Breaking News

दक्षिण गुजरात की 5 लोकसभा सीटों के लिए 8556 मतदान केन्द्र बनेंगे

सूरत। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को एक साथ सभी 26 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियों में जुटा है, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का अच्छे से उपयोग कर सके। मतदान केंद्रों से लेकर विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे दिव्यांगों, महिलाओं और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दक्षिण गुजरात की सूरत, भरुच, वलसाड, नवसारी और बारडोली लोकसभा सीटों के लिए कुल 8586 मतदान केंद्र और पूरक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सूरत संसदीय क्षेत्र में शामिल ओलपाड, सूरत पूर्व, सूरत उत्तर, वराछा रोड, करंज, कतारगाम और सूरत पश्चिम विधानसभा इलाकों में कुल 1648 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 12 पूरक मतदान केंद्र भी होंगे। बारडोली संसदीय सीट में मांगरोल, मांडवी, कामरेज, बारडोली और महुवा विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां कुल 1585 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 24 पूरक मतदान केंद्र होंगे।

इसके अलावा नवसारी लोकसभा सीट में सूरत के शहरी क्षेत्र लिंबायत, उधना, मजूरा, चौर्यासी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलालपोर, नवसारी, गणदेवी और वांसदा मिलाकर कुल 2074 मतदान केंद्र स्थापित होंगे। भरुच लोकसभा सीट अंतर्गत करजण में 239, डेडियापाड़ा में 313, जंबूसर में 272, वागरा में 249, झगड़ियां में 313, भरुच में 260, अंकलेश्वर में 247 मिलाकर कुल 1893 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वलसाड सीट अंतर्गत धरमपुर में 278, वलसाड में 266, पारडी में 243, कपराडा में 298 और उमरगाम में 271 मिलाकर कुल 1356 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.