(ब्रह्मा नन्द पाण्डेय / सरफराज अहमद )
मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों एक ब्यक्ति को गोली से घायल होने की खबर है। पुलिस मामले में दो ब्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए चली गोली के कारणों को खंगलने में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों को अनुसार कोतवाली इलाके में मौजूद शारदा नारायण हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियो में एक ब्यक्ति गोली से घायल हों गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो ब्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए चली गोली के कारणों को खंगालने का काम में जुट गई है।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों से चातचीत में बताया कि उनके द्वारा इस मामले में सर्वर रूम के टेक्निशियन और एक सुरक्षा गार्ड समेत कुल दो लोगो को पुलिस में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने सर्वर रूम को सील कर दिया है। गोली से घायल ब्यक्ति को हॉस्पिटल प्रबंधन खतरे से बाहर बता रहा है। खबर दिये जाने तक मौके पर पुलिस के लोग मौके पर है। गोली कैसे क्यू कहा चली को लेकर अभी कोई स्पस्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है।
हॉस्पिटल प्रबंधन तुरंत घायल का इलाज कर, जान बचाने में जुटा
शारदा नारायण हॉस्पिटल में चली गोली से घायल की जान बचाने में शारदा नारायण हॉस्पिटल तुरंत एक्शन में आ गया। बिना देर हॉस्पिटल प्रबंधन का घायल की जान बचाने में खुद मैदान में उतर गया। हॉस्पिटल प्रबंधन के इस इंसानियत की मौके पर प्रसंशा सुनी गई।
घायल को हॉस्पिटल प्रबंधन खतरे से बाहर बता रहा है। गोली कैसे चली और क्यू चली ? को लेकर् हॉस्पिटल प्रबंधन खुद सामने आ कर पत्रकारों के सवाल का जबाव दिया गया। खुद हॉस्पिटल के निदेशक दा संजय सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया और किसी भी डिबिआर को मौके से हटाने का खंडन किया।