Category: मनोरंजन

  • दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने व्यक्त कीं अपनी भावनाएं

    पिछले साल यानी 2023 में शाहरुख खान ने एक के बाद एक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस के असली किंग हैं। ”पठान”, ”जवान” और ”डंकी” शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनीं। इनमें से एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ”जवान” ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने करीब 1100 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    इस अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए शाहरुख ने बेहद दमदार स्पीच देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी पुरस्कार समारोह में नयनतारा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। ”जवान” में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। खासकर बूढ़े शाहरुख के रोल की खूब चर्चा हुई थी। साउथ की ब्लॉकबस्टर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनोखा इतिहास रचा।

    पुरस्कार स्वीकार करते हुए शाहरुख ने कहा, ”कई सालों के बाद मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इस बीच मुझे लगा कि अब मुझे ये अवॉर्ड कभी नहीं मिलेगा। लेकिन मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं, मुझे अवार्ड्स पसंद हैं।”

    शाहरुख ने कहा कि इस मामले में मैं थोड़ा स्वार्थी और लालची हूं। मेरे काम को पसंद करने और मेरी कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए मैं हमेशा लोगों का आभारी रहूंगा।

    शाहरुख ने आगे कहा, ”एक बात जिसका जिक्र करना जरूरी है वो ये कि सिर्फ एक एक्टर का काम काफी नहीं है। कलाकृति तब और भी बेहतर हो जाती है जब उसके आस-पास की मंडली भी इसमें भाग लेती है। मुझे भी कई लोगों की मेहनत और मदद की बदौलत यह पुरस्कार मिला।”

    उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों से वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं भारतीय और गैर-भारतीय दोनों दर्शकों का इसी तरह मनोरंजन करता रहूंगा। इसके लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा।

  • नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे अरुण गोविल

    नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे अरुण गोविल

    नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्री राम का किरदार निभाएंगे, जबकि साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी मां सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ से घर-घर में मशहूर हुए अरुण गोविल की भी इस फिल्म में भी एंट्री हो गई है।

    हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन, राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे लेकिन अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अरुण गोविल की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसलिए चर्चा है कि राम बनकर घर-घर में पहुंचने वाले अरुण गोविल अब दशरथ की भूमिका में नजर आएंगे।

    लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साईं पल्लवी के साथ रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रकुल शूर्पणाखा के किरदार में नजर आएंगी। लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका में नजर आएंगी। चर्चा है कि इस फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे। साउथ एक्टर यश ‘रामायण’ में रावण के किरदार में नजर आएंगे।

    फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि रणबीर ने इसके लिए नॉनवेज और शराब छोड़ दिया। चर्चा है कि राम के किरदार के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग भी लेनी पड़ेगी। इस फिल्म की शूटिंग मार्च महीने से शुरू होगी।

  • ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर का कातिलाना लुक वायरल

    ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर का कातिलाना लुक वायरल

    रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर हर कोई उत्सुक है। एक बार फिर अजय देवगन बाजीराव सिंघम गैंगस्टर्स से हाथ मिलाने को तैयार है। इस फिल्म में इस बार दमदार स्टारकास्ट है और अजय देवगन मुख्य भूमिका में है। रोहित शेट्टी एक-एक कर के फिल्म के कलाकारों का परिचय करा रहे हैं। अब फिल्म से अर्जुन कपूर का कातिलाना लुक सबके सामने पेश किया है।

    ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर विलेन का किरदार निभाएंगे। रोहित शेट्टी ने अपना कातिलाना लुक सबके सामने ला दिया है। चेहरे पर खून और बढ़े हुए बालों के साथ अर्जुन कपूर भयानक अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा देखा जा सकता है कि उनका और रणवीर सिंह का आमना-सामना हुआ। दूसरी फोटो में वो सिम्बा यानी रणवीर सिंह के साथ आंखों में आंखें डालकर देख रहे हैं।

    रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन के शैतान की इन फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इंसान गलती करता है, और उसे उसकी सजा मिलती है लेकिन अब जो आएगा, वो शैतान है। पेश हैं सिंघम अगेन से अर्जुन कपूर का लुक।’ इस तरह उन्होंने अर्जुन कपूर के किरदार की पहली झलक पेश की।

    ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर जैसी दमदार स्टारकास्ट है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है।

  • रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 तारीख को गोवा में, तैयारियां शुरू

    रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 तारीख को गोवा में, तैयारियां शुरू

    बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इस वक्त अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और शादी की वजह से सुर्खियों में है। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। अब दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रकुल प्रीत का घर भी सजाया गया है।

    रकुल और जैकी बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा जोड़ी है। दोनों की शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जैकी भगनानी ने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुंबई में जैकी का घर आकर्षक रोशनी से सजा हुआ दिखता है। रकुल और जैकी दोनों के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है।

    रकुल और जैकी कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन पड़ोसी होने के बावजूद दोनों कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

  • भिनेता अरशद वारसी करेंगे दोबारा शादी

    भिनेता अरशद वारसी करेंगे दोबारा शादी

    अरशद वारसी को बॉलीवुड में कॉमेडी और सीरियस एक्टर के तौर पर जाना जाता है। अरशद अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। अरशद जल्द ही दोबारा शादी करने जा रहे हैं। अरशद अब किससे शादी कर रहे हैं? ये सवाल हर किसी के मन में है।

    अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया गोरेटी से दोबारा शादी करने जा रहे हैं। 14 फरवरी 1999 को अरशद ने एक चर्च में पारंपरिक तरीके से मारिया से शादी की थी। उनकी शादी को करीब 25 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कानूनी तौर पर शादी नहीं की है। इसलिए अरशद ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह पर दोबारा शादी करने का फैसला किया है। वह कोर्ट रजिस्टर में शादी करने जा रहे हैं।

    अरशद ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने इतने सालों बाद शादी करने के पीछे की वजह बताई है। अरशद ने कहा कि, ‘यह विचार हमारे मन में कई बार आया लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं था लेकिन हमें इसका एहसास तब हुआ जब हम संपत्ति और अन्य चीजों से संबंधित कागजी काम निपटा रहे थे। हम सिर्फ कानून के लिए ऐसा कर रहे हैं।’ अन्यथा, एक भागीदार के रूप में, यदि आप एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्ध हैं, तो अन्य चीजें मायने नहीं रखतीं।

    इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 25 साल पूरे हो रहे हैं। हमारी शादीशुदा जिंदगी सिर्फ खुशहाल नहीं बल्कि सफल शादीशुदा जिंदगी है। हमारे जीवन के ये 25 साल बहुत अलग थे। मारिया और मैं बहुत अलग हैं। शायद इसीलिए हम आज साथ हैं। मारिया बहुत भावुक हैं और मैं बहुत शांत हूं। वह पढ़ी-लिखी है और मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं।’ उसकी जिंदगी में बहुत कम लोग हैं और मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग जानते है। शायद इन्हीं और अन्य चीजों की वजह से हम आज साथ हैं।’ उसका पागलपन और मेरा शांत स्वभाव हमें एक साथ बांधता है।’

  • किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी…’ रिलीज

    किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी…’ रिलीज

    किरण राव की निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का ट्रेलर मजेदार है। इससे उत्सुकता बढ़ी है कि निर्देशक किरण राव इस बार अपने दर्शकों के लिए क्या लाई हैं। ”डाउटवा” गाने को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद फिल्म के नए ‘सजनी’ गाने का दर्शक खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ‘सजनी…’ कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना है, जिसमें रोमांस और प्यार की झलक देखने मिली है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है, जबकि दिव्यनिधि शर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं।’सजनी…’ गाना एक सुंदर मेलोडी है, जो आपके दिल को छू जाएगी। यह गाना ‘प्यार’ की मीनिंग को बहुत ही अच्छे तरीके से बयां करता है।

    जियो स्टूडियोज dh प्रस्तुति फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव की निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे की निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई के लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

  • रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में बिगबी की एंट्री, निभाएंगे दशरथ का किरदार ?

    रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में बिगबी की एंट्री, निभाएंगे दशरथ का किरदार ?

    नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए इस वक्त कास्टिंग जोर-शोर से चल रही है। फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय अभिनेताओं को लिया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अभिनेत्री साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। अब फिल्म ‘रामायण’ में महानायक अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है और वह दशरथ का किरदार निभाएंगे।

    इससे पहले भी अमिताभ को फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ रामा’ के लिए दशरथ का रोल ऑफर किया गया था। फिल्म ‘रामायण’ की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नजर आने वाले हैं। केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। कुंभकर्ण का किरदार बॉबी देओल निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी और विजय सेतुपति विभीषण की भूमिका निभाएंगे। फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे और यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की संभावना है।

  • एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता सेन की शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी दो बेटियां रेनी और अलीसा हैं। इन दोनों लड़कियों को सुष्मिता ने गोद लिया था। अलीसा तो अभी छोटी है, लेकिन रेने 24 साल की है। रेनी अपनी मां की तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इस बात का खुलासा खुद सुष्मिता ने किया है।

    हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, “रेनी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस बनेंगी। उसकी तैयारी चल रही है।” सुष्मिता ने अपनी बेटियों को अकेले बड़ा करने के बारे में कहा, “मेरी बेटियों को कभी भी पिता न होने की कमी महसूस नहीं होती। उन्हें पिता की जरूरत नहीं है। आप उन्हीं चीजों को मिस करते हैं जो आपके पास हैं। आप उस चीज़ को कैसे खो सकते हैं जो आपके पास कभी नहीं थी।”

    रेनी की बात करें तो उन्होंने 2021 में शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में काम किया था। रेने ने सुष्मिता की वेब सीरीज ‘ताली’ में महामृत्युंजय मंत्र को भी आवाज दी थी। रेनी और अलीसा के साथ सुष्मिता की बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है। सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ कई इवेंट्स में जाती हैं।

  • ‘फाइटर’ में देशभक्ति वाले डायलॉग्स पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का खुलासा

    ‘फाइटर’ में देशभक्ति वाले डायलॉग्स पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का खुलासा

    डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी लेकर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही कुछ सीन की वजह से ये फिल्म विवादों के भंवर में भी फंस गई। फिल्म में ऋतिक दीपिका, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    ‘फाइटर’ में हमें उसी तरह के डायलॉग का अनुभव होगा, जैसा हम देशभक्ति फिल्मों में देखते हैं। फिल्म के हीरो को अपने हर डायलॉग के जरिए देशभक्ति का डोज देते देख कई लोगों के रोंगटे भी खड़े हो गए। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

    मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, “मैं भले ही मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मैं एक कट्टर देशभक्त हूं। मैं भारत-चीन युद्ध पर आधारित“हकीकत’ जैसी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। जब मैंने ‘बॉर्डर’ के गाने सुने तो मैं रो पड़ा। ‘फाइटर’ में पैटी का संवाद मेरे अपने स्वभाव का चित्रण है। ये सभी डायलॉग मेरे हैं।”

    इस इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने मुकुल आनंद की ‘अग्निपथ’ और टीनू आनंद की ‘हम’ का उदाहरण देकर अपनी बात रखी। फिल्म के डायलॉग्स मेरे पसंदीदा हैं। मुझे अपनी फिल्मों में ऐसा करने का मौका कम ही मिलता है।” सिद्धार्थ ने इस फिल्म की काल्पनिक कहानी और हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन’ से इसकी तुलना पर भी टिप्पणी की।

  • पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत

    पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत

    मशहूर मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की असमय मौत से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। पूनम की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत को भी सदमा लगा है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

    शुक्रवार सुबह पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की खबर शेयर की गई। पूनम के मैनेजर ने भी इस खबर की पुष्टि की है। पूनम के निधन की खबर चारो तरफ फैल गई। इस खबर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “यह बहुत दुखद है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी कम उम्र की लड़की को कैंसर है। ओम शांति।”

    पूनम पांडे ने कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के सीजन 1 में हिस्सा लिया था। यहीं पर कंगना और उनकी मुलाकात हुई। इस शो में भी पूनम अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया था।