Category: उत्तर प्रदेश

  • मऊ मे पत्रकारों ने भरी हुंकार, ..जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा

    मऊ मे पत्रकारों ने भरी हुंकार, ..जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। पत्रकारों के सम्मान से जो कोई टकराएगा चूर चूर हों जाएगा ! के नारे के साथ गुरुवार को जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे हुंकार भरी । मामला था ए आर आई प्रमोद कुमार द्वारा पत्रकारों को भिखमँगा कहने का और इसके बाद ज्ञापन उपरांत कार्यवाही नही होने का।

    हुंकार के दौरान पत्रकारों ने प्रसाशन को कार्यवाही के बाबत दो दिन का समय दिया। इस बिच एडीएम द्वारा पत्रकारों को कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया। धरने मे जिले के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे। बताते चले कि जी न्यूज़ संवाददाता प्रकाश पाण्डेय ने आर टी ओ दफ्तर मे ब्याप्त भ्रष्टाचार को खोलने मे जनहित मे अपने कार्यो को गति दे रहे थे तभी एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले ब्यक्ति की परेशानियों को कवर् दे रहे पत्रकार से वहा के ए आर आई प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को भंगी बनाया गया।

    ए आर आई प्रमोद कुमार के इस ब्यवहार से जिले के पत्रकारों मे आक्रोश बन गया, जिसके दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकाती को ज्ञापन सौपा लेकिन कै दिन बीतने के बावजूद जब कार्यवाही नही हुई तो गुरूवार को जिले के पत्रकारी ने कलेक्ट्रेट मे इकट्ठा होकर हुंकार भरी ।

  • गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इधर पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही थी उधर पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। एसीपी ने बताया अब तक चार लोग मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

    घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी आशीष पासवान और अभिषेक पासवान गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ओवरटेक करने पर उनकी आयुष और हर्षित से झड़प हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस घायल आयुष और हर्षित को मेडिकल के लिए ले गई।

    चौकी प्रभारी अभी उनका इलाज ही करा रही थी कि आयुष और हर्षित के पक्ष के लोगों ने आशीष और अभिषेक के घर पर हमला कर दिया और मारपीट की। दोनों मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    – बिना नम्बर की बोलेरों, तमंचा व कारतूस तथा मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

    मीरजापुर। अदलहाट पुलिस ने एक लाख की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को गुरूवार को टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से गिरफ्तार किया।

    प्रभारी निरीक्षक अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित मनसुख प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान (हाल पता दृटोल प्लाजा ने सात फरवरी को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध उसके घर आए रिश्तेदार मुकेश कुमार की शादी के लिए रिश्ते का झांसा देकर बुलाने तथा बिना नम्बर की वाहन से आकर स्वयं को क्राइम ब्रान्च की टीम बताते हुए उसे एवं उसके रिश्तेदार को मारने पीटने, वाहन में बैठाकर एक लाख की मांग करने, न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।

    अदलहाट पुलिस टीम ने भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से बिना नम्बर की बोलेरो वाहन पर सवार चार आरोपितों नागेन्द्र सिंह पटेल, कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल, हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ, लवकुश पासवान निवासी सोनभद्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल व 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा मौके से एक बिना नम्बर की बोलेरो वाहन को बरामद किया। आरोपी नागेन्द्र सिंह पटेल के पास से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

  • माघ मेला : मौनी अमावस्या पर पुण्य अर्जित करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    माघ मेला : मौनी अमावस्या पर पुण्य अर्जित करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    प्रयागराज। मौनी अमावस्या की शुरुआत 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर होगी और समापन 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर होगा। इस दिन स्नान और दान का काफी महत्व होता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या यानी मौन रहकर ईश्वर की साधना करने का अवसर है।

    खुशनुमा मौसम होते ही माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर बुधवार की रात्रि से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। काशी सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व पर जो भी स्नान-ध्यान करता है, उसके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। मौनी अमावस्या पर स्वर्गलोक से देवता भी संगम में स्नान करने आते हैं।

    दण्डी संन्यासी के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज बताते हैं कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर संगम में स्नान करने से जाने-अनजाने में हुए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। ये पवित्र पल मनुष्य को आत्मशुद्धि का सुअवसर प्रदान करता है। उक्त विधि पर तन, मन और वाणी को पवित्र रखना चाहिए। शास्त्रों में मौनी अमावस्या पर मौन रखने का विधान बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति के लिए मौन रखना सम्भव नहीं तो वह अपने विचारों को शुद्ध रखे।

    मौनी अमावस्या के मद्देनजर मेला प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस प्रशासन के व्यवस्था की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वाहनों को बकायदा वाहन स्टैंडों पर खड़ा करने की व्यवस्था है और डायवर्जन की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु या स्नानार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। वहीं, रेलवे एवं रोडवेज ने भी श्रद्धालुओं को ले आने व ले जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

  • अखिलेश यादव पहुंचे संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास, माता के निधन पर शोक जताया

    अखिलेश यादव पहुंचे संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास, माता के निधन पर शोक जताया

    वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित आवास पर पहुंचे। यहां महंत की माता के निधन पर शोक जताने के साथ उनके चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। महंत आवास पर लगभग 30 मिनट के ठहराव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र और उनके छोटे भाई प्रो.विजयनाथ मिश्र से बातचीत कर संवेदना जताई।

    इस दौरान महंत ने अखिलेश यादव को रामचरित मानस की एक प्रति भी भेंट की। महंत आवास से सपा प्रमुख नगवा स्थित अम्बेडक़र वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के आवास पर पहुंचे । यहां सत्यप्रकाश सोनकर की माता के निधन पर शोक जताने के बाद सपा प्रमुख दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंद कॉलोनी में पार्टी की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्र के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

    यहां से सपा प्रमुख सड़क मार्ग से प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के वीरभानपुर-राजातालाब आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री के बेटे के प्रीतिभोज में शामिल हुए। शहर में सपा प्रमुख का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूरे उत्साह के साथ काफिले में शामिल वाहन रुकवा कर स्वागत किया।

  • बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं : अखिलेश यादव

    बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं : अखिलेश यादव

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और देश में राम राज्य की कल्पना को लेकर बुधवार रात एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि जो समाजवाद है, वही रामराज्य है और बिना समाजवाद के रामराज्य संभव नहीं है।

    अखिलेश ने कहा कि अगर समानता की बात करना चाहते हैं तो समाजवादी सिद्धांत से बेहतर कोई सिद्धांत नहीं है। जिस समय समाज में गैर बराबरी खत्म हो जाएगी, जातियों का भेदभाव खत्म हो जाएगा, उसी दिन समाजवाद और राम राज्य का रास्ता खुल जाएगा।

  • पूर्व प्रधान से प्लाट बेचने के नाम पर 7.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

    पूर्व प्रधान से प्लाट बेचने के नाम पर 7.65 लाख रुपये हड़पने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी पूर्व प्रधान ने न्यायालय में 156/3 के तहत वाद दर्ज कराए वाद में कहा था कि थाना क्षेत्र के दो व्यक्तियों ने प्लाट बेचने के नाम पर उससे 7 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए और मांगने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट ने थाना कटघर पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को मामले में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    भोजपुर थानाक्षेत्र के चकबेगमपुर गांव निवासी महेन्द्र कुमार ने बताया कि वह गांव का पूर्व प्रधान है। उसकी जान-पहचान राकेश चंद यादव निवासी डिलरा रायपुर व हरेन्द्र कुमार निवासी नाजरपुर के साथ थी। आरोप है कि दिसंबर 2019 में दोनों ने कटघर में दो प्लॉट दिखाए थे। आरोपितों ने बातचीत के बाद 40 लाख रुपये में दोनों प्लॉट का सौदा कर लिया था। जिसमें 7 लाख 65 हजार रुपये बयाना के रूप में ले लिया था लेकिन अचानक लॉकडाउन लगने के कारण वह प्लॉट का बैनामा नहीं करा सका।

    लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब आरोपितों से प्लॉट का बैनामा करने के लिए कहा तो वह टाल-मटोल करने लगे। इस दौरान पता चला कि वह दोनों प्लॉट आरोपितों के नाम पर ही नहीं हैं। रुपये मांगने पर आरोपितों ने मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। सीजेएम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे।

    थाना कटघर एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • लखनऊ में कई टन कॉपर और लाहे की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

    लखनऊ में कई टन कॉपर और लाहे की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

    लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर फैक्टरी से कई टन कॉपर और लाहे की हुई डकैती का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया है।

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को डकैती की सूचना फैक्ट्री मालिक संजीव अग्रवाल से मिली थी। संजीव ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर आठ से दस बदमाश घुसे और असलहे के बल पर तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर आठ टन कॉपर उठा ले गए। इतनी बड़ी मात्रा में कॉपर को ले जाने के लिए डकैतों ने ट्रक का उपयोग किया होगा। कर्मचारियों ने मुझे जानकारी दी तो मैंने चिनहट पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिली कि चिनहट फैक्ट्री में हुई डकैती का माल कुछ लोग डीसीएम में भरकर बेचने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा कर पुलिस को बरेली से 20 किलोमीटर पर डीसीएम दिखी। पुलिस जब बदमाशों के पास पहुंची तो चालक ने डीसीएम से उन्हें रौंदने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने डीसीएम समेत बदमाशों को फतेहगंज पश्चिमी बाईपास बरेली पर पकड़ लिया।

    गिरफ्तार किए गए बदमाशों में बरेली निवासी सलीम मियां, गुड्डू, अली हसन और नंद किशोर उर्फ सागर है। डीसीएम से 21 बोरी कॉपर, पांच बोरी लोहे की प्लेट, तमंचा मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त डीसीएम भी बरामद किया है। माल की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है।

  • लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार की शाम को पुलिस विभाग में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त कैलाश चंद्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी किडनी खराब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

    भांजे अंशुल ने बताया कि 73 वर्षीय उसके मामा कैलाश चंद्र का डायलिसिस चल रहा था। मामी पुष्पा का बहुत पहले ही निधन हो चुका और मामा के इकलौते बेटे की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह किडनी रोग से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुझे गोद ले रखा था और मेरी शादी भी उन्होंने ही करायी थी। इसके बाद से हम पति-पत्नी मामा की देखभाल कर रहे थे।

    मंगलवार दोपहर को मामा कैलाश अपने घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। दूसरी मंजिल के कमरे में मामा का खून से सना शव और पास में ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी मिली। भांजे ने बताया कि मामा ने एकाकी जीवन और अपनी बीमारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल गुडम्बा थाना की पुलिस ने घटनास्थ्ल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे हैं, लेकिन पछुआ हवाएं तेज हो गई हैं। इससे उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से सर्द हवाएं आएंगी जिससे रात का तापमान गिर जाएगा और गलन बनी रहेगी। हालांकि दिन में धूप भी निकलेगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी रहेगी।

    मौसम विभाग का कहना है कि आगामी पांच दिनों तक तेज पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को फिलहाल सर्दी से अधिक राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। 12.6 किमी ऊपर 145 नॉट तक जेट स्ट्रीम की की हवाएं उत्तर भारत के ऊपर चल रही हैं। पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पर्याप्त नमी के चलते सुबह शाम कोहरा बना रहेगा। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पछुआ हवाओं के चलने से गंगा के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। यह सर्द हवाएं सुबह शाम लोगों को गलन का एहसास कराती रहेंगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.2 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 0.4 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में वातावरण में नमी की मात्रा होने से सुबह शाम कोहरा व हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार है। हालांकि दोपहर में तेज हवाओं के कारण टिक नहीं पाएंगे और चमकदार धूप भी निकलने की संभावना है।