SNH के डा राहुल को उनके ३९वे जन्म दिवस पर पत्रकार सरफराज ने पुष्प गुच्छ सौप, दी शुभकामनाये


(ब्यूरो)
मऊ (खरी दुनिया)। शारदा नारायण हॉस्पिटल के हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ राहुल कुमार के ३९ वे जन्म तिथि पर लोगो ने शुभकामनाये दी।

इस क्रम मे खरी दुनिया के संवाददाता सरफराज अहमद ने डा राहुल को पुष्प गुच्छ के साथ उनके ३९ वे जन्मदिन पर शुभकामनाये दी। सरफराज अहमद अपनी शुभकामनाये उनके कार्यालय पहुंचकर दी। डा राहुल शारदा नारायण हॉस्पिटल मे हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ है।