Category: खेल

  • विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

    विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

    सरफराज अहमद

    मऊ । को रोटरी क्लब प्राइड mau के तत्वाधान में भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मऊ में प्राइड बैडमिंटन लीग का शानदार आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राइड अध्यक्ष रो० अतुल कुमार जायसवाल एवम जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सब्बरवाल जी द्वारा किया गया ।

    लीग के प्रथम पुरस्कार विजेता मनीष सर्राफ एवं प्रमोद यादव की जोड़ी रही वहीं द्वितीय पुरस्कार पशुपतिनाथ एवं अनुपम चौबे की जोड़ी के नाम रहा और तृतीय पुरस्कार के विजेता सत्यप्रकाश सिंह एवं आशुतोष की जोड़ी रही वहीं उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार शाश्वत गुप्ता के नाम रहा। अन्त में सभी विजेताओं को रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष अतुल कुमार जायसवाल एवम सचिव विशाल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


    कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रघुनन्दन अग्रवाल एवं मनीष सराफ के द्वारा इस प्राइड बैडमिंटन लीग का सफल आयोजन किया गया . DSO श्री सबरवाल जी और रोटरी क्लब प्राइड mau के अध्यक्ष अतुल जैसवाल, सचिव विशाल शर्मा एवं सदस्यगण सुशील अग्रवाल, आलोक खण्डेलवाल, विजय अग्रवाल, विनोद वर्मा, राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, आजाद यादव, अरुण अग्रवाल, Ratnesh सिन्हा, बृजेश उमर आदि उपस्थित रहे।

  • रांची टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, गिल-रोहित का अर्धशतक, ध्रुव जुरेल ने भी खेली आकर्षक पारी

    रांची टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, गिल-रोहित का अर्धशतक, ध्रुव जुरेल ने भी खेली आकर्षक पारी

    भारत ने 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ली 3-1 की अजेय बढ़त

    रांची। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (नाबाद 52) के बेहतरीन अर्धशतक व ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों को बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। ध्रुव जुरेल (पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

    इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 145 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा।

    रांची की एक मुश्किल पिच पर 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने सधी और अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को जो रूट ने तोड़ा, रूट ने जयसवाल को एंडरसन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 99 रनों के कुल योग पर 55 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने।

    रोहित के आउट होने के बाद रजत पाटीदार (00) बिना खाता खोले शोएब बसीर की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए। बसीर ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (04) और सरफराज खान (00) के पवेलियन भेज भारत को मुसीबत में डाल दिया। हालांकि इसके बाद गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी। गिल ने 124 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाये। वहीं, जुरेल 77 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

    इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में शोएब बसीर ने 2 व टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

    इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमटी, अश्विन ने झटके 5 विकेट

    इसके पहले रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम केवल 145 रनों पर सिमट गई और भारत को 192 रनों का लक्ष्य मिला।

    दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 60 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 30 और बेन फोक्स ने 17 रन बनाए। अश्विन ने 5 और कुलदीप ने 4 विकेट लिए, एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला।

    भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए, जुरेल शतक से चूके, कुलदीप यादव ने 28 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली

    इससे पहले भारत ने यशस्वी जयसवाल और ध्रुव जुरेल के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। यशस्वी ने 73 रन बनाए, जबकि जुरेल मात्र 10 रनों से अपना शतक चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन सबसे अच्छी पारी कुलदीप यादव ने खेली, एक समय केवल 177 रनों पर 7 विकेट खो चुकी भारतीय टीम को कुलदीप ने जुरेल के साथ मिलकर संकट से निकाला। कुलदीप और जुरेल ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। कुलदीप ने 28 रन बनाए और 131 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने केवल 2 चौके लगाए।

    इंग्लैंड के लिए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 5 और टॉम हार्टले ने तीन विकेट लिए, जबकि जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले।

    इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 353 रन, रूट का शतक

    इससे पहले जो रूट के बेहतरीन नाबाद शतक और ऑली रॉबिन्सन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ऑली रॉबिन्सन ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

    भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

  • विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीत के बाद की भारतीय टीम की सराहना

    विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीत के बाद की भारतीय टीम की सराहना

    नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने झारखंड के रांची में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में सोमवार को इंग्लैंड पर श्रृंखला जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लचीलेपन, धैर्य और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

    ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने नाबाद 72 रन की साझेदारी करके भारत को चौथे टेस्ट में पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

    कोहली ने जीत के बाद भारतीय टीम की प्रशंसा की और एक्स पर लिखा, ” हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। टीम ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।”

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी पूरी टीम और उनके सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की और बधाई दी।

    शाह ने एक्स पर लिखा, “रांची में चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पक्की। हमारे गेंदबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया, अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 6 विकेट हासिल किए। पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में कुलदीप ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। रोहित के शानदार नेतृत्व कौशल ने रणनीतिक प्रतिभा के साथ टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यशश्वी ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा, युवा ध्रुव जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर मैच-परिभाषित 90 रन बनाए, और शुभमन गिल ने एक मुश्किल रन चेज़ में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। इस उत्कृष्ट श्रृंखला जीत पर पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई।”

    बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (नाबाद 52) के बेहतरीन अर्धशतक व ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ध्रुव जुरेल (पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 145 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

  • बेहद कठिन मुकाबले में सीरीज जीतकर खुश हूं: रोहित शर्मा

    बेहद कठिन मुकाबले में सीरीज जीतकर खुश हूं: रोहित शर्मा

    रांची। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 5 विकेट से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बेहद कठिन मुकाबले में सीरीज जीतकर खुश हैं।

    रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (नाबाद 52) के बेहतरीन अर्धशतक व ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ध्रुव जुरेल (पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की यह घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट श्रृंखला जीत थी।

    रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा, “यह एक बहुत कठिन संघर्ष वाली श्रृंखला रही है, इसलिए इसके सही पक्ष पर आना बहुत अच्छा लगता है। हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियाँ आईं लेकिन हमने जवाब दिया और धैर्य से काम लिया। युवा खिलाड़ी, घरेलू सर्किट, स्थानीय क्लब-क्रिकेट में बड़े होने पर यहां आना और टिके रहना चाहते हैं। यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मुझे जो प्रतिक्रियाएं मिलीं वे उत्साहजनक हैं।”

    रोहित ने जुरेल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में बल्ले से जबरदस्त संयम दिखाया। उन्होंने कहा, “हमें उन्हें वह माहौल देना होगा जिसमें वे रहना चाहते हैं, हम उनसे सिर्फ बात नहीं कर सकते, वे बहुत स्पष्ट हैं कि वे क्या करना चाहते हैं। जुरेल ने धैर्य, संयम और विकेट के चारों ओर शॉट्स दिखाए। उनकी पहली पारी में 90 रन महत्वपूर्ण थे और दूसरी पारी में भी गिल के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली।”

    रोहित ने स्वीकार किया कि श्रृंखला में पहली पसंद के कई खिलाड़ियों को मिस करना भारत के लिए आदर्श नहीं था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जुरेल, गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे युवाओं के आगे बढ़ने पर खुशी हुई।

    उन्होंने कहा, “यह हमेशा सुखद नहीं होता जब आपको प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलती है, लेकिन एक समूह के रूप में हम कुछ नहीं कर सकते। उनकी जगह भरना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया दी। जब आप इस तरह की छाप छोड़ते हैं, तो आप लंबे करियर के लिए खुद को अच्छी स्थिति में रखते हैं। इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी। हम हर टेस्ट में यह सोचकर आते हैं कि हम जीतना चाहते हैं, यह एक शानदार श्रृंखला है, हम पांचवें (7 मार्च को धर्मशाला में) मैच में जाना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

    दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

  • धर्मशाला टेस्ट मैच: तीन मार्च को धर्मशाला पहुंच जाएंगी भारत और इंगलैंड की टीमें, चार से छह मार्च तक करेंगी अभ्यास

    धर्मशाला टेस्ट मैच: तीन मार्च को धर्मशाला पहुंच जाएंगी भारत और इंगलैंड की टीमें, चार से छह मार्च तक करेंगी अभ्यास

    धर्मशाला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच सात से 11 मार्च तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत और इंगलैंड की टीमें तीन मार्च को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। दोनों ही टीमें धर्मशाला के साथ लगते कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगी। दोनों ही टीमें मैच से पूर्व तीन दिन यानि चार मार्च से छह मार्च तक अभ्यास करेंगी।

    गौरतलब है कि धर्मशाला में सात मार्च से 11 मार्च तक खेले जाने वाला यह मैच सीरिज का पांचवां व आखिरी मैच है। पांच मैचों की इस सीरिज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने तीन मैच जीतकर सीरिज अपने नाम कर ली है। अब धर्मशाला में आखिरी मैच जीतकर इस फासले को टीम इंडिया चार-एक करने के मकसद से उतरेगी।

    धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

    धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह अब तक दूसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पूर्व धर्मशाला में एकमात्र टेस्ट भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है। वर्ष 2017 में 25 से 28 मार्च के बीच धर्मशाला में पहला टेस्ट मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में आलरांउडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला था जिन्होंने दो पाररियों में चार विकेट लिए और पहली पारी में 63 रनों का भी अहम योगदान दिया था। भारत के बेहतर प्रदर्शन से यह मैच चार दिनों में ही खत्म हो गया था।

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

    न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके अगले महीने आईपीएल की शुरुआत तक फिट होने की उम्मीद है।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “वॉर्नर को एक संक्षिप्त रिकवरी अवधि की आवश्यकता होगी, हालांकि इससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उनकी उपलब्धता प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है।”

    वॉर्नर के फिट होने की समय सीमा लगभग सात से 10 दिन होने का अनुमान है।

    श्रृंखला के अंतिम मैच में चूकने का मतलब है कि वॉर्नर का द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय करियर अब जून में आगामी टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो जाएगा, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी आखिरी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने वेलिंग्टन में पहले मैच में 20 गेंदों में 32 रन बनाए थे।

    वॉर्नर की अनुपस्थिति से स्टीवन स्मिथ को शीर्ष क्रम में एक बार फिर से मौका मिल सकता है क्योंकि वह विश्व कप टीम में अपना स्थान सुरक्षित करना चाहते हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में 7 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले एक शानदार स्कूप छक्का शामिल था।

    मैट शॉर्ट, जिन्होंने वेलिंगटन में पहला मैच खेला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, उन्हें संभवतः दूसरा मौका भी मिलेगा। ऐसी संभावना है कि मार्श को टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम दिया जाएगा जिसका मतलब होगा कि मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे।

    पहले दो मैच खेलने के बाद पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड के भी रविवार के मैच से बाहर रहने की उम्मीद है। मिचेल स्टार्क और स्पेंसर जॉनसन प्रतिस्थापन होंगे।

  • चीन की पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए ब्रैंको इवानकोविच

    चीन की पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए ब्रैंको इवानकोविच

    बीजिंग। चीनी फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने शनिवार को क्रोएशियाई ब्रैंको इवानकोविच को पुरुष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इवानकोविच सर्बिया के अलेक्जेंडर जानकोविच की जगह लेंगे, जिन्होंने एशियाई कप के खराब नतीजों के बाद क्लब के साथ अपना रास्ता अलग कर लिया था।

    सीएफए के एक बयान में कहा गया, “आगामी 2026 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए, सीएफए ने विशेषज्ञों के मूल्यांकन के बाद ब्रैंको इवानकोविच को चीन की पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।”

    इवानकोविच, जो अगले सप्ताह 70 वर्ष के हो जाएंगे, ने जर्मनी के हनोवर और क्रोएशिया के जीएनके डिनामो ज़गरेब के साथ-साथ ईरान और ओमान की राष्ट्रीय टीमों सहित कई यूरोपीय क्लबों को कोचिंग दी थी। अनुभवी कोच के नेतृत्व में शेडोंग ताइशान ने 2010 सीज़न में चीनी सुपर लीग ट्रॉफी भी जीती थी।

    बता दें कि जानकोविच को पिछले साल फरवरी में चीन का कोच नियुक्त किया गया था, और फिर पिछले नवंबर में 2026 विश्व कप क्वालीफायर के शुरुआती मैच में चीनी टीम ने थाईलैंड को 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद चीन इस साल जनवरी में एशियाई कप में दो गोल रहित मुकाबलों और 1-0 की हार के साथ ग्रुप चरण से बाहर हो गया था।

    सीएफए ने कहा, “एशियाई कप में नॉकआउट चरण में प्रवेश करने में चीनी टीम की विफलता के कारण, सीएफए और जानकोविच के बीच अनुबंध स्वचालित रूप से समाप्त हो गया। सीएफए कोच जानकोविच और उनकी कोचिंग टीम की कड़ी मेहनत के लिए आभारी है, और उन्हें शुभकामनाएं देता है।”

    इवानकोविच मार्च में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं, जब चीन लगातार विश्व कप क्वालीफायर में सिंगापुर के खिलाफ खेलेगा।

  • इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश घोषित की, रेहान-वुड बाहर, बशीर और ओली रॉबिन्सन शामिल

    इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश घोषित की, रेहान-वुड बाहर, बशीर और ओली रॉबिन्सन शामिल

    रांची। इंग्लैंड ने रांची में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन श्रृंखला का अपना पहला मैच खेलेंगे और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की भी वापसी हुई है। वहीं, रेहान अहमद और मार्क वुड को बाहर किया गया है।

    रॉबिन्सन भारत में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे, वह पिछले जुलाई में तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में पीठ की ऐंठन से पीड़ित होने के बाद पहली बार टीम में वापसी करेंगे। वह जेम्स एंडरसन के साथ लाइन में होंगे, जिन्होंने राजकोट में तीसरे टेस्ट में 38 ओवर फेंकने के बाद मैच में 139 रन देकर 1 विकेट के लिया।

    समरसेट के ऑफस्पिनर बशीर को भी रेहान से पहले चुना गया है, जो तीन मैचों में 44 की औसत से 11 विकेट लेकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन राजकोट में दूसरी पारी में उन्हें भारत के बल्लेबाजों ने निशाना बनाया और उन्होंने 25 ओवरों में 108 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

    बशीर धीमी गेंदबाजी तिकड़ी के रूप में टॉम हार्टले और जो रूट के साथ शामिल होंगे। बशीर ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और मैच में पहली पारी में 138 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 58 रन देकर 1 विकेट लिया।

    चौथे टेस्ट के लिये इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है-

    जैक ⁠क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

  • आईपीएल के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा, 22 मार्च को पहले मैच में सीएसके का सामना आरसीबी से

    आईपीएल के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा, 22 मार्च को पहले मैच में सीएसके का सामना आरसीबी से

    पहले दो हफ्तों में 21 मैच, 10 शहरों में खेले जाएंगे

    शुरुआती दो हफ्तों में दिल्ली कैपिट्ल्स का घरेलू मैदान विजाग होगा

    नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल के पहले दो हफ्तों की शुरुआत 22 मार्च से होगी और 7 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। इस दौरान, 21 मैच, 10 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम न्यूनतम तीन और अधिकतम पांच मैच खेलेगी।

    बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 17वें सीज़न की शुरुआत 22 मार्च शुक्रवार को चेन्नई में गत चैंपियन और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगी। पहले सप्ताहांत में दो डबल हेडर होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी से होगी, इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। रविवार दोपहर (24 मार्च) को लीग जयपुर में स्थानांतरित हो जाएगी, जहां घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। रविवार शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस की टीम, 2022 चैंपियन और पिछले सीज़न की फाइनलिस्ट पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के सामने होगी।

    विशाखापत्तनम में अपने पहले दो घरेलू मैच खेलने का फैसला करने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले रविवार, 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी और फिर बुधवार, 3 अप्रैल को उसी स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।

    पहले की तरह, बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद, बोर्ड पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद, बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।

  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रांची टेस्ट मैच से ठीक पहले पिच देखकर हुए हैरान

    इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रांची टेस्ट मैच से ठीक पहले पिच देखकर हुए हैरान

    रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार से रांची में होने जा रहा है। मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर हैरानी जताई है। बेन स्टोक्स ने कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा है।

    गुरुवार को बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें रांची की पिच समझ नहीं आई, क्योंकि दूर से ऐसा लगा कि यह घास से ढकी हुई है, लेकिन करीब से जाकर देखने पर पता चला कि उसमें कई जगह दरारें हैं और बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकती है।

    उन्होंने कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं है इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या हो सकता है। ड्रेसिंग रूम से पिच हरी और घास वाली दिखती है लेकिन जब आप करीब जाते हैं तो यह अलग दिखती है। बहुत काली और उबड़-खाबड़ और कुछ दरारें भी, जो साफ दिखती हैं।

    उल्लेखनीय है कि सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच रांची में शुक्रवार से खेला जाएगा।