— जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल के द्वारा मनोज द्वारा गुंडई से अर्जित अबैध संपत्तियों आदि को लेकर ईडी आदि से जाँच को दी गई शिकायत को हमेशा के लिए मिटाने को लक्ष्य बनाकर किये गए हमले को कारण बता रहें है जीतेन्द्र।
मऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले का गिरोह बंद बदमाश मनोज राय पर अपने गुर्गो से जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल ने खुद पर जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया है। जीतेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने मनोज सहित कुल अंत लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. अब मामले को लेकर जिले की नजर पुलिस की कार्यवाही पर टिकी है
घायलवस्था में थाने से मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल पहुचे जीतेन्द्र गोयल ने मनोज पर यह आरोप मीडिया से बातचीत के दौरान लगाया है। जीतेन्द्र ने मनोज राय के द्वारा अर्जित संपत्ति को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक होने के साथ कई गंभीर आरोप लगाया है। जीतेन्द्र राय पर इसके पहले भी एक बार हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की थी।
दुबारा जानलेवा हमला होने के कारणों में मनोज राय और उसके गुर्गो के हौशलो को बुलंद होने को कारणों में गिना जा रहा है। जीतेन्द्र ने मनोज राय और उसके परिवार के अन्य परिजनों के द्वारा आय के ज्ञात स्रोटो से अधिक की संपत्तियों को लेकर ईडी आदि से जाँच के लिए शाशन से लेकर प्रसाशन तक प्रार्थना पत्र दिया है।
जीतेन्द्र की शिकायत को लेकर प्रसाशन और साशन कही मनोज राय की खामियों को न उजागर कर दे, इस डर से मनोज राय द्वारा एक साजिस के तहत जीतेन्द्र राय को रास्ते से हटाने के लिए अपने गुर्गो से जीतेन्द्र पर खुद की साजिस में जानलेवा हमला करवाया बताया जा रहा है।
बहरहाल मनोज सहित 8 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है। अब लोगो की निगाह पुलीसिया कार्यवाही पर टिकी है।