Category: उत्तर प्रदेश

  • मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    जालौन। एसओजी व डकोर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को राठ मार्ग पर मुठभेड़ में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपितों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोनी की एक जंजीर बरामद की गई है।

    एसओजी व डकोर थाना पुलिस को सटीक सूचना मिली की लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश फायरिंग कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह अपने दो साथियों को साथ बाइक समेत गिर गया। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश का नाम रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताया गया है जबकि उसके दो साथियों निर्दोष राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर एवं सुलखे वर्मा निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताए गए हैं। आरोपितों ने चौरसी गांव के पास एक व्यक्ति की सोने की जंजीर लूटने समेत टप्पेबाजी एवं लूट की कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है। लूट व चोरी के कई मामलों में आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। गोली लगने से घायल रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिससे लूट व चोरी की और घटनाओं का राजफास हो सकता है।

  • सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    बलिया। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुए व्यापक फर्जीवाड़े के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण समाज कल्याण विभाग के निदेशक के साथ रविवार को बलिया पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों में रजिस्ट्रेशन के अनुसार मौके पर भी सत्यापन कर लिया जाए। फरवरी महीने में भव्य तरीके से सामूहिक विवाह कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

    मंत्री श्री अरूण ने सामूहिक विवाह के लिए हुए पंजीकरण व अन्य पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मनियर में हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने जांच में और तेजी लाने का निर्देश डीएम व एसपी को दिया। उन्हें जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण का कोई भी दोषी कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। ऐसी रणनीति बनाई गयी है कि इसके हर दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। जबकि एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि चार थानों के अपराध निरीक्षकों को इस प्रकरण में लगाया गया है। इसमें संलिप्त दलालों की खोजबीन जारी है। कई संदिग्धों को मोबाइल फोन के जरिए ट्रेस कर लिया गया है।

  • माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने रविवार को बच्ची की गला दबाकर हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता ने बच्ची के माता-पिता से बदला लेने के लिए गुस्से में आकर हत्या की थी।

    थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी विनोद कुमार की पुत्री तुलसी (11) शनिवार की शाम मोहल्ले में खेल रही थी, तभी पड़ोस की महिला रूबी पत्नी मनीष अपने घर में ले गई और उसने गला दबाकर तुलसी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद रूबी भाग रही थी कि तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

    सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा,सीओ सिटी हिमांशु गौरव के अलावा थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची की हत्याकारित करना स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मृतिका का पिता व उसके परिवारीजन उसके पति को उसके विरुद्ध भड़काते थे। इसी कारण उसके पति ने करीब 05 वर्ष पहले उसे छोड़ दिया है तथा दूसरी शादी कर ली है। मृतिका के परिवारीजन भी उससे तरह-तरह की उल्टी सीधी बातें करते थे। इसी कारण उसने गुस्से में उनकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।

  • लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    बलिया। एसओजी टीम व सुखपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जिले को आपराधिक वारदातों से बचा लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य सामग्री बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार, दिसम्बर 2023 में बनारस के गोइठहां मे गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी को लूटने का प्रयास करने वाले अपराधी चोरी कर मिलने वाले पैसे से अवैध असलहा खरीद कर हत्या व लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर सर्विलांस टीम व थाना सुखपुरा की संयुक्त पुलिस ने आसन-नकहरा मार्ग के पास से गोठौली निवासी सतीश सैनी, नकहरा निवासी रुदल नट, पहेसर का रहने वाला प्रदीप उर्फ गोलू राम और रवि चौरसिया को शनिवार की मध्यरात्रि के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार तमंचा, आठ जिन्दा कारतूस दो लोहे की रॉड और एक प्लास बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में स्वीकार किया कि ये लोग एकसाथ नहीं रहते। मोबाइल के जरिए बात के बाद घटना के लिए इकट्ठा होते हैं। पूछताछ की गई तो सतीश सैनी ने बताया कि नौ नवम्बर को जीराबस्ती में बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख 35 हजार की लूट की घटना को अपने साथी सचिन रावत, मनोज यादव तथा अफरोज उर्फ कल्लू को बुलाकर अंजाम दिया था। उसने बताया है कि इस बार बड़ी घटनाएं कर ज्यादा पैसे कमाने की योजना थी। इसलिए कई योजनाएं बनाए हैं।

    सतीश सैनी ने बताया कि उसकी बहन की शादी पैसे के अभाव में टूट गई तथा मेरे ऊपर तेरह मुकदमे भी हैं, जिसमें काफी जमानतदारों को पैसा देना है। इसलिए प्रदीप से बात लिया तो प्रदीप उर्फ गोलू ने बताया कि दो-तीन आसान काम हैं। जहां से काफी पैसे मिल सकता है। गोलू फोन पर ही बताया था कि जाम में समूह वालों से लूट करने पर करीब डेढ़ लाख मिलेगा। बसंतपुर पोस्ट ऑफिस से किसी भी दिन पांच लाख लूट लिया जा सकता है। नूरपुर में भी एक समूह वाला है, वह सोने की चैन पहने रहता है। वहां से भी एक से डेढ़ लाख मिल जाएगा।

    इस बारे में मैं रुदल नट से बात हुई तो पूरी बात सुन कर रुदल नट बोला कि ठीक है मैं राजी हूं और एक काम मैं भी देखा हूं सुखपुरा में एक सुनार की दुकान है। जहां 50 लाख तक का माल मिल सकता है। इसी घटना को करने हम लोग जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिए। इसके अलावा सचिन रावत जो वाराणसी का रहने वाला है। वह बोला कि भलुही में मुन्ना राजभर की हत्या करनी है। इसमें काफी पैसा मिलेगा तो मैं राजी हो गया। आज यदि यह चोरी कर लेते तो मिलने वाले हिस्से से दो पिस्टल खरीदते और सभी योजनाबद्ध लूट और भलुही वाली हत्या करते।

  • सेवानिवृत्त आईएएस से 83 लाख की धोखाधड़ी करने वाला नाईजीरियन नागरिक गिरफ्तार

    सेवानिवृत्त आईएएस से 83 लाख की धोखाधड़ी करने वाला नाईजीरियन नागरिक गिरफ्तार

    लखनऊ। साइबर अपराध की पुलिस टीम ने शनिवार को नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसने एक कंपनी की फ्रेंजाईजी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड आईएएस से 83 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

    पीड़ित ने इस संबंध में 22 जनवरी को एक शिकायत साइबर क्राइम थाना में की थी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकृत अधिकारी बताते हुए फ्रेंजाईजी दिलाने के नाम पर 83 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। मामले को संज्ञान में लेकर निरीक्षक बृजेश कुुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नाईजीरियन नागरिक को धर दबोचा।

    पूछताछ में उसने अपना नाम लवसन हमेसोवम चिनागोरोम मैक्सवेल बताते हुए स्टेट नाईजीरिया का रहने वाला बताया। वह अभी कुछ दिनों से दिल्ली के वैशाली कॉलोनी में रह रहा था। उसने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि वे और उसके गिरोह के लोग विदेशी महिला का नाम और फोटो का लगाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर आईडी बना ली जाती है। इसके जरिए वह वरिष्ठ नागरिकों से दोस्ती कर इंवेस्टमेंट और बिजनेस आदि चीजों के लिए झांसे में लेकर अपने सहयोगियों के साथ ट्रेप कर बड़ी धनराशि की ठगी की जाती है। नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार कर साइबर क्राइम टीम उसके सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है।

  • उप्र के लोगों को आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी : दयाशंकर सिंह

    उप्र के लोगों को आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी : दयाशंकर सिंह

    – 1540 नए मार्गों का परिवहन निगम के लिए फॉर्मूलेशन पूर्ण, चलेंगी डबल डेकर

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 1540 नए मार्गों पर परिवहन निगम ने फॉर्मूलेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। इस कार्य के पूरा होने से जल्द ही अब इन मार्गों पर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित परिवहन निगम से अनुबन्धित मंजिली गाड़ियां (डबल डेकर) बसों सेवाओं का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने शनिवार को दी।

    परिवहन मंत्री ने बताया कि शासन की निगम को यह बड़ी सकारात्मक देन है। यह हमें अपनी सेवाओं के विस्तार करने व बस बेड़े के आकार में वृद्धि करने का सुअवसर प्रदान करती हैं। निगम के प्रयासों से निगम हित का यह बड़ा कार्य कई दशक बाद सिद्ध हुआ है। ये मार्ग अधिसूचित मार्गों के सदृश हैं, यह विशेष उपलब्धि है।

    दयाशंकर सिंह ने बताया कि इसके साथ ही हमारे सामने इन मार्गों पर निजी बसें अनुबन्धित कर सेवा देने का कार्य जल्द किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर एकीकृत व समेकित प्रयास एवं मनोयोग से कार्य करने पर ही यह कार्य फलीभूत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने टेंडर निर्गत करने की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

    परिवहन मंत्री ने बताया कि उप्र की राजधानी लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, गोंडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर संभाग के विभिन्न मार्गों पर मंजिली गाड़ियां संचालित की जायेंगी। इससे एक ओर यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। दूसरी ओर परिवहन निगम को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।

    उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने मोटर यान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, सन् 1988) की धारा 68 की उपधारा (3) के खण्ड (ग-क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नए मार्गों पर मंजिली गाड़ी (डबल डेकर) चलाने की अनुमति सहर्ष प्रदान कर दी है। उपरोक्त शासनादेश के माध्यम से 1540 मार्गों का परिवहन निगम के लिए फॉर्मूलेशन पूर्ण हो गया है।

  • फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

    फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

    कानपुर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गंगापुर गांव के निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी गोल्डी का शव घर के अन्दर कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मायके वालों ने पति समेत ससुराल के लोगों पर प्रताड़ना करने के साथ हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    फतेहपुर। जिले में खेत पर चारा काटने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास व जान से मारने की धमकी देने के एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पड़ाेसी गांव के आरोपी युवक की तलाश करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

    कल्यानपुर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने बताया कि रोज की तरह विगत 31 दिसंबर की दोपहर महिला अपने मवेशियों के लिए खेत में चारा काटने गई थी। वहीं बगल में गेहूं के खेत में महिला के सास-ससुर नलकूप से पानी लगा रहे थे। इसी बीच दोपहर बाद लगभग तीन बजे पड़ोसी गांव चित्तापुर का रहने वाला रज्जन पुत्र अरुण पहुंचा और उसे पीछे से आकर दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा। इतना ही नहीं अरुण ने गिराकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब मैंने चिल्लाने का प्रयास किया तो आरोपी मेरा मुंह दबाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की।

    थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं बिना बुलाए शादी में मेहमान बन गया

    सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं बिना बुलाए शादी में मेहमान बन गया

    संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक संत कबीरनगर के दौरे पर पहुंचे। यहाँ वह सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे। यहाँ स्वयं के अचानक पहुँचने पर चुटकी लेते हुए कहा, ”मै बिना बुलाये शादी में मेहमान बन गया।”

    दरअसल, जब योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे तो वहां गोरखपुर का भी एक लड़का जिसकी शादी हो रही थी। इसे साझा करते हुए और लड़के की ओर देखते हुए चुटकी लेने के अंदाज में कहा, ”तुमने अपने शादी का कार्ड नहीं दिया, लेकिन सरकार की योजना मुझे यहां खींच लाई। मैं बिना बुलाए मेहमान की तरह आपकी शादी में शामिल हो गया।”

    इस दौरान योगी ने नवदंपत्तियों से पूछा कि किसी की बारात में इतनी संख्या आती है। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर समेत समाज का हर तबका भी यहाँ है। इतनी भीड़ मैंने बरात में देखी ही नहीं है, लेकिन सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से इन गरीब बालिकाओं के शादी-विवाह के कार्यक्रम पर ईश्वर संत कबीर की कृपा और डबल इंजन सरकार का प्रभाव है। कबीर महोत्सव के अवसर पर मगहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दहेज मुक्त 600 बालक-बालिकाएं दांपत्य जीवन में जुड़ रही हैं। हर जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च कर रही है।

    मुख्यमंत्री ने कबीर महापरिनिर्वाण स्थली पर बने मंदिर पर चढ़ाई चादर

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संत कबीरनगर में थे। यहां कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली पर गए। उन्होंने यहां पुष्प अर्पित किए और चादर भी चढ़ाई।

    यहां मुख्यमंत्री के साथ सांसद इंजी. प्रवीण निषाद, कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक अंकुर राज तिवारी, घनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, अष्टभुजा शुक्ला, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

  • निजी और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर डीएम की नजर टेड़ी

    निजी और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर डीएम की नजर टेड़ी

    – प्राइमरी व बेसिक स्कूलों के सत्यापन के लिए अधिकारियों को नामित न करने पर बीएसए को लगाई फटकार

    झांसी। तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने निजी और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।

    जिलाधिकारी भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने मूल कार्यों में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें। भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करें।

    उन्होंने बताया कि धारा145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने धारा 24, सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें गंभीरता से लिया और मौके पर संयुक्त टीम को रवाना करते हुए निर्देश दिए की जांच आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

    जिलाधिकारी ने पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देशों के क्रम में अधिकारियों को प्राइमरी एवं बेसिक स्कूलों के सत्यापन हेतु नामित किया जाना था, परंतु बीएसए द्वारा स्कूल की सूची अधिकारियों उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अधिकारियों को विद्यालयों की सूची देते हुए विद्यालयों का सत्यापन करने के निर्देश दिये।