मऊ। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने और धमकियाने के आरोप में थाना सराय लखसी में दर्ज मुकदमा संख्या 424/2024 के मुकदमा वादी डा शौरभ त्रिपाठी ने इस मामले में किसी भी प्रकार क़ी तहरीर आदि देने से इंकार कर दिया है। जबकि मीडिया के सामने डाक्टर ने एस एच ओ सरायलाखांसी को मामले से अवगत कराने क़ी बात कही है।
डा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मऊ को एक पत्र लिख कर मामले में न तो बल देने क़ी बात कही है और न ही इस मामले में खुद के द्वारा तहरीर देने से इंकार कर दिया है.। बताते चले कि बीते 16 तारीख को सांसद घोसी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सांसद से डाक्टर सैरभ त्रिपाठी से कहासूनी हुई थी.। मामले में सांसद घोसी ने डाक्टर कई तरह से फटकार लगाते हुए fir तक दर्ज करने की धमकी दी थी.।
मामले में डाक्टर को सीएमओ क़ी तरफ से नोटिस भी जारी क़ी गई थी। मामले में पुलिस ने डॉक्टर कि सुचना पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने आदि के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी। इसी बींच डॉक्टर द्वारा दर्ज मुकदमे में किस प्रकार क़ी तहरीर सुचना देने से इंकार का पत्र पुलिस अधीक्षक मऊ तक पहुंच गया है.।
डॉक्टर कि इस हरकत को लेकर तरह तरह कि चर्चा ब्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर ने इंस्पेक्टर थाना सरायलाखांसी और मीडिया को भी मामले से अवगत कराने का बयान खुद मीडिया में दिया है।