मऊ में इत्तेफाक से चली गोली मामले में 1 गिरफ्तार


मऊ । बीते 23.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोनू विश्वकर्मा पुत्र कल्पनाथ विश्वकर्मा निवासी धरिया थाना मरदह जिला गाजीपुर द्वारा शारदा नारायण हास्पिटल के पास चली इत्तेफाक से चली गोली से घायल हो गया जो खतरे से बाहर है । इस संबंध में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद
डीबीबीएल गन व एक अदद खोखा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 266/24 धारा 109 बीएनएस व धारा 29 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।