Category: अपराध

  • अधिवक्ता ने अपने महिला मुंशी से मऊ से लेकर प्रयागराज तक किया रेप, मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

    अधिवक्ता ने अपने महिला मुंशी से मऊ से लेकर प्रयागराज तक किया रेप, मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

    मऊ। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता पूर्व एमएलसी दयाराम पाल के अधिवक्ता सुपुत्र बीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ एक युवती द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। आरोपी अधिवक्ता फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है। आरोपी पीड़िता के एक मुकदमे में उसके विपक्षी के वकील थे।


    तहरीर के मुताविक आरोपी अधिवक्ता पूर्व में सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार असोसिएशन का अध्यक्ष रहा है। एक मुकदमे में वकालत के दौरान पीड़िता से उसके संबंध बन गये थे। मुकदमे में आरोपी अधिवक्ता पीड़िता के बिपक्षी के वकील थे। संबंध में आने के बाद आरोपी अधिवक्ता के यहा पीड़िता द्वारा मुंशी का काम किया जाने लगा। इसके बाद से आरोपी अधिवक्ता द्वारा पीड़िता का शारीरिक शोषड़ किया जाने लगा।

    पीड़िता के मुताबिक एक दीन जब पीड़ता ड्यूटी से अपने कमरे पर जा रही थी तभी विरेन्द्र बहादुर पाल गाडी लेकर आया और मछली मनडी से आगे सुन सान जगह पर अपने गाड़ी में बैठा लिया और रात को 7 बजे और अपने गाड़ी में काल्डरीग नशीला पदार्थ पिला दिया गया। पीड़िता जब नशे में हो गई तो आरोपी अधिवक्ता द्वारा उसके साथ जबर जस्ती रेप किया गया। यही नही इसके बाद भी आरोपी द्वारा उसी रात को पीड़िता को अपने घर लखनऊ लेकर उसके साथ रेप किया पूरी रात और सुबह लाकर छोड़ा।

    आरोपी अधिवक्ता ने घटना के पहले दिन पहले ही दिन उसके साथ रेप करते समय का वीडियो बना लिया गया और नग फोटो अपने मुबाइल में खींच लिया गया। इसके बाद अधिवक्ता द्वारा पीड़िता को बलेकमेल करके मेरे साथ मेरे इच्छा के विरुदध शारीरीक सम्बन्ध बनाता रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब वह मना करती थी आरोपी अधिवता द्वारा वीडियो नागा फोटो वायरल कर देने की धमकी दिनजाती थी।

    पीड़िता का कहना है कि आरोपी अधिवक्ता ने उसके साथ अप्राकृतिक यौवन सम्बन्ध जबरन बनाया है और कहता था कि हम अपनी पत्नी को छोड़ दिये हैं उसको तलाक दे देंगे और तुमसे शादी भी कर लेगे हमको पैसे के लालच देकर शारीरीक सम्बन्ध बनाता रहा है हमसे 4 लाख कैस पैसा भी लिया है हमारी गाड़ी भी लिया है उसका पैसा हमको देरहा था और अपने बचने के लिए इधर उधर कमपलेन कर रहा है हम इसकी सूचना कई बार दे चुकी हँ 1090 पर और 1076 परव 112 न0 पर लेकिन हमसे माफी माग कर े वीडियो नागा फोटो वायरल करने की धमकी देकर वापस करा लेता है हमारी तो जिन्दगी एकद नरक हो गई है हमको जान मारने की नियत से कई बार मारा है अन्तीम मिलने का तिथि 16/7/2024 व 17/7/2024 को इलाहाबाद होटल में मिला है।

  • शारदा नारायण हॉस्पिटल में चली गोली, १ घायल, २ की हिरासत, जाँच में जुटी पुलिस

    शारदा नारायण हॉस्पिटल में चली गोली, १ घायल, २ की हिरासत, जाँच में जुटी पुलिस

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय / सरफराज अहमद )

    मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों एक ब्यक्ति को गोली से घायल होने की खबर है। पुलिस मामले में दो ब्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए चली गोली के कारणों को खंगलने में जुटी हुई है।


    पुलिस सूत्रों को अनुसार कोतवाली इलाके में मौजूद शारदा नारायण हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियो में एक ब्यक्ति गोली से घायल हों गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो ब्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए चली गोली के कारणों को खंगालने का काम में जुट गई है।

    सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों से चातचीत में बताया कि उनके द्वारा इस मामले में सर्वर रूम के टेक्निशियन और एक सुरक्षा गार्ड समेत कुल दो लोगो को पुलिस में हिरासत में लिया गया है।

    पुलिस ने सर्वर रूम को सील कर दिया है। गोली से घायल ब्यक्ति को हॉस्पिटल प्रबंधन खतरे से बाहर बता रहा है। खबर दिये जाने तक मौके पर पुलिस के लोग मौके पर है। गोली कैसे क्यू कहा चली को लेकर अभी कोई स्पस्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है।

    हॉस्पिटल प्रबंधन तुरंत घायल का इलाज कर, जान बचाने में जुटा

    शारदा नारायण हॉस्पिटल में चली गोली से घायल की जान बचाने में शारदा नारायण हॉस्पिटल तुरंत एक्शन में आ गया। बिना देर हॉस्पिटल प्रबंधन का घायल की जान बचाने में खुद मैदान में उतर गया। हॉस्पिटल प्रबंधन के इस इंसानियत की मौके पर प्रसंशा सुनी गई।

    घायल को हॉस्पिटल प्रबंधन खतरे से बाहर बता रहा है। गोली कैसे चली और क्यू चली ? को लेकर् हॉस्पिटल प्रबंधन खुद सामने आ कर पत्रकारों के सवाल का जबाव दिया गया। खुद हॉस्पिटल के निदेशक दा संजय सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया और किसी भी डिबिआर को मौके से हटाने का खंडन किया।

  • कलकत्ता में बलात्कार बाद देस में डाक्टरों के हड़ताल में शामिल हुआ मऊ,१७ को हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर

    कलकत्ता में बलात्कार बाद देस में डाक्टरों के हड़ताल में शामिल हुआ मऊ,१७ को हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर

    सरफराज अहमद
    मऊ। कलकत्ता में इंटर्न महिला चिकित्सकों के साथ बलात्कार बाद हुई उनकी हत्या को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने १७ अगस्त को हड़ताल का एलान किया है, इस दौरान केवल इमर्जेंसी सेवाये ही बहाल रहेगी।


    शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन की ओर से जानकारी दी गई है। पत्रकारों से बातचीत में संगठन अध्यक्ष डा पी एल गुप्ता ने १७ अगस्त को होने वाले हड़ताल को लेकर सूचनाएं दी।

    उन्होंने हड़ताल दौरान इमर्जेंसी सेवाएं को हड़ताल से बाहर रखने की भी बात कही है। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता में दो इंटर्न महिला चिकित्सकों के साथ बलात्कार बाद उनकी हत्या की घटना से आक्रोषित चिकित्सकों ने हड़ताल किया है।

  • देवरिया जिले में अलग-अलग मिले सात शव

    देवरिया जिले में अलग-अलग मिले सात शव

    देवरिया,। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सात शव मिले हैं। मृतकों में एक किशोरी, बुजुर्ग (अज्ञात ) और 30 से 36 साल आयु के लोग शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

    भटनी थाना क्षेत्र के बहोरवा के रहने वाले संतोष प्रसाद (36) पुत्र रामाशंकर का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। आठ साल पहले वह घर छोड़कर कहीं चला गया था। अचानक उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाये जाने पर लोगतरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

    सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास निवासी घनश्याम मणि त्रिपाठी (55) की लाश कमरे में मिली। लार थाना पुलिस को एक पचास वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है। वहीं,इसी थाना क्षेत्र में दक्षिण मोहल्ला के रहने वाले दीपक कनौजिया (35) की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है जबकि इसी थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्र निवासी राजू यादव (30) का शव चूरी गली में मिलने की खबर मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। घरवालों ने बताया कि वह मजूदरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार के लोग सदमें में हैं।

    भलुअनी थाना क्षेत्र में भगवानपुर की रहने वाली पूजा चौहान (18) का शव कमरे में पाया गया। बेटी की मौत को लेकर परिवार के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे है। इससे पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बरडीहा लाला के रहने वाले अनवर हुसैन (35) की लाश खुखुंदू चौराहे पर मिली है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  • मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मीरजापुर। गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली मनरेगा योजना में अनैतिक कार्य का विरोध करना पंचायत मित्र को भारी पड़ गया। हेराफेरी में रोड़ा बन रहे पंचायत मित्र को रास्ते से हटाने के लिए साथियों की मदद से ग्राम प्रधान ने उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने शुक्रवार को पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें एक आरोपित चंदौली का रहने वाला है। पिकअप, कार व चार मोबाइल भी बरामद हुआ है।

    अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पंचायत मित्र हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बताया कि मृतक राजीव कुमार मौर्या ग्राम कोठी में पंचायत मित्र था, जो ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या के मनरेगा योजना में किए जा रहे अनैतिक कार्यों का विरोध कर रहा था। पूर्व में ग्राम प्रधान व मृतक के बीच इसी बात को लेकर वाद-विवाद, गाली-गलौज व मारपीट भी हुई थी। अवैध कमाई बंद होने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और पंचायत मित्र राजीव की चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या कर दी और खुद बचने के लिए घटना को दुर्घटना का रूप दे दिया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लालगंज थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लालगंज क्षेत्र से हत्या में पांच आरोपित ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या (35) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा कोठी, दिनेश मौर्या (35) पुत्र बेचू प्रसाद मौर्या, शिवकुमार (30) पुत्र श्यामनारायण, संतोष कुमार मौर्या (30) पुत्र सत्यनारायण मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज व सतीश मौर्या (30) पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार बरामद कर उसे सीज कर दिया। पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

    भाई को पहले ही थी हत्या की आशंका

    दरअसल, गत पांच जून को संजय कुमार मौर्या पुत्र किशुन प्रसाद मौर्या निवासी लहंगपुर थाना लालगंज ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उसके भाई पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्या की षड्यंत्र के तहत वाहन से दुर्घटना कर हत्या कर दी गई है।

    पूर्व जिलाध्यक्ष तक पहुंची थी हत्या की आंच

    पंचायत मित्र की हत्या की आंच पहले तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तक जा पहुंची, लेकिन जब गहनता से मामले की जांच हुई तो नया मोड़ आया और आखिरकार हत्या का राज खुल गया। जनसेवा की आड़ में अपनी जेब भरने में लगे ग्राम प्रधान की नियत इस कदर बिगड़ गई कि पंचायत मित्र को मौत के घाट उतार दिया, जो किसी ने सोचा तक नहीं था।

  • मऊ में मनरेगा के TA पद से चक्रधारी ने दिया इस्तीफा, पड़ोसी ने एक साथ दो सरकारी नौकरियो पर उठाये थे सवाल

    मऊ में मनरेगा के TA पद से चक्रधारी ने दिया इस्तीफा, पड़ोसी ने एक साथ दो सरकारी नौकरियो पर उठाये थे सवाल


    मऊ। जनपद बलिया के एक विद्यालय केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय मे पहले से तैनाती को छुपाकर जनपद मऊ मे मनरेगा मे बतौर तक़ीनीकी सहायक नौकरी करने वाले चक्रधारी सिंह ने विधिक कार्यवाही के डर मे तकनीकी सहायक के पद से त्याग पत्र दे दिया है। हालांकि इस मामले मे शिकायत को जिला समन्वयक मनरेगा ने जानबूझकर जाँच का दबाब बनाकर जाँच नही की है नही तो चक्रधारी सिंह को फिलहाल जेल जाने से नही बचाया जा सकता था


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जनपद बलिया के केशरी देवी बालिका उच्चत्तर् माध्यमिक बिद्यालय कंशो रसदा जनपद बलिया मे तैनात चक्रधारी सिंह ने जनपद मऊ मे महात्मा गांधी रोजगार गारेंटी योजना के तहत तकनीकी पद पर वर्ष २००७ मे नौकरी हथियाने का अपराध किया है।

    चक्रधारी सिंह के इस अपराधिक कृत्य का खुलासा उन्ही के गाव के दुष्यन्त ने जनपद मऊ स्थिति अधिकारियो को पत्र लिखकर किया। दुष्यन्त के इस खुलासे के बाद हड़बड़ी मे चक्रधारी सिंह ने मऊ मे तकनीकी सहायक के पड़ से इस्तीफा दे दिया।

    मजे की बात यह है चक्रधारी के इस अपराधिक कृत्य मे रसड़ा के कंशो मे केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की भी तैनाती पर सवाल इत गया है क्योकि तैनाती दौरान केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक खुद उनके पिता रहे है।

  • बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा शुरू, कई इलाकों में भाजपा समर्थकों के घरों पर ‘हमला’

    बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा शुरू, कई इलाकों में भाजपा समर्थकों के घरों पर ‘हमला’

    कोलकाता। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीती रात सूबे के कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमले हुए हैं। कुछ मामले तो पुलिस में रिपोर्ट भी हुए हैं।

    उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में बीती देर रात तृणमूल कांग्रेस की विजय रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला हुआ। तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक की जीत के बाद बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला था। आरोप है कि विजय जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बाबू नाग के घर में तोड़फोड़ की गई। उस समय बाबू घर पर नहीं थे। वहां उनकी मां, पत्नी और बच्चे थे। जब बाबू नहीं मिला तो उसके घर पर कांच की बोतलें और ईंटें फेंकी गईं। भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने कहा कि पार्थ भौमिक की जीत की घोषणा के बाद विजय जुलूस की ओर से हमारे घर पर हमला किया गया। महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

    उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में भी बीती देर रात भाजपा समर्थकों के कई घरों में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस अपराधियों को पनाह दे रही है। बारासात लोकसभा सीट पर इस बार भी तृणमूल की काकली घोष दस्तीदार ने जीत हासिल की है। कथित तौर पर काकली की जीत पक्की होने के बाद मध्यमग्राम के नेताजीपल्ली में कई भाजपा समर्थकों के घरों पर हमला किया गया।

    बीती रात नेताजी पल्ली में भाजपा समर्थकों के घर पर हमला हुआ। हमलावरों ने लोहे की रॉड, बांस और बंदूक से निवासियों को आतंकित किया। इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश की गई। कथित तौर पर कई लोगों की पिटाई की गई।

    जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में अनिर्बान गांगुली के पोलिंग एजेंट समीर मिस्त्री के घर में तोड़फोड़ को लेकर दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में तनाव फैल गया। नरेंद्रपुर के खेयादह के खुदीराबाद में समीर मिस्त्री डर के कारण बेघर हैं। हालांकि नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है लेकिन फिलहाल आरोपित लापता हैं। कहा जा रहा है कि नतीजे घोषित होने के बाद समीर के घर पर हमला किया गया। समीर की पत्नी और मां से गाली-गलौज की गई। उस वक्त समीर घर पर नहीं थे। हालांकि हमले से इनकार करते हुए तृणमूल ने इसे भाजपा खेमे के गुटीय संघर्ष को जिम्मेदार ठहराया है।

    बीती रात हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत के तहत जोधगिरी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता स्वरूप धारा ने आरोप लगाया कि बीती रात करीब 12:30 बजे तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि घरों में तोड़फोड़ की गई और बम फेंके गए। घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है।

    सोनारपुर के ख्याड़ा में भाजपा के पोलिंग एजेंट के घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप तृणमूल पर लगा है।

    न्यूटाउन में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला और बाइक में तोड़फोड़ की घटना हुई है। कथित तौर पर बीती रात 12-14 लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला कर दिया। खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। दो बाइकें भी तोड़ दी गईं।

  • मऊ मे  बसपा समेत ३ राजनितिक दलों पर 48 घंटे बाद दर्ज हो सकते है मुकदमे, डीएम की नोटिस

    मऊ मे बसपा समेत ३ राजनितिक दलों पर 48 घंटे बाद दर्ज हो सकते है मुकदमे, डीएम की नोटिस

    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    — लेखा मिलान को २१, २५ और ३० मई को नदारद रहे है बसपा और आवामी पिछड़ा पार्टी समेत तीन राजनितिक दल, जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर दी है चेतावनी

    मऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रत्याशियों हेतु लेखा मिलान के लिए निर्धारित तिथियां क्रमशः 21, 25 एवं 30 मई को लेखा मिलान के दौरान आवामी पिछड़ा पार्टी द्वारा प्रतिभाग न करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनः नोटिस जारी की है।

    उल्लेखनीय है कि आवामी पिछड़ा पार्टी के प्रत्याशी इस्माइल अंसारी द्वारा प्रथम एवं द्वितीय लेखा मिलान में प्रतिभा न करने पर वाहन अनुमति सहित कई अन्य अनुमतियों को निरस्त करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने 30 मई को तृतीय लेखा मिलान में समस्त व्ययों के साथ-साथ लेखा मिलान हेतु निर्देशित किया था।

    निर्देशन के बाबजूद संबंधित प्रत्याशी द्वारा तृतीय लेखा मिलान में भी प्रतिभाग नहीं किया गया, और न ही अपना जवाब दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत न करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 झ के अंतर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

    यही नही आवामी पिछड़ा पार्टी के अलावा डीएम ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बाल कृष्ण चौहान को भी तृतीय लेखा परीक्षण में अपना लेखा 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत न करने तथा नोटिस का जवाब न देने पर सुसंगत नियमों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र, को भी तृतीय लेखा मिलान के दौरान व्यय लेखा रजिस्टर में विसंगति पाए जाने पर नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर सुसंगत नियमों के तहत निर्धारित कार्रवाई की चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।

  • मऊ मे भाजपा समर्थक शक्ति सिंह साहित डेढ़ सौ लोगो पर मुकदमा

    मऊ मे भाजपा समर्थक शक्ति सिंह साहित डेढ़ सौ लोगो पर मुकदमा


    मऊ। विना प्रसाशनिक अनुमति के शहर मे भाजपा समर्थको द्वारा रैली निकलना आखिर उन पर भारी पड़ ही गया। सपा की शिकायत और खबर प्रकाशन बाद प्रसाशन को हरकत मे आना पड़ा और एक को नामजद करते हुए सैकड़ो लोगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस को निर्वाचन नियमावली के उल्लंघन आदि मे मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस द्वारा यह मुकदमा करीब करीब २४ घंटे मे दर्ज किया गया।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय ने मामले मे भा द वि की धारा १७१ एच, ३४१ और १८८ के तहत दर्ज किया गया है। मुकदमे बताया गया है की जब संजय कुमार उपाध्याय घटना दिवस के दिन समय करीब ७ बजे गाजीपुर तिराहे पर पहुचे तो वहा पर शक्ति सिंह अपने डेढ़ सौ समर्थको के साथ रोड जाम कर भाजपा गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष मे नारेबाजी कर रहे थे, इस दौरान उनसे जब अनुमति की मांग की गई तो वे अनुमति पेपर को उम्मीदवारा के पास होने की जानकारी देते हुए अनुमति पत्र को दिखा नही सके।

    इस दौरान उनके पास छोटी बड़ी करी ७ वाहनो के साथ १०० से डेढ़ सौ लोग मौके पर थे। पुलिस द्वारा जिले मे धारा १४४ के लागू होने की जानकारी दी गई लेकिन वे लोग मौके से बने रहे, पुलिस को अपना कार्य करने भी बाधाए आई।

    बताते चले कि इस मामले की शिकायत सपा की ओर की किया गया। जिसके बाद प्रसाशनिक अमला हरकत मे आया और काफी जाँच के बाद भाजपाई शक्ति सिंह को नेतृत्वकर्ता बताते हुए कुल डेढ़ सौ लोगो पर मुकदमे कायम किये गये। पुलिस ने घटना स्थल पर विडिओ ग्राफी भी किया है। मुकदमा अपराध संख्या १८२/२०२४ है।

  • अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान समाप्त हुआ है लेकिन अब भी आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है। इस दौरान बगैर अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर जनसभा करने के जुर्म में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    मतदान समाप्त होने के बावजूद मतगणना होने तक सभी जनपद में धारा 144 के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी के द्वारा कोई भी जनसभा रैली अथवा भीड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं कर सकता। इसी मध्य 24 मई की अपराह्न लगभग 5 बजे अमेठी जिले के बाजार स्कूल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की ओर से मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के एकत्रित कर जनसभा का आयोजन किया गया था।

    स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और थाना बाजार शुकुल के पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा, मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खान, एराफ, सलमान अहमद के साथ रईस अहमद, वासिफ, इब्राहिम गुर्जर, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक उर्फ कलूट बाबू, दानबाबू, मेराज और बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।