Category: दुनिया

  • शियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ज्योति याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

    शियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ज्योति याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

    तेहरान। ज्योति याराजी ने शनिवार को एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 60 मीटर बाधा दौड़ में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। याराजी ने फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से 8.12 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण हासिल किया।

    याराजी ने फाइनल में 8.12 का समय लेकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। याराजी अब 60 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड छह बार तोड़ चुकी हैं। ज्योति ने पिछले साल 8.20 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और अब तक इसे चार बार तोड़ चुकी हैं।

    इससे पहले, हरमिलन बैंस ने भी 1500 मीटर फाइनल में 4:29.55 के समय के साथ फिनिश लाइन पार करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

    भारत ने पिछले साल पहले ही बेहतर प्रदर्शन किया है, जब केवल ज्योति याराजी स्वर्ण पदक लेकर लौटीं, पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते।

    मैदानी स्पर्धाओं में शैली सिंह और नयना जेम्स ने लंबी कूद के फाइनल में अपना कौशल दिखाया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पांचवां और छठा स्थान हासिल किया।

  • ‘इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा’

    ‘इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा’

    लंदन,। संगीन आरोपों में से कुछ में सजायाफ्ता और जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की साली मरियम रियाज वट्टू की 15 फरवरी को एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट सुर्खियों में है। मरियम ने दावा किया है कि पाकिस्तान में उनकी बड़ी बहन बुशरा खान की जान को खतरा है। उसे बानी गाला में नजरबंद कर दिया गया है।

    इस पोस्ट के बाद जिओ न्यूज चैनल ने मरियम से बातचीत के कुछ अंश प्रसारित किए हैं। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को अदालत एक मामले में 14 साल जेल की सजा सुना चुकी है। मरियम ने जियो न्यूज से कहा है, “वह अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि जेल अधिकारियों ने बुशरा के साथ बुरा व्यवहार किया है।” उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक अदियाला बुशरा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। जिओ न्यूज के अनुसार, मरयिम एक शिक्षाविद् हैं और दुबई में रहती हैं।

    मरियम ने कहा कि उनकी बड़ी बहन की बेटी 10 दिन से अधिक समय बाद उनसे मिली और बताया कि बुशरा को छह दिन पहले “कुछ अजीब, बहुत तेज स्वाद वाला भोजन दिया गया, जिससे वह झुसस गई हैं। गला और पेट पूरी तरह से ऐसा हो गया है कि वह कुछ भी नहीं खा पा रही हैं, बहुत कमजोर हो गई हैं और उनकी हालत भी ठीक नहीं है। जिस पुलिसकर्मी ने उन्हें उस दिन खाना दिया था, उसका तबादला कर दिया गया है।”

    मरियम ने कहा कि उसकी जांच के लिए किसी भी डॉक्टर को समय पर नहीं बुलाया गया और देरी का मतलब है कि उसकी बहन को जो कुछ दिया गया था उसका असर कम हो जाएगा। एक्स पर पोस्ट में मरियम ने कहा कि बुशरा ने जब गिरफ्तारी के लिए खुद को प्रस्तुत किया तो वह बहुत स्वस्थ थीं। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप या अन्य कोई बीमारी नहीं है। “बहन को डर है कि उसे धीरे-धीरे बीमार कर दिया जाएगा और फिर यह घोषणा की जाएगी कि वह मर गई, क्योंकि वह बीमार और उदास थी।” मरियम ने पाकिस्तान की न्यायपालिका से अपील की है कि उनकी बहन के साथ जो हो रहा है, उस पर ध्यान दिया जाए।

  • खान यूनिस के अस्पताल में इजराइली छापेमारी में पांच मरीजों की मौत, ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से हुआ हादसा

    यरुशलम, 17 फरवरी (हि.स.)। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में गुरुवार को नासिर अस्पताल में इजराइली सैनिकों द्वारा किए हमले में ऑक्सीजन बंद होने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई। इजराइली सैनिकों ने हमास आतंकियों की आशंका में इस अस्पताल को घेरकर छापेमारी कर रहे थे। इजराइली बल को आशंका है कि हमास द्वारा अगवा किए बंधकों या उनके शव यहां रखे हो सकते हैं।

    शुक्रवार को दक्षिण इजराइल में एक हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इजराइली पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमलावर को सशस्त्र नागरिकों ने मार गिराया।

    गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नासिर अस्पताल में छापा गुरुवार को तब मारा गया जब इजराइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल को लगभग एक सप्ताह तक घेर कर रखा था। इसमें कर्मचारी, मरीज और अन्य लोग भीषण गोलीबारी के बीच भोजन और पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संघर्ष कर रहे थे।

    गाजा के अधिकारियों ने कहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान गाजा में 112 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक गाजा में इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,775 हो गई है। वहीं, इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से कुछ पर आरोप है कि वे सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल थे।

    इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए विश्वसनीय और कारगर योजना के बिना दक्षिणी गाजा के शहर रफाह में सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के खिलाफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फिर से आगाह किया। हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने फलस्तीनियों के साथ इजराइल के संघर्ष के दीर्घकालिक समाधान पर ‘अंतरराष्ट्रीय आदेशों’ को शुक्रवार को अस्वीकार करने का संकल्प लिया है।

  • जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिकी और ब्रिटिश समकक्ष से मिले, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई बातचीत

    म्यूनिख, । जर्मनी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन सहित प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग और प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर हुई।

    जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्लिंकन के साथ बैठक प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर केंद्रित थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में जारी प्रगति की समीक्षा की गई। समझा जाता है कि दोनों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इससे पहले विदेश मंत्री ब्रिटिश समकक्ष कैमरन के साथ भी बैठक की। वह पेरू और बुल्गारिया के मंत्रियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि कैमरन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई। मंत्री ने गुजरात में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फान्टेल्स के साथ थी।

    जयशंकर ने पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज-ओलेचिया के साथ संयुक्त राष्ट्र सुधार और आर्थिक सहयोग के बारे में बात की और बुल्गारिया की उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों की मंत्री मारिया गेब्रियल के साथ बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

    उन्होंने गेब्रियल के साथ यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयास में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के वन वर्ल्ड वन ग्रिड के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भारत द्वारा शुरू किए गए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के बुल्गारिया के फैसले का स्वागत किया।

  • विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    बुसान। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के प्रारंभिक दौर ग्रुप 1 में अपने शुरुआती मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चीन से 2-3 से हार गई। विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में, प्रत्येक टाई में अधिकतम पाँच एकल मैच होते हैं। तीन मैच जीतने वाली पहली टीम टाई जीतती है।

    पिछले साल एशियाई खेलों में युगल में कांस्य पदक जीतने वाली अयहिका मुखर्जी ने विश्व नंबर 1 और टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता सुन यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर भारत को जोरदार शुरुआत दी। ।

    विश्व में 36वें नंबर की भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु से 1-3 (3-11, 8-11, 15-13, 7-11) से हार गईं और चीन ने 1-1 से बराबरी कर ली।

    तीसरे मुकाबले में, श्रीजा अकुला ने भारत के लिए फिर से बढ़त हासिल कर ली और उन्होंने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिडी को 3-0 (11-7, 11-9, 13-11) से हराया।

    हालाँकि, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, चीन ने अंतिम दो मैच जीतकर टाई अपने नाम कर ली। सुन यिंग्शा ने मनिका पर चार गेमों में 3-1 (11-3, 11-6, 11-13, 11-9) की कठिन जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर वांग मन्यु ने अयहिका को 3-0 (11-9, 13-11, 11-6) से हराकर चीन को 3-2 से जीत दिला दी।

    भारतीय महिलाएं अपना अगला मैच रविवार को हंगरी के खिलाफ खेलेंगी।

    विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में दोनों स्पर्धाओं में से प्रत्येक में आठ पेरिस 2024 ओलंपिक टीम कोटा तक की पेशकश की गई है। ये उन देशों के पास जाएंगे जो बुसान में क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं और पहले टीम कोटा नहीं जीत पाए हैं। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन शरथ कमल की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम शनिवार को चिली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

    भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों को अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा प्राप्त नहीं हुआ है।

  • अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में क्वाड विधेयक पारित

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में क्वाड विधेयक पारित

    वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने क्वाड विधेयक पारित कर दिया। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन को एक ‘क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह’ स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह विधेयक 39 के मुकाबले 379 वोट से पारित हुआ।

    हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेम्स की विज्ञप्ति में ‘मजबूत अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया-भारत-जापान सहयोग’ या चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) विधेयक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने की बात कही गई है। विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वह विधेयक के अधिनियमित होने के 180 दिन के भीतर क्वाड के साथ कामकाज और सहयोग बढ़ाने की रणनीति कांग्रेस को प्रस्तुत करे। साथ ही इसके अधिनियमन के 60 दिन के भीतर क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह के गठन के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ बातचीत करे।

    सी.एसपीएएन की रिपोर्ट के अनुसार कार्य समूह में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अमेरिकी समूह की भी स्थापना होगी। इसमें कांग्रेस के अधिकतम 24 सदस्य होंगे। यह वार्षिक बैठकों और समूह नेतृत्व के लिए दिशा-निर्देश तय करेगा। पारित विधेयक के अनुसार समूह को कांग्रेस की विदेश मामलों की समितियों को एक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सांसदों ने विधेयक के विरोध में मतदान किया। उनमें से एक मिनियापोलिस से महिला सांसद इल्हान उमर हैं।

    संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स ने इस विधेयक को पेश किया। इस विधेयक में यह भी कहा गया है कि विदेश मंत्रालय को क्वाड के साथ कामकाज और सहयोग को मजबूत करने की रणनीति के बारे में भी कांग्रेस को जानकारी देनी होगी। सांसद मीक्स प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं। मीक्स ने कहा कि अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चतुष्पक्षीय सुरक्षा वार्ता एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने और क्षेत्र में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए क्वाड पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

  • सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने सदन के सदस्य सुकांत मजूमदार के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पश्चिम बंगाल के डीजीपी, बशीरहाट के एसपी और अतिरिक्त एसपी को नोटिस जारी कर समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

    लोकसभा सूत्रों के मुताबिक डीजीपी राजीव कुमार, एसपी हुसैन मेहदी रेहमान और अतिरिक्त एसपी पार्थ घोष को नोटिस जारी कर सोमवार को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यहां उनसे मजूमदार के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार, जोर-जबरदस्ती और जीवन को खतरे वाली चोटों के संबंध में मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में बुधवार को पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की हालात गंभीर है। वे आईसीयू में हैं।

    गृह मंत्रालय से भी विशेषाधिकार समिति ने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि यह अधिकारी उनके समक्ष पेश हों।

  • अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर अकारण गोलीबारी के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कराया विरोध दर्ज

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर अकारण गोलीबारी के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कराया विरोध दर्ज

    जम्मू, । बीएसएफ ने बीते बुधवार को आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर अकारण गोलीबारी के लिए गुरुवार को पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को सुचेतगढ़ में सीमा चौकी ऑक्ट्रोई पर दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक फ्लैग मीटिंग हुई।

    अधिकारियों ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई और दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत हुए।

    उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर के मकवाल में बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसके बाद भारतीय पक्ष की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी। यह गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली थी। इस गोलीबारी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

  • गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमास आतंकियों के होने की आशंका पर किया हमला

    -हमास का दावा, हमले में हुई एक मरीज की मौत

    यरुशलम, । इजराइल ने हमास आतंकियों की तलाश में गुरुवार को गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर छापेमारी की है। इजराइली बल ने दावा किया कि खान यूनिस के इस अस्पताल में हमास आतंकी शरण लेने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। यहां बंधकों और उनके शव को छिपाने की भी आशंका है।

    इंटरनेट पर पोस्ट एक वीडियो में वहां गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है, घुप अंधेरे में वहां धूल और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। खान यूनिस शहर में नासिर अस्पताल हफ्तों से चल रही लड़ाई के कारण काफी हद तक कट गया है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हमारी ने नासिर अस्पताल पर की गई छापेमारी को लेकर बताया कि यह पुख्ता सूचनाओं के आधार पर सटीक और सीमित था। इजराइल ने हमास पर अपने लड़ाकों को बचाने के लिए अस्पतालों और अन्य नागरिक संरचनाओं का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

    वहीं, हमास के प्रवक्ता ने इजराइल के दावे को झूठ बताया और कहा, इजराइल ने अस्पताल में शरण लिए हुए मेडिकल स्टाफ के परिवार के लगभग 2,000 लोगों को जबरदस्ती बाहर कर दिया। इनमें से कुछ को मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में जाने को मजबूर कर दिया गया। शरण लिए हजारों विस्थापित फलस्तीनियों ने बुधवार को तब पलायन करना शुरू कर दिया जब इजराइल ने कहा कि उसने उनके भागने के लिए एक गलियारा खोल दिया है।

    गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अक्टूबर से जारी गाजा में इजराइली हमले में 28,663 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से अधिकतर नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि इजराइल ने नासिर अस्पताल को घेर लिया और हजारों लोगों को विस्थापित होने को मजबूर किया। ज्ञात रहे कि रफाह के अपार्टमेंटों के पास भीषण गोलाबारी से बचने के लिए बहुत से लोग अस्पतालों में शरण लिए हुए हैं।

    अस्पताल के सर्जन डॉ खालिद अलसेर ने बताया कि अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई और सात घायल हो गए। वहीं, यूएन सहायती एजेंसी के प्रमुख ने इजरायल द्वारा रफाह में शुरू की गई भीषण गोलाबारी को लेकर चिंता जताई है।

    लेबनान में दो इजराइली हवाई हमलों में नागरिकों की मौत की संख्या बढ़कर गुरुवार को 10 हो गई है। बुधवार रात हुए इसे सीमा पर हमलों की श्रृंखला में सबसे घातक बताया जा रहा है। लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने हमलों के लिए जिम्मेदार इजराइल पर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। कहा है कि इसके लिए इजराइल को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

    लेबनान के प्रोजेक्टाइल द्वारा एक इजराइली सैनिक की हत्या के कुछ ही घंटों बाद इजराइली बल ने नबातियेह शहर और दक्षिणी लेबनान के एक गांव में हमले किए थे।

  • अमेरिका यात्रा पर पहुंचे थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने समकक्ष संग उच्च स्तरीय वार्ता की

    वाशिंगटन,। अमेरिका यात्रा पर गए भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने वहां अपने समकक्ष जनरल रैंडी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए परस्पर प्रतिबद्धता बढ़ाने के तरीकों पर उच्चस्तरीय चर्चा की। जनरल पांडे 13 फरवरी से अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह भारत के किसी सैन्य प्रमुख की कई वर्षों बाद अमेरिकी यात्रा है।भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय महत्व के पहलुओं और वैश्विक शांति व सुरक्षा के प्रति आपसी प्रतिबद्धता को और बढ़ाना था।

    जनरल पांडे ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर फोर्ट मायर्स में पहुंचने पर अमेरिकी सेना के सलामी गारद का निरीक्षण किया और उसके बाद अर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री में ‘टोम्ब ऑफ अननॉन सोल्जर’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। आधिकारिक पोस्ट में कहा गया है कि इसके बाद उन्होंने अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रैंडी जॉर्ज और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘‘उच्च स्तरीय चर्चा’’ की।

    जनरल पांडे ने फोर्ट बेलवॉयर में आर्मी जियोस्पेशियल सेंटर का दौरा किया और फोर्ट मैकनायर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष के साथ बातचीत की। जनरल पांडे ने नेशनल गार्ड ब्यूरो (एनजीबी) के प्रमुख जनरल डेनियल होकनसन से भी मुलाकात की। उन्होंने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास का भी दौरा किया, उपराजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन से मुलाकात की तथा महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की।