Category: खेल

  • हार हमारी कमजोरियों को परखने का एक मौका है: शारजाह वॉरियर्स कोच जेपी डुमिनी

    हार हमारी कमजोरियों को परखने का एक मौका है: शारजाह वॉरियर्स कोच जेपी डुमिनी

    अबू धाबी। शारजाह वॉरियर्स को शुक्रवार को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईएलटी20 मैच में एमआई अमीरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

    वकार सलामखिल गेंद से एमआई अमीरात के हीरो रहे, लेकिन अंत में, सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की बदौलत अमीरात ने 11.1 ओवर में 130 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया।

    हार के बाद शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कहा, “टूर्नामेंट में आपके सामने हमेशा चुनौतियां आती रहती हैं। ये क्षण आपकी टीम और उनके चरित्र को परिभाषित करने वाले हैं। मैं उन्हें हमेशा एक उपहार के रूप में देखता हूं। दुर्भाग्य से, हम पिछली रात पिछड़ गए, लेकिन यह हमें अपनी लचीलेपन का परीक्षण करने का एक शानदार अवसर देता है क्योंकि हम टूर्नामेंट के वास्तविक महत्वपूर्ण भाग के लिए संयोजन बनाते हैं।”

    छह मैचों में तीन जीत ने शारजाह वॉरियर्स को प्लेऑफ़ में जगह बनाने का मौका दिया है, दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज को यकीन है कि उनकी टीम इसे हासिल करेगी, उन्होंने कहा, “हम अभी भी खुद को अंतिम चार में पहुंचने का अच्छा मौका दे रहे हैं। हमारे लिए, वास्तव में, यह गति पाने की कोशिश करने और उससे आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है।”

    उन्होंने आगे कहा, “हमें जल्दी से बदलाव लाना चाहिए। हमारे पास एक दिन का ब्रेक है और फिर हम रविवार और सोमवार को बैक-टू-बैक गेम खेलते हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम एक बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं और इसे टूर्नामेंट के बैकएंड में ले जा सकते हैं।”

    डुमिनी ने भी आईएलटी20 की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा, “आईएलटी20 टूर्नामेंट में दुनिया भर से अलग-अलग खिलाड़ी अद्भुत प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह न केवल टी20 क्रिकेट के लिए, बल्कि समग्र रूप से वैश्विक क्रिकेट के लिए एक शानदार दृश्य है।”

  • कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार। नेशनल जूनियर शैम्बो चेम्पिनशीप में बरारी प्रखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दो खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक हासिल कर राज्य व अपने जिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।

    चैंपियनशिप में करिश्मा कुमारी ने 50 क्रिलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, आशिष रमन ने 64 किलोग्राम में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सुभाष कुमार यादव ने 61 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, रुपेश कुमार ने 41 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही विष्णु कुमार ने 71 किलोग्राम में सिल्वर पदक, निशा कुमारी ने 62 किलोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया।

    सभी खिलाड़ियो को शैम्बो के जिला सचिव शतीस कुमार सिह व वरिष्ठ शैम्बो खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा ने सम्मानित कर बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी खिलाड़ी बरारी प्रखंड अर्न्तगत बरारी नगर पंचायत के रहने वाले है।

  • एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ करार किया है।

    एवन साइकिल्स ने पहले 2020 में पंजाब किंग्स के साथ साझेदारी की थी और क्रिकेट लीग सीज़न 2024 के लिए अपनी साझेदारी को नवीनीकृत किया है।

    एवन साइकिल्स के सीएमडी, ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, “इस सीजन 2024 में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने और उसके साथ आने के लिए हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम एक ऐसी टीम के लिए आभारी हैं जो खेल कौशल, लचीलेपन की सच्ची भावना का प्रतीक है। हम साइकिल, खेल और फिटनेस में अग्रणी होने की एवन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, हम राष्ट्र के लिए मूल्यों को प्रतिबिंबित करने के लिए उत्साहित हैं।”

    करार पर सतीश मेनन, सीईओ, केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “हमें एवन को अपना भागीदार पाकर बहुत खुशी हो रही है। हमारे लिए खुशी कई गुना है, पहली बात यह कि हमारे पास एक पंजाब-आधारित ब्रांड है और दूसरी बात यह कि उन्होंने फिर से हमारे साथ चलने का फैसला किया है।”

    साइकिल उद्योग की अग्रणी कंपनी एवन साइकिल्स ने लगातार उच्च स्तर पर स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दिया है। वर्षों की उत्कृष्टता के साथ, वे विश्वसनीय और टिकाऊ आवागमन समाधान चाहने वाले भारतीयों के लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरे हैं।

  • फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    नई दिल्ली। फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम, जो 3 दिसंबर, 2023 को ओडिशा के कटक में जवाहर नवोदय विद्यालय में शुरू हुआ था, अब यह ओडिशा के अंगुल, ढेंकनाल-देवगढ़, गोवा में उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नागर हवेली व दमन-दीव तक पहुंच गया है।

    स्कूलों के लिए फीफा फुटबॉल के बड़े प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई एफ4एस पहल को स्कूल के भीतर छात्रों के लिए फुटबॉल की पहुंच बढ़ाने, खेल के प्रति प्रेम बढ़ाने और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गई एक परिवर्तनकारी यात्रा है।

    एफ4एस कार्यक्रम के लिए नोडल संगठन के रूप में कार्यरत जवाहर नवोदय विद्यालय के कुशल नेतृत्व में, इस पहल का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रासंगिक अधिकारियों और हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करके लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है। इस कार्यक्रम से भारत के 1.5 लाख से अधिक स्कूलों को लाभ होगा।

    सहयोग, एकीकरण, नोडल संगठन और लैंगिक समावेशिता फीफा एफ4एस कार्यक्रम के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं। कार्यक्रम, अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ, न केवल छात्रों को फुटबॉल खेलने की खुशी से परिचित कराने की इच्छा रखता है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को भी विकसित करता है, जो उनके समग्र विकास में योगदान देता है।

    कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, क्षमता-निर्माण/ट्रेन-द-ट्रेनर कार्यक्रम पहले अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु, पुणे और संबलपुर में आयोजित किए गए थे, जहां पूरे भारत के राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, केवीएस, एनवीएस और एआईएफएफ से लगभग 300 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षुओं ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

  • विशाखापत्तनम टेस्ट: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी का बड़ा नाबाद शतक

    विशाखापत्तनम टेस्ट: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी का बड़ा नाबाद शतक

    विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 336 रन बना लिये हैं। यशस्वी 177 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

    इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम को रोहित और यशस्वी ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित का खराब फार्म इस मैच में भी रहा और वे केवल 14 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे शोएब बसीर का शिकार बने। शोएब ने रोहित को लेग स्लिप में ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि जब लग रहा था कि गिल ने लय हासिल कर ली है, तभी जेम्स एंडरसन ने उन्हें विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गिल ने 46 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 34 रन बनाए।

    यहां से यशस्वी ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। जब लग रहा था कि ये जोड़ी बड़ी साझेदारी करेगी, तभी अय्यर 179 के कुल स्कोर पर 27 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने। अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार ने यशस्वी का अच्छा साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 249 के कुल स्कोर पर पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए।

    इसके बाद यशस्वी और अक्षर पटेल ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान यशस्वी ने अपने डेढ़ सौ रन पूरे किए। 301 के कुल स्कोर पर शोएब बशीर ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। अक्षर ने 27 रन बनाए। इसके बाद 330 के कुल स्कोर पर केएस भरत 17 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 336 रन बना लिये हैं। यशस्वी 177 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

    इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर और रेहान अहमद ने दो-दो, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया।

    उल्लेखनीय है कि इस मैच में भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने पदार्पण किया जबकि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया। सिराज की जगह मुकेश कुमार को और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया। जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर ने पदार्पण किया और मार्क वुड की जगह अनुभवी जेम्स एंडरसन को मौका मिला।

  • राष्ट्रीय ताईक्वांडो में खेलेंगी कानपुर की मान्डवी व वंशिका

    राष्ट्रीय ताईक्वांडो में खेलेंगी कानपुर की मान्डवी व वंशिका

    कानपुर। राजस्थान के जयपुर में छह फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नगर से छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने के लिए प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जिला का ताइक्वांडो एसोसिएशन की मानसी शुक्ला ने दी।

    उन्होंने बताया कि इन्डिया ताईक्वांडो के तत्वाधान में 06 से 09 फरवरी के मध्य में होने जा रही राष्ट्रीय ताईक्वाण्डा चैम्पियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानपुर के छह खिलाडियों का चयन किया गया है। क्योरूगी सब जूनियर वर्ग में माण्डवी पाठक, व कल्पना यादव बालिका वर्ग में तथा मोहित कश्यप व आदित्य राकेश बालक वर्ग में क्योरूगी कैडेट बालिका वर्ग में वंशिका सिंह तथा बालक वर्ग में कार्तिक चौरसिया चैम्पियनशिप में जूनियर बालिका वर्ग में पलक सरोज प्रतिभाग करेगी। कानपुर के ही नीरज सिंह का चयन रेफरीशिप हेतु किया गया है। शैलेन्द्र खरे, अमि श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, मानशी शुक्ला, अनूप कुमार, उदय प्रताप सिंह, धीरेंन्द्र मौर्या, सती व अरविन्द ने शुभकामनाएं दी।