Category: उत्तर प्रदेश

  • लखनऊ में लगेगा जल नीतिकारों का कुंभ, सभी राज्यों के प्रमुख सचिव करेंगे मंथन

    लखनऊ में लगेगा जल नीतिकारों का कुंभ, सभी राज्यों के प्रमुख सचिव करेंगे मंथन

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ में देश के जलनीतिकारों की सबसे बड़ी जुटान होने को है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन की अगुआई में सभी प्रदेशों के जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक यहां मौजूद होंगे। वे अपने-अपने प्रदेशों में किए जा रहे कामों के बारे में चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान जीवनस्रोत जल के संरक्षण के लिए नीति तैयार की जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ जल मिले और जल का भंडार अक्षय रहे।

    उत्तर प्रदेश सरकार इसी कॉन्फ्रेंस में घरों तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया और उसके प्रबंधन के बारे में अपना पेपर प्रस्तुत करेगी। योगी सरकार बनने के बाद जल जीवन मिशन में देशभर के प्रदेशों का अगुआ बनकर उत्तर प्रदेश उभरा है। यही वजह है कि योगी सरकार की अगुआई में इस बार देश के सबसे बड़े जल सम्मेलन की मेजबानी का अवसर उत्तर प्रदेश को दिया गया है।

    16 और 17 फरवरी को अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चा

    राजधानी स्थित एक होटल में 16 और 17 फरवरी को अलग-अलग विषयों पर जलशक्ति विभाग की नीतियों के वाहक अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि जल जीवन मिशन के तहत उन्होंने अपने-अपने प्रदेश में क्या किया है। इसके अलावा परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के दौरान जो चुनौतियां सामने आईं, उन पर भी बात होगी। सेशन दर सेशन होने वाली इस चर्चा के बाद जल संरक्षण, जल वितरण और इससे जुड़ी नीतियों पर आम राय बन सकती है, जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

    उप्र में होने जा रही इस जुटान की एक और खास बात यह है कि इस बार इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन की भी चर्चा होगी। विशेषज्ञ स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन को एक साथ रखकर इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

    चर्चा के लिए सात थीम की गईं है तय

    जलशक्ति विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में चर्चा के लिए सात थीम तय की गई हैं। पहले दिन उद्घाटन के बाद वॉश यानी, वॉटर, सेनिटेशन और हाइजीन पर चर्चा होगी। सभी प्रदेशों के ब्यूरोक्रेट्स और इन विभागों से जुड़े दूसरे अधिकारी इन विषयों पर बातचीत के रास्ते किसी नीति की तरफ बढ़ेंगे। जबकि परिचर्चा के दौरान एक सत्र केवल इस दिशा में किए गए बेहतर कामों को साझा करने के लिए आरक्षित रखा गया है। इससे अभिनव प्रयोगों के बारे में लोग एक दूसरे के बारे में जान सकेंगे। बेहतर कामों को दूसरी जगहों पर भी लागू करने की राह इसी सत्र से खुलेगी।

    जल जीवन मिशन की चुनौतियों और इसके स्थायित्व पर चर्चा करने के लिए भी एक अलग सत्र रखा गया है। घरों तक नल से जल पहुंचाने के चुनौतीपूर्ण काम के बाद इसे बरकरार रखना भी एक चुनौती होगी। इस पर बातचीत ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस के लिए आयोजित सत्र में की जाएगी। जल जीवन मिशन का एक महत्वपूर्ण काम लोगों को कुशल बनाना भी है। इस मिशन के तहत किस क्षेत्र में लोगों की कुशलता को विकसित किया जाएगा, जिससे उनके लिए रोजगार के साधन तो खुलेंगे ही योजना की सफलता भी उसी पर निर्भर करेगी। इसके लिए कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सत्र रखा गया है। जनता के फीडबैक और उनकी समस्याओं का फौरी समाधान कैसे होगा, इस पर चर्चा सत्र के दूसरे दिन की जाएगी।

  • यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    मथुरा । थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 117 पर अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से भिड़ गई। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना पाकर जिले के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंच गए।

    यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग स्लीपर कोच बस का टायर पंचर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से भिड़ गई। तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। हादसे में स्विफ्ट कार संख्या डी एल 9 सी ए सी 9726 में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद आग इतनी तेज फैली की कार सवार लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए। कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी 4 दिल्ली के गोविंदपुरी के बताए जा रहे है।

    हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं महावन पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया। आग तो कुछ घंटे की मशक्कत में बुझा ली गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल चुकी थीं। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया। सभी बस सवार यात्रियो को सुरक्षित अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि महावन थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बस और स्विफ्ट कार में टक्कर हुई। अभी तक की जांच में यह पाया है कि आगे चल रही बस का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और बस रोड पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे चल रही स्विफ्ट कार जाकर बस से टकरा गई। बस में सवार सभी यात्री उतर गए थे। आग की लपटें तेज थी इस वजह से कार में बैठे लोग फंसकर झुलस गए। एक मृतक की शिनाख्त हो गई है। परिजनो से संपर्क किया जा रहा है। फायर एम्बुलेंस मौके पर है।

    भीषण हादसे के बाद बस में सवार सत्य प्रकाश ने बताया कि बस बिहार के गया से दिल्ली जा रही थी। वह एग्जाम देने जा रहे थे। उनके एडमिट कार्ड, बैग और पैसा बस में ही जल गए। हादसे वाली जगह से कुछ पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी। ढाबे से कुछ दूरी पर बस पंचर हो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई तभी पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से आकर भिड़ गई।

    बांग्लादेश के यात्री राहत ने बताया कि बस में 35-40 यात्री सवार थे। अचानक बस दाएं मुड़ी और कार आकर घुस गई। बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगा कि धक्का लगा हो। खिड़की से झांक कर देखा तो कार में भीषण आग लगी थी। बस में भी आग फैल गई थी। जिसे देख यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाने भागे।

  • चित्रकूट में 50 लाख की फिरौती न मिलने पर व्यापारी पुत्र की अपहरण के बाद हत्या

    चित्रकूट में 50 लाख की फिरौती न मिलने पर व्यापारी पुत्र की अपहरण के बाद हत्या

    चित्रकूट। रैपुरा कस्बे की काॅलोनी में रहने वाले व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने बेटे को छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपये मांगे थे। पैसे न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने अपहृत बच्चे की लाश को बरामद कर लिया।

    रैपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा कॉलोनी में रहने वाले राजधर कोटार्य कानपुर से गुटखा लाकर यहां बेचते हैं। व्यापारी ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा सुधांशु गांव के ही एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। वह 10 फरवरी से गायब है। सोमवार की सुबह उनके पास अंजान नम्बर से फोन आया कि अगर अपने बेटे की सलामती चाहते हैं तो पचास लाख रुपये का इंतजाम कर लें। उन लोगों ने सुधांशु को अगवा किया हुआ है। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ पर अपहरकर्ताओं ने जब बेटे से बात कराई तो वह विश्वास कर पाया। दोपहर में फिर फोन कर आधे घंटे में पैसा बेड़ी पुलिया के पास पहुंचाने को कहा। बेटे के अपहरण की जानकारी व्यापारी ने अपनी पत्नी मंजू को दी। इसके बाद पत्नी ने थाना में बेटे के अपहरण की सूचना दी।

    आनन-फानन पुलिस हरकत में आयी और नम्बर को ट्रेस कर सोमवार की देर शाम पुलिस ने कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित देवांगना घाटी के गढ़ीवा से सटे जंगल में सुंधाशु का शव को बरामद कर लिया। मौके पर एसपी अरुण सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय पहुंचे। एसपी ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले को काफी हद तक ट्रेस कर लिया गया है।

  • हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई । जनपद अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिहानी कस्बे से रामभक्तों की पहली दो बसें रविवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई । भारतीय जनता पार्टी के पिहानी नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है, जब अयोध्या धाम के लिए यहां से बस जा रही है। सदियों की तपस्या सफल हुई।

    जहानी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामभक्तों का आयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए लगातार लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। रविवार आज सुबह से भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में दस बसें रवाना हुई है। माझिया मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है । सभी भक्तों को पांच सौ साल बाद श्री राम लला के दर्शन का स्वभाव प्राप्त हो रहा है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष हरदोई अजीत सिंह बब्बन ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार तपस्या के कारण सदियों-सदियों के बाद यह कार्य सफल हुआ है। आज बड़ा हर्ष होता है कि हम अपनी आयु के अंदर अपने सामने श्री रामलाल के दर्शन करके अभिभूत होने जा रहे है। इस नाते हम एक बार फिर अयोध्या करने जाने वाले सभी राम भक्तों को बधाई देते हैं।

  • आगरा में 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

    आगरा में 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

    लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ और उससे सम्बद्व यूनियनों के प्रतिनिधियों की ओर से आगरा में तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन आगरा में होने जा रहा है। इस अधिवेशन के दूसरे दिन 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और प्रतिनिधि विशाल रैली करेंगे। रैली के बाद श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर एक सभा आयोजित होगी।

    23, 24 25 फरवरी को आगरा में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अधिवेशन की जानकारी देते हुए प्रदेश संगठनमंत्री रामनिवास ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ से संबध यूनियनों के एक हजार प्रतिनिधि सम्मिलित होगे। संगठित और असंगठित क्षेत्र से आए मजदूरों से जुड़े अहम प्रस्ताव को अधिवेशन में पारित किया जायेगा।

    रामनिवास ने कहा कि 24 फरवरी को आगरा में रैली होगी और इसके बाद खुला सत्र होगा। सभा के रुप में होने वाले खुला सत्र में तमाम यूनियनों के प्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं और भविष्य योजना को रखने का मौका मिलेगा। 25 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव होगा। इस चुनाव में चुने गये पदाधिकारी अगले तीन वर्षो के लिए होंगे।

    उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की यूनियनों को अधिवेशन के निमित्त सूचनाएं की जा रही है। विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हो चुकी है। आने वाले 23 फरवरी की सुबह तक यूनियनों के प्रतिनिध अपने स्थानों से चलकर आगरा को पहुंचेंगे।

  • कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध तरीके से रह रही उनकी प्रेमिका के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने महिला पर सेना की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।

    इस संबंध में रविवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कैंट इलाके में रहने वाली राखी अग्रवाल जो एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, उनके पति सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके पति के साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर दिल्ली की एक महिला रहती है। अब वह मेरे नाम राखी अग्रवाल बनकर सेना से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा रही है। सैनिक क्षेत्र में पति के साथ रहकर सेना की गोपनीय जासूसी भी करती है।

    उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की जांच के साथ साक्ष्य एवं प्रमाण भी जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन

    मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन

    – जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ जय श्रीराम के उद्घोष से किया स्वागत

    – भाजपा के साथ आरएलडी, बसपा व कांग्रेस के भी विधायक पहुंचे अयोध्या धाम

    अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सभी मंत्री और विधायकों के साथ रामलला का दर्शन किया। दर्शन करने वालों में भाजपा के साथ आरएलडी, बसपा, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भी विधायक शामिल थे जबकि सपा के विधायक नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर यह धार्मिक यात्रा तय की गई थी।

    अयोध्या धाम में सभी मंत्री और विधायक बेहद उत्साहित दिखे और भक्तिभाव में डूबे नजर आए। सभी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष महाना के साथ मंदिर परिसर में बैठकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसकी कमान खुद गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संभाली। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया।

    मंत्री और विधायकों के साथ बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने भी रामलला के दर्शन किए। इस दौरान वह अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर काफी गदगद नजर आए और पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्धोष से गूंज उठा।

    रामलला के दर्शन के लिए मंत्री और विधायकों का काफिला सुबह करीब 09 बजे 10 लग्जरी बसों से लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। रास्ते में बाराबंकी में सभी जनप्रतिनिधियों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां पर नाश्ता करने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभी आगे के लिए रवाना हो गए। मंत्री और विधायकों का काफिला करीब 11.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचा, जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विमान से अयोध्या धाम पहुंचे।

    मंत्री और विधायकों का समूह जैसे ही श्रीराम जन्मभूमि पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उत्साहित जनता ने बुलडोजर पर सवार होकर पुष्पवर्षा की। मंत्री और विधायक हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। लंबी कतार में खड़ी महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा कर विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान लोक कलाकरों ने अलग-अलग विधा से लोक नृत्य के जरिए सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। स्कूल के बच्चे भी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते नजर आए। मंत्री और विधायकों को गेट नंबर 11 से प्रवेश दिया गया। इसके बाद सभी मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष महाना की अगुवाई में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद सभी मंत्री और विधायकों को प्रसाद दिया गया। सभी ने मंदिर परिसर में भोजन भी किया।

    दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा, “मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान का प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

    दर्शन करने वालों में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया भी थे।

  • आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव के ही पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इसकी शिकायत लेखपाल और कानूनगो ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

    मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रूपाधमना निवासी राजाराम उर्फ फद्दे ने आईजीआरएस पोर्टल पर राजस्व संबंधी शिकायत की थी। इस पर रविवार को तहसील में तैनात कानून-गो चेतराम लेखपाल ओमप्रकाश निरंजन के साथ ग्राम रूपा धमना मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गए थे। गांव के ही पूर्व प्रधान भानसिंह यादव ने टीम के साथ अभद्रभाषा का उपयोग करते हुए राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर सहित कोतवाली पुलिस को दी। इस पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और रविवार देर शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरजनगर निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई संजू (35) एसी, फ्रीज, इंवर्टर, मिक्सी, वाशिंग मशीन आदि का मैकेनिक था। परिवार में पत्नी रानी और एक बेटी है। सत्यप्रकाश ने बताया कि संजू शराब बहुत पीता था और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिसके बाद संजू घर से चला गया था और देर रात्रि घर आकर सो गया। आज दोपहर फिर पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हो गई। झगड़े से क्षुब्ध होकर संजू ने रविवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    थाना कटघर एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

  • डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    – मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर में चलाया अभियान

    मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी. के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन हंट के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 वारंटी, 5 वांछित समेत कुल 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया कि रविवार सुबह से रात्रि तक चले अभियान के दौरान अमरोहा पुलिस ने एक वारंटी और एक वांछित समेत आठ, बिजनौर पुलिस ने दो वारंटी समेत 14 और रामपुर पुलिस ने 5 वारंटी समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह मुरादाबाद पुलिस ने 3 वारंटी, 2 वांछित और 13 अन्य आरोपितों को मिलाकर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया। अभियान में संभल जिले की पुलिस ने 1 वारंटी, 2 वांछित समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपितों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।