Category: Election 2024

  • अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान समाप्त हुआ है लेकिन अब भी आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है। इस दौरान बगैर अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर जनसभा करने के जुर्म में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    मतदान समाप्त होने के बावजूद मतगणना होने तक सभी जनपद में धारा 144 के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी के द्वारा कोई भी जनसभा रैली अथवा भीड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं कर सकता। इसी मध्य 24 मई की अपराह्न लगभग 5 बजे अमेठी जिले के बाजार स्कूल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की ओर से मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के एकत्रित कर जनसभा का आयोजन किया गया था।

    स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और थाना बाजार शुकुल के पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा, मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खान, एराफ, सलमान अहमद के साथ रईस अहमद, वासिफ, इब्राहिम गुर्जर, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक उर्फ कलूट बाबू, दानबाबू, मेराज और बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  • हम भारत में नहीं लागू होने देंगे शरिया कानून : योगी

    हम भारत में नहीं लागू होने देंगे शरिया कानून : योगी

    —चंदौली में मुख्यमंत्री ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना,भाजपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ पांडेय को मत देने की अपील

    चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत करने वाले कांग्रेस को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कहते हैं कि सत्ता में आने पर पर्सनल लॉ लागू करेंगे यानी भारत के अंदर तालिबानी शासन लगाएंगे। उनकी सरकार बनीं तो कानून बदल देंगे। मुसलमानों को आरक्षण देंगे। पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति का आरक्षण काटकर देंगे। भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देगी। हम भारत के अंदर शरिया कानून लागू नहीं होने देंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में चंदौली सीट से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर काॅलेज में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। चुनावी जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को इंडी गठबंधन के नेताओं ने क्षति पहुंचाई है। धर्म के आधार पर आरक्षण देने के कारण ही देश का बंटवारा हुआ। कांग्रेस सपा की सरकार बनी तो इसी तरह का एक और और बंटवारा हो सकता है। इंडी गठबंधन जनता को गुमराह कर रहा है कि देश में एनडीए सरकार आएगी तो संविधान बदल देंगे, लेकिन जनता इनके झूठ को समझ गयी है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि मोदी सरकार ने ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बाबा साहब के पंच तीर्थ बनाए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में वोट की अपील की।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चंदौली विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज सबसे अधिक वॉटर वे का लाभ चंदौलीवासियों को ही मिल रहा है। वहीं विरासत का सम्मान भी हो रहा है। यहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बना स्मारक इसका जीता जागता उदाहरण है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही भगवान मारकंडेय धाम का सुंदरीकरण सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली में बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। यहां की सड़कें फोर लेन की बन रही हैं। फ्लाईओवर और पुल का जाल बिछाया जा रहा है। चंदौली कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में यहां सिंचाई के लिए किसानों को नई-नई सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ भी सबसे अधिक चंदौली को ही दिया गया है। श्रमिकों, गरीबों के अनाथ और निराश्रित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में हाईटेक टेक्नलॉजी से शिक्षा दी जा रही है।

    कांग्रेस और सपा काे वोट देकर आप पाप के भागीदार न बनें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में एक भी आतंकी वारदात नहीं हुई है। आज तो पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद- नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगा है। वहीं इंडी गठबंधन देश को दोबारा गर्त में धकेलना चाहता है। विरोधी दलों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रदेश में सरकार बनते ही आतंकवादियों का मुकदमा वापस लिया था। सपा आतंकवादी एवं नक्सलियों की पोषक हैं। ये अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देते हैं । और मैंने तो उनका राम नाम सत्य कर दिया। देश से आतंकवाद व नक्सलवाद समाप्त हो गया है।

    समाजवादी पार्टी को रामद्रोही करार कर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि व श्री संकट मोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें अखिलेश यादव ने वापस लिए थे। रामलला को 500 वर्ष बाद विराजमान कर दे, वही रामभक्त है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परम रामभक्त हैं। उनके नेतृत्व में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ। अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तीन चरणों में देश में लहर चल रही थी। वह अब मोदी की सुनामी बन चुकी है। लोगों के मन में एक ही नारा गूंज रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय के 10 वर्षों के कार्यकाल की पुस्तिका का भी विमोचन किया।

    सभा में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह आदि भी मौजूद रहे।

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लखनऊ,। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में शाम पांच बजे तक औसतन 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 59.53 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर पांच बजे तक सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 49.65 प्रतिशत, फूलपुर 46.80 प्रतिशत, इलाहाबाद 49.30 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 59.53 प्रतिशत, श्रावस्ती 50.71 प्रतिशत, डुमरियागंज 50.62 प्रतिशत, बस्ती 55.03 प्रतिशत, संत कबीरनगर 51.11 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 52.86 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, जौनपुर 52.65 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 52.10 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में जनता ने मतदान का बहिष्कार किया है। प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

    सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोता के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। ग्रामीण हाथों बैनर, पोस्टर लेकर गांव के बाहर खड़े हैं। इन बैनरों में लिखा है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’। इस बीच सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयासरत है।

    इसी तरह जनपद भदोही के सराय कंसराय में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि को पत्राचार किया गया लेकिन किसी ने भी इसे संज्ञान नहीं लिया है। अंडरपास न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। इसी वजह से ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया है।

  • लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज (शनिवार) सुबह सात बजे से मतदान हो रहे है। इस छठ चरण के चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हो गयी है। कई जगहों पर थोड़ी देर मतदान शुरू हुए हैं।

    छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही जनपद में वोट पड़ रहे हैं। अभी मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट नहीं आयी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मतदान शुरू होते ही होने लगी है।

    जिन जिलों में ईवीएम की शिकायते आयी है। उनमें फूलपुर लोकसभा की सोरांव विधानसभा में बूथ संख्या 193, 194,बूथ संख्या 24, 25 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाए मिली। इसी तरह सुल्तानपुर लोकसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 35, 36 पर, भदोही लोकसभा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 43 पर, अंबेडकरनगर लोकसभा के अकबरपुर में बूथ संख्या 176 पर, प्रतापगढ़ लोकसभा के पट्टी में बूथ संख्या 69 पर, मछलीशहर लोकसभा की पिंडरा विधानसभा में बूथ संख्या 184 पर ईवीएम ईवीएम खराब हुई हैं।

    इसके अलावा बस्ती लोकसभा के बस्ती सदर में बूथ संख्या 303 पर, श्रावस्ती लोकसभा के भिनगा में बूथ संख्या 150 पर, इलाहाबाद लोकसभा के मेजा में बूथ संख्या 187, 329, 330 एवं 331 पर, जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर और आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली हैं।

    इसी तरह आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद में सुबह 7:25 बजे से मतदान शुरू हुआ। मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे।

    समाजवादी पार्टी ने मतदान वालें जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है। अयोग ने कहा कि मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है, जहां भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आयी है, वहां फौरन ठीक करवाकर मतदान शुरू कराया गया है। ईवीएम भी बदले गई हैं।

  • लोकसभा चुनावः छठे चरण में 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 36.88 प्रतिशत

    लोकसभा चुनावः छठे चरण में 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 36.88 प्रतिशत

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक देशभर में 25.76 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत जबकि ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान रहा।

    लोकसभा के साथ-साथ आज ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक राज्य में 21.32 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।

    चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 23.67 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, झारखंड में 27.80 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21.69 प्रतिशत, ओडिशा में 21.30 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 36.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

    इन 58 संसदीय सीटों में 49 सामान्य, 2 एसटी और 7 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्यवार उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 7 सीटों के लिए 162, ओडिशा की 6 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    वहीं ओडिशा विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों में 31 सामान्य, 5 एसटी और 6 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

    छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली, हरियाणा की सभी 10 सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों- तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर, झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर, बिहार की आठ सीटों वाल्मीकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान एवं महाराजगंज, जम्मू-कश्मीर की एक सीट अनंतनाग-राजौरी और ओडिशा की छह सीटों भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक और संबलपुर पर मतदान हो रहा है।

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसतन 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 41.59 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर पहले छह घंटों में एक बजे तक सुलतानपुर 38.42 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 36.01 प्रतिशत, फूलपुर 33.05 प्रतिशत, इलाहाबाद 34.06 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 41.59 प्रतिशत, श्रावस्ती 36.74 प्रतिशत, डुमरियागंज 37.64 प्रतिशत, बस्ती 40.07 प्रतिशत, संतकबीरनगर 36.99 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 38.12 प्रतिशत, आजमगढ़ 38.37 प्रतिशत, जौनपुर 37.41 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 37.36 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • मऊ मे 07 अभ्यर्थियों समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने किया है नामाँकन , कल नामाँकन पत्रों की होगी जाँच

    मऊ मे 07 अभ्यर्थियों समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने किया है नामाँकन , कल नामाँकन पत्रों की होगी जाँच

    नामांकन क्रय के दौरान कुल 35 नामांकन पत्रों की हुई थी बिक्री

    मऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु दिनांक 07 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल होने का कार्यक्रम बुद्धवार को संपन्न हुआ। नामांकन के अन्तिम दिन 07 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन विक्री एवं नामंकन दाखिल के दौरान कुल 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी, जिसमें 25 अभ्यर्थी राजनीतिक पार्टी से तथा 09 अभ्यर्थी निर्दलीय सम्मिलित हैं। इस प्रकार नामांकन प्रारंभ की तिथि से नामांकन के अंतिम तिथि तक कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

    निर्वाचन विभाग के अनुसार बाल कृष्ण चौहान बहुजन समाज पार्टी तीन सेट, राजीव कुमार राय समाजवादी पार्टी चार सेट, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन सेट, रामनरेश यादव जन राज्य पार्टी एक सेट, प्रेमचंद प्रगतिशील मानव समाज पार्टी दो सेट, विजय सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी तीन सेट, विनोद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक सेट, लीलावती मूल निवासी समाज पार्टी एक सेट, सुनील राजभर राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी एक सेट, ज्योतिर्मा पाठक अखिल भारतीय परिवार पार्टी एक सेट, याकूब अंसारी पीस पार्टी दो सेट, मदन मांग समाज पार्टी दो सेट, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी एक सेट, अवधेश कुमार चौहान जन क्रांति पार्टी एक सेट, प्रेमचंद बहुजन मुक्ति पार्टी दो सेट, रोली अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी दो सेट, वीरेंद्र नाथ राम राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी एक सेट, सतीश चंद्र समझदार पार्टी एक सेट, हसरतुल्लाह लोक जन समाज पार्टी एक सेट, ईश्वर दयाल सिंह भारतीय सबका दल एक सेट, पंकज मौर्या राष्ट्रीय उदय पार्टी तीन सेट, राम बचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी एक सेट, संतोष जय गोविंद सिंह नागरिक विकास पार्टी एक सेट, ईस्माइल अंसारी आवामी पिछड़ा पार्टी एक सेट एवं गोपाल सिंह आजाद अधिकार पार्टी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।


    इसके अलावा 09 निर्दलीय अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जिसका विवरण निम्न प्रकार है पवन कुमार चौहान निर्दल दो सेट, राजेंद्र राम निर्दल चार सेट, चंदन चौहान निर्दल एक सेट, राजेंद्र कुमार अग्रवाल निर्दल दो सेट, बद्रीनाथ निर्दल तीन सेट, सौदागर अली निर्दल एक सेट, प्रगेश कुमार निर्दल एक सेट, उज्जवल मिश्र निर्दल एक सेट एवं राजीव कुमार सिंह निर्दल ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

  • 2014 से अबतक के विकास की रफ्तार का युवा करें आकलन: वीडी राम

    2014 से अबतक के विकास की रफ्तार का युवा करें आकलन: वीडी राम

    पलामू,। भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू द्वारा मेदिनीनगर के रेडमा के बीएनटी कंपलेक्स में शुक्रवार को युवा चौपाल लगाया गया। इसमें भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील पासवान शामिल होकर युवाओं से कई विषयों पर चर्चा की।

    मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने कहा कि युवा मोर्चा देश भर में युवा चौपाल के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं के बीच जाकर भाजपा की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए युवा पीढ़ी से देश हित में मतदान करने एवं देश के विकास में सहभागी बनने के लिए आह्वान कर रहा है।

    सांसद सह प्रत्याशी श्री राम ने कहा कि देश की वर्तमान युवा पीढ़ी को आज यह आकलन करने की जरूरत है कि 2014 के पहले देश में क्या था एवं विकास की क्या रफ्तार रही थी? जब से केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार आई है। देश चहुंओर विकास की ओर अग्रसर हो गया है। यही कारण है कि देश ने फिर से एक बार प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनने का मन बना लिया है।

    विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि राज्य में भी हताशा और निराशा घर कर चुकी है। राज्य सरकार की हर गलत नीतियों का युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहा है और आगामी विधानसभा के चुनाव में इस निकम्मी और नाकारा युवा विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम युवा मोर्चा ही करेगी।

    जिला अध्यक्ष अमित तिवारी में बताया कि 2014 में बीडी राम जी के सांसद बनने के बाद और केंद्र में मोदी सरकार के आने से पहले जो पलामू अति पिछड़ा जिला एवं अभावग्रस्त की श्रेणी में था, वही पलामू आज विकास की ओर चल पड़ा है। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि जिस तरह से 2014 के पहले कि कांग्रेस सरकार से देश की जनता हताश और निराश हो चुकी थी और मोदी के कार्यकाल में हुए कार्यों को देखकर आज देश आशा भरी नजरों के साथ साथ फिर से भाजपा के साथ चलने को तैयार है।

    किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पहले की सरकार जहां केवल गरीब, वंचित एवं किसानों की बातें केवल किया करती थी, वहीं वर्तमान की मोदी सरकार सिर्फ बातें नहीं करती हैं, बल्कि देश के एक-एक परिवार की चिंता करते हुए उनकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है।

  • परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    लखीमपुर खीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। सपा मुखिया के परिवार की पांचों सीटों पर हार सुनिश्चित है।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खीरी सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में गोला में आयोजित जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। देश में एक ही स्वर गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग कह रहे हैं कि राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ है। चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दो चीजें साफ हो गई हैं। एक तरफ भारत के विकास, गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ देने वाले रामभक्त हैं। दूसरी तरफ भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने वाले, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले रामद्रोही हैं।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा देश को बांटने की साजिश रच रही हैं। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकाल में जहां देश की सीमाएं असुरक्षित थीं, आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर थे वहीं दूसरी तरफ सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी और आतंकियों के केस वापस लेती थी। मगर इस बार पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। मुख्यमंत्री ने बाबा गोला गोकर्णनाथ की पावन धरा को नमन करते हुए महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या नई अयोध्या बन गई है। काशी विश्वनाथ धाम जगमगा रहा है। ऐसे ही छोटी काशी को भी हम लोग उसी सुंदरीकरण के साथ जोड़ने का काम करने जा रहे हैं। फोरलेन के साथ यहां सुंदर गलियारा होगा। एक-एक व्यापारी को बसाने का काम होगा, किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। यह केवल रामभक्त ही कर पाएंगे रामद्रोही नहीं कर पाएंगे। रामद्रोही सपा सरकार के समय दंगा, कर्फ्यू होता था, व्यापारी और बेटी असुरक्षित थीं। कांग्रेस के समय में देश में घुसपैठ होती थी। आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोल रहा था, विकास का कार्य ठप था। गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में बंदरबांट होता था। आज तो 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा अध्यक्ष ने कोई संवेदना जाहिर नहीं की, जबकि एक माफिया मरा तो उसके घर फातिहा पढ़ने चले गये। उन्होंने कहा कि सपा के पास गरीबों के कल्याण के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। माफिया को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश को अराजकता की भट्ठी में झोकने का कार्य करते रहे है। आज देश में जो परिवर्तन दिख रहा है, उसके महानायक मोदी हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत कहता है कि हम किसी से भिड़ेंगे नहीं, मगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है और भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट।

    इस अवसर पर मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी वसुधैव मौर्य, विधायकगण अमन गिरी, रोमी साहनी, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, शशांक वर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।