Blog

  • मऊ के ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद मे ग्राम प्रधान और सचिव ने सुनीता के खाते मे उतारी है लाखो की रकम

    मऊ के ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद मे ग्राम प्रधान और सचिव ने सुनीता के खाते मे उतारी है लाखो की रकम

    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय )

    मऊ। जिले के विकास खंड कोपागंज के ग्राम पंचायत मीरपुर रहिमाबाद मे ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा वर्ष २०२१ से अब तक गाव की एक महिला के खाते मे मजदूरी आदि की रकम को उतारने की खबर है। रिकॉर्ड के मुताविक इस महिला के खाते मे लाखो की सरकारी रकम उतारी गई है। महिला कौन है ? के तथ्य खंगाले जा रहे है।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार जनपद मऊ के विकास खंड कोपागंज के ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने आपसी मिली भगत से सुनीता पत्नी हरेंद्र चौहान के नाम उसके बैंक खाते मे ग्राम पंचायत के खाते से उसके ब्यक्तिगत खाते मे लाखो रुपये हड़प उतारने का काम किया है। सुनीता चौहान पत्नी हरेंद्र चौहान के ही खाते मे सरकरी इतनी बड़ी धनराशि क्यो उतारी गई है, यह सवालो के घेरे मे है।

    क्या सुनीता ने ही पूरे गाव मे मजदूरी की है, आदि सवालों ने पूरे गाव मे शोर मचा रखा है।
    सुनिता के खाते मे उतारी गई सरकारी रकम लाखो मे है उदाहरण के तौर पर खरी दुनिया ने केवल कुछ ही वाउचर को प्रमाण के रूप मे रखा है। ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर कर दिनांक 27/11/2021 को जूनियर स्कूल की बॉउंड्री उच्चीकरण गेट निर्माण के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/3 के माध्यम से 33804 रुपये की निकासी की गई है।

    दिनांक 2/7/22 को आर सीसी पटिया निर्माण कार्य के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2022-23/p/2 के माध्यम से 9800 की रकम को भी सुनीता पत्नी हरेंद्र के खाते मे उतार कर ग्राम प्रधान और सचिव ने सुनीता को अपने अपराधिक साजिस मे लेकर सरकारी धन की बंदरबाट की है।

    दिनांक 22/3/24 को भी वाउचर संख्या xvfc/2023-24/P/39 के माध्यम से रुपये 12570 की धनराशि को ग्राम प्रधान सचिव ने सुनीता के माध्यम से धन का अहरण कर सरकारी धन का गबन किया है। दिनांक 20/1/2022 को पंचायत भवन मे टाइल्स एवं कायकल्प कार्य के नाम पर मजदूरी आदि के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2021-22 /p/6 के माध्यम से सरकारी धन रुपया 33662 की निकासी की है। दिनांक 31/3/22को कायकल्प के नाम वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/3 के माध्यम से सरकारी धन 22108 रुपये की फिर उपरोक्त सुनीता के खाते मे निकासी की गई है।

    दिनांक को ह्यूम पाइप फिक्सिंग कार्य पर भुगतान के नाम पर वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/5 के माध्यम से 10572 रुपये की निकासी फिर उपरोक्त् सुनीता के नाम से की गई है। दिनांक 17/1/22 को वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/1 के माध्यम से पंचायत के नाम पर 6000रुप्ये की उपरोक्त सुनीता के माध्यमंसे निकासी की गई है। दिनांक 20/12/21को किसान इंटर कॉलेज से प्राइमरी स्कूल तक इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य पर इंटर लॉकिंग मजदूरी पर उपरोक्त सुनीता के खाते मे फिर उपरोक्त सुनीता ने वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/4 के माध्यम से 60720 रुपये को उपरोक्त सुनीता के खाते मे फिर निकासी की गई है।

    दिनांक 10/3/2022 को फिर उपरोक्त सुनीता के खाते मे जूनियर स्कूल मे इंटरलोकिंग के नाम पर मजदूरी के नाम पर वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/7के माध्यम से 43254 की निकासी की गई है। 12/1/22 को वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/5 के माध्यम से प्राइमरी स्कूल मे टाइल्स निर्माण के नाम पर रुपये 29748 की निकासी की गई है।

    दिनांक 7/8/22 को वाउचर संख्याxvfc/2022-23/p/6 के माध्यम से ग्राम पंचायत मे विभिन्न स्थानों पर आर सीसी निर्माण के नाम पर मजदूरी की रकम को फिर उपरोक्त सुनीता के नाम पर 20478 की फिर निकासी की गई है। “खरी दुनिया” इस मामले मे विभागीय जाँच की उम्मीद रखते हुए समाज हित मे जांच की अपेक्षा रखती है।

  • मनरेगा क़े तहत जे सी बी का उपयोग कर हो रहा सरकारी धन का बंदर बाट

    मनरेगा क़े तहत जे सी बी का उपयोग कर हो रहा सरकारी धन का बंदर बाट


    मऊ । जनपद क़े विकाश खण्ड रानीपुर के ब्राह्मण पुरा मे ग्राम प्रधान द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही है। मनरेगा मजदूरों की जगह पर ग्राम पंचायत मे पोखरी खुदाई मे जैसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।


    विकास खण्ड रानीपुर क़े ग्रामसभा ब्रह्मण पुरा में बुधवार क़े दिन दिन दहाड़े, महुवा पोखरा की खुदाई ग्राम प्रधान अमित कुमार और सीक्रेटरी कृष्णकुमार द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराया जा रहा था। साथ में 5-10 मजदूर भी लगाए गये थे जो कि निशान मिटाने का काम कर रहें थे जब इस सम्बन्ध में प्रधान से पूछा गया तब उसने कहा कि, जिसको जो करना है कर ले,।


    आलम यह है कि विकास खण्ड रानीपुर में प्रधान मनरेगा क़े अंतर्गत जे सी बी मशीन का उपयोग करके पोखरे कि खुदाई करके, फर्जी मास्टर रोल क़े जरिये अपने चाहितो क़े खाते में पैसे का भुगतान कराकर शरकारी धन का बन्दर बाट कर रहें है।
    जब इस सम्बन्ध में सी डी ओ प्रशांत कुमार से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमें मिली है,हमने रानीपुर बी डी ओ क़ो जाँच क़े लिए कहा है, जाँच में जो दोसी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाई कि जायगी,मनरेगा में जे सी बी का प्रयोग नहीं करना है।


    बुधवार क़ो ही बी डी ओ रानीपुर मौक़े पर पहुंचे तब तक जे सी बी हटा दिया गया था, और प्रधान द्वारा बतया गया मिट्टी कड़ी होने कि वजह से ट्रेक्टर चलवाया गया है,।
    ज़ब इस सम्बन्ध में बीडीओ रानीपुर से पूछा गया तो उन्होंने प्रधान द्वारा बताये गये बात क़ो ही बताया ज़ब उन्हे मौक़े का बीडीओ दिया गया जिसमें जे सी बी साफ चाल रहा है,तब बीडीओ साहब ने कहाँ कि बात सत्य है जे सी बी तो चल रही है किन्तु उनको भी अपना पक्ष रखने का मौका देंगे इसके बाद कार्यवाई करेंगे,

  • विदेश में फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार

    विदेश में फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार

    सऊदी अरब में ड्राइवर है बेटा, घर का काम करवाने पर किया विरोध तो कोर्ट में केस किया

    राजीव राय ने दी सांत्वना, मामले की पूरी जानकारी लेकर बचाने का करेंगे प्रयास

    मऊ। मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को एक महिला अपने पूरे कुनबे के साथ उनके कैम्प पर पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी।
    बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं। गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और लोगों से मिलने की गुहार लगा रहीं थीं। जानकारी होते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। राजीव राय ने उन्हें दुलार और सम्मान के साथ ऊपर उठाया और समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

    फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार

    सऊदी अरब में ड्राइवर है बेटा, घर का काम करवाने पर किया विरोध तो कोर्ट में केस किया

    राजीव राय ने दी सांत्वना, मामले की पूरी जानकारी लेकर बचाने का करेंगे प्रयास

    मऊ। मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को एक महिला अपने पूरे कुनबे के साथ उनके कैम्प पर पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी।
    बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं। गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और लोगों से मिलने की गुहार लगा रहीं थीं। जानकारी होते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। राजीव राय ने उन्हें दुलार और सम्मान के साथ ऊपर उठाया और समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

  • जिन्होंने आपको बेरोजगार किया, उन्हें आप भी बेरोजगार कर दीजिए: राजीव राय

    जिन्होंने आपको बेरोजगार किया, उन्हें आप भी बेरोजगार कर दीजिए: राजीव राय

    मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में लोगों से मांगा आशीर्वाद

    मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय बुधवार को रानीपुर ब्लाक अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से पूछा कि इस गांव में किसी की सरकारी नौकरी लगी है? आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जिसने आपके भाई और बेटे को बेरोजगार कर दिया, जिन्होंने महंगाई बढ़ा दी। उन्हें भी बेरोजगार कर दीजिए। ऐसे लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में मैं चुनाव हार गया था लेकिन आप लोगों को छोड़कर नहीं गया। आप दिल पर हाथ रखकर पूछिएगा कि बाकी के दो उम्मीदवार भी क्या आपकी किसी जरूरत पर काम आए थे? उन्होंने पूछा कि किसी ने अपने एमपी साहब को देखा है, आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ चुनावी मौसम में आकर चले जाते उन्हें भी वापस लौटा दीजिएगा। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं वही राजीव राय हूं और आशीर्वाद मांगने आया हूं जो 2014 के चुनाव में हार गया था। फिर भी आपको छोड़कर नहीं गया। आशीर्वाद मिला तो मैं आजीवन साथ निभाऊंगा। यहां से जाएगी तो सिर्फ मेरी अर्थी। मेरी सरकार बनी तो छह महीने के अंदर युवाओं को 30 लाख नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले की तमाम सड़कें मेरी सरकार ने बनवाया था। पुल बनवाया था। ढेर सारे अन्य विकास कार्य किए थे। गांव में किसी को लैपटॉप मिला होगा तो मेरी सरकार में मिला होगा। उन्होंने आशीर्वाद मिलने पर गांव की सड़क बनवाने की बात कही। कार्यक्रम को सपा के प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष असफाक अहमद, जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, अशोक गौतम आदि ने संबोधित किया। घुरहू, छोट्टन, नंदलाल आदि माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद खुर्दगर्मी गांव में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। जहां गांव वालों ने अपने बूथ से 80 प्रतिशत से अधिक मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। अब्दुलापुर में मोहम्मद अनस, हीरामन यादव, राजेश यादव, सौरभ यादव, असफाक खान, सौरभ यादव, असफाक खान, सोहराब अंसारी आदि ने सम्मानित किया।लरेवां गांव में उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हाजिरी लगाने और आशीर्वाद मांगने आया हूं। गांव वालों ने कहा कि उन्हें याद है कोरोना के समय उन्होंने खाने-पीने का सामान और दवा भेजवाया। सभी ने उनके साथ होने का आश्वासन दिया। गांव में गुड्डू मास्टर, राम अवतार आदि ने उन्हें सम्मानित किया। अमिरहां गांव में रमेश यादव, रामेश्वर यादव, दयाशंकर पासवान, नागेंद्र प्रधान, नईम अंसारी, नन्दन चौहान, सुभाष चौहान, आलोक चौहान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा, बदरुद्दीनपुर, रायपुर, चन्द्रावती, मनाजीत, चिरैयाकोट, चिरैया कोट तकिया आदि जगहों पर भी उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा।

  • लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू, 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान

    लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू, 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 07 बजे से देश के 13 राज्यों की 88 सीटों मतदान शुरू हो गया। शाम 06 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 52 भाजपा और कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। आज दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में 8-8, एमपी में 6, असम-बिहार में 5-5, छत्तीसगढ़ व बंगाल में 3-3 व मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

    दूसरे चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर है जिनमें भाजपा की ओर से हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

    पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान हुआ था।

  • संदेशखाली में सीबीआई का छापा, भारी मात्रा में बंदूकें, गोली-बारूद बरामद किए गए

    संदेशखाली में सीबीआई का छापा, भारी मात्रा में बंदूकें, गोली-बारूद बरामद किए गए

    कोलकाता,। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये।

    अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी।अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं। इसके बाद शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया और उस दौरान विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार बरामद हुए।

    कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय एजेंसी ने पांच जनवरी की घटनाओं पर तीन प्राथमिकी दर्ज की थीं। इसके बाद तृणमूल नेता शेख शाहजहां को फरवरी में पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लगभग हजार लोगों की भीड़ के हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायलों हो गए थे। इसके बाद एजेंसी के एक उप निदेशक ने बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

  • लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल के तीन सीटों पर तीन बजे तक 60.60 फीसदी मतदान

    लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल के तीन सीटों पर तीन बजे तक 60.60 फीसदी मतदान

    सिलीगुड़ी। लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 60.60 फीसदी मतदान पड़े है।

    चुनाव आयोग के अनुसार दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र में अब तक 61.97 पड़े है। बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 59.53 और 60.20 पड़े है। पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 51.17 लाख मतदाता करेंगे। तीन लोक सभा सीट पर कुल मिलाकर 5,298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग में 1,999, रायगंज में 1,730 और बालुरघाट में 1,569 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

  • ईवीएम और वीवीपीएटी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक: अर्जुन मेघवाल

    ईवीएम और वीवीपीएटी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक: अर्जुन मेघवाल

    नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी को लेकर दिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताया है।

    शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मेघवाल ने कहा कि जब कांग्रेस और इंडी गठबंधन की पार्टियां चुनाव जीतती हैं तो ईवीएम अच्छी हो जाती है। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी को जनता अपना आशीर्वाद देती है तो ईवीएम पर निराधार आरोप लगने लगते हैं। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं है।

    उन्होंने कहा कि हम संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उसके सम्मान में ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ कार्यक्रम पूरे देश में मना रहे हैं। जो सरकार संविधान को पूजती है, उसके बारे में कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। जिस प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रहते हुए हाथी पर रखकर संविधान की शोभायात्रा निकाली, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा साहेब के सम्मान में संविधान दिवस मनाना शुरू किया, उसके बारे में ये कांग्रेसी भ्रम फैलाते रहे हैं कि वे संविधान समाप्त कर देंगे।

    अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी कांग्रेस बाबा साहेब और संविधान का अपमान करके धर्म के आधार पर, एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीन करके मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है।

  • हाईकोर्ट ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाने वाले वादी पर लगाया 20 हजार रुपये का हर्जाना

    हाईकोर्ट ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाने वाले वादी पर लगाया 20 हजार रुपये का हर्जाना

    प्रयागराज)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रणाली के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना आरोपों के प्रचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वादी पर 20 हजार रुपये का हर्जाना लगाया। उसने पीठासीन न्यायाधीश के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए अपने मामले को स्थानांतरित करने की मांग की थी।

    कोर्ट ने कहा कि अदालतों पर ऐसे आरोप लगाने की इस तरह की प्रवृति न्याय प्रशासन के व्यापक हित में नहीं है। लिहाजा, इसे सख्ती से खत्म किया जाना चाहिए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की पीठ ने चंदौली की याची अलियारी बनाम रंजना व पांच अन्य की ओर से दाखिल दीवानी पुनरीक्षण याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

    मामले में याची ने जिला न्यायाधीश द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी। जिला न्यायाधीश ने उसकी ओर से दाखिल एक चुनावी अर्जी को स्थानांतरित करने की मांग को खारिज कर दिया था। अर्जी में कहा गया था कि प्रतिवादी निर्वाचित प्रधान के पति जिला न्यायालय चंदौली में वकालत करते हैं। सुनवाई दौरान प्रधानपति को पीठासीन अधिकारी के कक्ष में जाते हुए देखा था। कक्ष से निकलने के बाद उसने कथित तौर पर अपने सहयोगियों के सामने विजयी होकर दावा किया कि उन्होंने पीठासीन अधिकारी से बात की है और अब चुनाव याचिका का फैसला निश्चित रूप से उनकी पत्नी के पक्ष में होगा।

    हालांकि, प्रतिवादी ने उक्त आरोपों से इंकार किया। जिला न्यायाधीश चंदौली ने इस आधार पर दाखिल स्थानांतरित अर्जी को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि जिन आरोपों पर स्थानांतरण की मांग की गई है, वे नागरिकों के बीच न्यायालयों के अधिकार और नैतिक ईमानदारी को खराब दृष्टि से देखने की प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे न्याय व्यवस्था को नुकसान पहुंचता है। कोर्ट ने याची पर 20 हजार रुपये का हर्जाना लगाते हुए याचिका खारिज कर दी।

  • राहुल गांधी अब 2 मई को कोर्ट में होंगे पेश

    राहुल गांधी अब 2 मई को कोर्ट में होंगे पेश

    सुलतानपुर। अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट रिक्त होने के कारण राहुल गांधी के विरुद्ध सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस केस में 2 मई को बयान मुलजिम की तारीख नीयत की गई है। वही राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने उनके अस्वस्थ होने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया है।

    दरअसल, अगस्त 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध जिले के भाजपा नेता कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने एक परिवाद एमपी एमएलए कोर्ट में 4 अगस्त 2018 को दायर किया था। राहुल पर कर्नाटक की एक चुनावी जनसभा में अमित शाह को लेकर हत्या शब्द का प्रयोग किया गया था। जिससे आहत होकर विजय मिश्रा कोर्ट की शरण में पहुंचे थे। कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती रही, लेकिन राहुल हाजिर नहीं हुए। अंत में बीते वर्ष दिसम्बर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी के विरुद्ध एन बी डब्लू की कार्यवाही कर दी थी। जिसके बाद उनके अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुए और उन्होंने समय मांगा।

    अंत में 19 फरवरी को न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी अमेठी पहुंचे थे। 20 फरवरी 2024 को उन्होंने सुलतानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बेल बॉन्ड पर कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दिया था। इसके बाद से कई तारीखें बीत गई लेकिन राहुल बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। वादी के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने 12 अप्रैल की पेशी पर राहुल के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने के लिए अर्जी भी दी थी।