Category: उत्तर प्रदेश

  • जिन्होंने आपको बेरोजगार किया, उन्हें आप भी बेरोजगार कर दीजिए: राजीव राय

    जिन्होंने आपको बेरोजगार किया, उन्हें आप भी बेरोजगार कर दीजिए: राजीव राय

    मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में लोगों से मांगा आशीर्वाद

    मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय बुधवार को रानीपुर ब्लाक अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से पूछा कि इस गांव में किसी की सरकारी नौकरी लगी है? आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जिसने आपके भाई और बेटे को बेरोजगार कर दिया, जिन्होंने महंगाई बढ़ा दी। उन्हें भी बेरोजगार कर दीजिए। ऐसे लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में मैं चुनाव हार गया था लेकिन आप लोगों को छोड़कर नहीं गया। आप दिल पर हाथ रखकर पूछिएगा कि बाकी के दो उम्मीदवार भी क्या आपकी किसी जरूरत पर काम आए थे? उन्होंने पूछा कि किसी ने अपने एमपी साहब को देखा है, आवाज आई नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ चुनावी मौसम में आकर चले जाते उन्हें भी वापस लौटा दीजिएगा। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं वही राजीव राय हूं और आशीर्वाद मांगने आया हूं जो 2014 के चुनाव में हार गया था। फिर भी आपको छोड़कर नहीं गया। आशीर्वाद मिला तो मैं आजीवन साथ निभाऊंगा। यहां से जाएगी तो सिर्फ मेरी अर्थी। मेरी सरकार बनी तो छह महीने के अंदर युवाओं को 30 लाख नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले की तमाम सड़कें मेरी सरकार ने बनवाया था। पुल बनवाया था। ढेर सारे अन्य विकास कार्य किए थे। गांव में किसी को लैपटॉप मिला होगा तो मेरी सरकार में मिला होगा। उन्होंने आशीर्वाद मिलने पर गांव की सड़क बनवाने की बात कही। कार्यक्रम को सपा के प्रदेश सचिव जय प्रकाश यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष असफाक अहमद, जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, अशोक गौतम आदि ने संबोधित किया। घुरहू, छोट्टन, नंदलाल आदि माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद खुर्दगर्मी गांव में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। जहां गांव वालों ने अपने बूथ से 80 प्रतिशत से अधिक मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। अब्दुलापुर में मोहम्मद अनस, हीरामन यादव, राजेश यादव, सौरभ यादव, असफाक खान, सौरभ यादव, असफाक खान, सोहराब अंसारी आदि ने सम्मानित किया।लरेवां गांव में उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हाजिरी लगाने और आशीर्वाद मांगने आया हूं। गांव वालों ने कहा कि उन्हें याद है कोरोना के समय उन्होंने खाने-पीने का सामान और दवा भेजवाया। सभी ने उनके साथ होने का आश्वासन दिया। गांव में गुड्डू मास्टर, राम अवतार आदि ने उन्हें सम्मानित किया। अमिरहां गांव में रमेश यादव, रामेश्वर यादव, दयाशंकर पासवान, नागेंद्र प्रधान, नईम अंसारी, नन्दन चौहान, सुभाष चौहान, आलोक चौहान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा, बदरुद्दीनपुर, रायपुर, चन्द्रावती, मनाजीत, चिरैयाकोट, चिरैया कोट तकिया आदि जगहों पर भी उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा।

  • हाईकोर्ट ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाने वाले वादी पर लगाया 20 हजार रुपये का हर्जाना

    हाईकोर्ट ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाने वाले वादी पर लगाया 20 हजार रुपये का हर्जाना

    प्रयागराज)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रणाली के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना आरोपों के प्रचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वादी पर 20 हजार रुपये का हर्जाना लगाया। उसने पीठासीन न्यायाधीश के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए अपने मामले को स्थानांतरित करने की मांग की थी।

    कोर्ट ने कहा कि अदालतों पर ऐसे आरोप लगाने की इस तरह की प्रवृति न्याय प्रशासन के व्यापक हित में नहीं है। लिहाजा, इसे सख्ती से खत्म किया जाना चाहिए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की पीठ ने चंदौली की याची अलियारी बनाम रंजना व पांच अन्य की ओर से दाखिल दीवानी पुनरीक्षण याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

    मामले में याची ने जिला न्यायाधीश द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी। जिला न्यायाधीश ने उसकी ओर से दाखिल एक चुनावी अर्जी को स्थानांतरित करने की मांग को खारिज कर दिया था। अर्जी में कहा गया था कि प्रतिवादी निर्वाचित प्रधान के पति जिला न्यायालय चंदौली में वकालत करते हैं। सुनवाई दौरान प्रधानपति को पीठासीन अधिकारी के कक्ष में जाते हुए देखा था। कक्ष से निकलने के बाद उसने कथित तौर पर अपने सहयोगियों के सामने विजयी होकर दावा किया कि उन्होंने पीठासीन अधिकारी से बात की है और अब चुनाव याचिका का फैसला निश्चित रूप से उनकी पत्नी के पक्ष में होगा।

    हालांकि, प्रतिवादी ने उक्त आरोपों से इंकार किया। जिला न्यायाधीश चंदौली ने इस आधार पर दाखिल स्थानांतरित अर्जी को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि जिन आरोपों पर स्थानांतरण की मांग की गई है, वे नागरिकों के बीच न्यायालयों के अधिकार और नैतिक ईमानदारी को खराब दृष्टि से देखने की प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे न्याय व्यवस्था को नुकसान पहुंचता है। कोर्ट ने याची पर 20 हजार रुपये का हर्जाना लगाते हुए याचिका खारिज कर दी।

  • राहुल गांधी अब 2 मई को कोर्ट में होंगे पेश

    राहुल गांधी अब 2 मई को कोर्ट में होंगे पेश

    सुलतानपुर। अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट रिक्त होने के कारण राहुल गांधी के विरुद्ध सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस केस में 2 मई को बयान मुलजिम की तारीख नीयत की गई है। वही राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने उनके अस्वस्थ होने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया है।

    दरअसल, अगस्त 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध जिले के भाजपा नेता कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने एक परिवाद एमपी एमएलए कोर्ट में 4 अगस्त 2018 को दायर किया था। राहुल पर कर्नाटक की एक चुनावी जनसभा में अमित शाह को लेकर हत्या शब्द का प्रयोग किया गया था। जिससे आहत होकर विजय मिश्रा कोर्ट की शरण में पहुंचे थे। कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती रही, लेकिन राहुल हाजिर नहीं हुए। अंत में बीते वर्ष दिसम्बर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी के विरुद्ध एन बी डब्लू की कार्यवाही कर दी थी। जिसके बाद उनके अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुए और उन्होंने समय मांगा।

    अंत में 19 फरवरी को न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी अमेठी पहुंचे थे। 20 फरवरी 2024 को उन्होंने सुलतानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बेल बॉन्ड पर कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दिया था। इसके बाद से कई तारीखें बीत गई लेकिन राहुल बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। वादी के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने 12 अप्रैल की पेशी पर राहुल के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने के लिए अर्जी भी दी थी।

  • लोस चुनाव : 24 अप्रैल को मेरठ में रहेंगे योगी, अखिलेश और मायावती

    लोस चुनाव : 24 अप्रैल को मेरठ में रहेंगे योगी, अखिलेश और मायावती

    मेरठ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का समय निकट आ गया है। अपने राजनीतिक समीकरणों को धार देने के लिए मंगलवार को मेरठ में एक वर्तमान मुख्यमंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो होगा तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिन के अंदर मेरठ में पांचवीं बार आ रहे हैं। वे पुराने शहर में भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल के समर्थन में रोड शो करेंगे। उनका काफिला दलित, ब्राह्मण, वैश्य, पिछड़े वर्ग की आबादी से होते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से भी गुजरेगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभी कुछ दिन पहले ही मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा के समर्थन में हापुड़ रोड स्थित मुस्लिम बाहुल्य हाजीपुर गांव में जनसभा की थी। अब मंगलवार को बागपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेरठ जनपद की सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा होगी। हर्रा-खिवाई नगर पंचायत की सीमा पर वे बागपत से सपा उम्मीदवार अमरपाल शर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

    इसी तरह बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित अलीपुर गांव में बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी के समर्थन में जनसभा करेंगी। दलित वोटरों को अपने पाले करने के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं को भी पक्ष में लाने के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जा रही है। इन दोनों नेताओं की जनसभा के लिए भी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।

  • अन्र्तराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़, 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार

    अन्र्तराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़, 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार


    -कब्जे से 16 मोबाईलफोन, 04 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 03 पासबुक व 02 मोटरसाईकिल बरामद

    मऊ- थाना सरायलखसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब गुरुवार को 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर चांदमारी इमिलिया में रोड के किनारे बैठकर कूटरचित तरीके से पैसे का लेन-देन की बात कर रहे व लैपटापों की अदला-बदली कर रहे 06 शातिरों क्रमशः दुर्गेश गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी मऊ, दीपक कुमार वर्मा पुत्र चन्देश्वर प्रसाद निवासी तेजपुरवा सरन बिहार, पी रोहन कुमार पुत्र पी प्रभु कुमार, हिमांशू साहू पुत्र दानेश्वर निवासीगण जामुल दुर्ग छत्तिसगढ़, रोशन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चकजोहरा, धनरूवा पटना बिहार व विजय मुण्डा पुत्र स्व० कृष्ण मुण्डा निवासी बरकाकाना रामगढ़ झारखण्ड को पकड़कर उनके कब्जे से 16 मोबाईलफोन, 04 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 03 पासबुक व 02 मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।कड़ाई से पूछताछ के दौरान करने पर उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से दूसरा व्यक्ति बनकर लोगों से छलपूर्वक पैसा बैंक के माध्यम से ले लेते हैं तथा मूल्यवान प्रतिभूति (चेकबुक, पासबुक भिन्न-भिन्न नामों का) छल करने के लिये व उसे कूटरचित करके उसे असली के रुप में प्रयोग करते हैं और लोगों के खाते से विश्वास दिलाकर कूटरचित व फरेब छल द्वारा उसे असली के रुप में प्रयोग करके लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे को बैंक के माध्यम से निकाल लेते हैं तथा उसी पैसे से हम लोग अपना तथा अपने परिवार कर भरण-पोषण करते हैं। तथा आनलाईन बेटिंग व आईपीएल में सट्टेबाजी में लोगो से पैसा लगवाते है। गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी, उ०नि० प्रभात चन्द्र पाठक उ०नि०यू०टी० मनमोहन सिंह, हे0का0 सुनील यादव, हे०का० लव कुमार (चालक) हे0का0 सुरजीत कुमार व का० पंकज कुमार थाना सरायलखंसी शामिल रहे।

  • लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर बलिया में धारा 144 लागू

    लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर बलिया में धारा 144 लागू

    बलिया। लोकसभा चुनाव, रामनवमी व महावीर जयंती के मद्देनजर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद की सीमा के भीतर 12 जून तक धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। डीएम के इस आदेश के बाद किसी भी प्रकार के जुलूस व सभा के लिए अनुमति लेनी होगी।

    धारा 144 लागू करने के आदेश देते हुए मंगलवार को उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति व्यवस्था तथा जन-जीवन को सामान्य बनाए रखने, मानव जीवन को स्वस्थ रखने एवं खतरों से निवारण करने, बलवा अथवा किसी अन्य दंगों के निवारण के लिए निरोधात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है। क्योंकि इतना समय नहीं है कि उन पर नोटिस की तामिली की जा सके। इसलिए यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है।

    जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मत प्राप्त करने के लिए किसी धर्म, संप्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल, उम्मीदवार व कार्यकर्ता की सांप्रदायिक और धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचाने, किसी की भी शासकीय, सार्वजनिक संपत्ति, स्थल, भवन या परिसर में विज्ञापन, वॉल राइटिंग, होर्डिंग और बैनर न लगाने का आदेश पारित किया है।

    उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए वाहनों, लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स का प्रयोग, टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, वीडियो वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन, प्रचार तथा सभा, रैली व जुलूस का आयोजन और कोई मुद्रक, प्रकाशक या किसी व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन प्रचार सामग्री के प्रकाशन से पहले जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त करने सहित अन्य बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया है।

    उन्होंने कहा है कि उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने इस आदेश का संबंधित थाना क्षेत्रों में डुग्गी पिटवाकर तथा लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया है।

  • आजमगढ़: कार में मिले तीन लाख रुपये एफएसटी टीम ने जब्त किए

    आजमगढ़: कार में मिले तीन लाख रुपये एफएसटी टीम ने जब्त किए

    आजमगढ़। जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने मंगलवार को एक कार से तीन लाख रुपये जब्त किया है। बरामद रुपये का कार मालिक कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।

    टीम प्रभारी रामतीर्थ यादव जुनैदगंज चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान उन्होंने वहां से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से तीन लाख रुपये मिले। कार स्वामी निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी दीपक सिंह है। टीम ने इन रुपयों के बारे में पूछा तो दीपक ने बताया कि वह अपनी एक पुरानी कार को बेंचकर उसका रुपया कहीं देने के लिए जा रहे थे। लेकिन इस संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एफएसटी टीम ने कार समेत रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

  • हाईकोर्ट से 79 वर्षीय रेल कर्मी को मिला न्याय

    हाईकोर्ट से 79 वर्षीय रेल कर्मी को मिला न्याय

    –सेवा समाप्ति आदेश रद्द कर सेवा जनित परिलाभ के भुगतान का निर्देश

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेलवे के सीनियर रक्षक की सेवा समाप्ति आदेश को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया और सेवा जनित सभी परिलाभ पाने का हकदार ठहराया है।

    कोर्ट ने काम नहीं तो दाम नहीं के सिद्धांत के तहत कहा कि याची को बकाया वेतन नहीं मिलेगा। किंतु सेवा जनित अन्य परिलाभ पाने का उसे हक है, जिसे रेलवे को तीन माह में भुगतान करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने पांचू गोपाल घोष की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

    मालूम हो कि बिना विभागीय जांच के याची को सेवा से हटा दिया गया। अपील भी खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने 7 मार्च 2010 के आदेश से बर्खास्तगी आदेश पर रोक लगाते हुए विभागीय जांच कर नये सिरे से आदेश पारित करने का निर्देश दिया। इसके बाद विभागीय जांच शुरू की गई। पांच आरोप लगाये गये। जांच कमेटी ने 4 मई 12 को जांच रिपोर्ट दी और कहा कि मामला 35 साल पुराना है। आरोप साबित करने के लिए दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। आरोप सिद्ध नहीं पाया गया। किंतु यह भी कारण नहीं बताया कि आखिर साक्ष्य क्यों उपलब्ध नहीं थे।

    विभागीय अधिकारी इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए। कहा कि 1976 की बर्खास्तगी आदेश को साक्ष्य के रूप में स्वीकार करना चाहिए था। और 1976 के बर्खास्तगी आदेश के आधार पर नये सिरे से 5 जून 12 को बर्खास्त कर दिया। कोर्ट ने इसे कल्पनातीत दिग्भ्रमित आदेश करार देते हुए रद्द कर दिया। कहा कि हाईकोर्ट ने जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में पांचों आरोप सिद्ध नहीं हुए। सिद्ध करने के लिए साक्ष्य नहीं मिले।

    कोर्ट ने कहा याची को 79 साल की आयु में विभाग को फिर निर्णय लेने के लिए भेजना उचित नहीं होगा। कहा विभाग के काम के चलते यह स्थिति पैदा हुई। जांच में आरोप साबित नहीं हुआ। इसलिए बर्खास्तगी अवैध है।

  •  भदोही के चुनावी दंगल में उतरे अब चाचा चौधरी और साबू

     भदोही के चुनावी दंगल में उतरे अब चाचा चौधरी और साबू

    छात्र-छात्राएं को खूब पसंद आ रहा निर्वाचन आयोग का तरीका

    डीएम भदोही के फेसबुक पेज व व्हाट्सएप समूह पर उपलब्ध है काॅमिक्स

    भदोही। भदोही में लोकसभा चुनाव रोचक मुकाबले में पहुंच गया है। उम्मीदवार तीखी गर्मी से भले तरबतर हों लेकिन जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने को एड़ी-छोटी का जोर लगा रहा है। इस चुनाव में अब कॉमिक्स के लोकप्रिय पात्र चाचा चौधरी और साबू कूद पड़े हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक नवाचार पहलू व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की तरफ से तैयार की गयी चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कॉमिक्स का छात्र-छात्राओं व युवाओं में तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भदोही के चुनावी दंगल में अब चाचा चौधरी और साबू भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उतर गये हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों और युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय काॅमिक्स के पात्र चाचा चौधरी और साबू के जरीये मतदाताओं को सशक्त लोकतंत्र बनाने हेतु मतदान की महत्ता से परिचत कराया जा रहा है।

    चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कॉमिक्स में निम्न अध्यायों-चाचा चौधरी और न्यू वोटर, चाचा चौधरी और बने स्मार्ट वोटर, चाचा चौधरी और महिला मतदाता की भागीदारी, चाचा चौधरी और चुनावी हेरा फेरी, चाचा चौधरी और थर्ड जेंडर वोटर अवेयरनेस आइकॉन, चाचा चौधरी और अपने उम्मीदवार को जानो ऐप, चाचा चौधरी और पोस्टल वोट, चाचा चौधरी और हर वोटर है जरूरी, चाचा चौधरी और चुनावी में हमले की साजिश, चाचा चौधरी और अपना बहुमूल्य वोट, बुझो तो जाने के माध्यम से चुनाव की जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां व जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।

    स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि काॅमिक्स का जनपद के बच्चों, छात्र-छात्राओं, युवाओं में बड़ा क्रेज है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जनपद के बेसिक विद्यालयों, खासकर उच्च विद्यालयों (6-8), जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त हाईस्कूल, इण्टरमिडिएट, डिग्री कालेजों में चाचा चौधरी और चुनावी दंगल काॅमिक्स की साफ्ट व हार्ड काॅपी के माध्यम से उपलब्ध कराकर मतदान से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान कर 18 प्लस युवाओं को स्वयं अनिवार्य रूप से वोट करने तथा बच्चों व छात्र-छात्राओं द्वारा अपने परिवार के सभी मतदाताओं को 25 मई को अवश्य वोट करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

    जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि बहुत ही सरल, सहज अन्दाज में लिखि गयी यह काॅमिक्स जनपद के बच्चों, छात्र-छात्राओं व युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है। काॅमिक्स के जरिये, उन्हें खेल-खेल में ही चुनाव से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है। कोई भी व्यक्ति डीएम भदोही या स्वीप भदोही फेसबुक पेज पर जाकर 60 पन्ने के इस काॅमिक्स को पढ़कर मतदान से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकता है। जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनपद के सभी मीडिया व अन्य व्हाट्सएप समूह पर भेजकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिला सूचना कार्यालय में आकर काॅमिक्स की हार्ड काॅपी पढ़कर चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।

  • दरोगा को बचाने की कवायद में जुटे परिजन, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

    दरोगा को बचाने की कवायद में जुटे परिजन, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

    फरार आरोपितों के पकड़े जाने के बाद नेटवर्क से जुड़े लोगों का खुलेगा नाम

    दो दिन पहले पुलिस को लखनऊ में मिली फरार आरोपी की लोकेशन

    गोरखपुर। व्यापारी के 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में जेल गए दारोगा आलोक सिंह से उसके भाई ने मुलाकात की। चर्चा है कि उसे जेल से जल्द बाहर निकालने के लिए उसके शुभचिंतकों ने कवायद तेज कर दी है।

    फरार चल रहे आरोपित भी मामला रफा-दफा कराने की कोशिश में जुटे हैं। हवाला नेटवर्क से मामला जुड़ने की चर्चा तेज होने के बाद एक आरोपित ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ में डेरा डाल दिया है। दो दिन पहले पुलिस को उसकी उसकी लोकेशन लखनऊ में मिली थी। आयकर विभाग की जांच भी अभी आगे नहीं बढ़ी है। सहायक आयुक्त की टीम ने व्यापारी को फोन कर रामनवमी के बाद बयान देने के लिए बुलाया है।

    कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीओ कोतवाली को मिली है। पुलिस की जांच व विवेचना में जेल गए दारोगा आलोक सिंह उसके सहयोगी प्रिंस के अलावा राजेंद्रनगर के रहने वाले तीन युवकों का नाम सामने आया है।

    घर तस्दीक होने के बाद पुलिस की टीम जब पहुंची तो पता चला कि वह घटना के बाद से ही फरार हैं। मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है। उनके पकड़े जाने पर हवाला कारोबार के साथ ही गोरखपुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर की भूमिका सामने आ सकती है।

    व्यापारी के हड़पे गए 50 लाख रुपये में 44 लाख को पुलिस बरामद कर चुकी है। शेष छह लाख रुपये फरार चल रहे आरोपिताें के पास होने की बात कही जा रही है। अब तक की जांच और आरोपितों के बयान में इंस्पेक्टर के फोन करने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

    उधर आयकर विभाग के अधिकारियों ने फोन पर नवीन से बात की। तीन दिन का समय देते हुए रामनवमी के बाद बयान दर्ज कराने को कहा है। सहायक आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि व्यापारी का दो-दिन बाद पुन: पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।

    उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को कोतवाली थाने की बेनीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी रहे दारोगा आलोक सिंह ने दवा व्यापारी नवीन श्रीवास्तव के 50 लाख रुपये पकड़ लिए। आरोप है कि वह अपने भाई गगन व भांजे के साथ रुपये लेकर घर जा रहा था। जेल भेजने की धमकी देकर दारोगा ने रुपये अपने पास रख लिए। तीन दिन बाद अधिकारियों तक बात पहुंची तो व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दारोगा आलोक सिंह व उसके सहयोगी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल हवाला नेटवर्क से जुड़े तीन लोगों को भी आरोपित बनाया गया है जो नाम सामने आने के बाद से ही फरार हैं।

    नवीन श्रीवास्तव ने बताया है कि ये उनके कारोबार का पैसा है तो आखिर उनका क्या व्यापार है कि 50 लाख की कैश वसूली होती है। उनके महीने भर का टर्नओवर कितने का है। सवाल ये भी है कि यह वसूली एक दिन की है या कई दिनों से वसूल कर रखा था। जब वो पैसा लेकर जा रहे थे उस समय सुबह छह बज रहे थे तो फिर पैसा वसूली कर लौट रहे थे या फिर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इतना पैसा सुबह-सुबह कहां मिलेगा और न ही छह बजे बैंक खुलते हैं। जब उनका खुद का पैसा था तो फिर पुलिस को सूचना देने में इतने दिन क्यों लग गए?

    इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि दरअसल हवाला के रुपये पकड़े जाने पर किसी ने शिकायत नहीं की, इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।