम्पर्ण से लगी है और ‘‘एक दान देश की बेटियों के नाम’’ के साथ इस अभियान को मजबूती प्रदान कर रही है।

    उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में हर जिला मुख्यालय पर निकाली जा रही यात्रा में महिला कांग्रेस भी सहभागी बनेगी और 50 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बनने के बाद एक महीने में वह 16 राज्यों का दौरा कर चुकी हैं। आज सुबह वह अपने दो दिवसीय दौर पर लखनऊ पहुंची।

    प्रेसवार्ता में महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव शामीना शफीक, राष्ट्रीय सचिव प्रभारी मध्य जोन विद्या नेगी, आगरा जोन प्रभारी संगीता गर्ग आदि मौजूद रहीं।