Category: Latest News

Your blog category

  • मऊ में डीएम और एसपी ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, शरारती तत्वों पर नजर


    सरफराज अहमद
    मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक डाक्टर इला मारन जी और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह के साथ भरी पुलिस बल ने नगर के संवेदन शील और मिश्रित आबादी वाले इलाके में भ्रमण किया । भ्रमण दौरान संदिग्धों को लेकर पुलिस सतर्क देखी गई।

    आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए डीएम और एसपी ने नगर में होलिका दहन स्थल और जुलूस मार्गो का भी निरीक्षण करते हुए खामियों के प्रति अधीनस्थ अफसरों को ताकीद किया । जिलाधिकारी एवं एसपी ने होली के पर्व पर लोगो को शुभकामनाएं देते हुए लोगो से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आवाह्न किया , एसपी ने कहा कि चहूं ओर भाईचारा बना रहे इसके लिए लोगो को एक दूसरे के साथ मिलकर , एक दूसरे के सुख दुख को बांट कर रहना चाहिए ।

    उन्होंने कहा कि कही पर कोई भी शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। होली के दिन इलाके में कही कोई शरारती तत्व सिर न उठा पाए इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है , संदिग्धों को लेकर पुलिस अपने स्तर से उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर नजर बनाए हुए है।

  • बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर सीज

    बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर सीज

    सरफराज अहमद

    जिलाधिकारी तथा सहायक आयुक्त औषधि, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ के आदेश के क्रम में दिनांक 23 अगस्त 2024 को अमिला बाजार, अमिला, मऊ स्थित विना नाम के मेडिकल स्टोर पर गठित संयुक्त टीम राघवेन्द्र सिंह औषधि निरीक्षक, श्रीमती सीमा वर्मा, औषधि निरीक्षक आजमगढ़, शिद्धेश्वर शुक्ला औषधि निरीक्षक बलिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी, सत्यराम यादव एवं विजय प्रकाश तथा थाना कोतवाली घोसी के पुलिस बल के साथ औचक छापेमारी की गयी। निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठान विना लाइसेंस पाया गया। मौके पर उपस्थित विक्रेता ने अपना नाम अमरदीप गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता तथा अपने को उक्त मेडिकल स्टोर का मालिक बताया। प्रतिष्ठान में भण्डारित सारी औषधियों को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जिसकी कीमत लगभग रू0 157000 है। मेडिकल स्टोर में ज्यादा औषधि होने के कारण कार्यवाही देर रात तक चलती रही। प्रतिष्ठान में भण्डारित औषधियों में से संदिग्ध पायी गयी 02 औषधि तथा 02 खाद्य पदार्थों का नमूना नियमानुसार संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय में किया जायेगा।

  • बेसमेंट में संचालित हों रहें रेस्टोरेंट और हॉस्पिटलो पर प्रशासन ने की छापेमारी

    मऊ। नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी मऊ ने स्वास्थ विभाग के अफसरों के साथ बेसमेंट में संचालित हों रहें रेस्टोरेंट और हॉस्पिटलो पर शुक्रवार को दूसरे राऊंड में कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में भी लिया।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर में चल रहें अबैध हॉस्पिटलो को लेकर नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में कार्यवाही का सिलसिला जारी है।

    शुक्रवार को कार्यवाही के दूसरे राउंड की कार्यवाही में नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी ने एक हॉस्पिटल और दो रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की। कार्यवाही की जद में आये ये तीनो सस्थान बेसमेंट में संचालित हों रहें थे।

    इस दौरान पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में भी लिया है। हिरासत में लिए गये तीनो लोगो के बारे में समाचार लिखे जाने तक कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है।

  • मऊ में एसपी इलामारन जी के हाथों पदक ले गौरवान्वित हुए कौशल में प्रवीण प्रमोद कुमार सिंह

    मऊ में एसपी इलामारन जी के हाथों पदक ले गौरवान्वित हुए कौशल में प्रवीण प्रमोद कुमार सिंह


    मऊ । कौशल में प्रवीण प्रमोद कुमार सिंह अपने पदीय कर्तब्यो के निर्वहन में श्रेष्ट साबित हुए। स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को पदक से सम्मानित किया।


    प्रमोद कुमार सिंह अपने पदीय कर्तब्यो के निर्वहन में हमेशा तत्पर सजग रहने वाले उन अफसरों में से एक है जिन्हे कर्तब्यनिष्ठ होने के बदले में पदको से सम्मनित किया जा चुका है।

    पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा ७८ वे स्वतंत्रता दिवस के दिन पदक से सम्मानित कर विवहाग के कर्तब्यनिष्ठ अफसरों को कर्तब्य के प्रति निष्ठा जागृत करने की प्रेरणा प्रेषित की गई।

  • विपक्षी से मिलकर मुकदमा वापस लेने वाले अधिवक्ता रुपेश पाण्डेय को बार कौंसिल की अनुसाशन समिति ने किया तलब

    विपक्षी से मिलकर मुकदमा वापस लेने वाले अधिवक्ता रुपेश पाण्डेय को बार कौंसिल की अनुसाशन समिति ने किया तलब

    बिना क्लाइंट की सहमति लिए विपक्षी से मिलकर अधिवक्ता पर मुकदमा वापस लेने का है आरोप

    मऊ। विपक्षियों से मिलकर मुकदमे को वापस लेने वाले दीवानी कचहरी के अधिवक्ता रुपेश को बार कौंसिल उत्तर प्रदेश की अनुसाशन समिति ने तलब किया है। रुपेश कुमार पर विना अपने क्लाइंट की सहमति लिए उसके मुकदमे को वापस लेने का आरोप है।


    उल्लेखनीय है कि जिले के राहुल हॉस्पिटल की मालकिन मीरा राय और उसके चिकित्सक सुरेंद्र राय के द्वारा हॉस्पिटल के भवन के नक्शे को तथ्यगोपन कर नियत प्राधिकारी दफ्तर से पास कराने के आरोप के साथ सरकारी अफसर के जाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को भी नक्शे को पास कराने में अभिलेखो में लगाने के आरोप के साथ श्रीमान मुख्य दंदधिकारी मऊ की अदालत में मुकदमा दाखिल था।

    इस मुकदमे कि पैरवी के लिए पीड़ित ने अधिवक्ता रुपेश को अपना वकील नियुक्त किया था। रुपेश ने विना पीड़ित की सहमति लिए और विपक्षी से मिलकर अदालत में झूठी बाते रखकर मुकदमे को ही वापस ले लिया है। इसी आरोप को पीड़ित ने बार कौंसिल में अधिवक्ता के खिलाफ प्रस्तुत किया है। कौंसिल की अनुसाशन समिति के समक्ष 11 अगस्त को रुपेश को अपना पक्ष रखना है।

  • “वंदना नर्सिंग होम” ने हाई टेंशन वायर को खुद हटाने का उच्च न्यायालय को दिया आश्वाशन

    “वंदना नर्सिंग होम” ने हाई टेंशन वायर को खुद हटाने का उच्च न्यायालय को दिया आश्वाशन

    अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने वंदना नर्सिंग होम की अबिधाणिकता को लेकर उच्च न्यायालय में दाखिल किया था जनहित याचिका

    23 को सुनवाई दौरान वंदना नर्सिंग होम प्रबंधन ने जनहित याचिका में लगे आरोप को स्वीकार कर, हाई टेंशन् वायर को खुद हटाने का अदालत को दिया भरोसा


    मऊ। वंदना नर्सिंग होम ने खुद के भवन के उपर से गुजर रहें हाई पावर वायर को हटाने का उच्च न्यायालय को अस्वाशन दे कर दूसरी आफत मोल ले लिया है। नर्सिंग होम की वकालत में नर्सिंग होम अपने ही “जाल” में फंस गया है। यानी साफ हो चुका है कि बिना हाई पावर वायर के हटे उनका हॉस्पिटल संचालित नही हो सकता है । हॉस्पिटल प्रबंधन ने हाई टेंशन वायर को खुद के उपर से गुजरने की स्वीकारोक्ति दी है।


    हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार वंदना नर्सिंग होम के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह की ओर से इनपर्सन दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान इन्होने अपने वकील के माध्यम से हॉस्पिटल भवन के उपर से हाई टेंशन वायर के गुजरने की स्वीकृति के साथ उसको हटवा लेने का अदालत को अस्वाशन दिया है।

    हॉस्पिटल प्रबंधन के इस अस्वाशन को देखते हुए अदालत ने जनहित याचिका को डिस्पोज कर मामले में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताविक वंदना नर्सिंग होम को अपने अस्पताल भवन के उपर से गुजर रहें हाई टेंशन वायर को हटाने के दिये गये अश्वासन को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने याचिका डिस्पोज कर दिया है।

    अदालत ने याचिककर्ता को भी आगे की जाने वाली विधिक कार्यवाही में सक्षम अधिकारी के समक्ष भाग लेने के लिए प्राधिकृत किया है।

  • मऊ में अब अबैध हॉस्पिटल्स की खैर नही, होगी जांच, लेकिन जाँच किसकी ? तय नही है मानक

    मऊ में अब अबैध हॉस्पिटल्स की खैर नही, होगी जांच, लेकिन जाँच किसकी ? तय नही है मानक

    पोखरे तक की जमीनों पर है जिले में मौजूद हॉस्पिटल्स, वानगी है राहुल हॉस्पिटल

    न तो एनबीसी, महायोजना के तहत है निर्मित भवन, न तो नियमतः जारी है अग्नि समन की “एनओसी”, १० फिट चौड़ी गली तक में हो रहा अबैध हॉस्पिटल्स

    मऊ। जिले में अबैध हॉस्पिटल्स को लेकर “खरी दुनिया” द्वारा चलाई गई खबरों से प्रसाशन की तन्द्रा अंततः टूट गई । खबरो के प्रकाशन और एक हॉस्पिटल को लेकर मा उच्च न्यायालय द्वारा दाखिल जनहित याचिका के बाद प्रसाशन हरकत में आ गया है। अब ऐसे हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी की जाँच का आदेश हुआ है जिन्हे राहुल हॉस्पिटल जैसे वैध होने पर संदेह है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार “खरी दुनिया” द्वारा निरंतर जिले में “नेशनल बिल्डिंग कोड” और “महायोजना” के खिलाफ निर्मित निजी नर्सिंग होम्स को लेकर प्रकाशित खबरो और मा उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका के बाद प्रसाशन हरकत में आ गया है। सूत्रों पर यकीन करे तो प्रसाशन ने अब निजी नर्सिंग होम्स और पैथोलोजी सेंटर्स की जाँच कराने का आदेश जारी कर दिया है। अब अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल्स की अब जांच होगी लेकिन इस जांच का मानक क्या होगा? कों लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नही है।

    कही ऐसे हॉस्पिटल्स भी है जो नेशनल बिल्डिंग कोड और महायोजना के खिलाफ निर्मित है तो कही ऐसे भी हॉस्पिटल्स है जो नॉन जेड ए की पोखरे की जमीनों पर नेशनल बिल्डिंग कोड और महायोजना के खिलाफ निर्मित है। यही नही ऐसे हॉस्पिटलो के भवन के नक्शे भी नियम विरुद्ध तरीके स्वीकृत है। ऐसे हॉस्पिटल में एक नाम राहुल हॉस्पिटल्स और प्रकाश हॉस्पिटल का है, जिसके भवन एनबीसी और महायोजना के खिलाफ है लेकिन विभागीय और अग्नि समन विभाग की कृपा पर संचालित हो रहे है। अस्था और सत्यम हॉस्पिटल का भी कमोबस यही हाल है।

  • बलिया बीएसए, अपने ही कर्मचारी का नही दे पा रहे रिकॉर्ड, विधिक कार्यवाही हो रही बाधक

    सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह पर दो दो जगह पर सरकारी नौकरी करने का है आरोप


    शिकायत बाद चक्रधारी सिंह ने मऊ की नौकरी से दे दिया है इस्तीफ़ा

    केशरी देवी बालिका विद्यालय में में नौकरी करते हुए मऊ में भी चक्रधारी कर रहे थे नौकरी

    मऊ / बलिया। बलिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी एक कर्मचारी कि नियुक्ति संबंधी रिकॉर्ड को अपने अधीनस्थ केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो बलिया के प्रबंधक से नही ले पाए है। कर्मचारी को दो दो जगह पर सरकारी में नौकरी करने का आरोप है। सीडीओ मऊ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बिद्यालय में तैनात कर्मचारी कि नियुक्ति संबंधी रिकॉर्ड तलब किया है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो के सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह कि नियुक्त से संबंधित रिकॉर्ड को आज तक तलब करने में फेल साबित हुए है।

    विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात चक्रधारी सिंह इसी तथ्य को छुपाकर जनपद मऊ के डीसी मनरेगा के अधीन तकनीकी सहायक के पद पर भी सेवा दिये है। दो दो जगह पर सरकारी नौकरी कर वेतन उठाने की आई शिकायत के बाद चकरधारी सिंह ने मऊ की नौकरी से त्याग पत्र दिया है।

    मऊ और बलिया में तथ्यगोपन करते हुए सरकारी सेवा करने के आरोपी सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह अपने पिता और प्रबंधक केशव सिंह आजाद के अधीन केशरी देवी बालिका बिद्यालय कैंसो में तैनात है।

    शिकायत के बाद सीडीओ मऊ ने चक्रधारी सिंह कि केशरी देवी बालिका बिद्यालय में नौकरी के रिकॉर्ड तलब किये है। सीडीओ के द्वारा मांगे गये रिकॉर्ड को बेसिक सिलशा अधिकारी बलिया आज तक उपलब्ध नही करवा सके है।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा रिकॉर्ड को उपलब्ध करवाने में जानबूझकर की जा रही मनमानी के कारण चक्रधारी सिंह के खिलाफ विधिक कार्यवाही नही हो पा रही है।

  • मऊ मे रसोइया तारा ने खुद को नन्हकी बता हड़प लिया है सरकारी धन

    मऊ मे रसोइया तारा ने खुद को नन्हकी बता हड़प लिया है सरकारी धन


    मऊ। शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर रहीमाबाद मे रसोइया के पद पर तैनात तारा देवी के द्वारा ग्राम विकास अभिकरण के माध्यम से सरकारी आवास लेने के लिए खुद के नाम को बदल सरकारी धन हड़पने की खबर है।


    ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद के सूत्रों के अनुसार तारा देवी ने वर्ष २००८ मे खुद को नन्हकी पत्नी दयाशंकर बनकर तथा सरकारी अभिलेखो मे नन्हकी के नाम से कुट रचित प्रमाणक लगा कर कोइरियापार स्थित बैंक अफ बदौड़ा मे खाता संख्या १९६२३ मे सरकार द्वारा नन्हकी के नाम आवास के लिए जारी चेक संख्या २५८२६९ व १८५९३५ के माध्यम से कुल ३५ हजार रुपये हड़प लिए गये है।

    इस धन को हड़पने के लिए तारा देवी पत्नी दयाशंकर ने जाली प्रमाणको के माध्यम से यूपी बदौड़ा बैंक मे खुद को नन्हकी बता कर खाता खोलवाया और फिर सरकार से आवास के मद मे ३५ हजार रुपये हड़प लिए गये है।

    इस मामले मे पूर्व मे पड़ी शिकायत की जाँच मे जाँच अधिकारियो ने लीपापोती कर मामलैंको ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया है। तारा देवी पूर्व मे ग्राम पंचायत मे सदस्य भी रही है और वर्तमान मे प्राथमिक विद्यालय मे रसोइया के पद पर तैनात है। प्राथमिक बिद्यालय के हेडमास्टर ने खरी दुनिया को बताया की तारा देवी की नियुक्ति सही है। रही बात नन्हकी पत्नी दयाशंकर कि तो वह इस नन्हकी के बारे मे कुछ भी नही जानते है।

    बैक् खाते कि जाँच खोलेगी नन्हकी की असलियत

    ग्रम् पंचायत के सूत्रों कि माने तो नन्हकी पत्नी दयाशंकर कौन हो, के लिए बैंक खाते की जाँच ही नन्हकी की असलियत खोलेगी। फिलहाल ग्राम विकास इस वर्ष मे आवंतित आवसो की सूची को खंगालने का काम कर रही है।

  • मऊ मे पैसे के लिए पगला गई हैं  भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, पुराने कार्यकर्ताओ की नूपुर पर उपेक्षा का आरोप

    मऊ मे पैसे के लिए पगला गई हैं भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, पुराने कार्यकर्ताओ की नूपुर पर उपेक्षा का आरोप

    पैसा चाहे जैसे आये आना चाहिए, पैसे के लिए पगला गई है जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल – श्रो राम सोनकर


    मऊ । भाजपा जिलाध्यक्ष पागल हो गई है। उन्हे पार्टी संगठन से कोई मतलब नही है, उन्हे सिर्फ पैसा चाहिए, जिलाध्यक्ष पैसे के पीछे पगला गई है…यह “खरी दुनिया” का खुलासा न होकर कभी भाजपा सरकार मे मंत्री रहे श्रीराम सोनकर का है।


    भाजपा सरकार मे पूर्व मंत्री रहे श्री राम सोनकर ने मीडिया से बातचीत मे बड़े स्पस्ट शब्दों मे भाजपा की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए है।

    सोनकर का यह आरोप जिले मे भाजपा की हुई दुर्गति के बाद उस समय आया है जब जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल के पति द्वारा जिले विभागों मे ठीकेदारी प्रथा से संचालित हो रहे कार्यो को दिलाने के नाम पर एक ठीकेदार से बतौर कमीशन ५ प्रतिशत की मान का “खरी दुनिया” द्वारा खुलासा किया गया है।

    सोनकर की माने तो जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल पैसे के लिए पगला गई है, उन्हे पार्टी संगठन से कोई मतलब नही रहा गया है। पैसा आना चाहिए चाहे जैसे आये, पैसे के लिए नूपुर अग्रवाल पगला गई है।

    जिले मे पार्टी की हुई किरकिरी के लिए भाजपा जिला इकाई जिम्मेदार है क्योकि इकाई ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ को कोई अहम जिम्मेदारी नही दी , पुराने कार्यकर्ता उपेक्षित रहे ।

    उधर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने श्री राम जायसवाल के सभी आरोपों को एक सीरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि मै पुरी तरह से स्वस्थ हू, मेरी मानसिक स्थिति भी पुरी तरह से स्वस्थ्य है.।

    सुनिए श्री राम सोनकर को, उनकी जुबानी