Category: वाराणसी

  • प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे में 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे, रविदास मंदिर भी जाएंगे

    प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे में 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे, रविदास मंदिर भी जाएंगे

    -कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने लोकार्पित होने वाले परियोजनाओं को लेकर बैठक की

    बोले- परियोजनाओं में कोई कमी न रहने पाये

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री 21 परियोजनाओं को लोकार्पित करने के साथ 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी में गतिमान विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोकार्पित होने वाली विभिन्न विभागों के परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की कमिश्नर ने जानकारी ली।

    कमिश्नर ने सभी संबंधित विभागों से परियोजनाओं के बारे में एक पेज लिखित, उसकी अच्छी क्वालिटी की एचडी फोटो, वीडियो तथा सभी लिखित कार्यों को मंगल फॉन्ट में उल्लिखित करने को कहा। एनएचएआई ने वाराणसी-औरंगाबाद छह लेन चौड़ीकरण के कार्य के बारे में बताया। अफसरों ने बताया कि लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं तथा बचे हुए कार्यों को 15 फरवरी तक पूरा करा लिया जायेगा। मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी, सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, रमना में बन के तैयार वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग तथा संत रविदास मंदिर के पुनरुद्धार कार्य के तैयारियों का जानकारी लेते हुए सभी को जल्द से जल्द कार्यों को अंतिम रूप देने को कहा।

    मंडलायुक्त ने शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा भी लिया। जिसमें बड़ा लालपुर में निफ्ट का कैम्पस, बीएचयू में बनने वाली नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी कार-पार्किंग, भेल द्वारा करखियांव में एडवांस्ड रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, संत गुरु रविदास म्यूजियम व पार्क समेत विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

    जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विभिन्न विभागों से लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए कहा कि लोकार्पण को तैयार विभिन्न परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने पाये इसका सभी संबंधित विभाग ध्यान देंगे।

    बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ समेत एनएचएआई, लोकनिर्माण, पर्यटन, जलनिगम के अफसर मौजूद रहे।

  • वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई

    वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई

    वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा-पाठ शुरू होने के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। ज्ञानवापी सहित शहर के सभी मस्जिदों और इबादतगाहों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में रही। सुरक्षा को लेकर सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस अफसर भ्रमण कर जायजा लेते नजर आए। संवेदनशील जगहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की पैनी नजर रही।

    ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा की कमान खुद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने संभाली। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट-4 पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। ज्ञानवापी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद नमाजी ज्ञानवापी से बाहर निकल समूह में अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों के लिए रवाना हो गए तो अफसरों के साथ जवानों ने भी राहत की सांस ली। जिले के ग्रामीण अंचल में भी जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

    संवेदनशील क्षेत्र लोहता में पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता बरती। लोहता थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर इलाके की खबर लेते रहे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। मस्जिदों के आस-पास बड़ी संख्या में पीएसी के जवान के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। सारनाथ क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत सारनाथ एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन और थाना प्रभारी लगातार चक्रमण करते रहे।

  • अखिलेश यादव पहुंचे संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास, माता के निधन पर शोक जताया

    अखिलेश यादव पहुंचे संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास, माता के निधन पर शोक जताया

    वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित आवास पर पहुंचे। यहां महंत की माता के निधन पर शोक जताने के साथ उनके चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। महंत आवास पर लगभग 30 मिनट के ठहराव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र और उनके छोटे भाई प्रो.विजयनाथ मिश्र से बातचीत कर संवेदना जताई।

    इस दौरान महंत ने अखिलेश यादव को रामचरित मानस की एक प्रति भी भेंट की। महंत आवास से सपा प्रमुख नगवा स्थित अम्बेडक़र वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के आवास पर पहुंचे । यहां सत्यप्रकाश सोनकर की माता के निधन पर शोक जताने के बाद सपा प्रमुख दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंद कॉलोनी में पार्टी की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्र के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

    यहां से सपा प्रमुख सड़क मार्ग से प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के वीरभानपुर-राजातालाब आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री के बेटे के प्रीतिभोज में शामिल हुए। शहर में सपा प्रमुख का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूरे उत्साह के साथ काफिले में शामिल वाहन रुकवा कर स्वागत किया।

  • ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से दबे दो भट्टा कर्मी, एक की मौत

    ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से दबे दो भट्टा कर्मी, एक की मौत

    वाराणसी, । राजातालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में नीचे दबकर उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाते हुए शव को कब्जे में ले लिया।

    मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला अजीत (20) अपने साथी ननकू राम (21), पिता बेनीराम, माँ मंगरी देवी के साथ मिर्जापुर जिले के नंदूपुर स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। आज अपरान्ह ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईटें लादने के बाद दोनों भदरासी गांव इसे पहुंचाने गए थे। ईंटे गिराने के बाद दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर भट्ठा पर लौट रह थे। भदरासी रोड पर पहुंचते ही ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में अजीत की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ननकू राम घायल हो गया।

    घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर को जेसीबी से सीधा कराकर उसके नीचे दबे मजदूर अजीत का शव निकलवाया। इसके बाद घायल ननकू राम को जक्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा। ग्रामीणों के अनुसार सामने से आ रही स्कूल बस के पास से गुजरते समय सकरी रोड होने की वजह से किनारे गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया। घटना की जानकारी पाते ही अजीत के माता-पिता बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।

  • वाराणसी प्रशासन ने रोका लेकिन भगवान ने परिक्रमा स्वीकार कर ली : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

    वाराणसी प्रशासन ने रोका लेकिन भगवान ने परिक्रमा स्वीकार कर ली : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

    वाराणसी। वाराणसी जिला न्यायालय ने बुधवार को ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। व्यास जी के तहखाने में वर्ष 1993 से पूजा-पाठ बंद था। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड पुजारी का नाम तय करेगा। न्यायालय ने वाराणसी जिलाधिकारी को 7 दिन के अंदर पूजा-पाठ के लिए जरूरी इंतजाम करने का भी निर्देश दिया।

    जिला अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रशासन ने मूल काशी विश्वनाथ की परिक्रमा को रोक दिया, लेकिन भगवान् विश्वनाथ ने हमारी परिक्रमा को स्वीकार कर लिया। आज न्यायालय में विश्वनाथ मन्दिर के पक्ष में आया फैसला समस्त सनातनधर्मियों की जीत है। हम समस्त सनातनधर्मियों को इसके निमित्त बधाई देते हैं। शंकराचार्य ने कहा कि अब मूल विश्वनाथ को लोहे के अवरोध से मुक्त किया जाएगा। व्यास जी का कमरा भी खुलेगा जिसमे ज्योतिर्मठ की ज्योति प्रज्ज्वलित रहती थी। अब पुनः ज्योतिर्मठ की ज्योति प्रज्ज्वलित होगी।

  • बीएचयू बना रहा उत्तर भारत का डीएनए बैंक, सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध होगा

    बीएचयू बना रहा उत्तर भारत का डीएनए बैंक, सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध होगा

    वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) उत्तर प्रदेश का डीएनए बैंक बन रहा है। विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि विभाग और एडनेट सोसाइटी, हैदराबाद ने मार्च 2023 में तीन दिवसीय कांफ्रेंस पर्सनलाइज्ड मेडिसिन पर आयोजित किया था, जिसमें 15 देशों से 21 नामचीन वैज्ञानिक सम्मिलित हुए थे।

    इस कांफ्रेंस में विशेषज्ञों का एक सुझाव यह भी था कि बीएचयू में एक डीएनए बैंक बनाया जाए, जिससे भविष्य में आने वाली किसी भी महामारी का आमजन पर प्रभाव समझने में आसानी हो, साथ ही भारत में प्रचलित इंडोगेमी व्यवस्था (एक ही जाति में विवाह प्रथा) के कारण उत्पन्न होने वाले रेसेस्सिव बीमारियों के जीन अध्ययन के लिए डीएनए की उपलब्धता सुनिश्चित हो। प्रोफेसर चौबे के अनुसार इसी कार्य के लिए विभाग में एक ऑटोमेटेड डीएनए एक्सट्रैक्टर मशीन लगायी गयी है, जो किसी भी जैविक सामग्री (रक्त, लार, बाल या उतक) से डीएनए निकालने में सक्षम है। इस मशीन को लगाने वाले बंगलुरू के कैंब्रियन बाॅयोवर्क्स के वैज्ञानिक डॉ. राघव और हिमानी ने बताया कि यह मशीन मेक इन इंडिया के तहत पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इसको इस तरीके से बनाया गया है कि इसमें कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल हो, जिससे वातावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। यह मशीन एक बार में 32 नमूनों से 30 मिनट में डीएनए निकाल सकती है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पूरे उत्तर भारत से इस परियोजना में विभिन्न जातियों और जनजातियों के 50 हज़ार सैंपल जुटाने की योजना है। कम से कम 5 वर्ष का समय लगेगा। इस परियोजना के अगले चरण में इन सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

  • मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    वाराणसी। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को गंगा निर्मलीकरण के लिए ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा फिर से बुलंद हुआ। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने संयोजक राजेश शुक्ला घाट के नेतृत्व में घाट किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन, खाद्य सामग्रियों के पैकेट, शीशे की तस्वीरें, बोतलें इत्यादि बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। आमजन को जागरूक करते हुए गंगा तट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की गई।

    गंगा में पॉलिथीन, कपड़े, शीशे की तस्वीरें एवं अन्य बेकार हो चुके धार्मिक निर्माल्य को प्रवाहित न करने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। लोगों को सजग करते हुए बताया कि ‘कबिरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर’ यानि गंगाजल को ही निर्मलता की सबसे बड़ी कसौटी माना गया है। आज हम सबका दायित्व बन जाता है कि गंगा को एक बार फिर हम निर्मलता के उसी स्तर पर ले जाएं जिसका विवरण हम संत कबीर, संत रविदास तथा प्राचीन काल के ऋषि मुनियों की वाणी में पाते हैं।