सरफराज अहमद
मऊ। कोतवाली के हठीमदारी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा ई रिक्सा चालक को मारने पीटने की एक वीडीओ वायरल हो रही हैं। वीडियो की खरी दुनिया पुस्टि नहीं कर रही हैं.।
वीडीओ में दारोगा के द्वारा ई रिक्शा चालक को इस लिए पीटते देखा जा रहा क्योंकि उसने पिट रहें पुलिस कर्मचारी के साथी को कही ले जाने से मना कर दिया हैं। पीटने के बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा रिक्शा पर बैठ कर, उसे साथ ले जाया गया