Category: दुनिया

  • नेपाल में टिकटॉक ब्लॉक नहीं करने वाली इंटरनेट कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

    नेपाल में टिकटॉक ब्लॉक नहीं करने वाली इंटरनेट कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

    नेपाल। चीन के सबसे चर्चित ऐप टिकटॉक के खिलाफ नेपाल के सांसदों ने संसद में एक बार फिर आवाज बुलंद की है। सांसदों ने टिकटॉक ऐप को ब्लॉक नहीं करने वाली इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

    प्रतिनिधि सभा में जनता समाजवादी पार्टी के सदस्य प्रदीप यादव ने शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया। यादव ने सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कुछ इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) कंपनियों के टिकटॉक को ब्लॉक नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार से तत्काल ऐसी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद अगर निजी कंपनी इस तरह की हरकत कर रही हैं तो यह बहुत ही गंभीर मामला है। यादव ने कहा कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के पीछे सुरक्षा भी एक कारण था और आईएसपी कंपनियों के द्वारा इसको नजरअंदाज करने का मतलब सुरक्षा को चुनौती देना है।

    यादव ने कहा कि टिकटॉक को ब्लॉक नहीं किए जाने के कारण सामाजिक एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली कई सामग्रियां अभी भी टिकटॉक के जरिए धड़ल्ले से वाइरल की जा रही हैं। पिछले दिनों कई स्थानों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने में टिकटॉक की भूमिका देखी गई थी। उन्होंने तुरंत ऐसे सामग्रियों को हटाने के लिए टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को कड़ाई से साथ लागू करने की मांग की है।

    उल्लेखनीय है कि भारत की तरह नेपाल ने पिछले साल चीन के सबसे चर्चित ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।

  • रूस-यूक्रेन संघर्ष: भारत पुराने रुख पर कायम, कहा- कूटनीतिक समाधान तलाशा जाए

    रूस-यूक्रेन संघर्ष: भारत पुराने रुख पर कायम, कहा- कूटनीतिक समाधान तलाशा जाए

    नई दिल्ली,। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युल मैक्रों की ओर से यूक्रेन में पश्चिमी देशों की सेना भेजने की पेशकश पर विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। मैक्रां ने हाल में युद्ध के मोर्चे पर यूक्रेन की कमजोरी के मद्देनजर पश्चिमी देशों की सेना भेजने की संभावना व्यक्त की थी।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि यूक्रेन संघर्ष के संबंध में भारत की नीति स्पष्ट है। हमने उच्च स्तरीय और विभिन्न स्तरों पर यह इच्छा व्यक्त की है कि इस मसले को बातचीत और कूटनीति से सुलझाया जाना चाहिए। दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करनी चाहिए। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि रूस में करीब 20 भारतीय काम करने गए थे तथा उन्होंने वहां से वापस आने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया था। विदेश मंत्रालय ने रूसी सेना के सहयोगी कार्यों में लगे इन भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास और मास्को में अधिकारियों से संपर्क किया है।

    मालदीव के संबंध में पूछे गए सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर सुविधा में काम करने के लिए भारत से एक तकनीकी दल वहां पहुंच गया है। यह दल मौजूदा कर्मियों का स्थान लेगा।

    कतर में पूर्व भारतीय नौसेनिकों से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सात भारतीय लौट आए हैं और एक आवश्यक औपचारिकता पूरी करने बाद वापस आएगा।

    हरियाणा में अंबाला पुलिस की ओर से आंदोलनकारी किसानों के पासपोर्ट रद्द किए जाने की चेतावनी संबंधी रिपोर्ट पर प्रवक्ता ने कहा कि पासपोर्ट के बारे में एक निश्चित विधिविधान है और उसी के अनुरूप काम किया जाता है।

    ब्रिटेन की नागरिक निताशा कौल को भारत में प्रवेश न दिए जाने के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि सरकार यह तय करती है कि ऐसे मामले में क्या किया जाए।

    इजराइल में भारतीयों को भेजे जाने के प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी स्तर पर कोई भारतीय वहां नहीं गया है। व्यक्तिगत स्तर पर लोग वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। संघर्ष के इस दौर में भी हजारों भारतीय सहायक सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।

  • राजस्थान में शुरू हुआ भारत और जापान सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’

    राजस्थान में शुरू हुआ भारत और जापान सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’

    – दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा

    – विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर भी केंद्रित होगा अभ्यास

    नई दिल्ली। भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का 5वां संस्करण रविवार से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। नौ मार्च तक चलने वाला यह अभ्यास हर साल वैकल्पिक रूप से भारत और जापान में आयोजित किया जाता है। दोनों पक्षों की टुकड़ी में 40-40 जवान शामिल हैं। जापानी दल का प्रतिनिधित्व उनकी 34वीं इन्फेंट्री रेजिमेंट और भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन कर रही है।

    सैन्य प्रवक्ता कर्नल सुधीर चमोली ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अर्ध-शहरी वातावरण में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना, संयुक्त सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर केंद्रित होगा। सामरिक अभ्यास में अस्थायी ऑपरेटिंग बेस की स्थापना, एक इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (आईएसआर) ग्रिड बनाना, मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित करना, एक शत्रुतापूर्ण गांव में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन को अंजाम देना, हेलीबोर्न ऑपरेशन और हाउस इंटरवेंशन शामिल होंगे।

    उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत देश की बढ़ती रक्षा औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक हथियार और उपकरण प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की पूर्वी सेना के कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची का भी एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’ के मौके पर भारत का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह 03 मार्च को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा करके कॉम्बैट शूटिंग प्रदर्शन, स्पेशल हेलीबोर्न ऑपरेशन (एसएचबीओ) और हाउस इंटरवेंशन ड्रिल देखेंगे।

    अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ दोनों पक्षों को सामरिक संचालन करने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा। इस अभ्यास से दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच अंतर-संचालन क्षमता और सौहार्द्र विकसित करने में भी मदद मिलेगी। इससे रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ने के साथ ही दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

  • चीन में आवासीय इमारत में आग लगने से 15 की मौत, 44 झुलसे

    चीन में आवासीय इमारत में आग लगने से 15 की मौत, 44 झुलसे

    बीजिंग। चीन के जियांग्सू प्रांत की राजधानी नानजिंग में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य व्यक्ति झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने घटना का विवरण देते हुए प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए टीम बनाई गई है।

    ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, इस आवासीय इमारत में शुक्रवार सुबह 4:39 बजे आग लगी। प्रारंभिक विश्लेषण में साफ हुआ है कि आग इमारत के अंदर खड़ी इलेक्ट्रिक साइकिलों के कारण लगी। यह इमारत आठ मिलियन से अधिक की आबादी वाले शहर नानजिंग के युहुताई जिले में स्थित है। यह स्थान शंघाई से लगभग 260 किलोमीटर (162 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि दमकल विभाग की 25 गाड़ियों की मदद से सुबह 6:00 बजे तक आग बुझा दी गई थी। खोज और बचाव अभियान दोपहर लगभग 02:00 बजे पूरा हुआ।

  • ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कमांडर इस्माइल शाह बख्श को मार गिराया

    ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कमांडर इस्माइल शाह बख्श को मार गिराया

    तेहरान,। ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी इस्माइल शाह बख्श और उसके कुछ साथियों को मार गिराया है। ईरान की इस कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश (समाचार पोर्टल) ने अपनी रिपोर्ट यह जानकारी दी।

    ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने अपने एक्स हैंडल में ईरान के सैन्य बलों की पाकिस्तान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई का संक्षिप्त ब्यौरा साझा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सैन्य बलों ने पाकिस्तान क्षेत्र में जैश अल-अदल (न्याय की सेना) के आतंकवादी ग्रुप कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कुछ साथियों को ढेर कर दिया।

  • चीन की पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए ब्रैंको इवानकोविच

    चीन की पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए ब्रैंको इवानकोविच

    बीजिंग। चीनी फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने शनिवार को क्रोएशियाई ब्रैंको इवानकोविच को पुरुष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इवानकोविच सर्बिया के अलेक्जेंडर जानकोविच की जगह लेंगे, जिन्होंने एशियाई कप के खराब नतीजों के बाद क्लब के साथ अपना रास्ता अलग कर लिया था।

    सीएफए के एक बयान में कहा गया, “आगामी 2026 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए, सीएफए ने विशेषज्ञों के मूल्यांकन के बाद ब्रैंको इवानकोविच को चीन की पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।”

    इवानकोविच, जो अगले सप्ताह 70 वर्ष के हो जाएंगे, ने जर्मनी के हनोवर और क्रोएशिया के जीएनके डिनामो ज़गरेब के साथ-साथ ईरान और ओमान की राष्ट्रीय टीमों सहित कई यूरोपीय क्लबों को कोचिंग दी थी। अनुभवी कोच के नेतृत्व में शेडोंग ताइशान ने 2010 सीज़न में चीनी सुपर लीग ट्रॉफी भी जीती थी।

    बता दें कि जानकोविच को पिछले साल फरवरी में चीन का कोच नियुक्त किया गया था, और फिर पिछले नवंबर में 2026 विश्व कप क्वालीफायर के शुरुआती मैच में चीनी टीम ने थाईलैंड को 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद चीन इस साल जनवरी में एशियाई कप में दो गोल रहित मुकाबलों और 1-0 की हार के साथ ग्रुप चरण से बाहर हो गया था।

    सीएफए ने कहा, “एशियाई कप में नॉकआउट चरण में प्रवेश करने में चीनी टीम की विफलता के कारण, सीएफए और जानकोविच के बीच अनुबंध स्वचालित रूप से समाप्त हो गया। सीएफए कोच जानकोविच और उनकी कोचिंग टीम की कड़ी मेहनत के लिए आभारी है, और उन्हें शुभकामनाएं देता है।”

    इवानकोविच मार्च में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं, जब चीन लगातार विश्व कप क्वालीफायर में सिंगापुर के खिलाफ खेलेगा।

  • नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू जारी,बुधवार सुबह 6 से 11बजे तक रहेगी छुट

    नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू जारी,बुधवार सुबह 6 से 11बजे तक रहेगी छुट

    पूर्वी चंपारण।नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी तनाव व्याप्त रहा। मंगलवार की सुबह चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील के दौरान प्रदर्शन और टायर फूंके जाने की घटना के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू को यथावत रखा है।

    इस बीच परसा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम सर्व दलीय और सर्व पक्षीय सद्भावना बैठक हुई। जिसमे शांति व सद्भाव बनाने को लेकर कई निर्णय लिये गये। साथ ही असमाजिक तत्वो की पहचान,सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने वालो पर नकेल कसने सहित कई मुद्दो पर सहमति बनी।वही इसमे निर्णय लिया गया कि बुघवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में छुट दी जायेगी।

    स्थिति समान्य रहा तो आगे निर्णय लिया जायेगा अन्यथा कर्फ्यू यथावत रखी जायेगी।जिला अधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि वीरगंज के पूर्वी दिशा में बारा जिला की सीमा क्षेत्र से जुड़े नगवा चौक, पश्चिम दिशा में तिलावे पुल,उत्तरी दिशा में परवानीपुर और दक्षिण दिशा में मैत्री पुल तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश है।उन्होने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के ईशनाथ क्षेत्र के मोतीपुर में सरवस्ती माँ के मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी। जिसके विरोध में हिंदू समाज नामक संगठन ने वीरगंज बंद का आह्वान किया।

    इसी दौरान दो पक्ष में झड़प और हिंसा हुई। पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, अश्रु गैस के गोले छोड़े गए। घटना में दोनो पक्ष लोगों के अलावा दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल है जिसके बाद प्रशासन ने सोमबार शाम 5बजे से यह कर्फ्यू आदेश जारी किया है। मामले में अब तक करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति और सौहार्द कायम करने को लेकर सभी पक्षो के साथ बैठक हुई है।उपद्रवी तत्वो की पहचान कर ली गई। दोनो पक्षो की सहमति से शहर में शांति कायम करने को लेकर सभी प्रयास किये जा रहे है।

  • पाकिस्तान में नई सरकार को लेकर असमंजस, इमरान खान की पार्टी ने धांधली का लगाया आरोप

    पाकिस्तान में नई सरकार को लेकर असमंजस, इमरान खान की पार्टी ने धांधली का लगाया आरोप

    इस्लामाबाद,। पाकिस्तान में चुनाव के 12 दिन बीत जाने के बाद भी नई सरकार बनाने को लेकर असमंजस कायम है, फिलहाल कोई भी राजनीतिक दल किसी भी तरह से सरकार बनाती हुई नहीं दिख रही है। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी के बीच सत्ता में साझेदारी पर बात नहीं बन पा रही है। दोनों दलों के बीच पांच चरणों की वार्ता के बाद भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोनों दल सहमत नहीं बन सकी है।

    इस बीच धांधली का आरोप लगाकर इमरान खान की पार्टी पीटीआइ और कुछ अन्य दलों के विरोध प्रदर्शन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चुनाव धांधली से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई भी शुरू हो चुकी है। सोमवार रात तीन घंटे चली दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की वार्ता में कुछ बिंदुओं पर असहमति बनी रही।

    देर रात पीएमएल एन ने बैठक को खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि पीपीपी के साथ वार्ता के लिए अगली बैठक बुधवार को होगी। सूत्रों के अनुसार पीपीपी नेता बिलावल ने बहुत चतुराई से वार्ता के बिंदुओं को तय किया है। उनकी कोशिश है कि दोनों दलों के गठबंधन वाली सरकार न बन पाए और उसके लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की फजीहत हो और अंतत: वह सरकार बनाने से इन्कार कर दे।

    इसके बाद बिलावल सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए इमरान खान समर्थक सांसदों और अन्य दलों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। लेकिन बिलावल की योजना का क्रियान्वयन इतना आसान नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान में सत्ता की राह तय करने वाली सेना इमरान को सत्ता में नहीं देखना चाहती है। 29 फरवरी से शुरू होने वाले नेशनल असेंबली के सत्र में 133 सदस्यों के समर्थन वाला गठबंधन ही सरकार बना पाएगा।

    फिलहाल सबसे बड़े दल के रूप में पीएमएल एन सरकार बनाने के दावे के साथ सबसे आगे है और उसने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि निर्दलीय सांसदों के बल पर इमरान की पार्टी पीटीआइ नेशनल असेंबली में सदस्यों का सबसे बड़ा समूह है। फिलहाल उसने विपक्ष में बैठने का एलान किया है।

  • रूस के तीन लड़ाकू विमानों को यूक्रेन ने मार गिराया

    रूस के तीन लड़ाकू विमानों को यूक्रेन ने मार गिराया

    अवदीवका में रूस को बढ़त, यूक्रेनी सेना पीछे हटी

    कीव। पूर्वी यूक्रेन में दो रूसी एसयू-34 लड़ाकू बमवर्षक और एक एसयू-35 लड़ाकू विमान को यूक्रेनी सेना ने शनिवार को मार गिराया।

    यूक्रेन की वायुसेना के प्रमुख म्यकोला ओलेश्चुक ने टेलीग्राम पर लिखा, शनिवार सुबह यूक्रेनी सेना की वायुसेना पूर्वी इकाई ने शत्रु के तीन विमानों को ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर यूक्रेन के सैन्य प्रमुख कर्नल-जनरल अलेग्जेंडर सिरस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी सेना तबाह हो गए पूर्वी शहर अवदीवका से पीछे हट गई है। इससे रूस के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले के दो वर्ष पूरे हो जाएंगे।

    सेना प्रमुख ने कहा कि यूक्रेनी सेना शहर के बाहर ज्यादा सुरक्षित स्थानों पर चली गई है। कीव ने कहा कि यूक्रेन को गोला-बारूद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी सैन्य सहायता में देरी के कारण पीछे हटने की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य सैनिकों को महीनों की भीषण लड़ाई के बाद रूसी सेना से पूरी तरह घिरे होने से बचाना था।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वी. जेलेंस्की ने शनिवार को सहयोगियों को चेतावनी दी कि उनके देश के लिए हथियारों की कमी के खतरे से रूस को राहत मिल रही है। राष्ट्रपति के इस कथन के कुछ ही घंटे बाद उनके सैन्य प्रमुख ने कहा कि पूर्वी शहर अवदीवका से सेना पीछे हट रही है। जेलेंस्की ने सुरक्षा और विदेश नीति अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन और म्यूनिख सुरक्षा कान्फ्रेंस को संबोधित किया।

  • नेपाल: मूर्ति विसर्जन के क्रम में मुसलमानों के अवरोध के बाद झड़प, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी

    नेपाल: मूर्ति विसर्जन के क्रम में मुसलमानों के अवरोध के बाद झड़प, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी

    काठमांडू। रौतहट जिला के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के क्रम में दोहरे झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। लगातार हो रहे झड़प को नियंत्रण में लेने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार शाम से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी कर दिया है।

    रौतहट जिला के ईशनाथ नगरपालिका के वार्ड नम्बर-7 में मूर्ति विसर्जन के क्रम में मुस्लिम समुदाय द्वारा अवरोध किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है। रौतहट के पुलिस एसपी विनोद घिमिरे ने बताया कि शुक्रवार को विसर्जन के क्रम में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद के आगे से मूर्ति विसर्जन का जुलूस ले जाने को लेकर विरोध जताया गया। बाद में पुलिस की मध्यस्थता में मूर्ति विसर्जन का रूट परिवर्तन किया गया।

    हिन्दू पक्ष द्वारा शनिवार को पुन: मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकालते समय मुस्लिम समुदाय ने फिर से पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद हिन्दू युवाओं के द्वारा भी प्रतिकार किया गया। मूर्ति विसर्जन के क्रम में दोहरे झड़प शुरू होने के बाद प्रशासन ने शनिवार शाम से आसपास के इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी कर दिया गया है।

    रौतहट के प्रमुख जिलाधिकारी हिरालाल रेग्मी ने कर्फ्यू आदेश जारी करते हुए तनावग्रस्त इलाके में भारी मात्रा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी रेग्मी ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि अब तक झडप में कितने लोग घायल हुए हैं, उसका अंदाजा भी नहीं लग पा रहा है। तनावपूर्ण अवस्था को नियंत्रण में लेने के लिए ही कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को नियंत्रण में लेकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।