Category: खेल

  • उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    – मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने दी जानकारी

    – इच्छुक खिलाड़ी https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे

    मुरादाबाद,। मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं, इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी स्वयं https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इस पर उसकी पंजीकरण आईडी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।

    पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने इस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग भरनी होंगी। निर्धारित शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालान की कॉपी निकाल कर सी-32 गांधी नगर मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पाएगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा।

    उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड व डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। फिलहाल 15 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। कोई भी खिलाड़ी कितने भी निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण कर सकेगा।एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा।

    अधिक जानकारी के लिए जनपद के खिलाड़ी, एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के खिलाड़ी इस बार इसी तरह से पंजीकरण कर सकेंगे। कोई भी आवेदन अब ऑफलाइन नहीं होगा। 

  • विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    बुसान। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के प्रारंभिक दौर ग्रुप 1 में अपने शुरुआती मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चीन से 2-3 से हार गई। विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में, प्रत्येक टाई में अधिकतम पाँच एकल मैच होते हैं। तीन मैच जीतने वाली पहली टीम टाई जीतती है।

    पिछले साल एशियाई खेलों में युगल में कांस्य पदक जीतने वाली अयहिका मुखर्जी ने विश्व नंबर 1 और टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता सुन यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर भारत को जोरदार शुरुआत दी। ।

    विश्व में 36वें नंबर की भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु से 1-3 (3-11, 8-11, 15-13, 7-11) से हार गईं और चीन ने 1-1 से बराबरी कर ली।

    तीसरे मुकाबले में, श्रीजा अकुला ने भारत के लिए फिर से बढ़त हासिल कर ली और उन्होंने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिडी को 3-0 (11-7, 11-9, 13-11) से हराया।

    हालाँकि, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, चीन ने अंतिम दो मैच जीतकर टाई अपने नाम कर ली। सुन यिंग्शा ने मनिका पर चार गेमों में 3-1 (11-3, 11-6, 11-13, 11-9) की कठिन जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर वांग मन्यु ने अयहिका को 3-0 (11-9, 13-11, 11-6) से हराकर चीन को 3-2 से जीत दिला दी।

    भारतीय महिलाएं अपना अगला मैच रविवार को हंगरी के खिलाफ खेलेंगी।

    विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में दोनों स्पर्धाओं में से प्रत्येक में आठ पेरिस 2024 ओलंपिक टीम कोटा तक की पेशकश की गई है। ये उन देशों के पास जाएंगे जो बुसान में क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं और पहले टीम कोटा नहीं जीत पाए हैं। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन शरथ कमल की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम शनिवार को चिली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

    भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों को अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा प्राप्त नहीं हुआ है।

  • हाकी : लखनऊ के स्पोर्ट्स हास्टल ने वाराणसी को हराया, सैफई ने रामपुर को दी मात

    हाकी : लखनऊ के स्पोर्ट्स हास्टल ने वाराणसी को हराया, सैफई ने रामपुर को दी मात

    लखनऊ,। स्वर्गीय पं. राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरुष हाकी प्रतियोगिता में दोनों अंतिम लीग खेले गये। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए जमकर पसीने बहाये। स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ की टीम ने स्पोर्ट्स हास्टल वाराणसी को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और वाराणसी के बीच पहला मैच हुआ। इस मैच में 13वें मिनट में ही लखनऊ की टीम ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। पहले हाफ में लखनऊ ने दो गोल दागे, जबकि वाराणसी की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ में लखनऊ की टीम ने चार गोल किये। इस समय तक वाराणसी की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी और लखनऊ की टीम छह-शून्य से आगे चल रही थी। तीसरे हाफ में वाराणसी की टीम ने भी एक गोल किये लेकिन लखनऊ की टीम ने भी तुरंत एक गोल पुन: कर दी। चौथे हाफ में दो गोल कर लखनऊ की टीम 9-1 से मैच जीत गयी।

    वहीं दूसरा मैच रामपुर के स्पोर्ट्स हास्टल और सैफई के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज के बीच हुआ। इस मैच में भी सैफई ने एक तरफा जीत दर्ज की। पहले हाफ के नौवें मिनट में ही सैफई की टीम ने पहला गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में दो गोल किये, वहीं तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, जबकि चौथे हाफ में सैफई की टीम ने चार गोल दागकर मैच को 7-0 से जीत लिया। शनिवार को एस.ए.आई. लखनऊ और स्पोर्ट्स कालेज सैफई तथा स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के बीच पहला सेमी फाइनल मैच होगा।

  •  यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए अंजलि सिंह का चयन, खेल मंत्री ने दी बधाई

    भोपाल,)। हरियाणा के रोहतक में 11 से 15 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि सिंह ने यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने दी।

    उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 3 से 11 मार्च तक मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में होगी। बॉक्सर अंजलि सिंह 57 किलोग्राम भार वर्ग की हैं। राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल 11 से 15 फरवरी तक रोहतक हरियाणा में आयोजित किये गये थे। बॉक्सर अंजलि दिल्ली, एनबीए और हरियाणा के खिलाड़ियों को 5-0 से पराजित कर यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।

    प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बॉक्सर अंजलि सिंह का यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएँ दीं।

  • श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला से शाकिब बाहर, महमुदुल्लाह की टी20 टीम में वापसी

    श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला से शाकिब बाहर, महमुदुल्लाह की टी20 टीम में वापसी

    ढाका। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन अपने आंख की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की वनडे और टी20 टीम से बाहर हो गए हैं। हालाँकि, मंगलवार को जब चयनकर्ताओं ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए टीमों की घोषणा की, शाकिब ने चटोग्राम में बीपीएल में रंगपुर राइडर्स के लिए 31 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली।

    शाकिब ने कथित तौर पर कहा था कि बल्लेबाजी उनके लिए एक मुद्दा थी – उन्होंने हाल के मैचों में शीर्ष तीन में लौटने से पहले रंगपुर के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी।

    मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन, जो 28 फरवरी को अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाएंगे, ने अपने आठ साल के कार्यकाल की अंतिम टीम का चयन किया। टी20 टीम के उप-कप्तान मेहदी हसन मिराज को छह बदलावों के बीच बाहर रखा गया है। अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और रोनी तालुकदार को भी बाहर कर दिया गया।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार, उनकी जगह अनामुल हक, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद को वापस लाया गया। मिस्ट्री स्पिनर अलीस अल इस्लाम, जो वर्तमान में बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए एक्शन में हैं, ने पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

    महमुदुल्लाह एक साल से अधिक समय के बाद टी20ई टीम में लौटे, उन्होंने इस बीपीएल सीज़न में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए अब तक दो अर्द्धशतक बनाए हैं। हालाँकि, महमुदुल्लाह एकदिवसीय टीम में नियमित रहे हैं, और पिछले दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। तैजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। हालाँकि, रकीबुल हसन, अफीफ हुसैन और हसन महमूद के लिए कोई जगह नहीं थी। रकीबुल बाएं हाथ के युवा स्पिनर हैं जबकि अफीफ और महमूद ने सफेद गेंद वाली दोनों टीमों में अपना स्थान खो दिया है।

    बांग्लादेश 4, 6 और 9 मार्च को सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा। वनडे मैच 13, 15 और 18 मार्च को चटोग्राम में होंगे।

    बांग्लादेश की टी-20 टीम

    नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदयोय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, अलीस अल इस्लाम

    इन: अनामुल हक, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अलीस अल इस्लाम।

    बाहर: मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, रोनी तालुकदार (विकेटकीपर)।

    बांग्लादेश वनडे टीम-

    नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

    इन: महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

    बाहर: रकीबुल हसन, अफीफ हुसैन, हसन महमूद।

  • श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से मुजीब बाहर; राशिद की रिकवरी जारी

    श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से मुजीब बाहर; राशिद की रिकवरी जारी

    नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है, टीम में स्टार स्पिनर राशिद खान को शामिल नहीं किया गया है। राशिद पीठ की सर्जरी से अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

    एसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुजीब उर रहमान, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले दाहिने हाथ में मोच आ गई थी, को भी बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं, भी टीम में नहीं हैं।

    अफगानिस्तान ने पिछले महीने टी20 सीरीज में भारत का सामना करने वाली टीम में चार बदलाव किए। जबकि मुजीब और सलीम घायल हो गए हैं, अफगानिस्तान ने विकेटकीपर-बल्लेबाज इकराम अलीखिल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहमत शाह को भी बाहर कर दिया है।

    विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद इशाक, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में नामित किया गया था, को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सलीम की जगह तेज गेंदबाज वफादर मोमंद को भी वापस बुलाया गया है।

    मुजीब ने भारत के खिलाफ दो टी20 मैच खेले और फिर वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स के लिए खेले, जहां उन्हें चोट लग गई। दूसरी ओर, सलीम ने भारत के खिलाफ तीसरा टी20 और श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेला, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।

    अभी हाल ही में, राशिद ने आगामी पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था। राशिद मूल रूप से भारत के खिलाफ श्रृंखला का हिस्सा थे, लेकिन टी20ई शुरू होने से पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया था, हालांकि उन्होंने पूरे समय टीम के साथ यात्रा की थी। राशिद ने नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह इस सीज़न में बीबीएल से हट गए, जिसके बाद उनकी पीठ की सर्जरी हुई और बाद में उन्हें एसए20 से भी बाहर कर दिया गया।

    राशिद की अनुपस्थिति में, इब्राहिम जादरान टी20ई टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जैसा कि उन्होंने भारत और यूएई दोनों के खिलाफ किया था।

    अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन- उल-हक, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद और क़ैस अहमद।

  • पेरिस ओलंपिक 2024: महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीमों की हुई पुष्टि

    पेरिस ओलंपिक 2024: महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीमों की हुई पुष्टि

    जिनेवा। बेल्जियम, ब्राज़ील, चीन और हंगरी में चार फीबा महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सफल समापन के बाद ओलंपिक बास्केटबॉल टूर्नामेंट पेरिस 2024 के लिए 12 टीमों की पुष्टि हो गई है। बास्केटबॉल की विश्व शासी निकाय फीबा ने सोमवार रात उक्त जानकारी दी।

    12 टीमों में गत चैंपियन संयुक्त राज्य अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, सर्बिया, स्पेन, नाइजीरिया, प्यूर्टो रिको और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं। जर्मनी ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग लेने वाली एकमात्र टीम है।

    कनाडा, जर्मनी, जापान, सर्बिया और स्पेन ने रविवार को ओलंपिक खेलों के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चीन, नाइजीरिया और प्यूर्टो रिको ने शुक्रवार और शनिवार को क्वालीफाई किया। अमेरिका और फ्रांस ने स्वचालित रूप से क्वालिफाई कर लिया था।

    पेरिस 2024 में महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 29 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी।

    2024 महिला ओलंपिक बास्केटबॉल टूर्नामेंट टीमों की पूरी सूची इस प्रकार है:

    ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, नाइजीरिया, प्यूर्टो रिको, सर्बिया, स्पेन, यूएसए।

  • दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी : श्याम लाल कॉलेज ने जीता पुरुष वर्ग का खिताब

    दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी : श्याम लाल कॉलेज ने जीता पुरुष वर्ग का खिताब

    नई दिल्ली,। श्याम लाल कॉलेज ने मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी को सडन डेथ में 5-4 से हराकर दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी स्पर्धा में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है।

    निर्धारित समय में मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से निर्धारित समय में रवि ने गोल किया जबकि जामिया की तरफ से पवन ने गोल किया।

    जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, यहां भी स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद सडन डेथ में श्याम लाल कॉलेज ने जीत हासिल की।

    महिला वर्ग के फाइनल में यूनाइटेड क्लब ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 10-1 से हराया। यूनाइटेड क्लब की तरफ से शुभम और मुस्कान ने तीन-तीन गोल किए, जबकि दिव्या ने दो, सोनू और अंजलि ने एक-एक गोल किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की तरफ से कोमल ने एकमात्र गोल कियाl

    पुरुष वर्ग के पहले हार्ड लाइन मैच में फेथ क्लब ने जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फेथ क्लब की तरफ से भारत ने दो, रोहित और सुमित ने एक-एक गोल किया जबकि जीएस स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से केशव और साहिल ने एक-एक गोल किया।

    महिला वर्ग के हार्ड लाइन मैच में जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी ने झिलमिल हॉकी सेंटर को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीएस स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से कुसुम, अंजलि, कुमकुम और विधि ने एक-एक गोल किया।

    दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 हॉकी टूर्नामेंट पुरुष और महिला वर्ग में दिल्ली हॉकी, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन और श्याम लाल कॉलेज की साझेदारी से श्यामलाल कॉलेज में संपन्न हुआ।

  • यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    – यूपीसीए से जुड़े अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

    कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडों को उखाड फेंकने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गयी है। प्रदेश क्रिकेट संघ से जुड़े अधिकारी उत्तम केसरवानी ने ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही शासन के आलाधिकारियों जैसे डीजीपी, खेल सचिव, कानपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी के नाम भी संलग्न पत्र भेजकर मामले को जल्द ही सुलटाने की मांग दोहरायी है।

    मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में यह साफ तौर पर अंकित किया गया है कि उनके जैसे ईमानदार एवं न्यायप्रिय मुख्यमंत्री के शासनकाल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर में बहुत बड़ा घोटाला तथा भ्रष्टाचार बीते कई सालों से निरंतर किया जा रहा है। इन घोटालों व भ्रष्टाचार को निम्नलिखित तरीकों से दर्शाया गया है। पत्र में इंगित है कि प्रदेश की लगभग सभी आयु वर्ग की टीमों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न नहीं करवायी जाती। यही नहीं टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने के बजाए उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता जिनसे धन की रिश्वत ली गयी हो। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमन्त्री को अवगत करवाया है कि चयनकर्ता धन उगाही कर खिलाड़ियों का टीम में शामिल करने का काम करते आ रहे है जिसके चलते योग्य खिलाड़ी टीम में खेलने वाले अवसर से वंचित रह जाते हैं।

    वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि हाल ही में दौरे पर गयी अंडर 14 की टीम में 15-16 खिलाड़ियों के स्थान पर 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इस टीम में मूल रुप से खेलने वाले मात्र 16-17 खिलाड़ी होते हैं। शेष सभी खिलाड़ियों को घुमाने क्रिकेट किट देने आदि के नाम पर धन की उगाही की गयी है। जबकि खिलाड़ियों के आने-जाने के टिकट मात्र पर अनुमानितः 22 हजार का खर्च उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को वहन करना पड़ता है।

    उन्होंने इस कृत्य में संघ की ओर से शामिल विवेक चटर्जी, सिद्धार्थ यादव, अनुराग व सागर आदि संलिप्त बताया है। यह सभी तथ्य संस्था के सीईओ अंकित चटर्जी के संज्ञान में भी हैं। इस प्रकार न केवल धन की बर्बादी की जाती अपितु अवैध धन की वसूली की जा रही है एवं प्रतिभाशाली योग्य खिलाड़ी वंचित रह जाते हैं। अंडर 23 वर्ग में अकरम सैफी द्वारा मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के नाम पर मुस्लिम समुदाय के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है। अतः प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के हितों के दृष्टिगत मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराएं ताकि संघ को बदनामी के दाग से बचाया जा सके और दोषियों को संघ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।

  • विशाखापत्तनम टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में इंग्लैंड 67 पर एक विकेट, भारत को जीत के लिए चाहिए 9 विकेट

    विशाखापत्तनम,। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए नौ विकेट चाहिए। वहीं इंग्लैंड की टीम को मैच जीत के लिए अभी भी 332 रन की जरूरत है।

    दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की। जैक क्राउली और बेन डकेट ने तेजी से रन बटोरे। रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। डकेट ने 28 रन बनाए। इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद 9 रन के साथ क्रिज पर हैं।

    इससे पहले तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया।

    दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि ये साझेदारी लंबी नहीं चल पाई। टीम के 111 रन के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर आउट हो गए। 122 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा। रजत पाटीदार मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए।

    इसके बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इस बीच गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। हालांकि, गिल अपने शतक को और बड़ा नहीं कर पाए। गिल 147 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का 220 रन पर छठा विकेट गिरा है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 84 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए। पूरी टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीकर भरत ने 6 रन, रविचंद्रन अश्विन 29 रन, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके।

    इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बसीर ने एक विकेट लिया।

    भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए

    मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27), अक्षर पटेल (27) और रविचंद्रन अश्विन (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये।

    इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया।

    इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रॉली के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। बेन डकेट (21), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25) और टॉम हार्टले (21) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।