Category: वाराणसी

  • सात करोड़ रुपये शासकीय धन गबन मामले में शामिल लेखाकार ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ा

    सात करोड़ रुपये शासकीय धन गबन मामले में शामिल लेखाकार ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ा

    वाराणसी,। लगभग 07 करोड़ रु की शासकीय धन गबन में शामिल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई के तत्कालीन लेखाकार श्रीप्रताप सिंह को आर्थिक अपराध शाखा (ईओब्ल्यू ) वाराणसी की टीम ने राबर्ट्सगंज सोनभद्र से दबोच लिया।

    आरोपी लेखाकार के खिलाफ गाजीपुर के थाना गहमर में वर्ष 2017 में शासकीय धन के धोखाधड़ी से गबन किए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को आवंटित किया था। फरार आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ/वाराणसी लाल साहब यादव ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और रोहित सिंह की टीम गठित की थी।

    इस मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से आजमगढ़ रवाना, पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से आजमगढ़ रवाना, पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

    वाराणसी। ‘अपनी काशी’ में रात्रि प्रवास के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। इसके पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर प्रधानमंत्री मोदी को लेने के लिए बरेका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में 34676.29 करोड़ की 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे आजमगढ़ सहित उत्तर प्रदेश में बन कर तैयार पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।

    अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि प्रवास के दौरान काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगा आध्यात्मिक उर्जा से लबरेज प्रधानमंत्री कभी समाजवादी पार्टी का सियासी दुर्ग रहे आजमगढ़ से पूर्वांचल के साथ बिहार तक सियासी समीकरण साधेंगे। सियासी जानकार बताते हैं कि वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में विकास को नजीर बना प्रधानमंत्री आजमगढ़ जनसभा से लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगेंगे।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी, मिर्जापुर,आजमगढ़ मंडल के दस जिलों के 14 संसदीय सीटों में भाजपा को 09 सीटों पर विजय मिली थी। ऐसे में हारी सीटों पर पुन: कमल खिलाने के लिए भाजपा नेतृत्व ने पूरी तैयारी की है। इसी कड़ी से प्रधानमंत्री मोदी की आजमगढ़ में जनसभा को जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पांच साल बाद एक बार फिर आजमगढ़ में विकास की नई इबारत लिखेंगे।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    -आजमगढ़ जाने के पूर्व शहर में रात्रि विश्राम करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे

    वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ जाने के पहले 09 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही जिला प्रशासन और भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में विभिन्न कार्यक्रमों और जनसभाओं में भाग लेने के बाद रात में वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच बरेका गेस्टहाउस में पहुंचेंगे।

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पूर्वाह्न दस बजे बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदुरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जनपद में अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री आजमगढ़ से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

    लोकसभा चुनाव के घोषणा के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में रात्रि प्रवास भाजपा संगठन के नजरिए से बेहद अहम है। वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह वाराणसी आ रहे हैं। शहर में आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में भाजपा जुट गई है। माना जा रहा है कि बरेका में रात्रि प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री पार्टी संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर इकाई के साथ ही पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर तैयारियों की फीडबैक ले सकते हैं और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ायेंगे।

    गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके पहले 22 फरवरी की रात वाराणसी आए थे। उन्होंने बरेका में रात्रि विश्राम किया था और अगले दिन 23 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। एक पखवाड़े के अंदर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।

  • काशी के नागरिकों ने बनास काशी डेयरी संकुल में किया भ्रमण, ली सेल्फी

    काशी के नागरिकों ने बनास काशी डेयरी संकुल में किया भ्रमण, ली सेल्फी

    – अस्सी, शिवाला, भदैनी, रविन्द्रपुरी, लंका आदि क्षेत्रों के नागरिकों ने देखी कार्यप्रणाली

    वाराणसी,। काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 फरवरी को करखियांव स्थित बनास काशी डेयरी संकुल का लोकार्पण किया था। इसके बाद संकुल का आकर्षण लोगों में दिखने लगा है। शुक्रवार को शहर के अस्सी, शिवाला, भदैनी, रविन्द्रपुरी, लंका आदि क्षेत्र के नागरिकों ने अमूल प्लांट में भाजपा नेताओं के साथ भ्रमण किया। अमूल प्लांट पर लगभग एक हजार की संख्या में पहुंचे नागरिकों का बनास काशी डेयरी संकुल की प्रबंध समिति ने अगवानी की। इसके बाद उन्हें प्लांट में भ्रमण कराया गया।

    बिना हाथ लगाए उत्पादन व पैकेजिंग आधुनिक व कंप्यूटराइज्ड मशीनों से होता देख नागरिक अचरज में दिखे। प्रबंध समिति ने काशी वासियों को बताया कि दुग्ध की क्वालिटी के हिसाब से मूल्यांकन कर बाजार भाव से अधिक दामों पर दूध क्रय किया जाता है ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता का दूध उपलब्ध हो सके और किसानों की आय में बढ़ोतरी हो। लोगों ने गोपालन के साथ दूध कलेक्शन,दूध से निर्मित होने वाली विभिन्न वस्तुओं की आधुनिक तकनीक द्वारा पैकेजिंग को नजदीक से देखा। प्लांट के अवलोकन के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने वहां सेल्फी भी ली।

    अमूल प्लांट के अवलोकन के दौरान लोगों को वाराणसी के विकास कार्यों को प्लांट परिसर के हॉल में लगी एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। प्लांट भ्रमण के पश्चात सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। प्लांट भ्रमण में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। नागरिकों के प्लांट भ्रमण के दौरान भाजपा एमएलसी एवं वाराणसी लोकसभा के समन्वयक अश्वनी त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

  • प्रधानमंत्री मोदी का काशी में भव्य स्वागत, ढ़ोल नगाड़े की थाप पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा

    प्रधानमंत्री मोदी का काशी में भव्य स्वागत, ढ़ोल नगाड़े की थाप पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा

    – प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शाम से स्वागत प्वांइट पर डटे रहे कार्यकर्ता

    – पार्टी के नेता एवं विधायक देरशाम तक कार्यकर्ताओं का बढ़ाते रहे उत्साह

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बरेका स्थित गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष के बीच पुष्पवर्षा की। प्रधानमंत्री का काफिला भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर धीरे-धीरे ही आगे बढ़ता रहा। एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री को देख मोदी-मोदी का गगनभेदी नारा भी लगाया। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख गदगद प्रधानमंत्री भी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

    शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच पीएम का काफिला आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने 06 स्थानों पर स्वागत स्थल बनाकर ब्लॉक में विभाजित किया था। एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया। इसी तरह एयरपोर्ट से आगे प्राइमरी स्कूल पर अजगरा विधायक टी.राम के नेतृत्व में अजगरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य मार्ग पर शिवपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं, अतुलानंद स्कूल पर शहर उत्तरी के विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, बीएलडब्ल्यू रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के नेतृत्व में रोहनियां विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री के साथ रहे। प्रधानमंत्री को गेस्टहाउस में पहुंचाने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए।

    प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता स्वागत प्वाइंट पर डटे रहे। पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री के देर शाम शहर में आने तक कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस जाते समय प्रधानमंत्री ने फुलवरिया फ्लाईओवर पर कार से उतर कर इसका निरीक्षण किया।

  • फातिमा बनी कविता व अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद, हिंदू संगठन रामदल ने कराई घर वापसी

    फातिमा बनी कविता व अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद, हिंदू संगठन रामदल ने कराई घर वापसी

    फतेहपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में तीस साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने परिवार ने मंगलवार को फिर से हिन्दू धर्म स्वीकार कर घर वापसी की है।

    वाराणसी जनपद निवासी दम्पति कविता व शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने विषम परिस्थितियों में तीस वर्ष पूर्व फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में रहने आये थे।

    इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाना लिया था, जहां राम दल के नेतृत्व में फिर से उनकी घर वापसी पर परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए हिंदू संगठनों व पुलिस प्रशासन सहित सभी का धन्यवाद किया है।

    इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में सुंदर पाठ कराकर शुद्धि करण कराया गया। फातिमा से कविता बनी पत्नी और अब्दुल्ला से शिव प्रसाद बने पति ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था जाहिर की है।

  • तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तहसील से रिकॉर्ड गायब होने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट दिया आदेश

    वाराणसी । तहसील पिंडरा से प्लॉट नम्बर ९४० से संबंधित अभिलेख के गायब होने के मामले मे मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी वाराणसी को तीन महीने के अंदर प्रकरण को समाप्त कराने का आदेश दिया है। याची की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह अदालत मे उपस्थित हुए। उन्होने “खरी दुनिया” से बातचीत मे बताया कि गाजीपुर के रहने वाले कौशल किशोर राय के पिता जी ने तहसील पिंडरा जनपद वाराणसी स्थित अराजी संख्या 940 क्षेत्रफल1.3110 हेक्टेयर अपनी पत्नी राधिका राय के नाम से खरीदी थी।


    राधिका राय की 2015 में मृत्यु होने पर ,कौशल किशोर राय के भाई तपोवर्धन राय ने ,राधिका राय की फर्जी वसीयत बनाकर अपनी पत्नी पुष्पा राय के नाम नामांतरण करा कर तहसीलदार पिंडरा से मिलीभगत करके पत्रावली गायब करा दिया। इस फर्जीवाडे की जानकारी होने पर ,कौशल किशोर राय ने जिलाधिकारी वाराणसी को शिकायती पत्र दिया।

    वहाँ से कोई कार्यवाही न होने पर ,कौशल किशोर राय ने ,रिट याचिका (C) संख्या 2302/2024 के माध्यम से ,माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 20/2/2024 के द्वारा रिट याचिका को निस्तारित करते हुये ,जिलाधिकारी वाराणसी को तीन माह में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति शलील कुमार राय ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह कि बहस सुनकर पारित किया है

  • वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी भारत माता मंदिर के समीप मंगलवार को एक वृद्ध महिला डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    माधोपुर निवासी महिला गीता देवी (63 वर्ष) अपने बेटे के साथ सब्जी लेने के लिए चंदुआ सट्टी गई थीं। सब्जी खरीदकर महिला घर के लिए निकली तो अचानक आई डंपर के चपेट में आ गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तब तक वहां भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मृत महिला के पति भइयालाल की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला को एक पुत्र और दो बेटियां है। घटना की जानकारी पाते ही मृत महिला के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि डंपर रोपवे निर्माण कार्य में लगाया गया था।

  • महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना ,न्याय मिलने तक संघर्ष

    महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना ,न्याय मिलने तक संघर्ष

    वाराणसी। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान गृहणियों की चिंता को लेकर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी की स्थानीय जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव,महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफल नीतियों के चलते “बढ़ती महंगाई” का साया भारतीय घरों पर गहरा गया है । इसका सबसे अधिक असर गृहणियों पर पड़ रहा है। ये अनसुनी नायिकाएं जो परिवार, वित्त और कल्याण के बीच संतुलन बनाती हैं,लेकिन अब लगातार बढ़ती कीमतों के तूफान में जूझ रही हैं।

    मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी के कार्यालय में दोनों पदाधिकारी मीडिया से रूबरू थीं। सरकार पर हमला बोलते हुए दोनों महिला पदाधिकारियों ने कहा कि सब्जियों में टमाटर 40 से 70 रुपये किलो,प्याज 15 से बढ़ कर 25 रुपये किग्रा,एलपीजी सिलेंडर 1050 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह अरहर की दाल 130 से 150 रुपये प्रति किग्रा, सूरजमुखी तेल की कीमत भी आसमान छू रही है। खाद्य पदार्थों, ईंधन और बुनियादी जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं की बढ़ती कीमतें आय वृद्धि को पछाड़ रही हैं,जिससे गृहणियों का घरेलू बजट सिकुड़ रहा है। दोनों नेत्रियों ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हमारे नेता राहुल गांधी आमजन की तकलीफों को हल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा देश में व्याप्त मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति कर रही है। कांग्रेस आमजन को न्याय मिलने तक लड़ती रहेगी।

  • वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसी परीक्षा केन्द्र राजातालाब स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज के बाहर से भी एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने सॉल्वर की पहचान बिहार नालन्दा निवासी राजाराम और परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप के रूप में की है।

    एसीपी राजातालाब के अनुसार पुलिस की भर्ती परीक्षा में सुबह की पाली में परीक्षा केन्द्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा सॉल्वर राजाराम को थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने पकड़ा। परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववा प्रताप को भी टीम ने पकड़ लिया।

    एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पाली में परीक्षा होनी है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है।