Category: Election 2024

  • लोस चुनाव-2024 : मुद्रण सामग्री पर लिखें मुद्रक, प्रकाशक का नाम व पता : दीपक मीणा

    लोस चुनाव-2024 : मुद्रण सामग्री पर लिखें मुद्रक, प्रकाशक का नाम व पता : दीपक मीणा

    मेरठ,। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसी भी चुनावी पंफलेट, पोस्टर या मुद्रण सामग्री पर मुद्रक, प्रकाशक के नाम व पते का उल्लेख किया जाए। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

    विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुद्रणालयों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी निर्वाचन पंफलेट, पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशक के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये। कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित पम्पलेट, पोस्टर जब तक मुद्रित नहीं करेगा, जब तक कि प्रकाशक के पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तित्व रूप से जानते हो द्वारा सत्यापित न हो।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनावी पंफलेट, पोस्टर आदि के संबंध में प्रिंटिंग के तीन दिन के अंदर प्रिंटर द्वारा इस प्रकार की सूचना अलग से दी जाए। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सभी समाचार पत्रों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबिल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क और जनसंचार के अन्य माध्यमो जैसे बल्क ई-पेपर, वेबसाईट आदि देखेगा और उम्मीदवारों और पार्टियों से संबंधित विज्ञापनों, संदेशों का रिकार्ड देखेगा।

    उन्होंने कहा कि कोई भी विज्ञापन समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा पेड न्यूज के रूप में ना चलाया जाए। कानूनी रूप से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाए। प्रेस की यह डयूटी होगी कि निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित करते समय अखबार किसी भी ढंग से अस्वस्थ निर्वाचन अभियान में भाग न लें तथा किसी भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार से संबंधित घटना को बढा-चढाकर प्रकाशित न करें। निर्वाचन अभियान के दौरान धार्मिक, जातिसूचक वाक्य पूर्णतः प्रतिबंध है। प्रेस ऐसे समाचार प्रकाशित न करें जिससे धार्मिक समुदाय, लिंग, भाषा और जाति के बीच शत्रुता/वैमनस्यता फैले।

    उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के व्यक्तिगत चरित्र, आचरण के संबंध में कुछ भी प्रकाशित न करें। किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रेस किसी भी प्रकार कोई लाभ न लें। उम्मीदवार, पार्टी सोशल मीडिया पर विज्ञापन के व्यय सहित प्रचार के सभी व्यय को, व्यय के सही लेखे का अनुरक्षण करने के लिए और व्यय की विवरणी प्रस्तुत करने, दोनो ही के लिए शामिल करेगा। उम्मीदवार द्वारा सोशल मीडिया वेबसाईटों सहित इंटरनेट आधारित कोई भी मीडिया, वेबसाइटों के लिए कोई भी राजनैतिक विज्ञापन एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराये बिना रिलीज नहीं करेंगा।

    प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस, मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन हेतु विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए उम्मीदवार को एमसीएमसी टीम को प्रकाशन की तिथि से दो दिन पूर्व आवेदन करना होगा। निर्वाचन से संबंधित अपुष्ट व भ्रामक खबरों को चलाने से बचें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने की बैठक, रोड मैप तैयार

    निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने की बैठक, रोड मैप तैयार

    रांची,। डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशकों एवं वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

    डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर एक बैठक की गई। हमने उन बिंदुओं पर चर्चा की, जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। बिहार और पश्चिम बंगाल और हमने आपसी सहयोग और आगे क्या होगा, इसके लिए रोडमैप बनाया।

    डीजीपी ने कहा कि उन बिंदुओं पर विमर्श किया गया, जो लोकसभा चुनावों को प्रभावित कर सकते है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोड मैप बनाया गया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई । इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि के हर पहलू पर विचार विमर्श किया गया। नक्सली, अपराधी, वारंटी, चेकनाका पर सुरक्षा सहित बॉर्डर पर सख्ती को लेकर मंथन किया गया। सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर इलाके में कड़ी नजर रखने पर जोर दिया गया, ताकि चुनाव के दौरान अवांछित तत्व गड़बड़ी नहीं कर सकें। इनसे सख्ती से निबटा जा सके।

    डीजीपी ने कहा कि बैठक में स- समय सूचना के आदान-प्रदान , सीमावर्ती इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर प्रभावी कार्रवाई करने पर रणनीति बनाई गई है। साथ ही

    सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट नाका को और अधिक सक्रिय करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा सभी स्तर पर लगातार समन्वय बैठक करने, सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय अपराधी, हिस्ट्रीशीटर की सूची को एक दूसरे के बीच साझा करने पर भी सहमति बनी।

  • चुनाव आयोग ने दिए छह राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने दिए छह राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश

    नई दिल्ली,। चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

    सू्त्रों के अनुसार इसके अलावा बृहन् मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी पद से हटाया गया है। इसी तरह

    मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवों को भी पद से हटाया गया है।

    आयोग का मानना है कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाल रहे थे। इसके चलते चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनसे अपेक्षित आवश्यक निष्पक्षता और तटस्थता खासकर कानून और व्यवस्था, बल तैनाती से संबंधित मामलों में समझौता हो सकता है।

  • बिहार में राजग गठबंधन में सीटों का बंटवारा, आठ सांसदों का पत्ता साफ

    बिहार में राजग गठबंधन में सीटों का बंटवारा, आठ सांसदों का पत्ता साफ

    पटना (बिहार)। राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में 17 सीट भाजपा, 16 सीट जदयू, पांच सीट रामविलास लोजपा, एक सीट उपेंद्र कुशवाहा और एक मांझी को दी गई है। इस सीट बंटवारे के साथ ही वर्तमान में लोकसभा के आठ सांसदों का टिकट कट गया है।

    सीट बंटवारे में तय फार्मूले के मुताबिक जदयू ने दो सीटिंग सीट छोड़ी है। जदयू के कब्जे वाली दो सीटों गया और काराकाट को उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को दे दिया गया है। गया से जदयू के विजय कुमार मांझी सांसद है। वहीं, काराकाट में जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं। दोनों की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम पार्टी को दे दी गयी है। अब काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और गया से हम पार्टी के जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे यानि विजय कुमार मांझी और महाबली सिंह उम्मीदवारों के नाम के एलान से पहले ही बेटिकट हो गये हैं।

    उधर, भाजपा ने भी एक सीट छोड़ दी है। भाजपा ने शिवहर सीट जदयू को सौंप दिया है। इस सीट से भाजपा की रमा देवी सांसद हैं। जदयू इस सीट से लवली आनंद को लड़ाने जा रही है। जाहिर है रमा देवी का पत्ता साफ हो गया है। सबसे बुरी स्थिति पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की हुई है। उन्हें एनडीए गठबंधन से बाहर कर दिया गया है।

    हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से प्रिंस राज, खगड़िया से महबूब अली कैसर, नवादा से चंदन सिंह और वैशाली से वीणा देवी एनडीए के टिकट से बेदखल हो गये हैं। वैसे ये पांचों सांसद चुनाव लड़ने के लिए लगातार जुगत लगा रहे हैं। वीणा देवी और महबूब अली कैसर चिराग पासवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं जबकि पशुपति पारस और प्रिंस राज राजद के संपर्क में हैं।

    चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं की बैठक में ऐलान कर दिया है कि उन्हें धोखा देने वाले पांचों सांसदों को किसी सूरत में टिकट नहीं दिया जायेगा। राजद भी पशुपति पारस और प्रिंस राज में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। पारस गुट के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं और बाहुबली सूरजभान के भाई हैं। नवादा सीट भाजपा ने अपने पास रख ली है। भाजपा वहां से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को चुनाव लड़ाना चाहती है। जाहिर है फिर चंदन सिंह की एनडीए में कोई गुंजाइश नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि ऐसे आठ सांसद हैं, जिनकी इस बार संसद सदस्यता जाती दिख रही है। ये स्थिति तब है जब किसी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। भाजपा के कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कटने की चर्चा आम है। ऐसे में ये संख्या और बढ़ सकती है।

  • पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ

    पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ

    पूर्णिया,। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ। पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव सहित दो लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह केस कसबा के अंचल अधिकारी रीता कुमारी द्वारा कसबा थाना में दर्ज कराई गई है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव तथा कसबा के रहने वाले पप्पू चौरसिया के विरुद्ध यह केस दर्ज कराया गया है।

    पूर्णिया एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद 17 मार्च को बिना किसी परमिशन के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कसबा कॉलेज के बगल में पप्पू चौरसिया के घर पर जनसभा आयोजित किया था। इस जनसभा में लगभग 500 लोग शामिल हुए थे। उनके द्वारा इस सभा के दौरान यह भी कहा गया कि आपको अगर 1000/500 की जरूरत पड़े तो किसी से लेने की आवश्यकता नहीं है। आपका बेटा पप्पू यादव यह पैसा देने के लिए तैयार है।

  • लोस-2024 : राजनैतिक दलों को पढ़ाया आदर्श आचरण का पाठ

    लोस-2024 : राजनैतिक दलों को पढ़ाया आदर्श आचरण का पाठ

    मीरजापुर,। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निपष्क्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सभी राजनैतिक दलों, सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता के नियमावली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की शुचिता को बनाये रखने और चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सभी लोग अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों व आदर्श आचार संहिता पालन सुनिश्चित करें।

    उन्होंने जनपद में चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सात मई को निर्वाचन की अधिसूचना तथा 14 को निर्देशन व 15 को नाम निर्देशनों की संवीक्षा तथा नाम वापसी के लिए 17 मई निर्धारित की गई हैं। जनपद में एक जून को मतदान तथा चार जून को मतगणना सम्पन्न की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन किया जाए। जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के प्रति कटिबद्ध है और किसी भी स्तर पर उल्लंघन करने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक बैंठकों और जुलूसों में लाउडस्पीकर का कोई उपयोग नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक उद्घोषण प्रणाली, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग रात्रि 10 से प्रातः छह बजे मध्य नहीं किया जाएगा।

    नगदी की लेन-देने से बचे

    आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों अथवा प्रत्याशियों की ओर से क्या किया जाना, क्या नहीं किया जाना है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए राजनैतिक दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अथवा प्रत्याशी नगदी की लेन-देने से बचे। राजनैतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के निजी जीवन से सम्बन्धित किसी भी ऐसे पहलू, जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़ा न हो, की आलोचना न की जाए, चुनाव के दौरान अन्य राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना के केवल उनकी नीतियो, कार्यक्रमाें, पिछले रिकार्ड और कार्याें तक ही सीमित होनी चाहिए।

    ई-सुविधा पोर्टल से ली जा सकेगी अनुमति

    किसी जुलूस के लिए बैठक, जनसभा आदि के लिए ई-सुविधा पोर्टल से समक्ष रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा तथा जुलूस के आरम्भ, समाप्ति एवं मार्ग का निर्धारण कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से पूर्व से अनुमति प्राप्त करनी होगी।

  • स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ११५ सेक्टर मे बटा मऊ, २५ अंतर जनपदीय बनाये गये बैरियर

    स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ११५ सेक्टर मे बटा मऊ, २५ अंतर जनपदीय बनाये गये बैरियर


    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय- एडवोकेट हाई कोर्ट )


    मऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा इलामारन तैयारियों की लगातार समीक्षा करते हुए अंतिम रूप देने मे लगे हुए है। सोमवार को मीडिया से बातचीत मे उन्होने जनपद को सेक्टर मे बाँटने और क्रिटिकल मतदान केंद्रो का खुलासा किया है।


    पुलिस अधीक्षक डा इलामारन द्वारा लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने मे लगातार विभागीय तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

    सोमवार को मीडिया से बातचीत मे उन्होने जनपद को कुल ११५ सेक्टर मे बाँटने और २०३ क्रिटिकल मतदान केंद्रो का खुलासा करते हुए कहा कि अभी यह फाइनल नही है।

    एरिया डायमेंशन के लिए उन्होने जनपद मे अभी तक दो कंपनी के आगमन की सूचना को सर्वजनिक करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अंतर्जनपदीय सीमाओं पर कुल कुल २५ बैरियर और ४२ पीकेट सेंटर को बनाये गये है। उन्होंने कहा कि सभी बैरियर सीसी टीवी कैमरे से कवर रहेंगे।

  • उप्र: में बसपा को झटका, लालगंज सांसद संगीता आजाद भाजपा में शामिल

    उप्र: में बसपा को झटका, लालगंज सांसद संगीता आजाद भाजपा में शामिल

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आजमगढ़ जनपद से सटी लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद सोमवार को बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने नई दिल्ली स्थित भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में संगीता आजाद को भाजपा में शामिल कराया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा आजाद ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा परिवार में सांसद संगीता आजाद का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं से विकसित भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि हमारी विचारधारा व पार्टी से जुड़कर अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करने में सहभागी बनें और सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के मार्ग पर मिलकर आगे बढ़ें।

  • -लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इलैक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया में आचार संहिता के अनुपालन हेतु दिशा—निर्देश जारी

    -लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इलैक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया में आचार संहिता के अनुपालन हेतु दिशा—निर्देश जारी

    जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने की मीडिया व प्रिंटिंग प्रेस के साथ की बैठक

    गाजियाबाद, 18मार्च (हि.स.)। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया व रविवार को प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों/प्रबंधकों/संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

    बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों में पढ़कर बताया कि प्रेस का यह कर्तव्य होगा कि वह चुनावों और उम्मीदवारों के बारे में वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट दें। समाचार पत्रों से यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे, चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार/पार्टी या घटना के बारे में दिगभ्रमित चुनाव अभियान, अतिश्योक्तिपूर्ण रिपोर्ट न दें। सामान्य तौर पर, दो या तीन करीबी उम्मीदवार सभी मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हैं।

    वास्तविक अभियान पर रिपोर्टिंग करते समय, एक समाचार पत्र उम्मीदवार द्वारा उठाए गए किसी भी महत्वपूर्ण बिंदु को बिना छोड़े उम्मीदवार के प्रतिद्वंद्वी पर टीका टिप्पणी नहीं कर सकता है। चुनाव नियमों के तहत सांप्रदायिक या जाति के आधार पर चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसलिए, प्रेस को उन रिपोर्टों से बचना चाहिए, जो धर्म, जाति, सम्प्रदाय, समुदाय या भाषा के आधार पर लोगों के बीच शत्रुता या घृणा की भावनाओं को बढ़ावा देती हैं। किसी भी तरह से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य मीडिया द्वारा किसी भी जनमत सर्वेक्षण या एक्जिट पोल के परिणाम को प्रकाशित, प्रचारित या प्रसारित नहीं किया जाएगा। इसके सहित अन्य दिशा निर्देशों के पत्रों को जारी किया। इसके साथ प्रिंटिंग प्रेस वालों को बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवायेगा, जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न हो।

    सभी होर्डिंग, विज्ञापन इत्यादि संबंधित प्राधिकारियों द्वारा तुरन्त हटा दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्ति, अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर सरकारी राजकोष के खर्चें पर कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सभी मीडिया बंधुओं/ प्रिंटिंग प्रेस वालों को भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा भेजी गयी दिशा—निर्देशों की सूची उपलब्ध कराई गयी।

  • निर्वाचन अधिकारी ने किया टीमों का गठन, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर

    निर्वाचन अधिकारी ने किया टीमों का गठन, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर

    मीरजापुर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का गठन किया गया। साथ ही व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेंटर भी बनाया गया है।

    मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, लेखाकार राजपाल सिंहएवं वीरेंद्र कुमार दुबे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। सहायक व्यय प्रेक्षक लेखाधिकारी सच्चिदानंद त्रिपाठी और लेखा टीम प्रभारी का लेखाधिकारी की जिम्मेदारी बीएसए अमित कुमार को सौंपी गई है। इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार को सौंपा गया है।

    इनके सहायक नोडल अधिकारी एलडीएम अभिषेक कुमार, आयकर अधिकारी सर्चिल कुमार, कार्य अधिकारी एएमए अमित कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत और सहायक आयुक्त सचल दल राज्यकर जयप्रकाश को दी गई है। वीडियो अवलोकन टीम में अवर अभियंता साधना वर्मा व काशीनाथ यादव रहेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। यह टीम व्यय उल्लंघन व आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों की निगरानी का कार्य करेंगी। नगद, शराब या अन्य वस्तु वितरण की शिकायत पर टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी।

    स्थायी निगरानी टीम चेक पोस्टों पर रखेगी नजर

    प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन एक या दो निगरानी टीमें होंगी। चेक पोस्ट की निगरानी के लिए प्रत्येक टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। टीम चेक पोस्ट बनाकर क्षेत्र में आने वाली नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि पर निगरानी रखेंगे। सभी प्रक्रिया वीडियोग्राफी की निगरानी में कराई जाएगी। उड़नदस्ता टीम तीन चक्रों में काम करेगा।